Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209307

सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार, चोर गिरोह का खुलासा!

AKAlok Kumar
Aug 27, 2025 11:34:39
Sithmara, Uttar Pradesh
*कानपुर देहात* अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सपा कनेक्शन,सपा नेता सहित साथी गिरफ्तार अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खजांची सपा नेता निखिल गौतम चढ़ा पुलिस के हत्थे समाजवादी पार्टी छात्र संघ का अध्यक्ष निखिल गौतम सहित गुड्डू फौजी गिरफ्तार आरोपी सपा नेता के पास से बरामद हुई चार किलो चांदी, नगदी और सोना गिरोह का मास्टरमाइंड सुदेश सचान अब तक फरार, पुलिस की टीमें दे रही दबिश गिरोह के द्वारा चोरी किये गए माल को लगाता था ठिकाने शराब तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है सपा नेता निखिल गौतम सपा मुखिया अखिलेश यादव,प्रदेश अध्यक्ष सहित सपा के दिग्गजों के साथ वायरल हो रही आरोपी निखिल गौतम की तश्वीरें बाईट - अरविन्द मिश्रा ( पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात )
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UJUmesh Jadhav
Aug 27, 2025 14:02:05
Thane, Maharashtra:
भिवंडी केमिकल विरहित गुलाल टाळून गणपती विसर्जन करावे... फटाके वाजवताना लहान मुलं व वृद्ध व्यक्तींची काळजी घ्यावी.. ठाणे ग्रामीण काँग्रेस जिल्हाध्यक्ष दयानंद चोरघे .... ॲंकर.. ठाणे ग्रामीण काँग्रेसचे जिल्हाध्यक्ष दयानंद चोरघे यांच्या घरी मोठ्या भक्ती भावाने उत्साहाच्या वातावरणात गणपती बाप्पाचे आगमन झाले आहे पर्यावरण पूरक असे देखावा सादर करून आपल्या लाडक्या बाप्पाला विराजमान केले आहे पारंपरिक ढोल-ताशांच्या गजरात आणि गणपती बाप्पा मोरया च्या जयघोषात बाप्पा विराजमान झाले आहेत. यावेळी दयानंद चोरघे यांनी सर्व नागरिकांना गणेशोत्सवाच्या हार्दीक शुभेच्छा दिल्या. संपूर्ण महाराष्ट्रात गणपती बाप्पाचे आगमन झालेले आहे काही ठिकाणी दीड दिवस तर काही ठिकाणी गौरी गणपती सात दिवस तसेच दहा दिवसाचे गणपती असतात विसर्जन करताना आपण ढोलताशाचा वापर केला पाहिजे बाजारात हल्ली सरास केमिकल विरहित गुलाल भेटतो त्याचा वापर टाळावा तसेच फटाके लावताना लहान मुलं व वयस्कर व्यक्ती की जे लगेच बाजूला होऊ शकत नाही तर त्यांना कोणत्याही प्रकारचा त्रास होणार नाही ह्याचे भान ठेवून फटाके वाजवावे अश्या प्रकारे आनंदाने आपल्या गणपती बाप्पाचे विसर्जन करावे असे नागरिकांना आवाहन केले. बाईट : दयानंद चोरघे
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 27, 2025 14:02:00
Bihar:
महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम , मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन को किया क्षतिग्रस्त । एंकर : समस्तीपुर में महिला की मौत से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क जाम किया । सड़क जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा । आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया । मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा बसंतपुर गांव की है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 14 अगस्त की रात दामाद के द्वारा सोए अवस्था मे ससुर - सास की धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था। इस घटना में ससुर गंगा प्रसाद यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सास संजू देवी की मंगलवार की देर रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला का शव गांव में पहुंचते ही बुधवार की सुबह ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया । आक्रोशित लोगों ने हसनपुर - बिथान मुख्य पथ को मेदो चौक को जाम कर दिया । जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा । गुस्साए लोगों ने बिथान थाना की गाड़ी में तोड़ फोड़ कर पलट दिया । आक्रोशित लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे । आक्रोशित लोगों का कहना है कि घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम भी पहुंची थी बावजूद अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है । अपराधी लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं , लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । जाम कर रहे लोग जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । बाइट : उमेश कुमार, बाइट : स्थानीय बाइट : स्थानीय
