Back
दो भाइयों की रहस्यमय मौत: पड़ोसी ने खोला राज़!
VSVISHAL SINGH
Aug 27, 2025 11:35:25
Noida, Uttar Pradesh
2708ZUP_LKO_VISHAL_PTC_R1--इससे डेड बॉडी की फ़ोटो और पोस्टमार्टम हाउस के शॉट्स गए है
2708ZUP_LKO_VISHAL_PTC_R--
इसमें ओपन और close ptc है घर से
घर के शॉट्स है
थाने के शॉट्स है
वाक थ्रू है स्पॉट से
पड़ोसी का tt है
*थाना सआदतगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक घर मे दो सगे भाइयों के शव मिलें
घटना चौपटिया पावर हाउस के पीछे स्थित E-5 मकान की है, जहां राजू पाहवा (62) और रवि पाहवा (58) पिछले कई वर्षों से अकेले रह रहे थे। रात मे पडोसी खाना देने गया जब उसने देख कर मृतकों की बहन को सूचना दी। बहन के पहुंचने के बाद पुलिस को सुचना दी.
पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट नॉर्मल आई है.विश्रा सुरक्षित रख लिया गया है.
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sinha
FollowAug 27, 2025 13:52:49Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
खंडवा में आज जिले के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधिय और आम नागरिक बड़ी संख्या में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं खरीदने बाजार पहुंचे। जिला प्रशासन ने पर्यावरण और जल स्रोतों को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस के बजाय मिट्टी से बनी प्रतिमाएं अपने घरों में स्थापित करने के लिए अभियान चलाया था। पर्यावरण को बचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और जन प्रतिनिधि स्वयं मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं खरीदने बाजार पहुंचे और लोगों को संदेश दिया।
वी ओ, जिला प्रशासन ने इस बार " मेरे गणेश मेरे घर " नाम से एक अभियान चलाया था। यही कारण है कि खंडवा शहर के अधिकांश घरों में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित हुई। मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं खरीदने के लिए बाजार में खासी रौनक दिखाई दी। खंडवा की विधायक, महापौर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, पुलिस अधीक्षक, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और आम नागरिकों ने प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं के बजाय अपने घरों में मिट्टी से बने गणेश जी स्थापित किए। जिला प्रशासन 3 महीने पहले ही प्लास्टर ऑफ पेरिस से प्रतिमाएं बनाना प्रतिबंधित कर दिया था। घर-घर मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित हो इसके लिए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाने के लिए कार्यशालाएं लगाई और उन्हें प्रशिक्षित किया। यही कारण है कि स्कूली बच्चों ने अपने हाथों से बने मिट्टी की प्रतिमाएं अपने घरों में स्थापित की और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बाजार के माध्यम से लोगों को प्रतिमाएं खरीदने के लिए आकर्षित किया। जिला प्रशासन ने इस बार सार्वजनिक जल स्रोतों में प्रतिमा विसर्जित करने के बजाय अस्थाई कुंडों में विसर्जन की व्यवस्था की है।
Byte_ ऋषव गुप्ता, कलेक्टर खंडवा
Byte_ डॉ.नागार्जुन बी गौड़ा, सीईओ जिला पंचायत खंडवा
वी ओ,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगभग 10 हजार मिट्टी के गणेश जी बनाएं। जिला प्रशासन ने उन्हें बेचने के लिए स्थान उपलब्ध कराया । प्रशासन की इस पहल से महिलाओं को घर बैठे रोजगार तो मिला ही पर्यावरण बचाने की दिशा में एक अच्छा संदेश गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि वह प्रशासन की इस पहल से बहुत खुश हैं।
Byte_ कला बामने,महिला स्व सहायता समूह
जिला प्रशासन इस बार प्लास्टर ऑफ पेरिस को हतोत्साहित करने के लिए मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं के विक्रय के लिए बाजार में अलग से विशेष स्थान तय किया था। यहां न केवल स्थानीय स्तर पर बनी मिट्टी की प्रतिमाएं बिकने के लिए आई बल्कि आसपास के प्रदेशों यहां तक की कोलकाता की मिट्टी की प्रतिमाए भी बिक्री के लिए उपलब्ध थी। इस स्थान पर प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं पूरी तरह प्रतिबंध की गई थी। आम लोगों ने भी इस बार मिट्टी से बने गणेश प्रतिमाओं को खरीदने में खासा उत्साह दिखाया। लोगों ने भी जिला प्रशासन के द्वारा मिट्टी प्रतिमा के लिए चलाई गई मुहिम की सराहना की ओर कहा पूरे देश में यह व्यस्था लागू होना चाहिए।
Byte_ डॉ.के चौहान , स्थानीय निवासी
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 27, 2025 13:52:16Ujjain, Madhya Pradesh:
आज माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की गरिमामय उपस्थिति में नगर निगम से संबंधित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन राशि रुपए 79.27 करोड़ की लागत के संपन्न किए गए जिसमें गोपाल मंदिर छत्री चौक स्थित रीगल टॉकीज के विकास कार्य राशि रुपए 25.14 करोड़, गदा पुलिया से रवि शंकर नगर, जयसिंह पुरा होते हुए लालपुल ब्रिज तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य लागत रुपए 22.30 करोड़ एवं गाड़ी अड्डा चौराहा से वीडी क्लॉथ मार्केट, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट जूना सोमवारिया से बड़ी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य राशि रुपए 31.83 करोड की राशि से भूमि पूजन संपन्न किया गया
इस दौरान उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, कैलाश प्रजापत, डॉ.योगेश्वरी राठौर पार्षद गण एवं निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 27, 2025 13:52:07Damoh, Madhya Pradesh:
पलक झपकते ही उड़ा ले गए झुमके शातिर चोर , सीसीटीवी में कैद हुई वारदात..
एंकर/ दमोह जिले में इन दिनों चोरो का गिरोह सक्रिय है एक बार फिर दो शातिर चोरो ने एक वारदात को अंजाम दिया है और ये चोर ज्वेलरी शॉप से सोने के झुमके पार कर ले गए हैं। मामला झलौन से सामने आया है जहां एक ज्वेलरी शाप में दो बदमाश आये और उन्होंने महिला दुकानदार से सोने के झुमके दिखाने को कहा, महिला ने एक डिब्बी में रखे झुमके इन बदमाशो को दी, उनमे से एक उन्हें देखने लगा और महज एक सेकेंड को महिला ने पीछे पलट कर देखा दोनो भाग खड़े हुए। ज्वेलरी शाप में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सब कैद हो गया। दुकान की महिला संचालक के मुताबिक ये झुमके।लगभग एक लाख रुपये की कीमत के है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
बाईट- सुरक्षा जैन ( पीड़िता झलौन दमोह)
बाईट- नीतेश जैन ( थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा दमोह)
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 27, 2025 13:51:34Azamgarh, Uttar Pradesh:
फाइनल स्क्रिप्ट
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
गणेश पंडाल को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, डीजे की आवाज बनी थी विवाद की जड़, चौकी इंचार्ज के रवैया से लोग हुए थे नाराज़, कोतवाल के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत व सामान्य।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली अंतर्गत लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में कन्या पाठशाला गली के बुढ़वा बाबा महादेव मंदिर के पास दिन पूर्व गणेश पंडाल को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये थे। जहां सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को लालगंज चौकी पर लाया गया, वहीं चौकी इंचार्ज के एक पक्षीय रवैया से नाराज लोग इकट्ठा हो गये। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई। हालांकि त्योहारों को लेकर लाउडस्पीकर और पंडालों को लेकर विवाद आम होते जा रहे हैं, ऐसे में प्रशासन व पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है की समय रहते हर विवाद को सुलझाया जाये। फिलहाल जहां पर लोग गणेश चतुर्थी का पर्व सामान्य रूप से मना रहे हैं।
V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले में देवगांव कोतवाली अंतर्गत लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के कन्या पाठशाला गली में आयोजक मंडल द्वारा तीन वर्षों से लगातार गणेश प्रतिमा बैठाया जाता यह बताया गया। जहां गणेश चतुर्थी के एक दिन पूर्व कल देर शाम को दूसरे वर्ग द्वारा पंडाल हटाने व डीजे बजाने को लेकर कहा सुनी हो गई, देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर विवाद करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पहले तो लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, इसके बाद दोनों पक्षों को चौकी लालगंज लाया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग भी चौकी लालगंज पर इकट्ठा हो गये, वहां के चौकी प्रभारी जो अक्सर विवाद रहे उन्होंने काफी देर पंचायत के बाद मूर्ति वहां से हटाने को कहा, जिससे उस पक्ष के लोग भड़क गये। उस दौरान लोग चौकी का घेराव करना शुरू कर दिया था, जहां हालात गंभीर होने की सूचना पर संबंधित देवगांव कोतवाल पहुंच गये। जहां उन्होंने यथा स्थिति तथा परंपरा को बनाए रखते हुए मूर्ति को वहीं पर रखने का निर्देश दिया, इसके बाद मामला शांत व सामान्य हुआ। वहीं आज शाम को स्थानीय लोग पूजा पाठ तथा हवन करने में लगे, जबकि शाम 7 बजे के बाद आरती की जायेगी।
Bite :- 1. संजय जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता
2. सतीश साहू, स्थानीय निवासी
3. संतोष साहू, आयोजक
V.O. 2 :- वहीं इस मामले में हिंदू से परिवर्तित हुए ईसाई दंपति ने बताया कि जब भी कोई त्यौहार आता है, तो डीजे बजाते हैं। जिसके चलते हम लोगों व बच्चों को दिक्कत होती हैं, शिकायत करने पर ये लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। बताया कि ईसा मसीह की हम लोग अपने घर व परिवार में प्रार्थना करते हैं, जिसके चलते हमें लोग अक्सर परेशान करते हैं। परिवार में एक भतीजा भी बीमार रहता है, जहां आवाज तेज के साथ देर रात तक बजाया जाता है।
Bite :- 4. बबलू सेठ, ईसाई धर्म में परिवर्तित
5. आरती सेठ, ईसाई धर्म में परिवर्तित
V.O. 3 :- वहीं इस मामले में खबर चलने के बाद पुलिस सफाई देते हुए नजर आयी। एसपी सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया व न्यूज़ चैनल पर चल रहा कि देंवगांव कोतवाली के लालगंज कस्बे में गणेश प्रतिमा के स्थापना को लेकर तनाव व लोगों ने चौकी का घेराव किया है, को लेकर कहा वहां पर कोई तनाव की स्थिति नहीं थी। गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा चुकी है। वहां के स्थानीय लोगो ने पुलिस चौकी पर तेज़ आवाज में डीजे को बजाने को लेकर शिकायत की थी। इस संबंध में आयोजकों को बता दिया गया है। अब वहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
Bite :- 6. मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowAug 27, 2025 13:51:22Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - आदमकद में स्थापित भगवान सिद्धिविनायक गणेश खरगोन में दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान दर्शाभिलाषियों के आस्था का केंद्र रहते है। दस दिवस तक यहां गणपति सहस्त्र पाठ पंडितों द्वारा किया जाता है। प्रतिदिन अभिषेक और महाआरती होती है । दूर दूर से दर्शन को निमाड़ मालवा से लोग पहुंचते है । कारण भगवान सिद्ध विनायक कुंदा नदी तट पर खुद स्थापित हुए है ।
आज भगवान को दो फिट लंबाई और चौड़ाई का मुकुट शहर की वीणा सोनी ने 15 दिनों की मेहनत से बनाया है। इसमें मोती , माणिक, डायमंड, अमेरिकन आर्टिफिशल रत्न से संवारा है। लैस आदि का भी उपयोग किया। यह मुकुट आज पहनाने के वर्षभर पहनाया जाता है।
मंदिर को लेकर बताया जाता हैकरीब 500 वर्ष पहले हरिद्वार से पंडे गाड़ी बैल से यह करीब छह फुट ऊंचाई वाली गणेश मूर्ति लेकर पहुंचे। कुछ देर खरगोन की कुंदा नदी तट पर रुके। थकान दूर कर आगे बढ़े तो गणेश मूर्ति अपनी जगह से उठा नहीं सके उन्होंने काफी कोशिशें की मगर मूर्ति अपनी जगह से इंच भर भी नहीं हिली । भगवान सिद्ध विनायक खुद यहां इस तरह स्थापित हुए भक्त जो भी मनोकामना मांगते हैं पूरी होती है।
VISUAL -1&2&3...
BYTE - VINA सोनी , महिला जिन्होंने मुकुट बनाया
BYTE - पंडित अंकित पंड्या , पुजारी
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 27, 2025 13:51:15Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बैंक के म्युल अकाउंट होल्डर महिला को संदिग्ध लेनदेन के मामले में गिरफ्तार किया है दरअसल महिला का नाम निशा बेहरा है जो कि अपने आधार कार्ड पैन कार्ड समेत तमाम दस्तावेज देकर एसबीआई की कुम्हारी शाखा में उसने अपना खाता खुलवाया था लेकिम खाते में अचानक से 4 लाख 50 हजार की रकम का ट्रांजैक्शन की गई इस संदिग्ध ट्रांजैक्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय से संचालित समन्वय पोर्टल ने इसे पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना दुर्ग पुलिस के साइबर सेल को दी साइबर सेल को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस फौरन एक्टिव हो गई और एसबीआई की कुमहारी शाखा से खाते की पताशाजी की गई पता शादी करने पर खाता निशा बेहरा नामक महिला का था जिसके बाद कुम्हारी पुलिस ने निशा बेहरा से पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने ससख्ती बरती तो उसने बताया कि उसने अपने एसबीआई के खाते को 10 हजार के कमीशन पर एक व्यक्ति को उपलब्ध करा दिया था इसके बाद उसे व्यक्ति नहीं लगभग चार लाख ₹50000 की रकम को उसके खाते में ट्रांजैक्शन करवा दिया इसके बदले में उसे ₹10000 का कमीशन भी दिया गया जिसके बाद दुर्ग पुलिस निशा बेहरा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है वही जिस व्यक्ति ने उसका खाता किराए पर लिया था उसकी भी पताशाजी की जा रही है.बाइट-सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 27, 2025 13:51:09Baran, Rajasthan:
स्लग-आशा सहयोगनियों ने सीएमएचओ कार्यालय बारां पर किया विरोध प्रदर्शन
बारां जिले की अंता क्षेत्र की आशा सहयोगनियों द्वारा बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय बारां पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया ।
प्रदर्शन का मुख्य कारण रूटीन गतिविधियों के भुगतान में हो रहा भेदभाव रहा। जिले की अन्य आशा सहयोगनियों को जहां अप्रैल 2019 से प्रतिमाह ₹1500 भुगतान किया जा रहा है, वहीं अंता क्षेत्र की आशा सहयोगनियों को अब भी मात्र ₹1200 मिल रहे हैं। आशा सहयोगनियों ने आरोप लगाया कि यह भेदभावपूर्ण व्यवहार उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि वे भी अन्य क्षेत्रों की तरह सभी स्वास्थ्य सेवाओं और रूटीन गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, फिर भी उन्हें पूरा भुगतान नहीं दिया जा रहा।आशाओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनका भुगतान ₹1500 नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगी। इस दौरान सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की गई।
बाइट-जिला महामंत्री ममता
बाइट - निर्मला नागर आशा सहयोगनी
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 27, 2025 13:51:02Karauli, Rajasthan:
जलदाय विभाग में सहायक पंप चालकों की सूचना नहीं भेजने पर संघ ने सौंपा ज्ञापन,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - ऑल राजस्थान सहायक पंप चालक तकनीकी कर्मचारी संघ ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर विभाग में कार्यरत सहायक पंप चालकों की जानकारी समय पर नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जताई।
संघ पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि चीफ इंजीनियर (प्रशासन) जयपुर की ओर से 7 अगस्त 2025 को प्रदेशभर के सहायक पंप चालकों की सूचना मांगी गई थी। इस संबंध में सभी अधीक्षण अभियंताओं को 15 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई थी, लेकिन करौली जिले से अब तक यह सूचना जयपुर मुख्यालय नहीं भेजी गई है।
संघ ने अधीक्षण अभियंता से तत्काल प्रभाव से करौली जिले के सहायक पंप चालकों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि समय पर सूचना नहीं भेजने से पंप चालकों को मिलने वाले लाभ और विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में दौलत, फतेह, रामलखन, सुनील, राजेंद्र सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
बाइट - रवि चौधरी , पदाधिकारी , ऑल राजस्थान सहायक पंप चालक तकनीकी कर्मचारी संघ
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 27, 2025 13:50:47Srinagar, :
Heavy rains on Tuesday caused waterlogging in Kursu Rajbagh and several other parts of Srinagar city, prompting police to evacuate locals from vulnerable areas. Administrative officers reached the affected spots to monitor the ground situation, confirming that the public remains safe while precautionary measures are being enforced.
