Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
अनास जीलीनी रशी जम्मू-कश्मीर के बॉडीबिल्डर बनकर Mr. Universe 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
SBShowket Beigh
Oct 08, 2025 09:16:59
Srinagar,
Anas Jeelani Reshi to Represent J&K in Mr. Universe 2025, a Historic First for the Union Territory In a landmark achievement for Jammu and Kashmir, athlete Anas Jeelani Reshi is set to represent the Union Territory and India at the Mr. Universe 2025 International Bodybuilding Championship to be held in Malaysia from October 12. This marks the first time in history that a bodybuilder from Jammu and Kashmir will compete at this prestigious global stage. Over 30 countries are expected to participate in the championship. Ishtiyaq Khan, President of the World Fitness Federation and mentor of Anas Jeelani, expressed pride in the milestone, stating that a decade of rigorous effort and a year of continuous practice have led to this achievement. “It’s pure dedication and discipline that has brought us here,” he said, calling it a defining moment for bodybuilding in Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 08, 2025 12:29:03
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 12:27:48
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 12:21:53
Fursatganj, Uttar Pradesh:फुरसतगंज (अमेठी) फुरसतगंज कस्बे के पीढी रोड राम लीला मैदान मे शरद पूर्णिमा मेले के दूसरे दिन मेले में रही भारी भीड़ छोटे झूलों पर बच्चे बड़े झूलों पर महिलाएं मेले का आनंद लेते दिखाई दिए। चाट की दुकानों पर बच्चे व करवाचौथ के पहले लगने वाले इस मेले में बितासखाने की दुकानो पर महिलाओं की रही भारी भीड़ शाम को निकली राम बारात की झांकी ने सभी का मन मोहा राम बारात बिन्धेश आवास से निकल कर ब्रहमनी मोड़, बेगम शाह कुवा, स्टेशन रोड होते हुए बिधेश आवास में समापन हुवा। वही रावण का वघ कर भगवान राम ने असत्य पर सत्य की जीत की मेले की सुरक्षा ब्यवस्था में तैनात रहे फुरसतगंज थाना प्रभारी श्रीराम पाण्डेय उपनिरीक्षक सुरेश कुमार तौफीक रामवीर सिंह साथ ही सैकड़ो महिला पुलिस के जवा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 08, 2025 12:21:49
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के वसुंदर बड़ी कस्बे में बीती रात चोरों ने गातोड जी एवं राधाकृष्ण मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चार किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए, जिनमें दो बड़े नाग, दो छोटे नाग, दो बड़े चतर, चांदी नारियल, दो चांदी कटोरी, चांदी के दो मुकुट शामिल हैं। घटना की जानकारी सुबह 6 बजे पुजारी गोपाल दास वैष्णव के पूजा करने पहुंचे पर मिली; देखा कि ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी; ASI भगवत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है और चोरों के हौसले बुलंद हैं; उन्होंने मंदिरों में चोरी के खुलासे की मांग की है. पूर्व में बस स्टेंड के सामने सुने मकान और डीएसपी ऑफिस के पास हुई चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 12:21:40
Haldwani, Uttar Pradesh:वार्ड- सारनाथ के अन्तर्गत राहुल यादव के द्वारा मौजा- रिंग रोड सन्दहा, दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर के बगल थाना- सारनाथ में लगभग 4000 बीघा क्षेत्रफल की अवैध प्लाटिंग बिना ले -आउट पास कराये विकसित की जा रही थी, उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी, उक्त अवैध प्लाटिंग को अपने ध्वस्त नहीं किये जाने पर आज दिनांकः 08.10.2025 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से प्लाटिंग ध्वस्त किया गया।मौके पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, सहायक अभियंता विनोद कुमार प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट/प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 08, 2025 12:21:23
Delhi, Delhi:बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है पहले चरण 6 नवंबर को तो वहीं दूसरा चरण 11 नवंबर को है और वोटो की गिनती 14 नवंबर को होनी है उससे पहले दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों ने जी मीडिया से बात करते हुए अपनी मन की बात कही है जिसमें बिहार के लोगों ने बताया कि हम लोग इस बार बिहार चुनाव में बदलाव को देखते हुए जाएंगे क्योंकि अब तक नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन उन्होंने रोजगार पर काम नहीं किया लेकिन जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बिहार में लोगों को खूब रोजगार दिया आज हम लोग बिहार में रोजगार न होने की वजह से दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं अगर हमारे बिहार में नौकरी का साधन हो जाए तो हम लोगों को दूसरे राज्यों में जाकर धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी वहीं कुछ ने कहा कि बिहार में आज प्रशासन की लापरवाही की वजह से नीतीश कुमार का शराब बंदी लोगों को परेशान कर रहा है बिहार से सटे नेपाल से और झारखंड से शराब के व्यापार को बढ़ावा मिला है और अवैध रूप से शराब की बिक्री बढ़ी और लोगों को दोगुनी दाम में शराब बेचा जा रहा है हम लोगों को कुछ नहीं बस बिहार में रोजगार चाहिए आगे बिहार के लोगों ने क्या कहा देखिए इस रिपोर्ट में.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 08, 2025 12:20:27
