Back
सुभाष बराला का आरोप: कांग्रेस केवल हंगामा करना जानती है!
VRVIJAY RANA
Aug 27, 2025 05:49:15
DMC, Chandigarh
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस में सदन में कानून व्यवस्था का मुद्दा जोर जोर से उठाया। सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए। सरकार ने कांग्रेस की सारी बात सुनी। लेकिन जब मुख्यमंत्री ने उनके आरोपों का जवाब देना शुरू किया तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और वह सदन से निकल गए। कांग्रेस के लोग आरोप तो लगाते हैं। लेकिन जवाब नहीं सुनना चाहते । यह सिर्फ हंगामा करना जानते हैं। और लोग उनकी इस प्रवृत्ति को पहचानते हैं। लोगों को पता है कि कांग्रेस सिर्फ हंगामा कर सकती है और कुछ नहीं।
सुभाष बराला ने कहा कि जब किसी आरोप का जवाब दिया जाता है तो तुलनात्मक अध्ययन भी जरूरी होता है। यह बताया जाना जरूरी होता है कि पहले क्या होता था और अब क्या होता है। लेकिन कांग्रेस इस तुलना को सुनने के लिए तैयार नहीं थी।
बीपीएल कार्ड कटने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदन में यह मुद्दा गलत तरीके से उठाया है। सरकार उन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना चाहती है जो पिछड़े हैं गरीब है। लेकिन जिन लोगों ने गलत आंकड़े देकर यह लाभ लेने की कोशिश की । उनके बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं। जिन गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड नहीं बन पाए थे । उनके कार्ड की सरकार बनवा रही है। सरकार का मकसद है कि गरीबों के लिए सरकार ने जो योजनाएं शुरू की हैं वह हर गरीब तक पहुंचे कोई भी से वंचित न रहे। ।
इसके अलावा उन्होंने फसल खराबे और मुआवजा के मुद्दे पर कहा कि सरकार हर किसान तक मुआवजा पहुंचा रही है। जिस किसान की फसल खराब होती है उसे सही मुआवजा दिया जाता है। कांग्रेस के राज में किसानों को 2-2 रुपए के चेक आते थे। यह बात भी किसान नहीं भूले हैं। अब किसानों को उनकी फसल का सही मुआवजा दिया जा रहा है। भाजपा सरकार अब तक किसानों को 15 हजार करोड़ से ज्यादा मुआवजा राशि दे चुकी हैं।
121- सुभाष बराला, राज्य सभा, सांसद
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। जिले में जानलेवा स्टंटबाजी का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में सुमित राजपूत नामक युवक बिना किसी सुरक्षा के सड़कों पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है।
⚠️ इस तरह की स्टंटबाजी न सिर्फ़ उसकी जान को खतरे में डाल रही है, बल्कि राहगीरों और अन्य वाहनों के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
📌 पुलिस की कार्रवाई:
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया है। यातायात प्रभारी को युवक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
0
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
आज जिलाधिकारी गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में गणेश चतुर्थी और बराबफ़ात के द्रष्टिगत गणेश प्रतिमा विसर्जन और निकलने वाली शोभा यात्रा और बराफात के जुलूस के सफल आयोजन की तैयारी के सम्बंध में वैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से एक एक करके तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि कंही भी सीधे गंगा में मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा गड्ढा खुदवाकर ही विसर्जन किया जाय।
2
Report
SBSoumen Bhattachrya
FollowAug 27, 2025 11:37:00Kolkata, West Bengal:
দমদম গোরাবাজারে সনাতনী ঐক্যমঞ্চের গণেশ পূজা উদ্বোধন করলেন কেন্দ্রীয় শিক্ষা প্রতিমন্ত্রী সুকান্ত মজুমদার। পুজো উদ্বোধনের পরে সুকান্ত মজুমদার নিজের হাতে উপস্থিত দর্শনার্থীদের ভোগ বিতরণ করেন।
BYTE:-
১) হাইকোর্টের পর্যবেক্ষণ, যে সমস্ত ক্লাব পুজোর অনুদান পেয়েও হিসাব দিতে পারেনি তাদের নতুন করে অনুদান দেওয়া বন্ধ করতে হবে।
২) সম্প্রতি জহর সরকার বলেছেন সংবিধান সংশোধনী বিল এনে বিরোধীদের ফাঁসাতে চাইছে মোদি সরকার।
1
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 27, 2025 11:36:44Faridabad, Haryana:
एकर - भारी बारिश के बावजूद हर साल की तरह, इस बार भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के द्वारा सेक्टर 12 स्थित एक बैंकट हॉल में तीन दिवसीय भव्य गणपति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र के कलाकार विशेष रूप से शिरकत कर रहे हैंl इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा श्री गणेश की शोभा यात्रा बैंड बाजों और सुंदर झांकियां के साथ , निकाली गई और फिर पूजा अर्चना के साथ गणपति की स्थापना की गई वही इस मौके पर शहर के गण मान्य लोगों और श्रद्धालुओं ने वहां पहुंचकर भव्य पंडाल में गणपति के दर्शन किए वही स्टेज पर भजन गायको ने गणपति की स्तुति पेश कीl आपको बता दे वर्ष 2016 से विपुल गोयल द्वारा हर साल तीन दिवसीय गणपति उत्सव मनाया जाता है और आज गणपति स्थापना के बाद हर रोज भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा और तीसरे दिन 29 अगस्त को गणपति को विसर्जित किया जाएगा l इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने वृंदावन से पधारे संत अनंत वीर दास और शंभू नाथ जी का इस कार्यक्रम में पधारने पर हृदय से धन्यवाद किया और उन्हें इस मौके पर श्रद्धालुओं को दो शब्द कहने की अपील की ले
संबोधन/ बाइट - कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मंच से वृंदावन से आए संतों का माइक पर धन्यवाद करते हुए .............
वीओ - वही इस मौके पर वृंदावन से आए संत अनंत वीर दास और शंभू नाथ ने मंच से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा तीन दिवसीय गणपति उत्सव के भव्य आयोजन को लेकर, उनकी जमकर प्रशंसा की और सभी श्रद्धालुओं को गणपति उत्सव की जहां बधाई दी वही गणपति उत्सव की महत्व के बारे में भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया l
संबोधन - संत वीर दास जी (वृंदावन से पधारे संत)
संबोधन - संत शंभू नाथ जी
2
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 27, 2025 11:36:19Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG-आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलुस
-हिस्ट्रीशीटर सबलू के भाई का पुलिस ने निकाला जुलूस
-आरोपी ने मांगी थी एक लाख रंगदारी
- कानपुर छोड़ने की फिराक में था आरोपी
एंकर-लोगों के मन से अपराधियों का खौफ खत्म करने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस शातिरों का जुलूस निकाल रही है। हिस्ट्रीशीटर सबलू व जुआड़ी मासूम का जुलूस निकालने के बाद आज चमनगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के भाई गुड्डू का एक किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला। गुड्डू ने प्रापर्टी डीलर के तमंचा लगाकर एक लाख रंगदारी मांगी थी। आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मॉल रोड से गिरफ्तार कर लिया।
2
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 27, 2025 11:36:10Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट27/8/2025
संभल । मकान की छत का बड़ा हिस्सा ढहने से तीन सगे भाई छत के मलवे में दबे ।
चीख पुकार मचने पर आसपड़ोस के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलवे में दबे तीनों भाईयों को निकाला ।
मलवे में दबने से 2 की मौत 2 की हालत गंभीर ।
दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
हादसे से परिवार में मचा कोहराम ।
नखासा थाना इलाके के दीपा सराय का हादसा ।
बाइट .परिजन
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 27, 2025 11:36:03Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव परतापुर में तीन बाहरी युवकों को रील बनाना महंगा पड़ गया. यहां इकठ्ठे हुए ग्रामीणों ने रील बना रहे तीनों युवकों को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि तीन युवकों में दो युवक मौका पाकर फरार हो गये, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है. जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार नामजदों सहित अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मुकद्दमा दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी आमिर और उसके दो दोस्त वसीम व एक अन्य बाइक से पिलखुवा किसी काम से गये थे. बताया जा रहा है कि वापस लौटते समय तीनों युवक परतापुर गांव में नई बाइक से रील बनाने लगे. इसी दौरान गांव के ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और रील बनाने पर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोप है कि मौके से दो युवक भाग निकले, जबकि तीसरे युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. जिस पर उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के संबंध में एएसपी हापुड़ विनीत भटनागर ने बताया कि तीन युवकों से मारपीट किये जाने के मामले में चार ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. युवकों द्वारा गांव में नई बाइक से रील बनाई जा रही थी. तभी ग्रामीणों से हुई कहासुनी के बाद उनके बीच मारपीट हुई. मारपीट में दो युवक भाग निकले, जबकि एक युवक की पिटाई होने से वह घायल हुआ है. जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइट- आमिर, घायल युवक
बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 27, 2025 11:35:56Kota, Rajasthan:
KOTA
RK पुरम थाना क्षेत्र में JCB की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक रामविलास बैरवा की हुई दर्दनाक मौत,
मौके से एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे,
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी डॉक्टर ने किया मृत घोषित,शव रखवाया मोर्चरी में,
युवक कारीगरी का काम करने बंधा धर्मपुरा जा रहा था, तभी JCB ने टक्कर मार दी,
परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव किया सुपुर्द,
Rk पुरम पुलिस मामले की जांच में जुटी,
एंकर - शहर के आर के पुरम थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार को जेसीबी ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है। आरके पुरम थाना पुलिस ने बताया कि मृतक युवक रामविलास बेरवा कारीगरी का काम करता है वह नया गांव से बंधाधरमपुरा मोटरसाइकिल से जा रहा था। जेसीबी ने उसे टक्कर मार दी। जिसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी पर शिफ्ट करवाया है। मृतक के भाई राजकुमार बैरवा ने बताया कि उनका भाई रामविलास सुबह पाइप लेने घर से निकला था जिसको जेसीबी ने टक्कर मार दी घटना में उसकी मौत हो गई वह कारीगरी का काम करता था पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट - 1.बाइट लक्ष्मीनारायण ASI
2. राजकुमार भाई
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 27, 2025 11:35:45Ganderbal, :
Democratic Progressive Azad Party (DPAP) leader Qaiser Sultan Jin appealed to the administration and the Jammu and Kashmir government to provide every possible facility to people who are facing hardships due to heavy rainfall, landslides, and cloudbursts, particularly in the Jammu Division.
He said the situation has caused immense difficulties for the affected population and stressed the need for timely measures to ensure their safety and well-being.
Meanwhile, Qaiser Sultan also expressed happiness over the restoration of internet services in the Valley, saying that business activities and online work have once again resumed smoothly, bringing relief to residents and traders alike.
