Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Sarkar
North Bastar Kanker494334

कांकेर में भालू के आतंक से लोग परेशान, दहशत में गांव

Gautam SarkarGautam SarkarSept 09, 2025 07:02:42
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर बना जंगल सफारी, भालू के उत्पात से ग्रामीण परेशान और दहशत मे हैं! रोज रात घर में घुसकर राशन सामग्री चट कर रहा है भालू! बीती रात कांकेर जिले के ग्राम कोदाभाट में एक ग्रामीण के रसोई घर में घुस कर भालू ने आराम से पुरा राशन सामग्री चट कर दिया! रात में भालू घुसने के बाद घर के लोग कमरे से बाहर नहीं निकले और दरवाजा बंद कर खिड़की से बाकायदा वीडियो बनाया और वायरल कर दिया! पर सच यह है कि भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं।

14
comment0
Report
North Bastar Kanker494334

झोपड़ी गिरने के चलते गई बच्ची की जान

GSGautam SarkarJul 29, 2024 06:50:42
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर में तेज बारिश का कहर जारी है, बारिश के चलते कच्ची झोपड़ी ढहने से 6 माह की बच्ची की जान चली गई, वहीं बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें किे कांकेर के आमाबेड़ा के ग्राम बांडापाल के आश्रित ग्राम किसकोड़ो निवासी लालसाय गावड़े शनिवार की शाम करीब 7 बजे ठंड से बचने घर की झोपड़ी में अपनी पत्नी और बच्चें के साथ आग सेक रहे थे इसी दौरान झोपड़ी गिर गई जिसमें उनकी 6 माह की बच्ची और पत्नी दब गई, बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

0
comment0
Report
North Bastar Kanker494334

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई नक्सली मुठभेड़ वहीं 12 ढेर, जवान सुरक्षित लौटे

GSGautam SarkarJul 20, 2024 01:07:07
Kanker, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई नक्सली मुठभेड़ में महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं ऑपरेशन के बाद जवानों के सुरक्षित लौटने का वीडियो सामने आया, जिसमें वे तेज बहाव वाली नदी पार करते दिखे। साथ ही मुठभेड़ में बड़ी मात्रा में हथियार, दैनिक उपयोग की सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। सूचना के अनुसार एक जवान सतीश पाटिल के कंधे में गोली लगी, जिन्हें हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली ले जाया गया। उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। सभी जवान अब सुरक्षित अपने कैंप लौट चुके।

0
comment0
Report
North Bastar Kanker494334

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली और पुलिस में हुई मुठभेड़

GSGautam SarkarJul 19, 2024 02:14:49
Kanker, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। साथ ही यह घटना गढ़चिरौली थानाक्षेत्र के झरावंडी और छत्तीसगढ़ के बांदे थानाक्षेत्र में हुई। वहीं मुठभेड़ में सी-60 बटालियन के उप निरीक्षक सतीश पाटिल के बाएं कंधे पर गोली लगी। आपको बता दें कि घायल जवान को हेलीकाप्टर द्वारा बांदे ग्राम से महाराष्ट्र के अस्पताल ले जाया गया और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

0
comment0
Report
Advertisement
North Bastar Kanker494334

कांकेर में नदी के तेज बहाव में पांच घंटे फंसे रहे दंपत्ति

GSGautam SarkarJul 18, 2024 03:19:17
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर में एक दंपत्ति खेत में काम कर रहे थे। काम खत्म करने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तो अचानक टुरी नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी उफान पर आ गई। किसी तरह उन्होंने एक पेड़ का सहारा लेकर खुद को बचाया। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें नदी में फंसा हुआ देखा और तुरंत थाने में इसकी सूचना दी। प्रशासन और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू टीम भेजी और लगभग 5 घंटे बाद दंपत्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top