Back
सवाई माधोपुर में मूसलधार बारिश ने मचाई तबाही, जानें क्या हुआ!
ASArvind Singh
FollowJul 05, 2025 14:31:58
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-बारिश का कहर-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 05 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में आज महज कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश ने ही जिले के कई इलाकों में तबाही मचाकर रख दी । मूसलाधार बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर है और अधिकतर ताल तलैया लबालब हो गए , मूसलाधार बारिश के कारण जिले के कई इलाकों से भरी नुकसान की तस्वीरें सामने आई है वही पानी मे डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ,वही एक दो मंजिला मकान भी धराशाही हो गया । तेज बारिश के कारण जिले के भगवतगढ़ कस्बा का छोटा तालाब टूट गई जिसके चलते निचले इलाके जलमग्न हो गया और खेतों में पानी भर गया ,वही खेतों पर बने माली समाज के आधा दर्जन से भी अधिक मकानों में पानी भर गया ,जिसके कारण मकानों में रहने वाले दो दर्जन से भी अधिक लोगो की जान हलक में आ गई ,सूचना पर चौथ का बरवाड़ा तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और एनडीआरएफ एंव एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया , जिसने पानी से घिरे मकानों से लोगो को रेस्क्यू कर सकुशल सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया ,वही बाटोदा थाना क्षेत्र के जीवद गांव में बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान धराशाही हो गया ,गनी मत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई ,इसी तरह मूसलाधार बारिश के कारण जिले के बंधा गांव स्थित डाली वाला बांध भी लबालब हो गया । जिसका पानी ओवरफ्लो होकर नहर में गया। इस दौरान गांव के एक देवस्थान पर जा रहे पूर्व सरपंच 80 साल के कमल प्रसाद मीणा नहर की क्रॉसिंग पट्टियों को पार करते हुए फिसलकर नहर में गिर गया और पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई ।सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल शव को निकाला । बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच रोजाना देवस्थान पर जाते थे। आज बारिश ज्यादा होने पर पहाड़ों का पानी तेज आने से यह घटना घटी हुई ,जिले में हुई तेज मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में बसी कई कॉलोनी मोहल्ले जलमग्न है , हालांकि दोपहर बाद बारिश रुकने से पानी की निकासी हो रही है और धीरे धीरे पानी कम हो रहा है ,जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने जहाँ प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी ,वही लोगो का जनजीवन भी अस्तव्यस्त कर दिया । मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है ,वही जिला कलेक्टर कानाराम ने जलभराव वाली जगहों का दौरा कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ,वही कलेक्टर ने लोगो से पानी वाली जगहों से दूर रहने की अपील की है ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement