Back
धोखाधड़ी का आरोपी सोनू कर्ष तमिलनाडु में गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी!
JKJitendra Kanwar
FollowJul 13, 2025 03:36:38
Chhattisgarh
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,, 10 माह से फरार करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी सोनू कर्ष तमिलनाडु से गिरफ्तार,,, 1.60 करोड़ रुपए की ठगी कर अमन कौशिक को आत्महत्या के लिए किया था मजबूर,,, जहर सेवन से अपीलों हॉस्पिटल बिलासपुर में ईलाज के दौरान हुई थी अमन की मौत, मामला दर्ज होते ही फरार हुआ था आरोपी,,, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई,,, CSP कविता ठाकुर के नेतृत्व में तमिलनाडु में दबिश देकर पकड़ा गया आरोपी,,, पूछताछ में कबूला जुर्म, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,, पूर्व में चार आरोपी पहले ही रिमांड पर, केस में बड़ी सफलता,,, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shakarpur, Uttar Pradesh:
हापुड नेशनल हाईवे 9 पर तेज गति का कहर देखने को मिला गढ़ की तरफ आ रही बस जो प्राइवेट थी आगे जा रहे टेक्टर टैंकर में टक्कर मार दी वहा पर हाहाकार मच गया कई थानों की पुलिस मौके पर पहुची ओर घायलों की जान बचाने के लिए कई थानों पुलिस तत्काल पहुंची मौके बाबूगढ़ हापुड देहातथाना प्रभारी विजय गुप्ता प्रभारी महेंद्र सिंह भी घायलों की जान बचाने के लिए मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे अस्पताल में घायलों को कराया भर्ती।
हापुड़ पुलिस टीम का सराहनीय कार्य हाईवे पुलिस सहित कई थानों की पुलिस घायलों की जान
5
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार, पी न्यूज(अनूपशहर)
बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने थाना अनूपशहर क्षेत्र के घाटों का दौरा किया। उन्होंने घाटों पर तैनात गोताखोरों को पहचान के लिए टी-शर्ट वितरित कीं।
एएसपी ने घाट पर तैनात पुलिसकर्मियों और गोताखोरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी को भी गहरे पानी में न जाने दें। इसके बाद उन्होंने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। कांवड़ियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। उन्हें सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं और किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने की जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी अनूपशहर रामकरण सिंह ने गोताखोरों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोताखोर अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाते है।
6
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 13, 2025 10:35:11Harda, Madhya Pradesh:
एंकर_ हरदा में राजपूत धर्मशाला की बैठक के दौरान पुलिस लाठीचार्ज, तोड़फोड़ और मारपीट की राजपूत धर्मशाला में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय सामाजिक बैठक के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बैठक में जिलेभर से राजपूत समाज के लोग शामिल होने पहुंचे थे। यह बैठक करणी सेना कार्यकर्ताओं पर हाल ही में हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में बुलाई गई थी। जिला प्रशासन द्वारा राजपूत धर्मशाला परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस बल धर्मशाला पहुंचा। आरोप है कि पुलिसकर्मी मीटिंग हॉल के अंदर घुसे और वहां खिड़की, दरवाजों में तोड़फोड़ की। साथ ही बैठक में मौजूद समाजजनों के साथ मारपीट भी की गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस की यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या चेतावनी के की गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग जान बचाकर बाहर भागे, जबकि कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं।
इस घटना के बाद समाज में रोष व्याप्त है और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ विरोध की लहर तेज हो गई है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बाइट 01 देवीसिंह राजपूत,
बाइट 02 आर के दोगने विधायक हरदा,
Wt 03 अर्जुन देवड़ा ,रिपोर्टर हरदा
12
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 13, 2025 10:34:31Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
छोटे बच्चों की अद्भुत प्रतिभा
7 और 10 साल के दो भाइयों को याद हैं हिंदु धर्म ग्रन्थ
लव्य और परीक्षित को है संपूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता अर्थ सहित कंठस्थ
रामचरितमानस की चौपाइयाँ, सुंदरकांड, श्रीमद्भागवतमहापुराण के जटिल संस्कृत श्लोक भी मधुर स्वर में गाते हैं दोनों भाई,
मोबाइट से हैं दूर धर्म ग्रंथो से है लगाव, इस लिए नहीं है तनाव
भारतीय संस्कृति के पुनः उत्थान हैं दोनों भाइयों का लक्ष्य
वर्तमान पीढ़ी के परिजनों के आदर्श हो सकते है दोनों भाइयों के मातापिता,
आध्यात्मिता हमे सिखाता है जीवन जीने की कला
आखिर कैसे संस्कार हो युवाओं के यह तय करना हैं हमे,
आधुनिकता के इस दौर में हम हमारी संस्कृति से कटते जा रहे हैं। जहां हम हमारे धर्म ग्रंथो को भूला रहे हैं तो वहीं विदेशी हमारे धर्म ग्रंथो पर बड़े बड़े रिसर्च कर रहें हैं, उन्हें अपना रहे हैं। हमारी आधिकुनिक पीढ़ी के बच्चे मोबाइल, वीडियो गेम और इंटरनेट की दुनिया में इतने उलझ गए हैं कि उन्हें अपने धर्म और परंपराओं की अहमियत का अदाजा ही नहीं हैं ओर ना ही बच्चों के माता पिता के पास समय हैं कि वो हमारे धर्म ग्रंथो से हमारे बच्चों को जोड़ सके, इसका नतीजा यह हो रहा है कि हम हमारे जीवनमूल्य को खो रहे हैं, विशेष रूप से हमारा हमारी संस्कृति से कटने का सबसे ज्यादा असर हमारी युवा पीढ़ी पर देखने को मिल रहा हैं, आज के बच्चे लगातार हिंसक होते जा रहे हैं, गुस्सा बढ़ने के साथ ही ओवरथिंकिंग का शिकार भी हो रहे है, तनाव भी बच्चों में बढ़ गया हैं, बच्चों में सहनशीलता भी घट गई हैं और यही वजह है कि आज के समय में आत्महत्या जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं।
वहीं सरदारशहर के 10 वर्षीय लव्य ओर 7 वर्षीय परीक्षित भारतीय संस्कृति के पुनः उत्थान के सपने देखते हैं। इस कम उम्र में जहां बच्चे खेल कूद में मोबाइल में खोए रहते हैं वहीं लव्य ओर उसका छोटा भाई परीक्षित इतनी कम उम्र में संपूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता अर्थ सहित कंठस्थ है। इसके अलावा दोनों भाई रामचरितमानस की चौपाइयाँ, सुंदरकांड, और श्रीमद् भागवत महापुराण के जटिल संस्कृत श्लोक भी मधुर स्वर में सुंदर ढंग से गाते हैं। लव्य ओर परीक्षित दोनों भाई आध्यात्म का भी अच्छा ज्ञान रखते हैं । जब लव्य ओर परीक्षित हिंदु धर्म ग्रंथो ओर अध्यात्म पर चर्चा करते हैं दो बड़े बड़े सुनने वाले उनकी बातों को सुनते ही रह जाते हैं। दोनों भाइयों का मानना हैं कि आज के समय में बड़ी विडंबना हैं यदि कोई हिन्दू सिर पर तिलक लगाता हैं या गले में माला पहनता है या फिर सिर पर चोटी रखता है तो उसका उपहास उड़ाया जाता हैं। जबकि अन्य धर्म में ऐसा नहीं होता हैं। हमें हमारे धर्म ग्रंथो पर गर्व करना चाहिए। हम यदि हमारे धर्म को जानेंगे समझेंगे तो हमारा नैतिक पतन नहीं होगा।
