Back
Sirsa का बड़ा बयान: Mehraj Malik की Sikh IAS के खिलाफ गाली पर धमाकेदार सफाई
DKDAVESH KUMAR
Sept 09, 2025 07:01:18
Delhi, Delhi
Manjinder Singh Sirsa reaction on AAP MLA Mehraj Malik abusing Sikh IAS
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPushpender Kumar
FollowSept 09, 2025 13:03:01Noida, Uttar Pradesh:
Narendra Modi X Post: Conducted an aerial review of the floods in Punjab. Authorities are working round the clock, assisting those impacted. Our thoughts are with the people in this challenging time.
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowSept 09, 2025 13:02:37Hapur, Uttar Pradesh:
आमतौर पर लोग कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. लेकिन क्या प्यार इतना भी अंधा हो सकता है कि इंसान अपनों को धोखा देने के साथ-साथ सारी हदें पार कर अपने ही घर में डाका डाल ले. जी हां, उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने जिस पति के साथ शादी के समय अग्नि के चारों ओर फेरे लेते वक्त सातों वचन साथ निभाने की कसमें खाई थी. वही पत्नी शादी के कुछ समय बाद ही इतनी धोखेबाज बन गई, कि उसने न सिर्फ अपना दूसरा प्रेमी चुन लिया, बल्कि उस प्रेमी की वफादारी में अपने पति से ही गद्दारी कर दी. प्रेमी के लिए अपने ही घर में पत्नी ने छह लाख रूपये के आभूषण और दो लाख रूपये का कैश चोरी कर लिया. लेकिन जैसे ही यह घटना पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को दबोच लिया और चोरी का माल भी बरामद कर लिया.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैंडा में रहने वाले ईसराइल के घर 19 अगस्त की रात्रि को चोरी हुई थी. चोरी में ईसराइल के मकान से करीब छह लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण और दो लाख रूपये का कैश चोरी हुआ था. घटना की जानकारी ईसराइल ने थाना धौलाना पुलिस को दी, तो पुलिस भी चोरों की तलाश में जुट गई.
हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में महिला फरहीन ईसराइल की ही पत्नी है. जबकि वाहिद पुत्र जमीर निवासी ग्राम पलवाड़ा, थाना बहादुरगढ़ उसका प्रेमी है. एएसपी ने बताया कि वाहिद का ईसराइल के यहां पिछले काफी समय से आना-जाना था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान फरहीन और वाहिद की एक-दूसरे से आंखें लड़ गईं. फरहीन अपने प्रेमी वाहिद के प्यार में इतनी अंधी हो गई कि उसने वाहिद की मदद करने के लिए अपने ही घर में चोरी करने की योजना बना ली. फरहीन ने घर में रखे सोने के आभूषण और दो लाख रूपये का कैश चोरी कर वाहिद को दे दिया. पुलिस ने जब पड़ताल की, तो सीसीटीवी और मौका मुआयने के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने ईसराइल की पत्नी फरहीन और उसके प्रेमी वाहिद को दबोच लिया. दोनों के पास से पुलिस ने छह लाख रूपये के आभूषण और एक लाख 97 हजार 500 रूपये की नकदी भी बरामद कर ली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowSept 09, 2025 13:02:24Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होने पर बड़े अब्बू शिबगतुल्लाह अंसारी का आया पहला बयान।
अपने पैतृक आवास मोहम्दाबाद फाटक पर पत्रकारों से बातचीत में कहा हमें न्याय पर भरोसा था और वहीं हुआ।
लगभग सौ दिन विकास कार्यों से दूर रहे विधायक अब्बास अंसारी, लेकिन विधायकी फिर से बहाल हुई, जनता की जीत हुई।
विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी ने माना कि विधायकी बहाल होने में देरी पर हुई थी कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट की कार्यवाही।
लेकिन उससे पहले ही विधानसभा सचिवालय ने तेजी दिखाते हुए विधायकी बहाल की, विधानसभा अध्यक्ष का शुक्रिया।
एंकर - मऊ के विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होने के बाद उनके बड़े पिता और मोहम्दाबाद के पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी ने खुशी जताई है। शिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा था और हमें उम्मीद थी कि न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा।
पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि हमें न्यायालय से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद थी और वैसा ही हुआ, शिबगतुल्लाह अंसारी ने विधानसभा अध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्होंने न्यायालय के आदेश पर सदस्यता बहाल किया। एक सवाल के जवाब में शिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया कि उन्होंने कोर्ट ऑफ कंटेंम्ट भी दाखिल किया था, लेकिन उससे पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ने तेजी दिखाते हुए सदस्यता बहाल कर दी।
बता दें कि मरहूम विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ के सपा और सुभासपा कोटे से विधायक चुने गए अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में बीते मई 2025 में दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी समाप्त कर दी गई थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने बाद में उनकी सजा पर रोक लगा दी और उनकी विधायकी बहाल करने का आदेश दिया।
अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होने से मऊ की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब्बास अंसारी फिर से अपनी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे और अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सकेंगे।
बाइट- शिबागतुल्लाह अंसारी- मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व पूर्व विधायक
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 09, 2025 13:02:13Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन,
शिप्रा नदी हादसा अपडेट,
हादसे में लापता महिला आरक्षक का शव भी मिला और कार भी घटना स्थल पर ही मिली,
शिप्रा नदी के बड़े पुल पर शनिवार को हुआ था हादसा,
इसके पूर्व रविवार सुबह थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव और सोमवार को सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव मिला था,
महिला आरक्षक आरती पाल का शव और कार आज मिली,
शनिवार रात्रि 9:00 बजे शिप्रा नदी के ब्रिज से कार अनियंत्रित होकर गिरी थी,
कार में कुल तीन लोग सवार थे, तीनो लोगो के शव मिले,
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खुद एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर रहे मौजूद,
बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
बाइट - शव निकलने वाला
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowSept 09, 2025 13:02:00Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग स्टेशन मोड़ के पास स्थित रामनारायण प्रसाद के दफ्तर में हुई 21 लाख रुपये और 250 ग्राम सोने की चोरी का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन अपराधी रोहित कुमार, दीपक कुमार और कल्लू कुमार को अगमकुंआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। चौथा अपराधी विकास, जो रोहित का जीजा है, फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन चारों आरोपी बाइक और ई-रिक्शा से पहुंचे थे। ताले को कटर से काटकर अंदर दाखिल हुए और तकिए के खोल में रुपए व गहने भरकर ले गए। यह गिरोह पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और बंद पड़े मकानों व दफ्तरों की रेकी कर चोरी करता था। चोरी के पैसे को अलग-अलग जगह खपाया गया। इसमें 4.93 लाख रुपये कोलकाता में कार बुकिंग के लिए दिए गए, करीब 8 लाख रुपये उत्कर्ष बैंक खाते में जमा किए गए और 5 लाख रुपये बहन के खाते में ट्रांसफर किए गए। इनके पास से चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं।
चूंकि रकम बड़ी है, इसलिए पुलिस ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दी है, ताकि आवेदक के टैक्स रिकॉर्ड की जांच की जा सके।
बाइट--परिचय कुमार SP पूर्वी पटना
0
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 09, 2025 13:01:23Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_JMM_PC_R
झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की पीसी
इन दिनों नेता प्रतिपक्ष ज्यादा ही सक्रिय हो गए हैं , कुछ मुद्दों पर । आज कल उनकी बहुत व्यस्तता तो रहती नहीं क्योंकि राज्य की जनता ने उनको नकारते हुए सदन में भेजा है। अभी परसों बिरसा चौक पहुंचे थे , और उपायुक्त को कहा था ये सब रोक दो। ये अतिक्रमण हटाने के पीछे भारत सरकार के रेलवे का पत्र था, राज्य सरकार को चिट्ठी लिखा गया था उनके हिस्से की जमीन से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें।
दूसरा पत्र भारत सरकार के एचईसी का था , कि अतिक्रमण हटाने में जिला प्रशासन सहयोग करे। कोई संस्था राज्य सरकार से अनुरोध करेगी तो सहयोग देना होता है। केंद्र में बीजेपी की सरकार है , तो बाबूलाल ने केंद्र को पत्र क्यों नहीं लिखा कि जो पत्र लिखा है उसको रोके।
ये लोग इस आई आर करते हैं और यही बीजेपी के लोग जाकर देखें धुर्वा में हर तरफ कौन लोग बसे हैं, कहां से आए हैं और जिनके समय में विद्युत आपूर्ति बहाल हुआ। अतिक्रमण करने वाले आपके लोग और आपके औद्योगिक घराने हैं।
अब बाबूलाल बतायेगा विस्थापन किसको कहते हैं, जिनके पक्ष में खड़े हुए हैं। उनको तो एचईसी और रेलवे के पास जाना चाहिए थे। बार बार भ्रम फैला रहे हैं सबको लेकर सीएम हाउस पहुंचेंगे, पहले तो HEC और रेलवे ऑफिस घेर कर दिखाए। रेलवे पुलिस और सीआईएसफ आपका , पूरा स्वागत करेगा ।
बार बार गरीबों को समाने रख कर उनके नाम पर लोगों को और समाज को बरगलाए मत। गंदी राजनीति जो आप कर रहे उसका पूरा मुंह तोड़ जवाब देना आता है। हम लोगों को विस्थापन सिखाएगें। जमीन का दलाली करने वाले सभी लोग बीजेपी के पास जुड़े हैं।
बाइट ... सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowSept 09, 2025 13:01:01Hazaribagh, Jharkhand:
slog सीसीएल आगजनी कांड का खुलासा, सात अपराधी गिरफ्तार*
byte and visual attached
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 09, 2025 13:00:50Agra, Uttar Pradesh:
ये आईडी नेशनल सर्वर में मिलेगा ।
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
यमुना का बढ़ता जलस्तर अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के लिए भी परेशानी बन गया है।ताजमहल की पार्किंग से ताजमहल के मुख्य गेट तक पर्यटकों को पहुँचाने वाली गोल्फ कार्ट बंद पड़ी हुई हैं। गोल्फ कार्ट ड्राइव करने वाले लोगों का कहना है कि डिपो में पानी भर जाने के कारण लाइट का कनेक्शन काट दिया गया है। जिसकी वजह से लगभग 80 गोल्फ कार्ट चार्ज ही नहीं हो सकी हैं। ये गोल्फ कार्ट करीब 10 हजार पर्यटकों को प्रतिदिन ताजमहल के गेट तक पहुँचाती हैं। लेकिन रास्ते में पानी भर जाने के कारण अब इन पर भी ब्रेक लग गया है।
0
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 09, 2025 12:49:306
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 09, 2025 12:49:02Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 9 सितंबर के ओएफसी पर दिया 121 स्लग से भेजे गए
( Exclusive )
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य बजट—2024—25 की घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आज सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली,,,,,बैठक में पुष्कर—अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग को लेकर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार डीपीआर का प्रस्तुतिकरण,राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,,,,नए पर्यटन सत्र पर आरडीटीएम का कितना प्रभाव पडेगा व पर्यटन सुविधाओं पर चर्चा की,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से खास बात की,,,,
121
4
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 09, 2025 12:48:50Noida, Uttar Pradesh:
0909ZN_housing Nepal
Protesters set fire to a building housing Nepal’s largest media house in Kathmandu, as anti-corruption demonstrations led by Gen-Z continued for a second day on Tuesday.
Kantipur Publications, the publisher of Kantipur and The Kathmandu Post, is based in the building. The commercial complex also houses other enterprises and offices.
