Back
यमुना बढ़ी: ताजमहल पहुँचाने वाली 80 गोल्फ कार्ट अब पानी में डूबे
SASHAKIL AHMAD
Sept 09, 2025 06:51:25
Agra, Uttar Pradesh
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
यमुना का बढ़ता जलस्तर अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के लिए भी परेशानी बन गया है।ताजमहल की पार्किंग से ताजमहल के मुख्य गेट तक पर्यटकों को पहुँचाने वाली गोल्फ कार्ट बंद पड़ी हुई हैं। गोल्फ कार्ट ड्राइव करने वाले लोगों का कहना है कि डिपो में पानी भर जाने के कारण लाइट का कनेक्शन काट दिया गया है। जिसकी वजह से लगभग 80 गोल्फ कार्ट चार्ज ही नहीं हो सकी हैं। ये गोल्फ कार्ट करीब 10 हजार पर्यटकों को प्रतिदिन ताजमहल के गेट तक पहुँचाती हैं। लेकिन रास्ते में पानी भर जाने के कारण अब इन पर भी ब्रेक लग गया है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 09, 2025 12:36:42Kawardha, Chhattisgarh:
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनोखा विरोध_ जल सत्याग्रह कर सरकार से मांगे पूरी करने की अपील
एंकर
स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की धार और तेज कर दी है। अनिश्चितकालीन हड़ताल और सामूहिक इस्तीफे के बाद अब कर्मचारियों ने अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए जल सत्याग्रह का सहारा लिया।
आज कवर्धा जिले के प्रमुख तालाब में सैकड़ों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जल में उतरकर शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह पर बैठे। इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों को बुलंद किया और सरकार से जल्द से जल्द उनकी सभी मांगों को पूरा करने की अपील की।
संविदा कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा शर्तों में सुधार, स्वास्थ्य बीमा, मातृत्व अवकाश, और भविष्य निधि जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लंबे समय से वे सरकार से अपनी समस्याओं को लेकर संवाद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बार बार नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे आक्रोशित होकर अब उन्होंने शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली विरोध का मार्ग अपनाया है।
एक संविदा कर्मचारी ने बताया कोरोना कल में भी हम ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दी, इसके लिए सरकार ने हमें पुरस्कृत भी किया लेकिन हमें हमारी हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है हमारे साथ दोयम दर्जे का व्यवहार हो रहा है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होतीं तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। और अलग-अलग तरीके से हम आंदोलन जारी रखेंगे
Wt _सतीश तंबोली, जी मीडिया कवर्धा
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowSept 09, 2025 12:36:33Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा किशनगढ़
स्थानीय रिपोर्टर- पदम् कोठारी 9829070420
अभिजीत दवे 9829102621
वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को पकड़ा है। दोनों ट्रक पनेर से भारी मात्रा में लकड़ियां लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नकाबंदी की और देर रात चेकिंग के दौरान दोनों ट्रकों को रोका। जब ट्रकों की तलाशी ली गई तो उनमें अवैध रूप से भरी गई लकड़ी पाई गई, जिसके वैध दस्तावेज चालक पेश नहीं कर सके।
वन विभाग अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई लंबे समय से हो रही लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने के लिए की गई है। टीम ने मौके से दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित तस्करी गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जो पनेर क्षेत्र से लकड़ियां काटकर विभिन्न राज्यों में अवैध रूप से सप्लाई करता है।
वन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पकड़े गए चालकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है, ताकि तस्करी के पीछे छिपे बड़े चेहरे और दलालों तक पहुंचा जा सके।
वन विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं पर अवैध कटाई या लकड़ी के परिवहन की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowSept 09, 2025 12:36:18Doda, :
Spl Exclusive Story;Security Tightened across JK's Doda Doda after MLA Mehraj Malik’s arrest Under PSA, situation tense in Malik's ancestral village
Slug-0909ZS_DOD_MLA_PSA_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Doda
Anchor: Security has been tightened across several areas of Doda district after Aam Aadmi Party MLA Mehraj Malik was booked under the Public Safety Act and shifted to Kathua Jail. Protests erupted in different parts of Doda and Ramban demanding his release.
