Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

सुरक्षा से कोई समझौता न हो, बिसर्जन स्थल छोटा हो या बड़ा विशेष नजर रखा जाए, जिलाधिकारी गौरांग राठी

Aug 27, 2025 11:39:02
Unnao, Uttar Pradesh
आज जिलाधिकारी गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में गणेश चतुर्थी और बराबफ़ात के द्रष्टिगत गणेश प्रतिमा विसर्जन और निकलने वाली शोभा यात्रा और बराफात के जुलूस के सफल आयोजन की तैयारी के सम्बंध में वैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से एक एक करके तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि कंही भी सीधे गंगा में मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा गड्ढा खुदवाकर ही विसर्जन किया जाय।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 27, 2025 14:06:22
:
टाइगर रिजर्व बैरियर से वाचर की मौजूदगी में निकल रही जलौनी लकड़ी। दियोरिया कला। दियोरिया पूरनपुर रोड पर स्थित टाइगर रिजर्व रेंज कार्यालय के बैरियर से वाचर की मौजूदगी में साइकिल पर जलौनी लकड़ी निकाली जा रही है और बैरियर पर तैनात वाचर मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं जिससे जलौनी लकड़ी की निकासी में वन विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में नजर आ रही है। एक तरफ दियोरिया रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी एल एस दीक्षित जलौनी लकड़ी पर पूरी तरह अंकुश लगाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दियोरिया बैरियर पर तैनात वाचर की मौजूदगी में खुलेआम जलौनी लकड़ी लादकर साइकिल सवार जा रहे हैं। सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर टाइगर रिजर्व जंगल में पूरी तरह आम आदमी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 27, 2025 14:03:49
Ambala, Haryana:
एंकर- अम्बाला पुलिस चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को हर दिन काबू कर रही है। इसी अभियाान को सफल बनाने में सीआईए-2 के पुलिस दल ने मुख्य भूमिका निभाते हुए एक कडी और जोड दी है। थाना अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में दर्ज एक्टिवा चोरी के मामले में 26 अगस्त 2025 को सीआईए-2 के दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अश्विनी उर्फ गोल्डी, जोनी निवासी गाँव गरौली थाना शहजादपुर, गुरविन्द्र उर्फ निवासी गाँव नगला नानकू व आशीष कुमार को गिरफ्तार कर आरोपियों से 04 एक्टिवा, 03 मोटरसाईकिल व 03 मोटरसाईकिलों के ईंजन, चैसिज व पार्टस बरामद किए है। आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी जोनी के खिलाफ पहले भी चोरी व फिरौती से सम्बन्धित मामले दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपी जोनी ने थाना साहा क्षेत्र मे जेवरात चोरी करना भी कबूल किया है।   जानकारी देते हुए सीआईए-2 निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया है कि थाना अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी से एक्टिवा चोरी के मामले में पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही थी। इन मामलों में सीआईए-2 ने कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को काबू किया। मुख्य आरोपी जोनी ने 09 मोटरसाईकिल चोरी की हुई थी। आरोपी अश्विनी व गुरविन्द्र इनके पार्टस बेचने का कार्य करते थे। इस सम्बन्ध में थाना अम्बाला शहर में एक्टिवा चोरी का मामला दर्ज था। थाना अम्बाला छावनी में दर्ज एक्टिवा चोरी के एक अन्य मामले में पुलिस दल ने आरोपी आशीष कुमार को भी गिरफ्तार कर एक्टिवा बरामद कर ली है। आरोपियों से 04 एक्टिवा, 03 मोटरसाईकिल व 03 मोटरसाईकिलों के ईंजन, चैसिज व पार्टस बरामद किए गए है। बाईट- सीआईए 2 इंचार्ज
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 27, 2025 14:03:44
Delhi, Delhi:
स्टोरी दिल्ली में बाढ़ की आशंका बढ़ रही है। केंद्रीय जल आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़, यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बीती 26 अगस्त की रात 8 बजे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पुराना रेलवे ब्रिज यानी ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 204.56 मीटर दर्ज किया गया है। आज रात 8 बजे तक जलस्तर 205.36 मीटर तक पहुँच जाने का अनुमान। यह खतरे के निशान से भी ऊपर होगा। दिल्ली की यमुना नदी का चेतावनी स्तर : 204.50 मीटर है और ख़तरे का स्तर : 205.33 मीटर आपको बता दे फिलहाल आपको बता दे 7:00 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.30 पर पहुँच गया। इसके बाद एक बात से नीचे बढ़ रही है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वाकथरु :- नसीम अहमद रिपोर्ट - नसीम अहमद zee मीडिया
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 27, 2025 14:03:38
Jammu, :
Breaking राजौरी कालाकोट सड़क पर शिव गुफा धरमसाल के पास हुआ लैंड स्लाइड, राजौरी सयोट सड़क मार्ग हुआ बंद, मलबे को हटाने का काम जारी ,
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 27, 2025 14:03:34
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चौमूं पुलिस की कार्रवाई अवैध रूप से स्मैक बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी सोनू जाट को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से करीब 7 ग्राम स्मैक की बरामद थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई चौमूं पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध स्मैक बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपी सोनू जाट को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 7 ग्राम स्मैक बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से स्मैक बेचने के अवैध धंधे में लिप्त था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 27, 2025 14:03:26
Karauli, Rajasthan:
कारवाड़ स्कूल भवन की खराब हालत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - हिण्डौन उपखण्ड की बझेड़ा पंचायत के कारवाड़ गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। भवन की छत से पटोरपोश की पट्टियां गिरने की संभावना है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। हालात से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में एक ही कमरा उपयोग में लिया जा रहा है, जिसमें बच्चों को बिठाकर पढ़ाई और कार्यालय का संचालन किया जाता है। इस कमरे की छत से भी पानी टपकता रहता है। वही दूसरी ओर करीब 35 साल पुरानी पटोरपोश पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। टूटी पट्टियों के बीच से जहरीले कीड़े, सांप और गोहरा निकलने लगे हैं। विद्यालय में इस समय लगभग 50 बच्चों का नामांकन है और पांच शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन भवन की दुर्दशा के चलते बच्चों की पढ़ाई का स्तर लगातार प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान बझेड़ा पंचायत की सरपंच केशर देवी, सोरभ, रवि, रीनू, रेखराम, रामोतार वीपी, मुकेश, रवि भागीरथ, वीरेंद्र, बत्तीलाल, नीरज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 27, 2025 14:03:11
Karauli, Rajasthan:
जंगल से निकल सडक पर आए 12 फीट के अजगर से फैली दहशत जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - हिण्डौन- गंगापुर मार्ग पर कटकड़ नदी की पुलिया के पास एक 12 फिट लम्बे अजगर को देख दहशत फैल गई। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हुए और रस्सी से बांध कर अजगर को गंभीर नदी की कटकड़ पुलिया पर ले आए। बताया जा रहा है कि अजगर जंगल में चरने आई एक बकरी और सियार के बच्चे को निगल लिया। ग्रामीणों ने जब अजगर को पकड़ा तो अजगर ने सियार के बच्चे को तो उगल दिया, लेकिन बकरी के बच्चे को पूरी तरह निगल कर शिकार बना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को रेस्क्यू किया। बकरी का शिकार करने के बाद अजगर का वजन बढ़ गया। उसको उठाने के लिए रेस्कयू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Aug 27, 2025 14:02:25
Yavatmal, Maharashtra:
यवतमाळ मध्ये नवयुवक गणेशोत्सव मंडळाने 'यवतमाल का राजा' ची भव्य मिरवणुक काढून स्थापना केली, शिवकालीन मर्दानी खेळ, त्रिशूल नृत्य, नवदुर्गा यासह लहान मुलांना आकर्षित करणाऱ्या अनेक चित्रमय झाक्या या शोभायात्रेत सहभागी होत्या. मंडळाचे यंदाचे हे ६३ वे वर्ष आहे. चांदीच्या सिंहासनावर विराजमान राजा ला सुवर्ण मुकुट असून, चरण देखील सोन्याचे आहे, तर रत्नजडित तिलक आहे. शिवाय शस्त्र आणि आभूषण तसेच मूषकराज देखील सोन्याचांदीचे आहे. गणेशोत्सव काळात येथे आरोग्य शिबिर, रक्तदान शिबिर, गरजूंना सायकल व शिलाई मशीन वितरण, वस्त्रदान, आत्महत्याग्रस्त शेतकरी परिवाराला उद्योग, व्यवसायासाठी मदत, अखंड अन्नदान तसेच धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले असून यवतमाल का राजा सेवा परिवार वर्षभर विविध सामाजिक उपक्रमात अग्रणी असतो.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 27, 2025 14:02:05
Thane, Maharashtra:
भिवंडी केमिकल विरहित गुलाल टाळून गणपती विसर्जन करावे... फटाके वाजवताना लहान मुलं व वृद्ध व्यक्तींची काळजी घ्यावी.. ठाणे ग्रामीण काँग्रेस जिल्हाध्यक्ष दयानंद चोरघे .... ॲंकर.. ठाणे ग्रामीण काँग्रेसचे जिल्हाध्यक्ष दयानंद चोरघे यांच्या घरी मोठ्या भक्ती भावाने उत्साहाच्या वातावरणात गणपती बाप्पाचे आगमन झाले आहे पर्यावरण पूरक असे देखावा सादर करून आपल्या लाडक्या बाप्पाला विराजमान केले आहे पारंपरिक ढोल-ताशांच्या गजरात आणि गणपती बाप्पा मोरया च्या जयघोषात बाप्पा विराजमान झाले आहेत. यावेळी दयानंद चोरघे यांनी सर्व नागरिकांना गणेशोत्सवाच्या हार्दीक शुभेच्छा दिल्या. संपूर्ण महाराष्ट्रात गणपती बाप्पाचे आगमन झालेले आहे काही ठिकाणी दीड दिवस तर काही ठिकाणी गौरी गणपती सात दिवस तसेच दहा दिवसाचे गणपती असतात विसर्जन करताना आपण ढोलताशाचा वापर केला पाहिजे बाजारात हल्ली सरास केमिकल विरहित गुलाल भेटतो त्याचा वापर टाळावा तसेच फटाके लावताना लहान मुलं व वयस्कर व्यक्ती की जे लगेच बाजूला होऊ शकत नाही तर त्यांना कोणत्याही प्रकारचा त्रास होणार नाही ह्याचे भान ठेवून फटाके वाजवावे अश्या प्रकारे आनंदाने आपल्या गणपती बाप्पाचे विसर्जन करावे असे नागरिकांना आवाहन केले. बाईट : दयानंद चोरघे
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 27, 2025 14:02:00
Bihar:
महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम , मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन को किया क्षतिग्रस्त । एंकर : समस्तीपुर में महिला की मौत से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क जाम किया । सड़क जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा । आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया । मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा बसंतपुर गांव की है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 14 अगस्त की रात दामाद के द्वारा सोए अवस्था मे ससुर - सास की धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था। इस घटना में ससुर गंगा प्रसाद यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सास संजू देवी की मंगलवार की देर रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला का शव गांव में पहुंचते ही बुधवार की सुबह ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया । आक्रोशित लोगों ने हसनपुर - बिथान मुख्य पथ को मेदो चौक को जाम कर दिया । जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा । गुस्साए लोगों ने बिथान थाना की गाड़ी में तोड़ फोड़ कर पलट दिया । आक्रोशित लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे । आक्रोशित लोगों का कहना है कि घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम भी पहुंची थी बावजूद अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है । अपराधी लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं , लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । जाम कर रहे लोग जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । बाइट : उमेश कुमार, बाइट : स्थानीय बाइट : स्थानीय
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 27, 2025 14:01:52
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर पुलिस नें अब तक का झारखंड का सबसे बड़ा जॉब स्कैम मामले का खुलासा किया गया है, जहां पुलिस ने घाटशिला और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के बड़े मामले का खुलासा किया, लगभग 500 से अधिक युवक और युवतियों को रेस्क्यू किया गया, वही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 7 से 8 कंप्यूटर, सैकड़ो युवाओं के कागजात नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया है, वंही इस मामले के 7 से 8 आरोपी फरार चल रहें है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। वीओ -- जमशेदपुर में बड़े जॉब स्कैम मामले का खुलासा हुआ, जहां पंजाब उड़ीसा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और बिहार से युवाओं को नौकरी के नाम पर बुला बुलाकर जमशेदपुर में बंधक बना दिया गया, वही इन युवाओं से अपने क्षेत्र से अन्य दो युवाओं को बुलाने पर ही इनको छोड़ने की हिदायत दी गई थी, सभी युवाओं से 10000 और 25000 रुपए लेकर किसी को सरकारी नौकरी तो किसी को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर शिकार बनाया गया, पुलिस का गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया l ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों व्यक्ति बिहार और झारखण्ड के रहने वाले हैं, इन लोगों के द्वारा देश के अन्य राज्यों से कम पढ़े लिखे और गरीब युवाओं को कॉल कर नौकरी दिलाने के नाम पर उनको जमशेदपुर बुलाया जाता था, और जमशेदपुर आते ही उनसे 10000 और 25000 लिए जाते थे, इसके बाद ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें अलग-अलग जगह पर रूम में बंद कर दिया जाता था, फोन जमा कर लिया जाता था, किसी को एक हफ्ता किसी को एक महीने किसी को 2 महीने से बंधक बनाकर युवाओं को रखा गया था, युवाओं को बहरी से पिता भी जा रहा था, घाटशिला से 179 और गोविंदपुर में अलग-अलग घरों में कैद कर ट्रेनिंग के नाम पर रखा गया था, कुल 500 लडके लड़कियों को यंहा रखा गया था, जिन्हे पुलिस ने छुड़ा लिया है, वंही जानकारी के मुताबिक जो भी लड़का लड़की इसका विरोध करते थे, उनको बेरहमी से पीट कर उनको अपने गांव अपने शहर से दो युवा को बुलाने का प्रेशर बनाया जा रहा था, जिससे इनका चैन बरकरार रहे, सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास के लोग भी इस मामले कि जानकारी नहीं मिल पा रही थी l बाईट--- ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर l बाईट-- ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर l
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 27, 2025 14:01:15
Nalanda, Bihar:
स्लग।अटैक अपडेट न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के मलामा गांव में मातमपुर्सी में गए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हिल्स के जदयू विधायक प्रेम मुखिया पर हुए हमले मामले को लेकर प्रशासन सख्त हो चुकी है। हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि शाहजहांपुर थाना क्षेत्र इलाके के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हाइवा टैंकलोरी और टेंपो के बीच टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसी सड़क हादसे में मृतक के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए मंत्री श्रवण कुमार जदयू विधायक प्रेम मुखिया बुधवार को मलामा गांव पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मंत्री और विधायक के ऊपर हमला कर दिया जिसमें उनके एक अंगरक्षक को चोट आई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है। जांच प्रक्रिया चल रही है इसमें जो भी आसामाजिक तत्व शामिल होंगे जांचों प्रांत उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। बाइट।अमित कुमार पटेल एसडीएम हिलसा ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Aug 27, 2025 14:01:03
Gadchiroli, Maharashtra:
Feed slug :--- 2708ZT_GAD_ENCOUNTER ( 1 file sent on 2C)  टायटल:-- गडचिरोली जिल्ह्यातील भामरागड तालुक्यातील छत्तीसगड सीमेवर पोलीस- नक्षल चकमक, 4 नक्षली टिपले, 1 पुरुष आणि 3 महिला नक्षलींचा समावेश, ओळख पटविण्याची प्रक्रिया सुरू अँकर:- गडचिरोली जिल्ह्यातील भामरागड तालुक्यातील छत्तीसगड राज्याच्या नारायणपूर सीमेवरील कोपर्शी जंगल परिसरात गडचिरोली विभागाचे नक्षल गट्टा दलम, कंपनी क्रमांक 10 व इतर नक्षली दबा धरून बसले असल्याची गोपनीय माहिती मिळाल्यानंतर  C-60 ची 19 पथके आणि CRPF क्विक एक्शन टीमची 02 पथके या जंगल परिसरात रवाना करण्यात आली होती. या भागात सुरू असणाऱ्या प्रचंड पावसादरम्यान दोन दिवसानंतर पोलीस पथकानी आज सकाळी  जंगल परिसरात पोहोचून शोध मोहीम राबविली. नक्षल्यानी पोलीस पथकांवर अंदाधुंद गोळीबार सुरू केला. पोलीस पथकाने प्रभावी प्रत्युत्तर दिले. सुमारे आठ तास चाललेल्या चकमकीनंतर शोध घेतला असता एकूण 04 जहाल नक्षल्यांचे मृतदेह (01 पुरुष आणि 03 महिला) सापडले आहेत. याशिवाय घटनास्थळावरून 01 SLR रायफल, 02 INSAS रायफल व 303 रायफल जप्त करण्यात आली आहे. या भागात उर्वरित नक्षल्यांचा शोध घेण्यासाठी विरोधी अभियान सुरू करण्यात आले आहे.  आशीष अम्बाडे झी मीडिया गडचिरोली
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Aug 27, 2025 14:00:49
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल कैमूर में विशेष गहन पुनरीक्षण की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न निर्वाचन सूची प्रेषक डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने किया बैठक कैमूर जिला प्रशासन द्वारा आज मुंडेश्वरी सभागार में निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR-2025) की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक आरंभ से पूर्व आयुक्त महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जिला पदाधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा शॉल, पुष्प-गुच्छ एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (EROs), सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AEROs), सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला-स्तरीय प्रतिनिधि तथा बीएलओ सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने आयुक्त महोदय को कैमूर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले दो माह में SIR-2025 के अंतर्गत किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी दी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त, पटना प्रमंडल ने कहा किसी भी परिस्थिति में फाइनल निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाता का नाम न छूटे। इसके लिए जिम्मेदारी तय करें। फाइनल प्रकाशन के पश्चात यदि मृत मतदाता का नाम पाया जाता है तो शिकायत मिलते ही संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। “फाइनल प्रकाशन तक हमारी प्राथमिकता शुद्ध, समावेशी और त्रुटिरहित मतदाता सूची है। पात्र का नाम शामिल हो और मृत/स्थानांतरित के नाम हटें श्री सुनील कुमार, जिला पदाधिकारी, कैमूर: “आयुक्त महोदय के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। सभी ERO/AERO एवं क्षेत्रीय टीमों को समयबद्ध कार्ययोजना के साथ लक्ष्य-आधारित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।” राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा रामगढ़ विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों पर मददाताओं के दोहरी प्रविष्टि का मामला उठाया गया। आयुक्त ने निर्देश दिया कि केवल तीन दिन शेष हैं, इसका निस्तारण करें अन्यथा अवधि समाप्त होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुराने एपिक के इस्तेमाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मददाताओं को नए एपिक जारी किए जाने का प्रावधान है तथा पुराने को अपने निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा कर देना है। लेकिन विशेष परिस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों के साथ भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Aug 27, 2025 14:00:41
Guwahati, Assam:
असम के मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कैबिनेट फैसले के बाद की असम में कोई भी हिंदू धर्म के लोग मुस्लिम धर्म के लोगों के बीच जमीन की खरीद फरोख नहीं की जाएगी आज से sop जारी हो चुकी है आज से जमीन दूसरे धर्म को बेचने के लिए जिला प्रशासन के DC से बातचीत कर आखिरी फैसला DC लेंगे. खासतौर से यह फैसला लिया गया है असम में जमीन के खरीदने और बेचने को लेकर हिंदू और मुसलमान के बीच गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top