MLC Ehsan Pardesi, who visited Kursu Rajbagh, assured that the government will extend full support and assistance to residents across Jammu and Kashmir. “We are closely monitoring the water levels and gauges at different locations to ensure an accurate status. All concerned departments have been directed to stay alert and take necessary measures to safeguard people,” Pardesi said.
Authorities continue to keep strict vigil as rainfall persists, urging citizens to remain cautious and follow official advisories
0
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 27, 2025 13:50:15DMC, Chandigarh:
ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਹੜ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਸਾਰੀ ਤਾਕਤ
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਹੜ੍ਹ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਲਈ ਆਪਣਾ ਹੈਲੀਕਾਪਟਰ ਤਾਇਨਾਤ ਕੀਤਾ
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ਤੋਂ ਤੁਰੰਤ ਬਾਅਦ ਹੈਲੀਕਾਪਟਰ ਕੰਮ 'ਤੇ ਲਗਾ
•••••ו••••
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मान सरकार ने लगाई पूरी ताकत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना हेलीकॉप्ट भी बाढ़ प्रभावित लोगो की सेवा में लगाया
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश बाद तुरंत काम पर लगा हेलीकॉप्टर
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 27, 2025 13:50:01Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर
सीबीईओ मालपुरा का निजी स्कूल संचालकों को फरमान !
बिना सरकारी आदेश के निजी स्कूलों की बसों को अधिग्रहित करने का जारी किया आदेश
आदेश के विरोध में उतरे निजी स्कूल संचालक
निजी स्कूल संचालकों ने नियम विरुद्ध बताया आदेश
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करनानी ने दूरभाष पर दिया बयान
कहा-आदेश की करवा रहे जांच
जांच के बाद आदेश को किया गया निरस्त
अब बड़ा सवाल फरमान जारी करने वाले सीबीईओ के खिलाफ कब होगी कार्यवाही?
एंकर-टोंक जिले में ब्लाक शिक्षा अधिकारी इतने पालरफूल हो गए हैं कि अब निजी स्कूलों की बसों को बिना परिवहन विभाग के ही अधिग्रहित करने आदेश तक जारी कर दिए…जब खबर चली तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा और फिर तुरंत फुरत में अपने ही आदेश निरस्त कर दिए…अब पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी मीडिया के सवालों से दूरियाँ बना रहे है…ना तो कोई अधिकारी जानकारी दे रहा है ना लापरवाह तय कर पा रहा है…
दरअसल टोंक जिले में मालपुरा के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी,समग्र शिक्षा के कार्यालय से जुड़ा है। जिन्होंने 25 अगस्त को निजी स्कूल संचालकों को आदेश जारी कर शिक्षा विभाग के पीईईओ और यूसीईईओ को निर्देशित किया कि आपके अधिनस्थ निजी स्कूल की बस और वाहन को अधिग्रहित कर लिया गया है और इनके वाहनों, चालकों की सूची जल्द भिजवाने के निर्देश दिए..,इस आदेश के विरोध में निजी स्कूल संचालकों के विभिन्न संगठनों ने टोंक में बैठक आयोजित कर इसका विरोध जताया और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए ।
ब्लाक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश को भी नियमानुसार ग़लत ठहराया जब इस आदेश को लेकर जी राजस्थान ने प्रमुखता से खबर चलाई और ज़िम्मेदार अधिकारियों से सवाल पूछा तो महकमें में हड़कंप मच गया । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करनानी ने तुरंत ही पूरे मामले में जांच के आदेश जारी किए …इसके बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने अपना ही आदेश निरस्त कर दिया….लेकिन इस पूरे बखेड़े को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी ऑफ कैमरा तो सबकुछ बोलेने को तैयार दिखे लेकिन ऑन कैमरा दफ़्तर ही छोड़ कर चले गए…फ़ोन पर अधिकारी खुद को अवकाश पर होने की बात कहते रहे…जब हमारे संवाददाता पुरूषोतम जोशी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज़िम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही तो दफ़्तर में कोई नज़र ही नहीं आया….सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक आदेश में तो उपखंड अधिकारी के आदेश का हवाला देकर निजी स्कूल संचालकों की बसें सीबीईओ ने अधिग्रहित कर ली …और फिर दूसरा ही आदेश जारी कर उसे निरस्त भी कर दिया…जब शिक्षा विभाग ही बसों को अधिग्रहित करने लग गया तो परिवहन विभाग की ज़िम्मेदारी क्या होगी ? निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तो यहाँ तक कहा कि स्कूलों की बसें बाल वाहिनी में पंजीकृत होती हैं इन्हें किसी भी रैली, जूलूस के लिए अधिग्रहित नहीं की जा सकती है। स्कूल के बच्चों के परिवहन के लिए अलावा किसी दूसरे काम में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसा किया जाता है और कोई हादसा हो जाए तो इसका बीमा कंपनी क्लेम नहीं करती है और इसका क्लेम स्कूल संचालक या फिर शिक्षण संस्था को ही भुगतना पड़ता है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि चुनावों से लेकर सरकार के आयोजनों में आमजन के परिवहन के लिए बसों, वाहनों का इंतज़ाम की ज़िम्मेदारी जब परिवहन विभाग की होती है और उसके लिए राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार अलग से आदेश भी जारी करती है।
लेकिन टोंक जिले में तो ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर सरकार और प्रशासन को ही सीधे चुनौती दे दी ।
ऐसे में अब इस सीबीईओ के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी ? यह बड़ा सवाल है
वाक्थ्रू…पुरूषोत्तम जोशी
बाइट 01-गोवर्धन हिरोनी, प्रदेश सचिव , निजी स्कूल एसोसिएशन राजस्थान
बाइट 02-शब्बीर नागौरी, ज़िलाध्यक्ष, निजी स्कूल संचालक एसोसिएशन
बाइट 03–कमलेश सिंगोदिया, निजी स्कूल संचालक
बाइट04_बाबूलाल शर्मा, निजी स्कूल संचालक
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 27, 2025 13:49:56Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला कलेक्टर गंज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जहां शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई की लोहे के सब्बल से पीट पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह दोनों भाइयों ने पहले शराब पी, फिर नशा चढ़ने के बाद पैसों को लेकर आपस में झगड़ा करने लगे। घर में से बचाओ बचाओ चिल्लाने की आवाज आने पर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तो बड़े भाई जितेंद्र ने अंदर से घर का दरवाजा लगा लिया। जिस कारण लोग अंदर दाखिल नहीं हो सके। और बड़े भाई ने छोटे भाई राकेश को लोहे की सब्बल से मार मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मकान का गेट खुलवाया तो अंदर छोटा भाई राकेश खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी सांसे थम चुकी थी। बड़ा भाई राकेश नशे में धुत बैठा हुआ था। पुलिस को देखकर जैसे उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने हत्यारोपी भाई को धर दबोच लिया और पूंछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने लोहा के सब्बल से पीट पीटकर भाई को मार डाला है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट- लक्ष्मी......मृतक की बहन
बाइट- डॉ अरविंद कुमार..... एसपी ग्रामीण झांसी
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 27, 2025 13:49:484
Report
MSManish Sharma
FollowAug 27, 2025 13:49:36Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं
CLOSE PTC- वहीं IGRS पोर्टल पर शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज की है...
NEED INPUT- संबंधित थाने से PTC
3
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 27, 2025 13:49:30Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ जिले के देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत ततारपुर स्थित खेत में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व व्यक्ति की हत्या कर शव न सिर्फ खेत में फेंका गया, बल्कि पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को तेजाब डालकर जला भी दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत ततारपुर में नरेंद्र चौधरी का खेत है. यहां सुबह ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव अधजली अवस्था में देखा, तो उनमें हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा मय देहात थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, तो मृतक की शिनाख्त मनवीर उर्फ कालू उम्र 63 वर्ष पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम ततारपुर, थाना हापुड़ देहात के रूप में हुई.
हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि ततारपुर स्थित एक खेत में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. शव देखकर प्रतीत हो रहा था कि वह एक-दो दिन पुराना है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया भी गया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
4
Report