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 27, 2025 11:35:29Mumbai, Maharashtra:
*मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल को 29 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन करने के लिए एक दिन की इजाजत मिली... पाटिल को सशर्त आंदोलन करने के लिए एक दिन की परमिशन मिली है।*
*पुलिस ने इन शर्तों के आधार पर मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल को मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन करने की इजाजत दी है।*
1. आंदोलन केवल 29 अगस्त को ही होगा और यह परमिशन केवल एक दिन के लिए रहेगी शनिवार रविवार अथवा छुट्टी के दिन किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है।
2. पुलिस ने मुंबई शहर में कुछ वाहनों को अनुमति दी गई है और यातायात पुलिस से परामर्श के बाद पार्किंग की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, मुंबई में प्रवेश करने के बाद, वाहन ईस्टर्न फ़ी वे होते हुए वाडी बंदर जंक्शन आएँगे। उसके बाद, केवल 5 वाहन मुख्य आंदोलनकारी के साथ आज़ाद मैदान जाएँगे और अन्य सभी वाहनों को वाडी बंदर से सीधे पुलिस द्वारा निर्देशित सेवरी, ए शेड और कॉटन ग्रीन क्षेत्रों में पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर ले जाया जाएगा।
3. प्रदर्शनकारियों की अधिकतम संख्या पाँच हज़ार ही होनी चाहिए । साथ ही आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन के लिए केवल 7000 वर्ग मीटर क्षेत्र आरक्षित किया गया है और इसकी क्षमता केवल 5000 प्रदर्शनकारियों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन यदि भारी संख्या में प्रदर्शनकारी वहाँ आते हैं, तो उनके रहने के लिए मैदान में पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं होगी। पुलिस ने कहा है कि जरांगे के आवेदन से पहले, अन्य प्रदर्शनकारियों ने भी दिनांक 29/8/2025 को विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी है, उनके विरोध करने के अधिकार को प्रभावित नहीं किया जा सकता है, इसलिए उन्हें भी 5000 प्रदर्शनकारियों में शामिल किया जाएगा, इसलिए उन प्रदर्शनकारियों को मैदान में पर्याप्त जगह उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
4. पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र के बाहर जाकर कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार के डीजे या फिर साउंड सिस्टम का उपयोग करना वर्जित रहेगा।
5. विरोध प्रदर्शन का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दिया गया है और इसके बाद प्रदर्शनकारी मैदान में नहीं रुक सकेंगे; प्रदर्शन स्थल पर किसी भी प्रकार का भोजन बनाना अथवा गंदगी करना अनिवार्य है।
6. पुलिस ने कहा है कि फिलहाल इस वक्त गणेश चतुर्थी का त्यौहार चल रहा है इसलिए आंदोलनकारी किसी भी प्रकार से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना करें क्योंकि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित करें कि बच्चे बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को प्रदर्शन में शामिल न किया जाए।
7. विरोध प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनकारी बॉम्बे हाई कोर्ट के दिए गए निर्देशों का पालन करें और अगर किसी भी प्रकार से शर्तों का उल्लंघन होता है तो विरोध प्रदर्शन को वैध घोषित कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 27, 2025 11:35:25Noida, Uttar Pradesh:
2708ZUP_LKO_VISHAL_PTC_R1--इससे डेड बॉडी की फ़ोटो और पोस्टमार्टम हाउस के शॉट्स गए है
2708ZUP_LKO_VISHAL_PTC_R--
इसमें ओपन और close ptc है घर से
घर के शॉट्स है
थाने के शॉट्स है
वाक थ्रू है स्पॉट से
पड़ोसी का tt है
*थाना सआदतगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक घर मे दो सगे भाइयों के शव मिलें
घटना चौपटिया पावर हाउस के पीछे स्थित E-5 मकान की है, जहां राजू पाहवा (62) और रवि पाहवा (58) पिछले कई वर्षों से अकेले रह रहे थे। रात मे पडोसी खाना देने गया जब उसने देख कर मृतकों की बहन को सूचना दी। बहन के पहुंचने के बाद पुलिस को सुचना दी.
पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट नॉर्मल आई है.विश्रा सुरक्षित रख लिया गया है.
