Back
Gautam Sarkar
North Bastar Kanker494334blurImage

झोपड़ी गिरने के चलते गई बच्ची की जान

Gautam SarkarGautam SarkarJul 29, 2024 06:50:42
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर में तेज बारिश का कहर जारी है, बारिश के चलते कच्ची झोपड़ी ढहने से 6 माह की बच्ची की जान चली गई, वहीं बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें किे कांकेर के आमाबेड़ा के ग्राम बांडापाल के आश्रित ग्राम किसकोड़ो निवासी लालसाय गावड़े शनिवार की शाम करीब 7 बजे ठंड से बचने घर की झोपड़ी में अपनी पत्नी और बच्चें के साथ आग सेक रहे थे इसी दौरान झोपड़ी गिर गई जिसमें उनकी 6 माह की बच्ची और पत्नी दब गई, बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

0
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई नक्सली मुठभेड़ वहीं 12 ढेर, जवान सुरक्षित लौटे

Gautam SarkarGautam SarkarJul 20, 2024 01:07:07
Kanker, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई नक्सली मुठभेड़ में महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं ऑपरेशन के बाद जवानों के सुरक्षित लौटने का वीडियो सामने आया, जिसमें वे तेज बहाव वाली नदी पार करते दिखे। साथ ही मुठभेड़ में बड़ी मात्रा में हथियार, दैनिक उपयोग की सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। सूचना के अनुसार एक जवान सतीश पाटिल के कंधे में गोली लगी, जिन्हें हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली ले जाया गया। उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। सभी जवान अब सुरक्षित अपने कैंप लौट चुके।

0
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली और पुलिस में हुई मुठभेड़

Gautam SarkarGautam SarkarJul 19, 2024 02:14:49
Kanker, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। साथ ही यह घटना गढ़चिरौली थानाक्षेत्र के झरावंडी और छत्तीसगढ़ के बांदे थानाक्षेत्र में हुई। वहीं मुठभेड़ में सी-60 बटालियन के उप निरीक्षक सतीश पाटिल के बाएं कंधे पर गोली लगी। आपको बता दें कि घायल जवान को हेलीकाप्टर द्वारा बांदे ग्राम से महाराष्ट्र के अस्पताल ले जाया गया और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

0
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

कांकेर में नदी के तेज बहाव में पांच घंटे फंसे रहे दंपत्ति

Gautam SarkarGautam SarkarJul 18, 2024 03:19:17
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर में एक दंपत्ति खेत में काम कर रहे थे। काम खत्म करने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तो अचानक टुरी नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी उफान पर आ गई। किसी तरह उन्होंने एक पेड़ का सहारा लेकर खुद को बचाया। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें नदी में फंसा हुआ देखा और तुरंत थाने में इसकी सूचना दी। प्रशासन और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू टीम भेजी और लगभग 5 घंटे बाद दंपत्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।

0
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

कांकेर में तेज रफ्तार कार से युवती की गई जान, वीडियो वायरल

Gautam SarkarGautam SarkarJul 17, 2024 07:52:52
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर में मरीन ड्राइव के पास हुए एक दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस हादसे में एक स्कूटी सवार युवती की जान चली गई। साथ ही वीडियो में दिख रहा है कि जब युवती सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर दीपक साव ने यातायात जागरूकता अभियान चलाने और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

0
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

कांकेर में युवक ने ली खुद की जान, नदी किनारे मिला शव

Gautam SarkarGautam SarkarJul 16, 2024 16:08:36
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय यूवक ने 12 जुलाई को बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। जिसके चलते उसका शव नदी किनारे मिला। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर लिया है और घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

0
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

कांकेर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की गई जान

Gautam SarkarGautam SarkarJul 16, 2024 12:03:23
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर के हलबा थाना क्षेत्र में एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही जान चली गई। साथ ही घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेत में काम कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और उल्लेखनीय है कि इलाके में जोरदार बारिश हुई थी।

0
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

कांकेर में डढ़िया तालाब में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Gautam SarkarGautam SarkarJul 15, 2024 11:10:30
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर नगर के प्रसिद्ध डढ़िया तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया था। सूचना के अनुसार इस अभियान में विधायक आशाराम नेताम, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संस्थाएं और नागरिक ने भी भाग लिया था। साथ ही शहर के हृदय स्थल में स्थित यह तालाब, जिसे 'मरीन ड्राइव' भी कहा जाता है, जलकुंभी से भरा हुआ था। वहीं तालाब की सुंदरता को बनाए रखने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। आपको बता दें कि इस पहल से तालाब की स्वच्छता और सौंदर्य दोनों में सुधार की उम्मीद है।

1
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

कांकेर के रावस गांव में सौहार्द्र और सद्भावना की अनोखी मिसाल

Gautam SarkarGautam SarkarJul 15, 2024 08:28:44
Kanker, Chhattisgarh:

कांकेर जिले के रावस गांव में सौहार्द्रता और सद्भावना की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। गांव के लोग साल भर एक-दूसरे की खेती-किसानी और अन्य कार्यों में सहयोग करते हैं। इस सहयोग के एवज में मिलने वाली राशि को वे एकत्रित करते हैं और उससे बर्तन खरीदते हैं। बचे हुए पैसे से पूरा गांव मिलकर पिकनिक मनाता है जिससे गांव में एकता और सद्भावना बढ़ती है। यह परंपरा अब गांव की खास पहचान बनती जा रही है।

0
Report