Back
मनोज जरांगे पाटिल को मिला एक दिन का आंदोलन करने का मौका!
ATANKUR TYAGI
Aug 27, 2025 11:35:29
Mumbai, Maharashtra
*मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल को 29 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन करने के लिए एक दिन की इजाजत मिली... पाटिल को सशर्त आंदोलन करने के लिए एक दिन की परमिशन मिली है।*
*पुलिस ने इन शर्तों के आधार पर मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल को मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन करने की इजाजत दी है।*
1. आंदोलन केवल 29 अगस्त को ही होगा और यह परमिशन केवल एक दिन के लिए रहेगी शनिवार रविवार अथवा छुट्टी के दिन किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है।
2. पुलिस ने मुंबई शहर में कुछ वाहनों को अनुमति दी गई है और यातायात पुलिस से परामर्श के बाद पार्किंग की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, मुंबई में प्रवेश करने के बाद, वाहन ईस्टर्न फ़ी वे होते हुए वाडी बंदर जंक्शन आएँगे। उसके बाद, केवल 5 वाहन मुख्य आंदोलनकारी के साथ आज़ाद मैदान जाएँगे और अन्य सभी वाहनों को वाडी बंदर से सीधे पुलिस द्वारा निर्देशित सेवरी, ए शेड और कॉटन ग्रीन क्षेत्रों में पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर ले जाया जाएगा।
3. प्रदर्शनकारियों की अधिकतम संख्या पाँच हज़ार ही होनी चाहिए । साथ ही आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन के लिए केवल 7000 वर्ग मीटर क्षेत्र आरक्षित किया गया है और इसकी क्षमता केवल 5000 प्रदर्शनकारियों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन यदि भारी संख्या में प्रदर्शनकारी वहाँ आते हैं, तो उनके रहने के लिए मैदान में पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं होगी। पुलिस ने कहा है कि जरांगे के आवेदन से पहले, अन्य प्रदर्शनकारियों ने भी दिनांक 29/8/2025 को विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी है, उनके विरोध करने के अधिकार को प्रभावित नहीं किया जा सकता है, इसलिए उन्हें भी 5000 प्रदर्शनकारियों में शामिल किया जाएगा, इसलिए उन प्रदर्शनकारियों को मैदान में पर्याप्त जगह उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
4. पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र के बाहर जाकर कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार के डीजे या फिर साउंड सिस्टम का उपयोग करना वर्जित रहेगा।
5. विरोध प्रदर्शन का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दिया गया है और इसके बाद प्रदर्शनकारी मैदान में नहीं रुक सकेंगे; प्रदर्शन स्थल पर किसी भी प्रकार का भोजन बनाना अथवा गंदगी करना अनिवार्य है।
6. पुलिस ने कहा है कि फिलहाल इस वक्त गणेश चतुर्थी का त्यौहार चल रहा है इसलिए आंदोलनकारी किसी भी प्रकार से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना करें क्योंकि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित करें कि बच्चे बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को प्रदर्शन में शामिल न किया जाए।
7. विरोध प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनकारी बॉम्बे हाई कोर्ट के दिए गए निर्देशों का पालन करें और अगर किसी भी प्रकार से शर्तों का उल्लंघन होता है तो विरोध प्रदर्शन को वैध घोषित कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowAug 27, 2025 13:46:11Bhilwara, Rajasthan:
सुपरफास्ट
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
शाहपुरा एडीएम के पद पर ओपी मीणा ने संभाला कार्यभार
शाहपुरा-
शाहपुरा जिला हटने के बाद प्रशासनिक पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत शाहपुरा में नए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) के रूप में ओपी मीणा ने कार्यभार संभाल लिया है। बुधवार को एडीएम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक एडीएम राजकेश मीणा एवं निजी सहायक धमेंद्र कुमार ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद एडीएम ओपी मीणा ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना और आमजन को उसका लाभ समय पर उपलब्ध कराना होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित की जाएगी और शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा। मीणा ने कहा कि शासन की मंशा है कि आम आदमी को राहत समय पर मिले, इसलिए हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम किया जाएगा।