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 27, 2025 14:01:52
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर पुलिस नें अब तक का झारखंड का सबसे बड़ा जॉब स्कैम मामले का खुलासा किया गया है, जहां पुलिस ने घाटशिला और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के बड़े मामले का खुलासा किया, लगभग 500 से अधिक युवक और युवतियों को रेस्क्यू किया गया, वही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 7 से 8 कंप्यूटर, सैकड़ो युवाओं के कागजात नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया है, वंही इस मामले के 7 से 8 आरोपी फरार चल रहें है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। वीओ -- जमशेदपुर में बड़े जॉब स्कैम मामले का खुलासा हुआ, जहां पंजाब उड़ीसा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और बिहार से युवाओं को नौकरी के नाम पर बुला बुलाकर जमशेदपुर में बंधक बना दिया गया, वही इन युवाओं से अपने क्षेत्र से अन्य दो युवाओं को बुलाने पर ही इनको छोड़ने की हिदायत दी गई थी, सभी युवाओं से 10000 और 25000 रुपए लेकर किसी को सरकारी नौकरी तो किसी को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर शिकार बनाया गया, पुलिस का गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया l ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों व्यक्ति बिहार और झारखण्ड के रहने वाले हैं, इन लोगों के द्वारा देश के अन्य राज्यों से कम पढ़े लिखे और गरीब युवाओं को कॉल कर नौकरी दिलाने के नाम पर उनको जमशेदपुर बुलाया जाता था, और जमशेदपुर आते ही उनसे 10000 और 25000 लिए जाते थे, इसके बाद ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें अलग-अलग जगह पर रूम में बंद कर दिया जाता था, फोन जमा कर लिया जाता था, किसी को एक हफ्ता किसी को एक महीने किसी को 2 महीने से बंधक बनाकर युवाओं को रखा गया था, युवाओं को बहरी से पिता भी जा रहा था, घाटशिला से 179 और गोविंदपुर में अलग-अलग घरों में कैद कर ट्रेनिंग के नाम पर रखा गया था, कुल 500 लडके लड़कियों को यंहा रखा गया था, जिन्हे पुलिस ने छुड़ा लिया है, वंही जानकारी के मुताबिक जो भी लड़का लड़की इसका विरोध करते थे, उनको बेरहमी से पीट कर उनको अपने गांव अपने शहर से दो युवा को बुलाने का प्रेशर बनाया जा रहा था, जिससे इनका चैन बरकरार रहे, सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास के लोग भी इस मामले कि जानकारी नहीं मिल पा रही थी l बाईट--- ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर l बाईट-- ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर l
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 27, 2025 14:01:15
Nalanda, Bihar:
स्लग।अटैक अपडेट न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के मलामा गांव में मातमपुर्सी में गए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हिल्स के जदयू विधायक प्रेम मुखिया पर हुए हमले मामले को लेकर प्रशासन सख्त हो चुकी है। हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि शाहजहांपुर थाना क्षेत्र इलाके के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हाइवा टैंकलोरी और टेंपो के बीच टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसी सड़क हादसे में मृतक के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए मंत्री श्रवण कुमार जदयू विधायक प्रेम मुखिया बुधवार को मलामा गांव पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मंत्री और विधायक के ऊपर हमला कर दिया जिसमें उनके एक अंगरक्षक को चोट आई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है। जांच प्रक्रिया चल रही है इसमें जो भी आसामाजिक तत्व शामिल होंगे जांचों प्रांत उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। बाइट।अमित कुमार पटेल एसडीएम हिलसा ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Aug 27, 2025 14:01:03
Gadchiroli, Maharashtra:
Feed slug :--- 2708ZT_GAD_ENCOUNTER ( 1 file sent on 2C)  टायटल:-- गडचिरोली जिल्ह्यातील भामरागड तालुक्यातील छत्तीसगड सीमेवर पोलीस- नक्षल चकमक, 4 नक्षली टिपले, 1 पुरुष आणि 3 महिला नक्षलींचा समावेश, ओळख पटविण्याची प्रक्रिया सुरू अँकर:- गडचिरोली जिल्ह्यातील भामरागड तालुक्यातील छत्तीसगड राज्याच्या नारायणपूर सीमेवरील कोपर्शी जंगल परिसरात गडचिरोली विभागाचे नक्षल गट्टा दलम, कंपनी क्रमांक 10 व इतर नक्षली दबा धरून बसले असल्याची गोपनीय माहिती मिळाल्यानंतर  C-60 ची 19 पथके आणि CRPF क्विक एक्शन टीमची 02 पथके या जंगल परिसरात रवाना करण्यात आली होती. या भागात सुरू असणाऱ्या प्रचंड पावसादरम्यान दोन दिवसानंतर पोलीस पथकानी आज सकाळी  जंगल परिसरात पोहोचून शोध मोहीम राबविली. नक्षल्यानी पोलीस पथकांवर अंदाधुंद गोळीबार सुरू केला. पोलीस पथकाने प्रभावी प्रत्युत्तर दिले. सुमारे आठ तास चाललेल्या चकमकीनंतर शोध घेतला असता एकूण 04 जहाल नक्षल्यांचे मृतदेह (01 पुरुष आणि 03 महिला) सापडले आहेत. याशिवाय घटनास्थळावरून 01 SLR रायफल, 02 INSAS रायफल व 303 रायफल जप्त करण्यात आली आहे. या भागात उर्वरित नक्षल्यांचा शोध घेण्यासाठी विरोधी अभियान सुरू करण्यात आले आहे.  आशीष अम्बाडे झी मीडिया गडचिरोली
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Aug 27, 2025 14:00:49
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल कैमूर में विशेष गहन पुनरीक्षण की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न निर्वाचन सूची प्रेषक डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने किया बैठक कैमूर जिला प्रशासन द्वारा आज मुंडेश्वरी सभागार में निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR-2025) की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक आरंभ से पूर्व आयुक्त महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जिला पदाधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा शॉल, पुष्प-गुच्छ एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (EROs), सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AEROs), सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला-स्तरीय प्रतिनिधि तथा बीएलओ सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने आयुक्त महोदय को कैमूर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले दो माह में SIR-2025 के अंतर्गत किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी दी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त, पटना प्रमंडल ने कहा किसी भी परिस्थिति में फाइनल निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाता का नाम न छूटे। इसके लिए जिम्मेदारी तय करें। फाइनल प्रकाशन के पश्चात यदि मृत मतदाता का नाम पाया जाता है तो शिकायत मिलते ही संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। “फाइनल प्रकाशन तक हमारी प्राथमिकता शुद्ध, समावेशी और त्रुटिरहित मतदाता सूची है। पात्र का नाम शामिल हो और मृत/स्थानांतरित के नाम हटें श्री सुनील कुमार, जिला पदाधिकारी, कैमूर: “आयुक्त महोदय के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। सभी ERO/AERO एवं क्षेत्रीय टीमों को समयबद्ध कार्ययोजना के साथ लक्ष्य-आधारित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।” राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा रामगढ़ विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों पर मददाताओं के दोहरी प्रविष्टि का मामला उठाया गया। आयुक्त ने निर्देश दिया कि केवल तीन दिन शेष हैं, इसका निस्तारण करें अन्यथा अवधि समाप्त होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुराने एपिक के इस्तेमाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मददाताओं को नए एपिक जारी किए जाने का प्रावधान है तथा पुराने को अपने निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा कर देना है। लेकिन विशेष परिस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों के साथ भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Aug 27, 2025 14:00:41
Guwahati, Assam:
असम के मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कैबिनेट फैसले के बाद की असम में कोई भी हिंदू धर्म के लोग मुस्लिम धर्म के लोगों के बीच जमीन की खरीद फरोख नहीं की जाएगी आज से sop जारी हो चुकी है आज से जमीन दूसरे धर्म को बेचने के लिए जिला प्रशासन के DC से बातचीत कर आखिरी फैसला DC लेंगे. खासतौर से यह फैसला लिया गया है असम में जमीन के खरीदने और बेचने को लेकर हिंदू और मुसलमान के बीच गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Aug 27, 2025 14:00:36
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
एंकर - मध्यप्रदेश के नवगठित जिला मैहर के कई गांव आजादी के दशकों बाद भी सड़क मार्ग जैसी मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं यहां की ग्राम पंचायत बंशीपुर के सैकड़ों लोग आज भी वाहन योग्य सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं मरीज को अस्पताल पहुचाने के लिए गांव तक एम्बुलेंस नही आ पाती है पालकी के सहारे चार कंधों पर ले जाना होता है सरकार की तमाम योजनाओं को आइना दिखाती तस्वीर सामने आई है। VO - जानकारी के मुताबिक बंशीपुर गांव में दीनदयाल पाल उम्र 42 वर्ष अचानक बीमार हो गए, जिसे बीमारी हालात में पालकी पर उठाकर कीचड़ के रास्ते से करीब 2 किलोमीटर पैदल सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया यहां से निजी वाहन के जरिए इलाज के लिए मैहर अस्पताल ले जाया गया ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है इस वीडियो ने मानवता को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है। ग्रामीणों की मानो तो पिछले 60 साल से ज्यादा समय से ये समस्या बनी हुई है गर्भवती महिलाएं हो या स्कूली बच्चे सभी को बरसात के दिनों में जद्दोजहद करना पड़ता है कई बार समय से अस्पताल न पहुच पाने पर मरीजो की मौत भी हो जाती है बाईट 1- कुशुमबाई पाल"ग्रामीण। VO 2- ग्रामीणों का आरोप है कि कई दशक बीत जाने के बावजूद नेताओं ने सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। चुनाव आते ही विकास के दावे किए जाते हैं, लेकिन जीत के बाद वादे कागजों में ही दबकर रह जाते हैं। अब हालात ऐसे हैं कि गांव के अंदर कोई वाहन चालक आने तक को तैयार नहीं होता यह तस्वीर सिर्फ बंशीपुर गांव की नहीं बल्कि पूरे इलाके की हकीकत बयां करती है। बाईट 2- आशीष यादव "(ग्रामीण काली चेक शर्ट)"। बाईट 3- अनिल पाल "(बीमार दीनदयाल का भाई)।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 27, 2025 14:00:22
Patna, Bihar:
राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा पर बिहार में है और आज वोट अधिकार यात्रा का 11 दिन है एक वीडियो इस यात्रा का बीजेपी में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें अंबेडकर जी की तस्वीर राहुल गांधी को कार्यकर्ता देना चाह रहे हैं लेकिन राहुल गांधी उसे तस्वीर को नहीं ले रहे हैं और राहुल गांधी के साथ चल रहे लोग तस्वीर को हटा दे रहे हैं बीजेपी ने इस वीडियो के साथ लालू यादव के जन्मदिन पर लालू यादव के द्वारा अंबेडकर जी की तस्वीर नहीं दिए जाने को लेकर वीडियो भी जारी किया है सोशल मीडिया पर लिखा है लालू प्रसाद जी के बाद आज राहुल गांधी ने किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान ,ये अपमान करने के लिए ही यात्रा निकाल रहे हैं क्या ? बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जी, ये लोग बार-बार उन्हीं का स्वागत कर रहे हैं जो लोग बिहार और बिहारियों का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बात चाहे कांग्रेस की हो या आरजेडी की हो, अभी वो लोग बिहार का दौरा कर रहे हैं, यात्रा कर रहे हैं। इसी क्रम में बाबा साहब का अपमान भी कर रहे हैं और यह अपमान बिहार और बिहार के दलित बिल्कुल बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। इन लोगों को कहीं से भी, किसी भी बात की माफी नहीं मिलेगी। पहले लालू यादव ने बाबा साहब का अपमान किया और अब राहुल गांधी ने किया , बिहार के दलित उनका घोर विरोध करेंगे। बाइट---अनामिका पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में जिस तरह से लोगों का व्यापक समर्थन और विश्वास मिल रहा है उसके कारण भाजपा बेचैनी में है  और अनर्गल प्रलाप कर रही है। भाजपा को बताना चाहिए कि अमित शाह ने जब बाबा साहब का अपमान किया था। और उन्हें अपमानजनक भाषा से संबोधित किया था, उस समय ये चुप क्यों थे। सबको पता है कि लालू प्रसाद जी और राहुल गांधी जी हमेशा बाबा साहेब के विचारों और उनके संविधान की हिफाजत के लिए संघर्ष और आंदोलन की ।और आज लोकतांत्रिक अधिकार और संविधान को जिस तरह से चुनाव आयोग के माध्यम से भाजपा कमजोर करना चाहती है उसके खिलाफ इंडिया महागठबंधन के संकल्प से भाजपा डर गयी है। बाइट--- एजाज अहमद आरजेडी प्रवक्ता जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की कांग्रेस पार्टी हो या राष्ट्रीय जनता दल, इन लोगों ने सिर्फ बाबासाहेब की विचारधारा पर चलने का ढोंग किया है। इस बात का ढोंग किया है कि ये लोग दलित समाज के हितैषी रहे हैं। जब भी मौका मिला है, दलित समाज का अपमान किया है, उनकी जमीनें लूटी हैं, उन पर अत्याचार किया है। इससे पहले लालू जी के चरणों में एक कार्यकर्ता ने बाबासाहेब की तस्वीर को अर्पित कर दिया, RJD ने खेद तक व्यक्त नहीं किया और उससे एक कदम आगे बढ़के आज राहुल जी ने भी बाबासाहेब की तस्वीर को स्वीकार नहीं किया। उनके सुरक्षाकर्मियों ने तस्वीर को दूर कर दिया। कांग्रेस की तरफ से कोई खेद व्यक्त नहीं किया गया है। इन लोगों ने हमेशा साबित किया है कि बाबासाहेब की विचारधारा से ये लोग अलग हैं। बाइट---- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडीयू कांग्रेस अब सफाई देने में जुड़ गई है कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा जो व्यक्ति अंबेडकर जी की मशाल को लेकर, जो व्यक्ति नेहरू और गांधी की बातों को लेकर गली-गली का खाक आज छान रहा है, सच का दीपक जलाए हुए लोगों के बीच जा रहा है, हर जगह पहुंच रहा है, जिन प्रश्नों को लेकर पहुंच रहा है उन प्रश्नों का इन भाजपाइयों के पास कोई जवाब नहीं है। यहां तक कि इनके गृह मंत्री और प्रधानमंत्री चुप हैं क्योंकि चोर के दाढ़ी में तिनका होता है। उन प्रश्नों का जवाब किसी के पास नहीं है और इस तरह के अनर्गल प्रलाप ये ढूंढते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता है। कारवां आगे बढ़ता चला जा रहा है। सच लोगों के सामने आता चला जा रहा है और यह सच, अंधकार इनके द्वारा जो फैलाए गए हैं, उनको दूर कर देगा। प्रकाश का युग आएगा। बाइट---- आनंद माधव कांग्रेस प्रवक्ता
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Aug 27, 2025 13:52:49
Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर... खंडवा में आज जिले के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधिय और आम नागरिक बड़ी संख्या में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं खरीदने बाजार पहुंचे। जिला प्रशासन ने पर्यावरण और जल स्रोतों को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस के बजाय मिट्टी से बनी प्रतिमाएं अपने घरों में स्थापित करने के लिए अभियान चलाया था।  पर्यावरण को बचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और जन प्रतिनिधि  स्वयं मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं खरीदने बाजार पहुंचे और लोगों को  संदेश दिया। वी ओ, जिला प्रशासन ने इस बार " मेरे गणेश मेरे घर " नाम से एक अभियान चलाया था।  यही कारण है कि खंडवा शहर के अधिकांश घरों में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित हुई। मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं खरीदने के लिए बाजार में खासी रौनक दिखाई दी। खंडवा की विधायक, महापौर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, पुलिस अधीक्षक, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और आम नागरिकों ने प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं के बजाय अपने घरों में मिट्टी से बने गणेश जी स्थापित किए। जिला प्रशासन 3 महीने पहले ही प्लास्टर ऑफ पेरिस से प्रतिमाएं बनाना प्रतिबंधित कर  दिया था। घर-घर मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित हो इसके लिए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाने के लिए कार्यशालाएं  लगाई और उन्हें प्रशिक्षित किया। यही कारण है कि स्कूली बच्चों ने अपने हाथों से बने मिट्टी की प्रतिमाएं अपने घरों में स्थापित की और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बाजार के माध्यम से लोगों को प्रतिमाएं खरीदने के लिए आकर्षित किया। जिला प्रशासन ने इस बार सार्वजनिक जल स्रोतों में प्रतिमा  विसर्जित करने के बजाय अस्थाई कुंडों में विसर्जन की व्यवस्था की है। Byte_ ऋषव गुप्ता, कलेक्टर खंडवा Byte_ डॉ.नागार्जुन बी गौड़ा, सीईओ जिला पंचायत खंडवा वी ओ,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगभग 10 हजार  मिट्टी के गणेश जी बनाएं। जिला प्रशासन ने उन्हें बेचने के लिए स्थान उपलब्ध कराया ।  प्रशासन की इस पहल से महिलाओं को घर बैठे रोजगार तो मिला ही पर्यावरण बचाने की दिशा में एक अच्छा संदेश गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि वह प्रशासन की इस पहल से बहुत खुश हैं। Byte_ कला बामने,महिला स्व सहायता समूह  जिला प्रशासन इस बार प्लास्टर ऑफ पेरिस को हतोत्साहित करने के लिए मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं के विक्रय के लिए बाजार में अलग से विशेष स्थान तय किया था। यहां न केवल स्थानीय स्तर पर बनी मिट्टी की प्रतिमाएं बिकने के लिए आई बल्कि आसपास के प्रदेशों यहां तक की कोलकाता की मिट्टी की प्रतिमाए भी बिक्री के लिए उपलब्ध थी। इस स्थान पर प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं पूरी तरह प्रतिबंध की गई थी। आम लोगों ने भी इस बार मिट्टी से बने गणेश प्रतिमाओं को खरीदने में खासा उत्साह दिखाया। लोगों ने भी जिला प्रशासन के द्वारा मिट्टी प्रतिमा के लिए चलाई गई मुहिम की   सराहना की ओर कहा पूरे देश में यह व्यस्था लागू होना चाहिए।  Byte_ डॉ.के चौहान , स्थानीय निवासी
3
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 27, 2025 13:52:16
Ujjain, Madhya Pradesh:
आज माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की गरिमामय उपस्थिति में नगर निगम से संबंधित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन राशि रुपए 79.27 करोड़ की लागत के संपन्न किए गए जिसमें गोपाल मंदिर छत्री चौक स्थित रीगल टॉकीज के विकास कार्य राशि रुपए 25.14 करोड़, गदा पुलिया से रवि शंकर नगर, जयसिंह पुरा होते हुए लालपुल ब्रिज तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य लागत रुपए 22.30 करोड़ एवं गाड़ी अड्डा चौराहा से वीडी क्लॉथ मार्केट, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट जूना सोमवारिया से बड़ी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य राशि रुपए 31.83 करोड की राशि से भूमि पूजन संपन्न किया गया इस दौरान उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, कैलाश प्रजापत, डॉ.योगेश्वरी राठौर पार्षद गण एवं निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 27, 2025 13:52:07
Damoh, Madhya Pradesh:
पलक झपकते ही उड़ा ले गए झुमके शातिर चोर , सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.. एंकर/ दमोह जिले में इन दिनों चोरो का गिरोह सक्रिय है एक बार फिर दो शातिर चोरो ने एक वारदात को अंजाम दिया है और ये चोर ज्वेलरी शॉप से सोने के झुमके पार कर ले गए हैं। मामला झलौन से सामने आया है जहां एक ज्वेलरी शाप में दो बदमाश आये और उन्होंने महिला दुकानदार से सोने के झुमके दिखाने को कहा, महिला ने एक डिब्बी में रखे झुमके इन बदमाशो को दी, उनमे से एक उन्हें देखने लगा और महज एक सेकेंड को महिला ने पीछे पलट कर देखा दोनो भाग खड़े हुए। ज्वेलरी शाप में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सब कैद हो गया। दुकान की महिला संचालक के मुताबिक ये झुमके।लगभग एक लाख रुपये की कीमत के है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। बाईट- सुरक्षा जैन ( पीड़िता झलौन दमोह) बाईट- नीतेश जैन ( थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा दमोह)
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 27, 2025 13:51:34
Azamgarh, Uttar Pradesh:
फाइनल स्क्रिप्ट रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh गणेश पंडाल को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, डीजे की आवाज बनी थी विवाद की जड़, चौकी इंचार्ज के रवैया से लोग हुए थे नाराज़, कोतवाल के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत व सामान्य। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली अंतर्गत लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में कन्या पाठशाला गली के बुढ़वा बाबा महादेव मंदिर के पास दिन पूर्व गणेश पंडाल को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये थे। जहां सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को लालगंज चौकी पर लाया गया, वहीं चौकी इंचार्ज के एक पक्षीय रवैया से नाराज लोग इकट्ठा हो गये। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई। हालांकि त्योहारों को लेकर लाउडस्पीकर और पंडालों को लेकर विवाद आम होते जा रहे हैं, ऐसे में प्रशासन व पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है की समय रहते हर विवाद को सुलझाया जाये। फिलहाल जहां पर लोग गणेश चतुर्थी का पर्व सामान्य रूप से मना रहे हैं। V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले में देवगांव कोतवाली अंतर्गत लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के कन्या पाठशाला गली में आयोजक मंडल द्वारा तीन वर्षों से लगातार गणेश प्रतिमा बैठाया जाता यह बताया गया। जहां गणेश चतुर्थी के एक दिन पूर्व कल देर शाम को दूसरे वर्ग द्वारा पंडाल हटाने व डीजे बजाने को लेकर कहा सुनी हो गई, देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर विवाद करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पहले तो लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, इसके बाद दोनों पक्षों को चौकी लालगंज लाया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग भी चौकी लालगंज पर इकट्ठा हो गये, वहां के चौकी प्रभारी जो अक्सर विवाद रहे उन्होंने काफी देर पंचायत के बाद मूर्ति वहां से हटाने को कहा, जिससे उस पक्ष के लोग भड़क गये। उस दौरान लोग चौकी का घेराव करना शुरू कर दिया था, जहां हालात गंभीर होने की सूचना पर संबंधित देवगांव कोतवाल पहुंच गये। जहां उन्होंने यथा स्थिति तथा परंपरा को बनाए रखते हुए मूर्ति को वहीं पर रखने का निर्देश दिया, इसके बाद मामला शांत व सामान्य हुआ। वहीं आज शाम को स्थानीय लोग पूजा पाठ तथा हवन करने में लगे, जबकि शाम 7 बजे के बाद आरती की जायेगी। Bite :- 1. संजय जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता 2. सतीश साहू, स्थानीय निवासी 3. संतोष साहू, आयोजक V.O. 2 :- वहीं इस मामले में हिंदू से परिवर्तित हुए ईसाई दंपति ने बताया कि जब भी कोई त्यौहार आता है, तो डीजे बजाते हैं। जिसके चलते हम लोगों व बच्चों को दिक्कत होती हैं, शिकायत करने पर ये लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। बताया कि ईसा मसीह की हम लोग अपने घर व परिवार