4
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 09, 2025 12:48:27Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
उन्नाव में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का कहर जारी।
गंगा के बाढ़ से उन्नाव की करीब 130 ग्राम पंचायतें हुई प्रभावित।
करोड़ों की लागत से बना कालीमिट्टी शिवराजपुर मार्ग बाढ़ के पानी के कटान से हो रहा क्षतिग्रस्त।
प्रशासनिक अमला बाढ़ के कहर से मार्ग को बचाने का कर रहा उपाय।
क्षतिग्रस्त रहे कालीमिट्टी शिवराजपुर मार्ग का डीएम नें किया स्थलीय निरीक्षण।
स्थलीय निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी, फारेस्ट,व अन्य विभागों को दिये मार्ग बचाने के आवश्यक दिशा-निर्देश।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवा छिड़काव,कराने का दिया आदेश।
जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित किए जाने के निर्देश दिए।
सम्बंधित विभाग मार्ग बचाने के लिए कटान के स्थानों पर पेड़ काटकर डाल रहा।
उक्त मार्ग पर स्थानीय पुलिस द्वारा छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः किया गया बन्द।
जिलाधिकारी गौरांग राठी नें कहा प्रमुख मार्ग को कटने से रोकने के किए जा रहे हर सम्भव प्रयास।
यदि उक्त मार्ग कटा तो शिवराजपुर जाने के लिए लम्बा रास्ता करना होगा तय।
बाढ़ से कट रहे कालीमिट्टी शिवराज पुर सम्पर्क मार्ग का मामला।
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 09, 2025 12:48:15Sikar, Rajasthan:
स्वर्णिम राजस्थान के लिए विज्ञापन
विज्ञापन पार्टी का नाम
संस्थान का नाम:- स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, भढ़ाडर सीकर
निदेशक का नाम - रामनिवास ढ़ाका
चैयरमैन का नामः- सुरेन्द्र सिंह ढ़ाका
संस्थान संचालन:- (1) स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान सी. सै. स्कूल
(2) स्वामी केशवानन्द कॉन्वेट स्कूल
(3) स्वामी केशवानन्द बालिका स्कूल
(4) स्वामी केशवानन्द पॉलोटेक्निक कॉलेज
(5) स्वामी केशवानन्द कॉलेज ऑफ आटर््स, सांईस एण्ड कॉमर्स
(6) स्वामी केशवानन्द नर्सिंग कॉलेज
(7) स्वामी केशवानन्द फाउण्डेशन
संस्थान की विशेषता व समाजिक सहयोगः-
’ प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान में एक करोड़ से अधिक की छात्रवृतियाँ वितरण
’ विभिन्न आयु वर्ग/सामाजिक/आर्थिक/शैक्षणिक परिस्थितियों के अनुसार छात्रवृति देय।
’ 200 से अधिक गाँवों तक बस सेवाऐं
संस्थान की उपब्धियाँः-
(1) अग्रणीय आवास युक्त एक विशाल कैम्पस
’ छात्राओं हेतु पूर्ण एयरकुल्ड छात्रावास सुविधा
’ छात्रावास से सभी संस्थानों तक फ्री बस सेवाऐं
(2) आरबीएसई व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त श्रेष्ठ विद्यालय:- फाउण्डेशन व नॉन फाउण्डेशन सलेब्स के साथ
’ सीयूईटी व जेट जैसे कोर्सेज की तैयारीयाँ:- पिछले वर्ष 125 छात्रों को इस्पाईयर अवार्ड, 50 से अधिक ओलम्पियार्ड में गोल्ड मेडल व लाखों की छात्रवृति, एग्रीकल्चर में जेट, सीयूईटी में 75 से अधिक छात्रों का चयन
’ प्रत्येक तीसरा विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में 85 से अधिक औसत अंको के साथ
’ स्कूलिंग के साथ-साथ नवोदय, सैनिक, मिलिट्री स्कूलों के प्रवेश हेतु उत्कृष्ठ तैयारीयाँ