एडीएम के पदभार ग्रहण करने से शाहपुरा क्षेत्र के लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जिले के हटने के बाद प्रशासनिक तंत्र में आई कमी को दूर करने के लिए अब नए अधिकारी के रूप में ओपी मीणा की तैनाती से विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से हो सकेगा।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 27, 2025 13:46:03Jaipur, Rajasthan:
जयपुर में सुबह से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है... मौसम विभाग ने भी राघानी के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है... ऐसे में पूरे शहर की सड़कों पर बने गड्ढों ने आमजन की परेशानियां काफी बढ़ा दी है... हर गली में सड़क से ज्यादा गड्ढे नजर आएंगे... तो गड्ढों में तबलील ये सड़कें और मौसम विभाग का अलर्ट आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है... ऐसे में आमजन कहते नजर आए कि सरकार 2 व्हीलर वाहनों को बंद ही कर दें। ताकि हादसे का डॉ नहीं रहेगा
\B2708ZRJ_JPR_RAIN_3PM_R\B
इस स्लग में बाइट मिलेगी उसे use करनी है
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 27, 2025 13:45:49Jalore, Rajasthan:
#Jalore:सायला सुकड़ी नदी में 6 युवकों के डूबने से जुड़ा मामला,दो लापता की तलाश सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,
आसाणा के पास सुकड़ी नदी में 6युवकों के डूबने के मामले में एसडीआरएफ टीम द्वारा लगातार सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,दो युवकों लापता की आशंका,युद्ध स्तर पर तलाश जारी,अब तक 4 मृतकों के निकाले जा चुके हैं शव,दो अन्य की सर्च ऑपरेशन चलाकर जारी है तलाश,मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग फिर पहुंचे मौके पर,अधिकारियों से जोगेश्वर गर्ग ने राहत बचाव कार्य की ली जानकारी,सायला के आसाणा सुकड़ी नदी का है मामला।
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 27, 2025 13:45:42Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- लखीमपुर खीरी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने बुलडोजर के साथ पहुंची प्रशासन की टीम को बीजेपी विधायकों ने जमकर फटकार लगाई
CLOSE PTC- बीजेपी विधायक रोमी साहनी का बुलडोजर कार्रवाई के विरोध वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 27, 2025 13:45:33Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......विराटनगर स्थानीय नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता का एक शर्मनाक चेहरा आज उस समय सामने आया जब नगरपालिका के पावटा रोड पर मृत पाए गए एक निराश्रित गोवंश को सफाई कार्मिकों ने सम्मानजनक तरीके से उठाने की बजाय कचरे से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल दिया। इतना ही नहीं, मृत गोवंश के ऊपर और कचरा डाल दिया गया ताकि लोगों को मृत गोवंश दिखाई न दे। इस घटना से कस्बे के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पावटा रोड पर एक निराश्रित गोवंश की मौत हो गई थी। मृत गोवंश की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को दी। सूचना पर नगर पालिका के सफाई कार्मिक मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने गोवंश को उठाने के लिए अलग वाहन की व्यवस्था करने के बजाय सफाई कर्मियों ने मृत गोवंश को गंदगी और कचरे से भरे ट्रॉली में डाल दिया। एवं मृत गोवंश लोगों को दिखाई नहीं दे इसके लिए सफाई कार्मिकों ने उस कचरा ओर डाल दिया गया।
घटना की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस देश में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। वहां गोवंश की ऐसी दुर्दशा और अपमान अस्वीकार्य है। मृत गोवंश के साथ इस तरह का सलूक न केवल असंवेदनशीलता दर्शाता है, बल्कि हिंदू धर्म की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ भी है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन मृत गोवंश के साथ बेकद्री करता है।कई बार पालिका कर्मचारी मृत गोवंश को सम्मानजनक निस्तारित करने के बजाय डंपिंग यार्ड के पास खुले में डाल देते हैं। वहां दिनभर आवारा कुत्ते और अन्य जानवर नोचते रहते हैं। इससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं बल्कि वातावरण भी प्रदूषित होता है और बदबू के कारण आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
दस लाख का टेंडर फिर भी लापरवाही.....
जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने मृत गोवंश को उठाने और उनका उचित निस्तारण करने के लिए करीब दस लाख रुपये का अलग से टेंडर जारी कर रखा है। इसके बावजूद, इस व्यवस्था पर अमल नहीं किया जा रहा है और मृत गोवंश को उठाने का काम कचरा वाहन से ही किया जाता है। इससे साफ जाहिर होता है कि या तो टेंडर महज कागजों में ही सिमटा हुआ है या फिर जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।
लोगों में रोष.....
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने भी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करता है लेकिन जमीनी हकीकत में असंवेदनशीलता और लापरवाही ही दिखाई देती है। मृत गोवंश को उठाने का अलग से टेंडर होने के बावजूद इस तरह का अमानवीय दृश्य बेहद दुखद और शर्मनाक है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 27, 2025 13:45:20Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - डूंगरपुर में 45 मिनट तक मूसलाधार बरसात, पुराने शहर में सड़कों पर 2 से 3 फीट तक बहा पानी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर शहर में आज बुधवार शाम के समय करीब 45 मिनट तक मूसलाधार बरसात हुई। पुराने शहर की सड़के दरिया बन गई ओर 2 से 3 फीट तक पानी बहने लगा। वही कई सड़के भी पानी से भर गई। वही जिले के सबसे बड़े सोम कमला आंबा बांध के 2 गेट अब भी खुले हुए है। जिनसे पानी की निकासी हो रही है।
बॉडी - मौसम विभाग की ओर से डूंगरपुर में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन में हल्की धूप भी निकल आई। वही उमस का असर भी रहा। शाम करीब 4 बजे बाद आसमान में घनघोर काले बादल छा गए और मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हो गया। तेज बरसात की वजह से दूर तक दिखना भी बंद हो गया। वही सड़कों पर पानी बहने लगा। कई नाले भी उठान पर बहने लगे। वही पुराने शहर की सड़के दरिया की तरह बहने लगी। सड़कों पर 2 से 3 फीट या उससे ज्यादा पानी बहने लगा। सड़कों की लेवल वाले घरों में पानी घुसने की नौबत आ गई। तेज बारिश से कई जगहों पर पानी जमा हो गया। करीब 45 तक तेज बरसात के बाद बारिश का दौर कम हुआ। आसमान में घनघोर काले बादलों के साथ ही हल्की ओर रिमझिम बरसात चलती रही। वही जिले में 2 दिन पहले खोले गए सोम कमला बांध के 9 में से 7 गेट बंद कर दिए है। जबकि 2 गेट भी अब केवल आधा मीटर ही खुले है। जिससे पानी की निकासी हो रही है। वही बॉडीगामा, टामटिया, अमरपुरा, आकरसोल का नाका, मारगिया, पुंजेला, बांध ओर तालाब ओवर फ्लो बह रहे है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 27, 2025 13:40:36Jaipur, Rajasthan:
प्रोफ़ाइल.....
है नमन उनको......
शहीद हवलदार रामसिंह जाट......
प्रोफ़ाइल..... है नमन उनको.......
शहीद हवलदार रामसिंह जाट......
गांव ज्ञानपुरा (बानसूर).….
जन्म:-- 15/08/1979 को गाँव ज्ञानपुरा में हुआ.....
शहीद दिवस:-- -- 03/09/2017....
पुण्यतिथि:-- -- -- 04/09/2017....
पिताजी:-- श्री अर्जुनलाल जाट (किसान)....
माताजी:-- श्रीमती शांति देवी....