में प्रार्थना करते हैं, जिसके चलते हमें लोग अक्सर परेशान करते हैं। परिवार में एक भतीजा भी बीमार रहता है, जहां आवाज तेज के साथ देर रात तक बजाया जाता है। Bite :- 4. बबलू सेठ, ईसाई धर्म में परिवर्तित 5. आरती सेठ, ईसाई धर्म में परिवर्तित V.O. 3 :- वहीं इस मामले में खबर चलने के बाद पुलिस सफाई देते हुए नजर आयी। एसपी सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया व न्यूज़ चैनल पर चल रहा कि देंवगांव कोतवाली के लालगंज कस्बे में गणेश प्रतिमा के स्थापना को लेकर तनाव व लोगों ने चौकी का घेराव किया है, को लेकर कहा वहां पर कोई तनाव की स्थिति नहीं थी। गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा चुकी है। वहां के स्थानीय लोगो ने पुलिस चौकी पर तेज़ आवाज में डीजे को बजाने को लेकर शिकायत की थी। इस संबंध में आयोजकों को बता दिया गया है। अब वहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। Bite :- 6. मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 27, 2025 13:51:22
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - आदमकद में स्थापित भगवान सिद्धिविनायक गणेश खरगोन में दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान दर्शाभिलाषियों के आस्था का केंद्र रहते है। दस दिवस तक यहां गणपति सहस्त्र पाठ पंडितों द्वारा किया जाता है। प्रतिदिन अभिषेक और महाआरती होती है । दूर दूर से दर्शन को निमाड़ मालवा से लोग पहुंचते है । कारण भगवान सिद्ध विनायक कुंदा नदी तट पर खुद स्थापित हुए है । आज भगवान को दो फिट लंबाई और चौड़ाई का मुकुट शहर की वीणा सोनी ने 15 दिनों की मेहनत से बनाया है। इसमें मोती , माणिक, डायमंड, अमेरिकन आर्टिफिशल रत्न से संवारा है। लैस आदि का भी उपयोग किया। यह मुकुट आज पहनाने के वर्षभर पहनाया जाता है। मंदिर को लेकर बताया जाता हैकरीब 500 वर्ष पहले हरिद्वार से पंडे गाड़ी बैल से यह करीब छह फुट ऊंचाई वाली गणेश मूर्ति लेकर पहुंचे। कुछ देर खरगोन की कुंदा नदी तट पर रुके। थकान दूर कर आगे बढ़े तो गणेश मूर्ति अपनी जगह से उठा नहीं सके उन्होंने काफी कोशिशें की मगर मूर्ति अपनी जगह से इंच भर भी नहीं हिली । भगवान सिद्ध विनायक खुद यहां इस तरह स्थापित हुए भक्त जो भी मनोकामना मांगते हैं पूरी होती है। VISUAL -1&2&3... BYTE - VINA सोनी , महिला जिन्होंने मुकुट बनाया BYTE - पंडित अंकित पंड्या , पुजारी RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 27, 2025 13:51:15
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बैंक के म्युल अकाउंट होल्डर महिला को संदिग्ध लेनदेन के मामले में गिरफ्तार किया है दरअसल महिला का नाम निशा बेहरा है जो कि अपने आधार कार्ड पैन कार्ड समेत तमाम दस्तावेज देकर एसबीआई की कुम्हारी शाखा में उसने अपना खाता खुलवाया था लेकिम खाते में अचानक से 4 लाख 50 हजार की रकम का ट्रांजैक्शन की गई इस संदिग्ध ट्रांजैक्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय से संचालित समन्वय पोर्टल ने इसे पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना दुर्ग पुलिस के साइबर सेल को दी साइबर सेल को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस फौरन एक्टिव हो गई और एसबीआई की कुमहारी शाखा से खाते की पताशाजी की गई पता शादी करने पर खाता निशा बेहरा नामक महिला का था जिसके बाद कुम्हारी पुलिस ने निशा बेहरा से पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने ससख्ती बरती तो उसने बताया कि उसने अपने एसबीआई के खाते को 10 हजार के कमीशन पर एक व्यक्ति को उपलब्ध करा दिया था इसके बाद उसे व्यक्ति नहीं लगभग चार लाख ₹50000 की रकम को उसके खाते में ट्रांजैक्शन करवा दिया इसके बदले में उसे ₹10000 का कमीशन भी दिया गया जिसके बाद दुर्ग पुलिस निशा बेहरा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है वही जिस व्यक्ति ने उसका खाता किराए पर लिया था उसकी भी पताशाजी की जा रही है.बाइट-सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top