वहीं दोनों भाइयों के शिक्षक अनुराग मिश्र दोनों भाइयों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर कहते हैं कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। अनुराग मिश्र बताते हैं कि पहले जहां बच्चे दादी-नानी की कहानियों से भगवान, धर्म और संस्कृति से जुड़े रहते थे, वहीं अब टेक्नोलॉजी की वजह से वे इन बातों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में हर पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को बचपन से ही सनातन धर्म की जड़ों से जोड़ें ताकि उनके अंदर संस्कार, आस्था और धार्मिक सोच विकसित हो सक।
उन्होंने बताया कि लव्य ओर परीक्षित का रुझान धर्म ग्रंथो की ओर इस लिए हुआ क्योंकि बच्चों के घर में ऐसा माहौल हैं। आज के समय में हमारा तेजी से नैतिक पतन हो रहा हैं इसकी मुख्य वजह यही है कि हम हमारी भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं हर परिजन चाहता हैं कि उसका बेटा डॉक्टर बने इंजीनियर ओर इसी लिए उनपर उम्मीदों का बोझ लाद दिया जाता हैं, परिजन पैसे कमाने की अंधाधुंध दौड़ में शामिल होकर बच्चों को समय देना भूल जाते है परिणाम यह निकलता है कि बच्चों को हम संस्कार नहीं दे पाते हैं।
खुद आचरण से उदाहरण बनें
लव्य ओर परीक्षित की इस उपलब्धि के पीछे दोनों के माता पिता की भी अहम भूमिका रही हैं। क्योंकि दोनों ने ही बच्चों को ना सिर्फ समय दिया बल्कि बाल मन में ही भारतीय धर्म ग्रंथो के प्रति बच्चों में रुचि पैदा की। लव्य ओर परीक्षित के पिता सुनील हारित बताते हैं कि आज के माता पिता की जीवन की सबसे बड़ी चिंता है कि उनके बच्चे हर वक्त स्क्रीन पर ही रहते हैं। बच्चों में गुस्सा बढ़ गया है, लेकिन इसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं हम स्वयं भी हैं। बच्चे अपने माता-पिता को देखकर सबसे ज्यादा सीखते हैं। अगर आप खुद रोज पूजा करेंगे, भगवान का नाम लेंगे, धार्मिक ग्रंथ पढ़ेंगे तो बच्चे भी आपको देखकर वैसा ही करेंगे। इसलिए उनका सबसे बड़ा रोल मॉडल पहले आप खुद बनें। आज की मॉडर्न लाइफ में बच्चों को धर्म से जोड़ना आसान नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं। बस जरूरत है थोड़ा सा समय देने की और उन्हें प्यार से समझाने की। अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही धर्म, संस्कार और भगवान के करीब लाएं ताकि वे बड़े होकर भी अपनी संस्कृति और परंपरा को याद रखें। बच्चे घर पर जैसा महौल देखते हैं वैसे ही वो खुद बनने लगते हैं। अगर वो देखेंगे कि घर पर हमेशा लड़ाई, झगड़ा और टॉक्सिक बातें हो रही हैं तो ये सारी खराब आदतें बच्चों में भी आने लगेंगी। आज के समय में आध्यात्मिक माहौल बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। अगर हमारा आध्यात्मिक पतन हुआ तो समझो हमारा सामाजिक पतन होना भी तय हैं।
लव्य ओर परीक्षित रोज करते हैं धर्म ग्रंथो का अध्ययन
लव्य ओर परीक्षित मोबाइल से दूर रहकर हर दिन सनातन धर्म ग्रंथो के पाठ करते हैं। हाल ही में हुई सेंट्रल यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता ओलंपियाड में दोनो ने विश्व स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा इन दोनों भाइयों की प्रतिभा का एक और प्रमाण तब मिला जब उन्होंने अयोध्या पब्लिकशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड हनुमान चैंपियशिप अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