’ एनसीसी ‘‘।’’ प्रमाण-पत्र स्कूलिंग के साथ-साथ
(3) 37 मुख्य कॉचों के साथ में इन्डोर, आऊटडोर खेलों की शिक्षण के साथ-साथ बहतरीन तैयारीयाँ
’ विभिन्न खेलों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के चयन के साथ-साथ पॉलवोल्ट में देव मीणा ने राष्ट्रीय रिकोर्ड को तोड़ा
’ दो विद्यार्थियों का राजस्थान यूथ क्रिकेट टीम में चयन,
’ राष्ट्रीय एसजीएफआई में 56 विद्यार्थियों के चयन के साथ 7 गोल्ड मेडल
’ जिला स्तरीय खेलों में 15 चैम्पियनशिप के साथ 166 मेडल
’ ऐथेलिटिक्स में 32 मेडल
(4) शिक्षण के साथ-साथ शानदार उत्कृष्ट फैक्लटी के सानिध्य में नीट व जेईई की तैयारीयों हेतु अलग कैम्पस सुविधा।
’ एनडीए रिटन में 103 विद्यार्थियों ने पेपर क्वालिफाईल के साथ-साथ 4 विद्यार्थियों का एसएसबी क्लियर
’ जेईई कैम्पस में 10 विद्यार्थियों के 99 परसेटाइल से ऊपर
(5) कॉलेज परिसर:- कॉलेज में ग्रेज्यूवेशन के साथ-साथ सीयूईटी/एसएससी /डिग्री/सिविल सर्विसेज की उन्निदा तैयारी
’ आर्टस, कॉमर्स एण्ड सांईस तीनों ही कोर्सेज में बेहतरीन रिजल्ट
’ 19 छात्राओं को रिजल्ट के परिणाम के कारण मिली स्कूटी
’ वर्तमान तक आरएएस राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में केशवानन्द के चार विद्यार्थियों का सीधा चयन
’ शिक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल-कूद में अग्रणीय महाविद्यालय
(6) नर्सिंग परिसर:- बी.एससी. नर्सिंग
’ राजस्थान में नर्सिंग का सर्वश्रेष्ठ परिणाम
’ वर्तमान तक दिल्ली एम्स जैसे संस्थानों में सैकड़ो मेडिकल ऑफिसरों का चयन
(7) पोलोटेक्निक परिसर:- विभिन्न डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्सेज के साथ संचालन
4
Report
PKPushpender Kumar
FollowSept 09, 2025 12:48:07Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी।
मौसम ने अनाचक करवट बदली, चरखी दादरी में झमाझम बारिश
दोपहर तक तेज धूप के बाद बादलों की रही आवाजाही
शाम 4 बजे के बाद बादलों की गड़गड़ाहट के बाद मौसम बदला
तेज बारिश के कारण गलियां पानी से लबालब हुई
लोगों को बारिश के चलते गर्मी से मिली राहत
बारिश से खरीफ फसलों में पकाई के चलते नुकसान की है आशंका
झमाझम बारिश के कारण वाहन चालकों को हुई परेशानियां
2
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 09, 2025 12:47:38Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर की छावनी फाटक बाहर स्थित सज्जन कालोनी में मंगलवार दोपहर में एक 14 वर्षीय किशोर घर के बाहर स्थित विद्युत पोल में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर अकाल मौत का शिकार हो गया। किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद बडी संखया में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। उधर करंट से किशोर की मौत की जानकारी मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी में शिफट करवाया। जानकारी के अनुसार सज्जन कालोनी निवासी गजानंद सांखला का 14 वर्षीय पुत्र लवेश मंगलवार को घर के बाहर स्थित विद्युत पोल से छूं गया। बताया जा रहा है कि विद्युत पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था। परिजनों तथा क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
2
Report