Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

कस्बा घंग्गा में 66 केवी ग्रिड को मिले नशे वरैकर, हल्का शुतराना विधायक कुलवंत ने किया उद्घाटन

Oct 08, 2025 12:27:48
Patran, Punjab
कस्बा घंग्गा में लंबे समय से बिजली की अनियमित सप्लाई से परेशान लोगों को अब बड़ी राहत मिली है। पंजाब सरकार की पहल पर 66 केवी ग्रिड स्टेशन घंग्गा में सात नए वरैकर लगाए गए हैं। इनका उद्घाटन हल्का शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने किया। विधायक ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपए की लागत से लगाए गए इन नए वरैकर्स से क्षेत्र के दर्जन के करीब गांवों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे किसानों, विद्यार्थियों और आम लोगों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही बिजली कट की समस्या से छुटकारा म
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 08, 2025 14:15:15
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगाव शहरातील महरून येथील स्मशानभूमीतून छबाबाई पाटील या महिलेच्या अंत्यसंस्कारानंतर त्यांच्या अस्थी चोरून नेल्याचा खळबळजनक प्रकार समोर आला आहे अंगावरील सोनं चोरून नेण्याकरिता महिलेच्या डोक्याची, हाता पायांची अस्थी चोरून नेल्याचा आरोप मयत महिलेच्या कुटुंबीयांनी केला आहे प्रकाराबाबत मयत महिलेच्या कुटुंबीयांनी एमआयडीसी पोलीस ठाण्यात तक्रार केली असून चोरीला गेलेल्या अस्थी परत मिळवून देण्याची मागणी केली आहे अस्थी चोरीच्या तक्रारीनंतर एमआयडीसी पोलिसांनी आसपास CCTV तपासणी केली आणि संशयितांची चौकशी सुरू केली महापालिकेची ही स्मशानभूमी असल्याने मयत महिलेच्या कुटुर्बीयांसह जळगावचे आमदार सुरेश भोळे यांनी सुरक्षा व्यवस्थेवर प्रश्नचिन्ह उभे करत संताप व्यक्त केला होता.. या घटनेनंतर देखील महापालिकेला जाग आलेली नसून आज स्मशानभूमीमध्ये कुठलाही सुरक्षारक्षक अथवा कर्मचारी हजार नसल्याचे पाहायला मिळाले ज्या ठिकाणी अंत्यसंस्कार केले जातात त्या ठिकाणी मोकाट कुत्रे झोपलेले असल्याचे तसेच राख कुत्र्यांनी कोरून ठेवल्याचे दिसले.. स्मशानभूमीतून वाहनधारकांसाठी रस्ता असल्याने रोज शेकडो नागरिकांची या स्मशानभूमीतून ये जा करण्यासाठी वर्दळ असते अस्थी चोरून नेण्याच्या आरोपींना शोधून काढण्याचे आव्हान एमआयडीसी पोलिसांसमोर आहे जळगावच्या सराफ बाजारामध्ये सोन्याच्या वाढत्या दरामुळे चोरीची शक्यता व्यक्त केली जात आहे.. जळगाव जिल्हा केंद्रीय मंत्री व तीन राज्य मंत्र्यांचा जिल्हा असल्याने चर्चा चालू आहे.. महापालिका आयुक्त ज्ञानेश्वर ढेरे यांच्यावर लक्ष देणार का, यावर नागरिकांची चर्चा आहे.. (बाईट पत्रकारांना)
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 08, 2025 14:09:18
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 08, 2025 14:09:05
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल राजधानी भोपाल में 2 विभागों की कसा-कसी में नहीं टूट सका अवैध अतिक्रमण नगर निगम की बुलडोजर कार्यवाही आज हुई स्थगित ईदगाह हिल्स स्थित सरकारी जमीन पर तना अवैध 5000 स्क्वायर फीट का निर्माण पर नहीं हो सकी कार्यवाही सरकारी जमीन पर तन रहे थे फ्लेट करीब 30 से अधिक नगर निगम और शाहजहानाबाद थाने का पुलिस बल 5 घंटे तक मौके पर ही खड़ रहा निगम का अतिक्रमण अमला पुलिस बल को लेकर दोपहर 12 बजे ही मौके पर पहुंच था लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी शाम 5 बजे तक नहीं आए नजूल की भूमि होने की वजह से मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों का होना था जरूरी लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया निगम का कहना है अब यह कार्रवाई होगी 2 दिन के बाद
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Oct 08, 2025 14:08:21
Mainpuri, Uttar Pradesh:जिला मैनपुरी के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, एक और मामला सामने आया जिसमें सौ सैया अस्पताल में आशा पर डिलेवरी कराये जाने के नाम पर 2500 हजार रूपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है, डिलेवरी के दौरान महिला की हालत बिगड़ने और ब्लीडिंग बंद ना होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काट दिया। आरोप है कि पहले आशा द्वारा महिला चिकित्सक से उपचार कराने के नाम पर पैसे लिए गए और बाद में हालत बिगड़ने पर उसे जबरन सैफई पीजीआई रेफर किया जाने लगा, जिसपर परिजनों के हंगामा काट दिया, हंगामे के बाद मुख्य चिकित्साधीक्षक ने मामले में जाँच के आदेश दिए हैं और जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 08, 2025 14:07:39