शहीद हवलदार रामसिंह जाट का जन्म अलवर जिले के बानसूर विधानसभा क्षेत्र के ज्ञानपुरा गाँव में हुआ था जो अब मौजूदा कोटपूतली-बहरोड़ जिले में आता है...... रामसिंह जाट ने अपने गाँव ज्ञानपुरा से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की जिसके बाद 10वी व 12वी कक्षा की शिक्षा कोटपूतली से हासिल की 12वी कक्षा पास कर रामसिंह जाट 19 नवंबर 1999 को सेना की बटालियन जाट रेजीमेंट(ARMY) में भर्ती हुये जिनकी प्रथम नियुक्ति बीकानेर में हुई थी उसके बाद उन्होंने यूनिट 17 जाट मे 2015 तक सेवारत रहे फिर उन्हें 2015 के अंतिम में शाहजहांपुर से नई यूनिट 22 जाट के लिए चयनित किया गया जो की नए नौजवानों को ट्रेंड करने के लिए पुराने एक्सपीरियंस होल्डर को भेजा जाता है उसके बाद मे लेह लद्दाख कारगिल सतपाल पोस्ट ( जम्मू कश्मीर ) में नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन ( OP RAKSHAK ) अभियान के तहत में भीषण लड़ाई के दौरान लड़ते हुए रात करीब 11:30 बजे 03/09/2017 को वीरगति को प्राप्त हो गए......देश सेवा में शहीद हवलदार रामसिंह जाट के योगदान को लेकर जी राजस्थान उनको नमन करते हुये उनके परिवार के प्रति अपनी कर्तग्यता जताता है......
परिवार का परिचय......
शहीद हवलदार रामसिंह जाट अपने पीछे अपनी धर्म पत्नी श्रीमति कमोद देवी सहित अपने दो बच्चे पुत्री मनीषा पुत्र अजय कुमार को पीछे छोड़ कर चले गये....
शहीद रामसिंह जाट के पिताजी:-- श्री अर्जुनलाल जाट( किसान )....
माताजी:-- श्रीमती शांति देवी........शहीद हवलदार रामसिंह जाट तीनों भाईयो में बड़ा था उनसे छोटे दो भाई और एक बहन है ......आज भी शहीद राम सिंह जाट का परिवार उनको याद करता है तो उनकी आँखे नम हो जाती है......
बाईट:-- 01...कमोद देवी वीरांगना....
बाईट:-- 02....अजय कुमार शहीद का बेटा.....
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 27, 2025 13:40:24Kota, Rajasthan:
Kota
दादाबाड़ी थाना पुलिस की फायरिंग एवं मारपीट मामले में कार्यवाही,
24 घण्टो में मारपीट के दो आरोपी राहुल यादव एवं मनीष जाटव पुलिस गिरफ्त में,
दुकान में घुसकर की थी मारपीट,अन्य आरोपी की तलाश जारी,
अन्य मामले में फायरिंग के 25000 के इनामी मुख्य आरोपी अल्फेज लँगड़ा को किया गिरफ्तार,
जुलाई में हुई फायरिंग में अबतक 3 गिरफ्तार,
SP तेजवस्विनी गोतम के नेतृत्व में DSP योगेश शर्मा के अधीन दादाबाड़ी पुलिस की कार्यवाही,
0
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 27, 2025 13:39:39DMC, Chandigarh:
ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਹੜ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਸਾਰੀ ਤਾਕਤ
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਹੜ੍ਹ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਲਈ ਆਪਣਾ ਹੈਲੀਕਾਪਟਰ ਤਾਇਨਾਤ ਕੀਤਾ
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ਤੋਂ ਤੁਰੰਤ ਬਾਅਦ ਹੈਲੀਕਾਪਟਰ ਕੰਮ 'ਤੇ ਲਗਾ
•••••ו••••
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मान सरकार ने लगाई पूरी ताकत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना हेलीकॉप्ट भी बाढ़ प्रभावित लोगो की सेवा में लगाया
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश बाद तुरंत काम पर लगा हेलीकॉप्टर
4
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 27, 2025 13:39:31Srinagar, :
Heavy rains on Tuesday caused waterlogging in Kursu Rajbagh and several other parts of Srinagar city, prompting police to evacuate locals from vulnerable areas. Administrative officers reached the affected spots to monitor the ground situation, confirming that the public remains safe while precautionary measures are being enforced.
MLC Ehsan Pardesi, who visited Kursu Rajbagh, assured that the government will extend full support and assistance to residents across Jammu and Kashmir. “We are closely monitoring the water levels and gauges at different locations to ensure an accurate status. All concerned departments have been directed to stay alert and take necessary measures to safeguard people,” Pardesi said.