Security has been beefed up in Gandoh, Kahara and Thathri tehsils of Doda district as a precautionary measure following the arrest of MLA Mehraj Malik.
A massive "Doda Chalo" rally was organised in Doda town where AAP supporters turned out in large numbers demanding his immediate release. Party workers also staged protests in Sangaldan area of Ramban, raising slogans in favour of Malik and against the district administration.
Meanwhile, Congress leader and DDC member Sheikh Zafarullah from Marwah and social activist Dar Burhan were detained by police in Kishtwar while they were on their way to join the protests.
According to reports, the situation remains tense in MLA Mehraj Malik’s ancestral village where hundreds of people hit the roads expressing their resentment against the slapping of PSA on their elected representative.
Authorities have slowed down mobile internet services in Bhaderwah, Doda, Thathri and Gandoh areas since morning to prevent spread of rumours.
Officials say Mehraj Malik is named in 18 FIRs and 16 daily diary reports across Doda district, facing charges ranging from intimidation of officials to abduction.
However, despite being booked under PSA, his membership in the J&K Legislative Assembly remains unaffected as he has not been convicted in any case yet.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Aam Aadmi Party leader.
2. P2C Raja Rehber Jamal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 09, 2025 12:36:10Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/Ratlam
रतलाम में धर्मान्तरण के बड़े मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। मुख्य आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर न्यायालय से दूसरी बार रिमांड मिल चुका है। आरोपी 10 सितम्बर तक पूलिस रिमांड पर है, पुलिस जांच में सामने आया कि विक्रम जनजातीय समाज के लोगों को एक बड़े कमरे में बैठाकर ईसाई समाज की प्रार्थना करवाता था और उनके सिर पर हाथ रख इलाज करने का ढोंग रचता था। बताया जा रहा है जी मीडिया तफ्तीश मे खुलसा यही भी हुआ की यही काम पिछले दस सालों से चल रहा था।
इस पूरे मामले में विक्रम के साथ तीन अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं, जिनमें एक मेडिकल कॉलेज का छात्र भी शामिल है। धर्मान्तरण की शिकायत पर दर्ज हुए इस प्रकरण में पुलिस ने जब आरोपियों के बैंक खातों की जांच की, तो उनमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाए गए। अब पुलिस इन पैसों के स्रोत और उपयोग की पड़ताल कर रही है।
जांच एजेंसियों को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। रिमांड के दौरान कई और नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि यह संगठित गिरोह लंबे समय से भोले-भाले लोगों को गुमराह कर धर्मान्तरण की गतिविधियां चला रहा था। आने वाले दिनों में इस प्रकरण से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
WT_DHRMANTARN_REMAND_AROPI_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 09, 2025 12:35:47Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सलियों से मुठभेड़ में कटनी निवासी सीआरपीएफ हवलदार नीलेश गर्ग शहीद हो गए। सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि तक उनका पार्थिव शरीर कटनी पहुंचेगा और बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Vo 01- शहादत की खबर से कटनी जिले और नीलेश गर्ग के पैतृक गांव में शोक की लहर है। परिजनों का कहना है कि भले ही नीलेश अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन गर्व है कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए शहादत दी। ग्रामीण और स्थानीय लोग शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके साहस व बलिदान को नमन कर रहे हैं। शहीद हुए जवान नीलेश गर्ग के पिता ललित गर्ग ने बताया कि नीलेश गर्ग वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में हवलदार पद पर पदस्थ थे। उनकी ड्यूटी सुकमा में अस्पताल पर लगी थी, उन्हें जो सूचना दी गई है वह यह है कि अधिकारियों के निर्देश पर अचानक शुरू हुई नक्सली मुठभेड़ में उन्हें भेजा गया। जहां नक्सलियों के मुठभेड़ में शामिल हुए और वहीं नक्सलियों की गोली का शिकार होकर वीरगति को प्राप्त हो गए।