Back

उन्नाव: समिति में खाद्य होने के बावजूद भी लटक रहे तला नहीं मिल पा रही किसानों को खाद्य
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव
औरास कस्बा में सचिवों की मनमानी से किसान परेशान हफ्तों से समिति में खाद्य होने के बावजूद भी लटक रहे तला नहीं मिल पा रही किसानों को खाद्य जिससे फासले हो रही बर्बाद
14
Report
उन्नाव-पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान सपा अपराधियों की पार्टी
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव-पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान
सपा अपराधियों की पार्टी है, जिस तरह पूजा पाल ने काम किया है, हम उसका समर्थन करते हैं
14
Report
उन्नाव: चोरी की झूठी कहानी, भूसे में निकले लाखों के गहने
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव जनपद के औरास थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। खुटेहना गांव निवासी गजराज ने सुबह-सुबह पुलिस को फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँचे। घर का मुआयना किया गया, लेकिन किसी भी कमरे का ताला टूटा नहीं मिला। शक गहराया तो पुलिस ने एक कमरे में रखे भूसे की तलाशी शुरू की। गजराज और उनकी पत्नी पुलिस से बार-बार भूसा न हटाने की गुहार लगाते रहे।
लेकिन जब भूसा हटाया गया, तो उसमें से एक बोरी निकली।
14
Report
Unnao:मानवाधिकारों की धज्जियाँ उड़ाते हुए दिल्ली पुलिस पर महिला की थाने में पिटाई का आरोप
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। मंगोलपुरी थाने की पुलिस एक गायब हुई लड़की के मामले में दबिश देने यहां पहुंची थी। आरोप है कि घर में अकेली मिली महिला को *जबरन गाड़ी में बैठाकर अजगैन थाने लाया गया* और वहां पूछताछ के दौरान उसकी *बेरहमी से पिटाई* कर दी गई।
पीड़ित महिला का आरोप है कि थाने के भीतर बने कमरे में दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों ने उसे *लात-घूंसों से मारा-पीटा*, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। महिला की आंख और शरीर पर चोटें साफ दिखाई दे रही हैं। घटना के बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
14
Report
Advertisement
उन्नाव: दलित परिवार पर दबंगों का कहर, बुज़ुर्ग की मौत – बहू ICU में, सियासत गरमाई
Amretha, Uttar Pradesh:
उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। दबंगों ने एक दलित परिवार को निशाना बनाते हुए बुज़ुर्ग ससुर और बहू पर बर्बर हमला किया। इलाज के दौरान बुज़ुर्ग ने दम तोड़ दिया, जबकि बहू अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
कांग्रेस ने योगी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा –
👉 “योगीराज में दलितों पर अत्याचार चरम पर पहुँच चुका है। सामंती गुंडों का आतंक, दलित समाज का खून, पसीना और आबरू – सब कुछ इनकी रोज़मर्रा का हिस्सा बन चुका है। मुख्यमंत्री जी, दलितों पर जुल्म कब तक चलता रहेगा?”
15
Report