Authorities continue to keep strict vigil as rainfall persists, urging citizens to remain cautious and follow official advisories
2
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 27, 2025 13:39:00DMC, Chandigarh:
ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਹੜ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਸਾਰੀ ਤਾਕਤ
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਹੜ੍ਹ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਲਈ ਆਪਣਾ ਹੈਲੀਕਾਪਟਰ ਤਾਇਨਾਤ ਕੀਤਾ
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ਤੋਂ ਤੁਰੰਤ ਬਾਅਦ ਹੈਲੀਕਾਪਟਰ ਕੰਮ 'ਤੇ ਲਗਾ
•••••ו••••
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मान सरकार ने लगाई पूरी ताकत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना हेलीकॉप्ट भी बाढ़ प्रभावित लोगो की सेवा में लगाया
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश बाद तुरंत काम पर लगा हेलीकॉप्टर
1
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 27, 2025 13:38:55Dholpur, Rajasthan:
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कल से लगने वाले ऐतिहासिक व विशाल तीर्थराज मचकुंड मेले की तैयारियों का लिया जायजा। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के बारे में दिए आवश्यक निर्देश
मेले को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता बंदोबस्त।
जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कल से शुरू हो रहे ऐतिहासिक एवं विशाल तीर्थराज मचकुंड मेले की व्यवस्थाओं को परखने के लिए मेला स्थल का दौरा कर जायजा लिया। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। नगरपरिषद प्रशासन को चल-अचल शौचालयों का प्रबंध करने, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाने और नशा आदि पर प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला स्थल, यात्रा रूट, प्रवेश स्थल, दुकानों के स्थान, मंदिर और पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगरपरिषद के अधिकारियों ने मेले के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया है कि तीर्थराज मचकुंड मेले में पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संपूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर एवं सहायक प्रभारी अधिकारी कमल कुमार जांगिड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ मुख्यालय बाड़ी जिला धौलपुर व हवा सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिकाऊ प्रकोष्ठ एवं उनकी सहायता मुनेश मीना वृत्त अधिकारी वृत्त धौलपुर अनूप सिंह वृताधिकारी वृत्त सैंपऊ व हरिनारायण मीणा पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी थाना कोतवाली प्रवेन्द्र रावत पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी थाना निहालगंज को लगाया गया है।
मेले को लेकर मचकुंड परिसर में स्थाई पुलिस चौकी वह नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। मचकुंड मेले में पुलिस व्यवस्था हेतु वाटर वर्क्स चौराहे पर, मेला ग्राउंड के बाहर बैरीकेडिंग पर, जिक जैग बैरिकेडिंग पर नगर परिषद के पास, आईटीआई के सामने भोगीराम कॉलोनी में आने वाले रास्ते पर, मंगल भारती मंदिर तिराया पर, गुरुद्वारा तिराहा के पास बैरिकेडिंग पर, आरईसीएल तिराहा मैन गेट, लाडली जगमोहन मंदिर के पूर्वी दिशा का गेट, लाडली जगमोहन मंदिर के सामने मैन गेट, लाडली जगमोहन मंदिर के अंदर, लाडली जगमोहन मंदिर के पश्चिमी गेट व चौकी के सामने के घाट पर, जगन्नाथ जी मंदिर प्रवेश द्वार स्टेज के पास, जगन्नाथ जी मंदिर के मैन गेट व मंदिर के अंदर का परिसर, जगन्नाथ जी मंदिर के निकासी गेट पर उत्तर दिशा पर, रानी गुरु मंदिर के मैन गेट व सामने का परिसर, गुंसाई मठ झोर से आने वाले रास्ते पर भूतेश्वर महादेव के पास, मचकुंड जाने वाले रास्ते पर झोर वाली माता मंदिर के पास बाड़ी रोड, भोगीराम कॉलोनी तिराहा बाड़ी रोड पर, ईदगाह के पास मेला ग्राउंड के पिछले गेट पर, श्रीराम दद्दा आश्रम मचकुंड रोड, मौनि सिद्ध पहाड के नीचे सौ फुटा रोड पर फिक्स पिकेट्स लगाई गई है जहां पर पुलिस बल तैनात रहेगा
इसके साथी मंच कुंड स्थित सभी घाटों, परिक्रमा मार्ग, पहाड़ी बाजार, छीतरिया ताल में पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मेले में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पैदल गश्ती दल तैनात किया गया है, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए साधा वस्त्रों पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। मेले में लगातार गश्त व निगरानी रखने के लिए मोटरसाइकिल गश्त की भी व्यवस्था की गई है। मेले में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायात व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी आशुतोष चरण उप निरीक्षक को लगाया गया है सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मेला ग्राउंड में रहेगी
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 27, 2025 13:38:47Raipur, Chhattisgarh:
दक्षिण कोरिया के सियोल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और ATCA प्रतिनिधिमंडल की महत्वपूर्ण भेंट, छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा. छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024–30 के अंतर्गत ICCK के साथ होगा ज्ञान और निवेश सहयोग. ATCA के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात. ATCA एक सशक्त औद्योगिक नेटवर्क है, जिसमें आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल क्षेत्र की 60 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लिया, जिसका आयोजन इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया के सहयोग से किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए असीम संभावनाओं की धरती है......
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 27, 2025 13:38:42Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 20 लाख की एमडीएमए बरामद
फलोदी,
जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) व थाना फलोदी की संयुक्त कार्रवाई में मोखेरी मेगा हाईवे से 100 ग्राम खतरनाक नशे की ड्रग एमडीएमए बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक फलोदी कुंदन कंवरिया (आईपीएस) ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण (आरपीएस) एवं वृताधिकारी फलोदी अचल सिंह देवड़ा (आरपीएस) के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी समंदर खान व शरीफ को गिरफ्तार किया गया। डीएसटी के कांस्टेबल गंगाराम की सूचना पर की गई इस कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम एमडीएमए जब्त की गई। ज्ञात हो कि एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 ग्राम एमडीएमए को वाणिज्यिक मात्रा माना जाता है, जबकि बरामद मात्रा उससे पाँच गुना अधिक है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शरीफ स्वयं भी एमडीएमए का सेवन करता है और दोनों आरोपी आसान पैसे के लालच में नशे की तस्करी करते हैं। वे मध्यप्रदेश के तस्करों से अजमेर में ड्रग खरीदकर बसों के जरिए फलोदी लाते और यहां स्थानीय तस्करों को सप्लाई करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
1. समंदर खान पुत्र नूर मोहम्मद, उम्र 25 वर्ष, निवासी गाजी मगरा लोर्डिया, थाना फलोदी।
2. शरीफ पुत्र अलादीन, उम्र 37 वर्ष, निवासी जुनेजों की ढाणी, थाना फलोदी।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना फलोदी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच थानाधिकारी देचू द्वारा की जा रही है।
पुलिस की अपील – आमजन से अपील है कि नशे का सेवन न करें क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या परिवहन की किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 27, 2025 13:38:35Mandla, Madhya Pradesh:
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर महिलाओं का फूटा आक्रोश ।
नेहरू स्मारक पर भाजपा महिला मोर्चा ने किया पुतला दहन, जताया विरोध ।
मण्डला - आज जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में महिला मोर्चा एवं भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिला विरोधी घटिया बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा ने भाजपा जिला कार्यालय से विशाल रैली निकालकर नेहरू स्मारक तक पैदल मार्च किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी एवं कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नेहरू स्मारक पहुंचकर आक्रोशित महिलाओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू कछवाहा ने कहा कि मध्यप्रदेश की महिलाओं को शराबी बताकर जीतू पटवारी ने न सिर्फ मातृशक्ति का अपमान किया है, बल्कि प्रदेश की संस्कृति और संस्कारों का भी घोर अपमान किया है । महिला मोर्चा ने मांग की है कि जीतू पटवारी तुरंत प्रदेश की सभी महिलाओं से सार्वजनिक मंच पर माफी माँगे, अन्यथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशभर में उनका कड़ा विरोध जारी रखेगी।
बाइट - मंजू कछवाहा - जिला अध्यक्ष बीजेपी महिला मोर्चा ।
0
Report