Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच में भेड़िए के बाद बाघ ने किया हमला, कई लोग घायल

RSRAJEEV SHARMA
Oct 08, 2025 12:22:00
Bahraich, Uttar Pradesh
बहराइच में भेड़िए के बाद अब बाघ की भी एंट्री हो गई है...यहां बाघ ने हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया है भेड़िए के आतंक के बाद बाघ के हमले की घटना सवाल खड़े कर रही है कि आखिर आदमखोर कैसे मानव बस्तियों के करीब पहुंच रहे हैं
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAKESH SINGH
Oct 08, 2025 14:18:02
Chapra, Bihar:सारण में 20 रुपए के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर गाँव में मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गाँव के रहने वाले मनोज राय की हत्या उनके ही पड़ोसी राजन नट ने कर दी。 जानकारी के अनुसार, राजन नट ने शराब पीने के लिए मनोज राय से 20 रुपए की मांग की थी। मनोज द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने गोली चला दी, जो सीधे मनोज के सीने में लगी। गंभीर रूप से घायल मनोज राय को पुलिस और स्थानीय लोग सदर अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया。 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजन नट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हथियार और खोखा भी बरामद किया है, जिसे एफएसएल टीम ने जब्त कर लिया。 पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 08, 2025 14:17:51
Jaipur, Rajasthan:‘सहकार सदस्यता अभियान’-ब्लॉक स्तर तक प्रभारी अधिकारी किए जाएंगे नियुक्त, प्रतिदिन ली जाएगी प्रगति रिपोर्ट जयपुर। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने सहकारिता सदस्यता की समीक्षा की. इस दौरान प्रदेश में 2 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा ‘सहकार सदस्यता अभियान’ प्रदेश में सहकारिता का नेटवर्क अधिक मजबूत करने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से पूरी क्षमता और ऊर्जा से प्रयास कर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अभियान की सफलता से राज्य का सहकारी आन्दोलन सशक्त होगा और बड़े स्तर पर लोग सहकारिता से जुड़ी योजनाओं से लाभान्वित हों. आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में सहकारी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की मंशा है कि सहकारी आन्दोलन की गांव-ढ़ाणी तक पहुंच हो और अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हों। राज्य सरकार भी इस कार्य में पूरा सहयोग कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं。 नोट- इस खबर की feed 2c में attached है
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Oct 08, 2025 14:17:41
Purnia, Bihar:पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज पूर्णिया में प्रेस वार्ता करते हुए सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में राजद अगर नेतृत्व की बात करती है तो उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए । राजद को 100 से नीचे सीट लेना चाहिए शेष सीट कांग्रेस , माले और वीआईपी में बांट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है। उनको ज्यादा से ज्यादा सीट मिले। खासकर सीमांचल में कांग्रेस को अधिक सीट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बगैर इंडिया गठबंधन का कोई वजूद ही नहीं है। वहीं पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ना तो तीन में है ना तेरह में। उनकी क्या बात करते हैं। वह तो इस इंतजार में है कि दूसरे दल से नेता आएंगे तो वह उसको टिकट देंगे । वही पप्पू यादव ने एनडीए पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए में आपस में ही फुट है। भाजपा ना तो चिराग पासवान को तवज्जो दे रही है ना ही जदयू को। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा को पिछले दरवाजे से सत्ता तक पहुंचाना चाहती है。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 08, 2025 14:17:16