शहीद नीलेश गर्ग के पिता ललित गर्ग पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं और परिवार सहित शिवाजी नगर, कटनी में निवासरत हैं। उनकी पत्नी जबलपुर हाईकोर्ट और सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। छोटे भाई मुंबई नेवी में पदस्थ हैं। शहीद का एक 10 वर्षीय बेटा है। नीलेश के शहीद होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और परिचित उनके घर पहुंचने लगे। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक कटनी लाया जाएगा। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद की शहादत से जिले में जहां शोक का माहौल है वहीं उनके साहस और बलिदान पर गर्व भी महसूस किया जा रहा है।
बाइट - ललित गर्ग शहीद के पिता
बाइट - संदीप मिश्रा शाहिद के रिश्तेदार।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 09, 2025 12:35:38Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....नेपाल के हालात पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि नेपाल के हालात पर वह बहुत हैरान है उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार अपनी सरकार बातों को नेपाल की जनता को समझने में पूरी तरह से विफल साबित हुई लिहाजा वहां की सत्ता का तख्ता पलट हो गया साथ ही साथ मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारे देश भारत में अभी ऐसे या इससे मिलने-जलाते हालत नहीं है यहां पूरी तरह से लोकतंत्र काबिज है उन्होंने कहा कि जो कोई भी नेपाल के हालात की तुलना भारत से करता है तो वह एकदम गलत बात है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Report
PSPramod Sinha
FollowSept 09, 2025 12:35:22Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
खंडवा में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां टाइल्स लगाने का काम करने वाले एक मुस्लिम युवक ने महिला से दोस्ती की, उसके साथ संबंध बनाएं फिर निकाह करने का दबाव डालने लगा। जब महिला ने मना किया तो उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और किसी को बताने पर उसे और उसके पति को मार डालने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
वी ओ,घटना पदम नगर थाना क्षेत्र के की है। यहां लगभग डेढ़ साल पहले राजमिस्त्री का काम करने वाला एक मुस्लिम युवक घर में टाइल्स लगाने आया था। इसी दौरान घर की महिला से उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती से आगे बढ़ते हुए दोनों साथ में मिलने जुलने वल लगे। इसी दौरान महिला को पैसों की जरूरत थी तो उसने युवक से ₹5000 उधार लिए बदले में मंगलसूत्र गिरवी रख दिया । बाद में युवक इस महिला को प्रताड़ित करने लगा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। पिछले दिनों युवक जबरदस्ती घर में घुसा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मना करने पर उसने महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला करवाया।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर युवक रफीक के खिलाफ डराना, धमकाना और जबरन बलात्कार करने के साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत कि मामला दर्ज किया है।
बाइट, महिंद्रा तारनेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 09, 2025 12:35:05Noida, Uttar Pradesh:
* *मीडिया अपडेट*
*थाना– मड़ियाव*
*विषय* – थाना मड़ियांव क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या के संबंध में।
*विवरण* -
आज दिनांक 09/09/2025 को समय करीब 12:00 बजे थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि दिलकश विहार कॉलोनी में रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी दिलकश विहार कॉलोनी थाना मड़ियांव सीतापुर रोड लखनऊ उम्र लगभग 68 वर्ष की गोली लगने से मृत्यु हो गई है।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ घर में काम करने वाली नौकरानी रामादेवी पत्नी मनोज पांडे भैंस मऊ क्रॉसिंग थाना बीकेटी लखनऊ के पति मनोज पांडे पुत्र रामनरेश पांडे उम्र लगभग 40 वर्ष के द्वारा बंदूक से गोली मारकर अरूण कुमार मिश्रा उपरोक्त की हत्या कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजदूगी में पंचायनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया। फील्ड यूनिट एवं उच्चाधिकारीगण मौके पर हैं, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक के परिजनों द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया,अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 09, 2025 12:34:33Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर पहले बनाया न्यूड वीडियो फिर ब्लैकमेल कर सेक्स रैकेट का धंधे में धकेला