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 27, 2025 11:35:12Kurukshetra, Haryana:
कुरूक्षेत्र झांसा रोड पर स्थित फर्नीचर के गोदाम में अल सुबह लगी आग,एक गाय और एक मोटरसाइकिल भी आई आग की चपेट में,सारा सामान जलकर हुआ राख,लगभग 80 लाख रुपए का हुआ नुकसान, गोदाम में मौजूद एक गाय की भी हुई मौत
कुरूक्षेत्र:- झांसा रोड पर स्थित फर्नीचर के गोदाम में अल सुबह भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख जो गया है। वही इस आगजनी में एक गाय की मौत हो गई है। और एक बाइक भी जलकर राख हो गई है। फर्नीचर गोदाम के मालिक जनार्दन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह अचानक से गोदाम में आग लग गई थी। और गोदाम के ऊपर बने कमरे में सो रहे लोगों ने आआग की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया लेकिन देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग फैल गई। और गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है। उन्होंने कहा कि उसका लगभग 80 लख रुपए का नुकसान हुआ है। और इस आगजनी में एक गाय भी मर गई है। और एक बाइक भी जल चुकी है।
बाईट:- फर्नीचर गोदाम के मालिक जनार्दन
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 27, 2025 11:35:02Noida, Uttar Pradesh:
2708ZUP_LKO_VISHAL_PTC_R1--इससे डेड बॉडी की फ़ोटो और पोस्टमार्टम हाउस के शॉट्स गए है
2708ZUP_LKO_VISHAL_PTC_R--
इसमें ओपन और close ptc है घर से
घर के शॉट्स है
थाने के शॉट्स है
वाक थ्रू है स्पॉट से
पड़ोसी का tt है
*थाना सआदतगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक घर मे दो सगे भाइयों के शव मिलें
घटना चौपटिया पावर हाउस के पीछे स्थित E-5 मकान की है, जहां राजू पाहवा (62) और रवि पाहवा (58) पिछले कई वर्षों से अकेले रह रहे थे। रात मे पडोसी खाना देने गया जब उसने देख कर मृतकों की बहन को सूचना दी। बहन के पहुंचने के बाद पुलिस को सुचना दी.
पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट नॉर्मल आई है.विश्रा सुरक्षित रख लिया गया है.
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 27, 2025 11:34:49Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर....अलीगढ़ पुलिस का पुलिस विभाग की मर्यादा तारतार करने का मामला सामने आया है, पुलिस सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों ने ₹200000 की चोरी होने की शिकायत करने पीड़िता ममता चौहान थाने व चौकी के साथ जमकर अभद्रता की ओर दूसरे पक्ष से समझौता करने का दबाव बनाया, इतना ही नहीं पीड़िता के साथ पुलिस ने थाने में जमकर मारपीट की, जिसका पीड़िता ने मोबाइल में वीडियो बना लिया,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, वही आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई,घटना का वीडियो दिखाकर एसएसपी से शिकायत करने पर उन्होंने पीड़ितों को सीओ बन्ना बन्नादेवी के पास भेजा। तो पीड़ित बहन भाई ने सीओ द्वारा वायरल वीडियो डिलीट करने पर पीड़िता के भाई अनुज चौहान का नाम निकलने का आश्वासन देने का आरोप लगाया है।
बाईट... कमलेश कुमार क्षेत्राधिकार
0
Report
AKAlok Kumar
FollowAug 27, 2025 11:34:39Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात*
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सपा कनेक्शन,सपा नेता सहित साथी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खजांची सपा नेता निखिल गौतम चढ़ा पुलिस के हत्थे
समाजवादी पार्टी छात्र संघ का अध्यक्ष निखिल गौतम सहित गुड्डू फौजी गिरफ्तार
आरोपी सपा नेता के पास से बरामद हुई चार किलो चांदी, नगदी और सोना
गिरोह का मास्टरमाइंड सुदेश सचान अब तक फरार, पुलिस की टीमें दे रही दबिश
गिरोह के द्वारा चोरी किये गए माल को लगाता था ठिकाने
शराब तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है सपा नेता निखिल गौतम
सपा मुखिया अखिलेश यादव,प्रदेश अध्यक्ष सहित सपा के दिग्गजों के साथ वायरल हो रही आरोपी निखिल गौतम की तश्वीरें
बाईट - अरविन्द मिश्रा ( पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात )
0
Report