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरडीह मोड़ के समीप वाहन जॉच के दौरान पिकअप वैन में लोड लगभग 15 क्विंटल चोरी के केबल पकड़ी गई है। मामले में तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। सर्किल इंस्पेक्टर शाजिद हुसैन ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिकअप वैन निरसा बेनगाड़िया की ओर से गोविंदपुर साहेबगंज रोड की ओर आ रही थी। इसी क्रम में शंकरडीह मोड़ में गश्ती दल ने पिकअप को रोकवाया जिसमें भारी मात्रा में LT केबल लोड था, जिसमें चालक समेत तीन लोग सवार थे। गश्ती दल के द्वारा पूछे जाने पर कोई कागजात नहीं दिखाया गया। पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम रोहित कुमार बताए, जबकि दो अन्य रंजीत कुमार और पिंटू कुमार थे। तीनों धराडीह थाना चांदन जिला बांका बिहार के रहने वाले बताए गए। वाहन मालिक कार्तिक राय के कहने पर एमपीएल OP के अंतर्गत रांगामाटी गांव के नजदीक झाड़ी में केबल था। रांगामाटी के एक व्यक्ति द्वारा पिकअप में लोड किया गया था जिसे बहु बाजार सेन्ट्रल कोलकाता पहुँचना था। मामले में अन्य लोग भी शामिल बताए गए हैं।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 08, 2025 14:16:13
Alwar, Rajasthan:अलवर जिले के बहतूकला थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव में हुई फायरिंग मामले में अब तक कार्रवाई न होने से पीड़ित पक्ष नाराज़ हो गया है. बुधवार को पीड़ित इमरान सहित कई ग्रामीण एसपी सुधीर चौधरी से मिलने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. इमरान ने बताया कि 21 सितंबर को झगड़े के दौरान उसकी पत्नी को गोली लगी थी. जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. बावजूद इसके अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इमरान का आरोप है कि आरोपी पक्ष खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि “हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. परिजनों ने कहा कि पुलिस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. एसपी से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस पर एसपी सुधीर चौधरी ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 08, 2025 14:15:15
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगाव शहरातील महरून येथील स्मशानभूमीतून छबाबाई पाटील या महिलेच्या अंत्यसंस्कारानंतर त्यांच्या अस्थी चोरून नेल्याचा खळबळजनक प्रकार समोर आला आहे अंगावरील सोनं चोरून नेण्याकरिता महिलेच्या डोक्याची, हाता पायांची अस्थी चोरून नेल्याचा आरोप मयत महिलेच्या कुटुंबीयांनी केला आहे प्रकाराबाबत मयत महिलेच्या कुटुंबीयांनी एमआयडीसी पोलीस ठाण्यात तक्रार केली असून चोरीला गेलेल्या अस्थी परत मिळवून देण्याची मागणी केली आहे अस्थी चोरीच्या तक्रारीनंतर एमआयडीसी पोलिसांनी आसपास CCTV तपासणी केली आणि संशयितांची चौकशी सुरू केली महापालिकेची ही स्मशानभूमी असल्याने मयत महिलेच्या कुटुर्बीयांसह जळगावचे आमदार सुरेश भोळे यांनी सुरक्षा व्यवस्थेवर प्रश्नचिन्ह उभे करत संताप व्यक्त केला होता.. या घटनेनंतर देखील महापालिकेला जाग आलेली नसून आज स्मशानभूमीमध्ये कुठलाही सुरक्षारक्षक अथवा कर्मचारी हजार नसल्याचे पाहायला मिळाले ज्या ठिकाणी अंत्यसंस्कार केले जातात त्या ठिकाणी मोकाट कुत्रे झोपलेले असल्याचे तसेच राख कुत्र्यांनी कोरून ठेवल्याचे दिसले.. स्मशानभूमीतून वाहनधारकांसाठी रस्ता असल्याने रोज शेकडो नागरिकांची या स्मशानभूमीतून ये जा करण्यासाठी वर्दळ असते अस्थी चोरून नेण्याच्या आरोपींना शोधून काढण्याचे आव्हान एमआयडीसी पोलिसांसमोर आहे जळगावच्या सराफ बाजारामध्ये सोन्याच्या वाढत्या दरामुळे चोरीची शक्यता व्यक्त केली जात आहे.. जळगाव जिल्हा केंद्रीय मंत्री व तीन राज्य मंत्र्यांचा जिल्हा असल्याने चर्चा चालू आहे.. महापालिका आयुक्त ज्ञानेश्वर ढेरे यांच्यावर लक्ष देणार का, यावर नागरिकांची चर्चा आहे.. (बाईट पत्रकारांना)
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 08, 2025 14:09:18
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top