20 लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाए, सेक्स रैकेट शुरू किया
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 09, 2025 12:34:20Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में प्रदेश के कृषि मंत्री एवं अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वह रुदौली तहसील के कैथी माझा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत सामग्री भी वितरित की। मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि सरकार हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि सभी परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई जा रही हैं और इतना अनाज दिया गया है कि 15 से 20 दिन तक उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। चारा और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमों की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल इलाज हो सके।
इस मौके पर सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या में निर्माणाधीन 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 से 20 अक्टूबर तक हर हाल में कार्य पूरा होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े।
Byte - सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowSept 09, 2025 12:34:05Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर,
कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज बना जंग का अखाड़ा,
एमपीएसयू और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हुई खूनी झड़प,
कॉलेज के अंदर बेसबॉल लाठी डंडे और रॉड से एक दूसरे पर किया हमला,
कॉलेज में पहले से मौजूद एमपीएसयू कार्यकर्ताओं की कॉलेज पहुँचे एबीवीपी कार्यकर्ताओ से बातचीत के दौरान हुई झड़प,
एबीवीपी का आरोप कॉलेज के अंदर एमपीएसयू के कार्यकर्ता गांजा और नशे का करते हैं व्यापार,
वही एमपीएसयू का आरोप संगठन को तोड़ने और शिक्षा माफिया के सह पर कराया गया हमला,
एमपीएसयू के यस ओर अद्भुद दुबे नाम के छात्र हुए घायल,
और एबीवीपी के पृथ्वी सोनकर, राहुल सिंह और सार्थक चौधरी को आई चोट,
घायलों का विक्टोरिया अस्पताल में कराया जा रहा है ईलाज,
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस,
कॉलेज के अंदर भारी पुलिस बल तैनात
दोनों पक्षों ने कार्रवाई के लिए ओमती पुलिस को दी शिकायत,
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowSept 09, 2025 12:33:54Varanasi, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 11 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व मोरिशस के पीएम नवीनचंद्र वाराणसी पहुंचेंगे
दोनो प्रधानमंत्री के बीच वाराणसी में द्वीपक्षीय वार्ता वाराणसी में होगी
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामत किये गये है
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा के बाबत विस्तार से दी जानकारी
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मोरिशस के पीएम 10 सितंबर को पहुंचेंगे वाराणसी - पुलिस कमिश्नर
जगह जगह पीएम का किया जाएगा और रस्सी और अन्य माध्यमों से जगह जगह बेरिकेडिंग होगी - मोहित अग्रवाल
पूरे दौरे के दौरान ड्रोन सिस्टम से भी सुरक्षा व्यस्वथा को चाक चौबंद किया जायेगा - मोहित अग्रवाल
50 गेस्टेड ऑफिसर और 15 आईपीएस् ऑफिसर साहित 5 हजार पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में होगी तैनाती - पुलिस कमिश्नर
लगभग साढे तीन घंटे पीएम मोदी वाराणसी में रहेंगे - पुलिस कमिश्नर
बाइट :- मोहित अग्रवाल, वाराणसी पुलिस कमिश्नर
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 09, 2025 12:33:45Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर - गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी से 329 लीटर शराब जप्त की जिसकी बाजरा कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है,प्रेसवार्ता में एसडीओपी रत्नेश मिश्रा न बताया कि देर रात्रि आमगांव नाके के पास पुलिस गश्त कर रही थी उसी दौरान एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आंगे आई जिसे रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया , पुलिस ने कुछ दूरी तक स्कॉर्पियो का पीछा भी किया लेकिन गाड़ी पुलिस की पकड़ से निकल गई ,कुछ समय बाद सामने से आ रहे ट्रक चालक ने पुलिस को सूचना दी कि आंगे एक स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ तब जाकर पुलिस ने देखा तो स्कॉर्पियो पलटी हुई थी ड्राइवर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था गाड़ी जर्जर हालत में थी गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी पुलिस ने बताया कि गाड़ी के अंदर से गाडरवारा पुलिस ने 329 लीटर शराब जप्त की जिसकी बाजार कीमत दो लाख से अधिक है गाड़ी और शराब लगभग 10 लाख की जप्ती पुलिस द्वारा बनाई गई ।पुलिस ने बताया कि