Jhansi, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 अक्टूबर के झांसी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह झांसी पहुंचे। उन्होंने यहां कन्वेंशन सेंटर और भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी ने बताया कि झांसी और जालौन में मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है। झांसी में कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन और उसके बाद क्रीड़ा भारती का कार्यक्रम है। उसके बाद जिले के विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद जालौन में कार्यक्रम है। दोनों ही कार्यक्रम स्थलों का अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 08, 2025 14:07:04
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर ब्रेकिंग रिश्वतखोर बाबू पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ रिश्वत लेते दबौचा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बाबू राजेश सक्सेना को पकड़ा गोपाल मंदिर के पास स्थित दफ्तर में सफाईकर्मी महिला से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा 01 लाख की डिमांड कर रहा था बाबू राजेश सक्सेना वर्षा घंघेट नाम की महिला ने अपने पिता की जगह अनुकम्पा नियुक्ति ली थी अनुकम्पा नियुक्ति के एवज में मांग रहा था रिश्वत नियुक्ति मिलने से पहले वर्षा से 30 हजार रुपये पहली किस्त में रिश्वत ली थी नियुक्ति के बाद से 01 लाख के लिए लगातार दबाब बना रहा था बाबू वर्षा के पति आशु ने की थी लोकायुक्त पुलिस से शिकायत शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई बाइट- बर्षा- फरियादी बाइट- निरंजन शर्मा- SP लोकायुक्त
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 08, 2025 14:06:50
Bikaner, Rajasthan:निजी अस्पताल के खिलाफ हुए प्रदर्शन में लाठीचार्ज मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आज संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और एसपी कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात की, पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधि मंडल, मेघवाल ने कहा - शांति पूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया,करीब 50 गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने में पीटा गया, कांग्रेस ने झूठे मुकदमों की जांच और अस्पताल के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच समिति बनाने की मांग की बीकानेर में निजी अस्पताल के खिलाफ कल कर रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के संबंध में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता एकजुट होकर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर से मिले।उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत करवाकर ज्ञापन सौंपा।उसके पश्चात पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने पत्रकारों को बताया कि कल हम आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के डॉ बी एल स्वामी के खिलाफ शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे उस समय जबरदस्त लाठीचार्ज किया गया ऐसा मैने पहले कभी देखा नहीं।लोग जो सर्किट हाउस तक बैठे थे उन्हें पीटा गया लगभग 50 गाड़ियाँ तोड़ दी,उनके शीशे तोड़ दिए गए।बस में सदर थाने लेकर गए और उनकी थाने में पिटाई की गई।बीस लोग कोलायत थाने में 16 लोग सदर थाने में ।हमने कहा है कि जिनको गिरफ्तार किया है उनमें से एक ने भी पत्थर नहीं चलाया है।आपने अपने लाठीचार्ज से बचने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज किया है।हमने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय समिति बनाकर अस्पताल के खिलाफ जांच करवाने की मांग की है।जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं करेंगे जांच सही नहीं करेंगे । हम बड़ा आंदोलन करेंगे धरना लगाएंगे।संघर्ष समिति के नेतृत्व में आंदोलन जारी रहेगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top