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर के कहा कि बहुत अच्छा है चुनाव की तिथि की घोषणा हो गई है. हम लोग इंतजार कर रहे थे और 14 नवंबर को फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में. तेजस्वी यादव के बयान को लेकर के ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी जी ऐसे ही बोलते रहते हैं. मुंगेरीलाल का सपना जानते हैं न सपना देखने में किसी को कोई रुकावट नहीं है. हर व्यक्ति को सपना देखने का हक है. खुद अपने आप को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बन गए हैं ऐसा कहीं होता है. उनके माताजी और पिताजी के राज को बिहार में देखा है और बहुत बढ़िया से 15 साल देखा है. इसलिए अब इसमें बिहार की जनता नहीं फंसेगी. चिराग और मांझी के नाराजगी को लेकर के ललन सिंह ने कहा कि आपकी नाराजगी आपका परसेप्शन है आप अपना परसेप्शन दूसरे पर मत थोपीये.
0
comment0
Report
NSNitesh Saini
Oct 08, 2025 12:20:03
Mumbai, Maharashtra:लोकेशन मंडी : स्लग : प्रसिद्ध शक्तिपीठ शिकारी देवी में अक्टूबर माह में ही सीजन की पहली बर्फबारी, मंदिर क्षेत्र सफेद चादर में लिपटा, मौसम ने चौंकाया मंडी: ऐंकर : जिला मंडी की ऊंची चोटियों में शुमार प्रसिद्ध शक्तिपीठ शिकारी देवी में इस बार मौसम ने सभी को चौंका दिया है। जहां आमतौर पर नवंबर के मध्य में बर्फबारी का सिलसिला शुरू होता है, वहीं इस बार अक्टूबर माह में ही सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। अचानक हुई बर्फबारी से मंदिर क्षेत्र पूरी तरह सफेद चादर में ढक गया है और ठंड में भी श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। शिकारी देवी मंदिर, जो सराज घाटी के जंजैहली से लगभग 16 से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अपनी अनोखी परंपरा और रहस्यमयी संरचना के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके ऊपर आज तक कोई छत नहीं है, और यह खुले आसमान के नीचे स्थित है. यही इसे अन्य मंदिरों से अलग बनाता है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में सामान्य से पहले आए बदलाव के चलते अक्टूबर में ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की शुरुआत हो गई है। आमतौर पर 15 नवंबर के बाद से मंदिर के कपाट 4 से 5 मार्च तक बंद कर दिए जाते हैं, ताकि भक्तजन बर्फबारी और कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रह सकें। लेकिन इस बार जल्दी पड़ी बर्फबारी से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कपाट नियत समय से पहले भी बंद किए जा सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों में अक्टूबर में इतनी जल्दी बर्फबारी कम ही देखने को मिली है। फिलहाल, शिकारी देवी की वादियां बर्फ से ढकी खूबसूरती का अद्भुत नजारा पेश कर रही हैं, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं दोनों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 08, 2025 12:19:37
Giridih, Jharkhand:गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर पारसनाथ जोन में एक्टिव दो नक्सली शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ़ शिवा और उसकी पत्नी सरिता हांसदा उर्फ़ उर्मिला ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. दोनों नक्सली गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसे लेकर बुधवार को 3 पपरवाटांड़ स्थित नए पुलिस लाईन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सीआरपीएफ के डीआईजी अमित कुमार शामिल हुए. इस दौरान दोनों आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार के द्वारा आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर करने के बाद मुख्यधारा में लौटने पर स्वागत किया गया. डीआईजी ने बताया जाता है कि दोनों नक्सली पति-पत्नी हैं और एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ़ विवेक के दस्ते में सक्रिय सदस्य के रुप में काम कर चुके हैं. इन दोनों नक्सलियों के द्वारा फिलहाल पारसनाथ जोन का कमान भी था. पिछले कई दिनों से दोनों नक्सली पुलिस के सम्पर्क में थे ओर आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. इसके बाद अलग - अलग सुरक्षा एजेंसियों के सम्पर्क में आये ओर फिर आज दोनों मुख्यधारा में वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा की मुख्यधारा से भटके हुए सभी नक्सलियों को पुलिस की चुनौती है की वे भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर करते हुए मुख्य धारा में लौट जाएँ, नहीं तो गोली खाने के लिये तैयार रहें. मौके पर डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. बिमल कुमार, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बाईट : अमित कुमार, डीआईजी सीआरपीएफ बाईट : रामनिवास यादव, डीसी गिरिडीह बाईट : डॉ. बिमल कुमार, एसपी गिरिडीह
2
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 08, 2025 12:19:16
Mumbai, Maharashtra:मुंबई में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का नया मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर “I LOVE MOHAMMAD” शीर्षक से डाले गए एक वीडियो पर हिंदू धर्म और भगवान श्रीराम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले युवक को वकोला पुलिस ने बजरंग दल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में बजरंग दल की भूमिका अहम रही; संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे धर दबोचा. दरअसल सितंबर 2025 की रात लगभग 12:14 बजे वाकोला में बजरंग दल से जुड़े अजीत यादव को एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट मिली। यह पोस्ट “Mumbai_tv” नामक अकाउंट पर वायरल हो रही थी, जिसे “mr_badshah_official” नामक इंस्टाग्राम ID से पोस्ट किया गया था. इसमें “I LOVE MOHAMMAD” शीर्षक के साथ हिंदू धर्म और भगवान श्रीराम के खिलाफ अत्यंत अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया था— यह पोस्ट देखने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में गुस्सा फैल गया। अजीत यादव ने बताया कि वे मंदिरों में पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजनों से जुड़े रहते हैं, और इस तरह की पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुईं। अजीत यादव ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक रणनीति बनाई। उन्होंने एक हिंदू लड़की के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम ID तैयार की और आरोपी से बातचीत शुरू की। आरोपी के प्रोफाइल को खंगालने के बाद अजीत यादव को शक हुआ कि आरोपी हिंदू लड़कियों को फंसाकर “लव जिहाद” करने की मंशा रखता है। उन्होंने उसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए आरोपी को “लड़की” से मिलने के लिए बुलाया।6 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 7:30 बजे अजीत यादव और उनके सहयोगी अंधेरी रेलवे स्टेशन पहुंचे और एक जाल बिछाया। रात लगभग 9:15 बजे आरोपी, सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनकर तय स्थान पर पहुंच गया। जैसे ही वह मुलाकात के लिए पहुंचा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया। आरोपी को पकड़ते ही वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की और पुलिस को सूचना दी। अंधेरी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच में आरोपी की पहचान मोहम्मद सादिकुल अब्दुल कय्यूम के रूप में हुई। वह मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट इलाके में रहता है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की जा रही है। FIR में बताया गया है कि आरोपी ने जानबूझकर हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। यह मामला धार्मिक विद्वेष फैलाने और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के इरादे से किया गया अपराध माना गया है। अंधेरी पुलिस ने आरोपी को वकोला पुलिस को सौंप दिया है, जहाँ उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल भी अब इसमें शामिल हो चुकी है और आरोपी के ऑनलाइन संपर्कों की जांच हो रही है। हिंदू संगठनों ने मामले को गंभीर बताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 08, 2025 12:19:03
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू तारानगर के अधिशासी अभियंता कार्यालय में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु चुरू के तारानगर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप (35 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश नायक निवासी राघा छोटी, राजगढ़ के रूप में हुई है। तारानगर थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष शर्मा ने जानकारी दी कि परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार कुलदीप की मृत्यु जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में हुई। मृतक जलदाय विभाग में बेलदार के पद पर कार्मिक था。 घटना की सूचना मिलते ही शव को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top