ड्राइवर की हालत अभी गंभीर है पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त मामले को जांच में लिया
बाइट - रत्नेश मिश्रा एसडीओपी गाडरवारा
0
Report
IAImran Ajij
FollowSept 09, 2025 12:33:25Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
FILE PIC
0909ZBJ_BAGA_SENTENCE_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बिहार के बगहा से आ रही है जहाँ चर्चित टीपू पाण्डेय हत्याकांड में ठीकेदार गुड्डू गुप्ता को उम्र कैद की सज़ा मिली है। त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी प्रसिद्ध ठीकेदार गुड्डू गुप्ता उर्फ़ चंद्र प्रकाश गुप्ता को बगहा ADJ 4 मानवेन्द्र मिश्र की अदालत नें आजीवन कारावास और 1 लाख रूपये जुर्माना की सज़ा सुनाया है।जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया ।
दरअसल मंगलवार का दिन ठीकेदार गुड्डू गुप्ता के लिए अमंगल रहा। क्योंकि मुंशी टीपू पाण्डेय हत्याकांड में 27 वर्षों बाद न्यायालय का अहम फ़ैसला आया है ज़ब कोर्ट नें सूचक औऱ गवाह को हीं साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया है।
बताया जा रहा है की नौरंगिया थाना क्षेत्र के दिल्ली कैंप में 24/3/1998 को मुंशी टीपू पाण्डेय की साज़िश कर रहस्यमय तरिके से हत्या कर दी गईं थी। उन्हें घर से बुलाकर लें जाने के बाद हत्या कांड को अंजाम दिया गया था लिहाजा पुलिस की अनुसन्धान में परत दर परत उदभेदन से हड़कंप मच गया औऱ घटना के प्रथम सूचक बीपीन सिंह समेत गवाह गुड्डू गुप्ता हीं अपने मुंशी के हत्यारे निकले तब पुलिस औऱ परिजनों के भी होश उड़ गए । बहरहाल सुनवाई औऱ गवाही के बाद बीते 12 जून 2025 को हीं बीपीन सिंह को कोर्ट नें आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई और आज फ़िर इस चर्चित हत्याकांड के गवाह गुड्डू गुप्ता को बगहा ADJ 4 मानवेन्द्र मिश्र की अदालत नें साक्ष्य के आधार पर दोषी पाते हुए आजीवन कारावास समेत एक लाख अर्थ दंड की सज़ा दिया है। अर्थ दंड नहीं देने पर छः महीने अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होंगी। इसकी पुष्टि प्रभारी लोक अभियोजन पदाधिकारी प्रभु प्रसाद नें किया है।
वहीं पीड़ित पक्ष औऱ द्वितीय सूचक व गवाह मुस्मात राधा देवी के वकील राकेश पाण्डेय नें न्यायालय के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा है की ऐसे मामलों में कोर्ट का आदेश सराहनीय है क्योंकि लोगों का विश्वास न्यायपालिका पर बढ़ेगा है और अपराध करने वाले डरेंगे. यहीं वज़ह है की देरी से हीं सही लेकिन इंसाफ़ मिला है ज़ब सूचक औऱ गवाह दोषी करार दिए गए हैं।
ख़ास बात यह है की ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के लिए यह फ़ैसला सबक होगा। क्योंकि अपराध करने से पहले लोग कई बार सोचने को मजबूर होंगें ।
बता दें की बीते दिनों दोषी करार होने के बाद 9 सितम्बर को बगहा अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेन्द्र मिश्र की अदालत नें गुड्डू गुप्ता को सज़ा के बिन्दु पर अपना फ़ैसला सुनाया जिसे पीपी नें न्यायालय के प्रति आस्था का विषय बताया है।
बाइट - राकेश कुमार पाण्डेय, मृतक के वकील, टोपी पहने
बाइट - प्रभु प्रसाद, प्रभारी लोक अभियोजन पदाधिकारी बगहा कोर्ट
0
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 09, 2025 12:33:16Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में लगने वाले सड़क जाम की समस्या के निदान दिलाए जाने को लेकर एसडीएम रोहित कर्दम ने सड़क पर उतर फुटपाथी दुकानदारो को सड़क छोड़ किनारे बार अपना ठेला लगाए जाने की अपील की साथ ही शहर के दुकान और प्रतिष्ठानों द्वारा फुटपाथ पर अपनी समान को रखने और दुकान के आगे अल्वेस्टर को जेसीबी के मदद से तोड़ कर हटाया।शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शेखपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और स्थानीय टाउन थाना की पुलिस मौजूद रही।अतिक्रमण हटाओ अभियान से फुटपाथी दुकानदारो में हड़कंप है।
0
Report