लव्य ओर परीक्षित बताते हैं कि उन्हें यह सब पढ़ने की प्रेरणा अपने पिता से मिली हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हम काम करना चाहते हैं। आज के समय में धर्म के नाम पर भी कुछ लोग व्यापार करने लग गए हैं इसके चलते भी हमारा नुकसान हुआ हैं। सनातन धर्म हमेशा अच्छे इंसान बनाने की प्रेरणा देता हैं। वाकई में इस छोटी उम्र में भी लव्य ओर परीक्षित हमारे समाज को आईना दिखा रहे हैं। हमारे नैतिक पतन होने का मूल कारण यही है कि हम हमारे संस्कारों और हमारी संस्कृति से दूर हो रहे हैं। जी मीडिया के लिए चूरू के सरदारशहर से मनोज कुमार प्रजापत की रिपोर्ट
बाइट- सुनील कुमार हारीत, बच्चो का पिता
स्काई ब्लू कलर का चोला पहन रखा है।
बाइट- अर्चना, बच्चो की माता
बाइट- लव्य हारीत, 10 वर्षीय बच्चा
शर्ट पर फूल पत्ती बनी हुई है।
बाइट- परीक्षित हारित, 7 वर्षीय बच्चा
सफेद शर्ट पहन रखा है।
बाइट- अनुराग मिश्र, बच्चो के अध्यापक
चश्मा लगा रखा है।
6
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 10:34:08Jodhpur, Rajasthan:
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल आज जोधपुर प्रवास पर रहे इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि दिल्ली के शाहदरा इलाके की घटना गंभीर घटना है इसको लेकर के शासन प्रशासन ने संज्ञान लिया है फिर भी इस तरह की हिमाकत करने वाले लोगों पर अंकुश लगना चाहिए । साथी साथ पूरी यात्रा के मार्ग पर प्रबंधन को लेकर सुरक्षा को लेकर और सातवीं का सार्थकता बनी रहे उसको लेकर के शासन प्रशासन को करना चाहिए और कांटेक्ट लोगों पर अंकुश लगाना चाहिए और ऐसी घटनाएं पुनरावृत्ति ना हो ।
वही मजारों को लेकर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामलों को लेकर हमारे जयपुर प्रांत ने भी संग्राम लिया है और इस्लाम को खुद कहता है कि मजार गैर इस्लामिक है आखिरकार पीर का क्या अर्थ है जो व्यक्ति भारत माता की जाए इसलिए नहीं बोलता क्योंकि वह भूत पूजा में विश्वास नहीं करते इसलिए ऐसे जो मजार और पीर बना आते हैं वह रुकनी चाहिए
वही कावड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर भगवान के नाम लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाज में इसको लेकर के चेतना जगी है और पूरे मार्ग पर सुरक्षा की व्यवस्था भी हुई है साथ ही कई घातक इस पूरे मामलों की पड़ताल कर रही है साथ ही ऐसे में जो काम करने वाले लोग हैं और जो हिंदू को बदनाम करने का काम कर रहे हैं के खिलाफ शासन प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है
वही लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि लव जिहाद का खात्मा करना बजरंग दल का मकसद है जो आपको दृष्टि रखने वाले जो लोग हैं उनको सजा देना बजरंग दल जानता है साथी धर्मांतरण रोकने के लिए कई राज्यों में कानून बना है राजस्थान सरकार भी इसको लेकर के कटिबंध है
वहीं जैसलमेर में खंडित करने के मामले में उन्होंने कहा कि आप सोचिए कि एक विधायक को उसका पुनर्निर्माण करने के लिए वहां दो दिन बैठना पड़ रहा है यह वहां के प्रशासन पर एक प्रश्न वाचक चिन्ह है कहीं ऐसे मामले हैं जिसको लेकर के सरकार और प्रश्न वहां का प्रशासन कार्य कर रहा है l
बाइट विनोद बंसल विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय प्रवक्ता
0
Share
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowJul 13, 2025 10:34:00Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट
स्लग - तिरपाल तान कर अंतिम संस्कार
एंकर - बदायूं में कैसा मामला सामने आया है जो पूरी मानवता को शर्मसार कर देने के लिए काफी है यहां एक बुजुर्ग की मृत्यु हो जाने के बाद उसके पर जैन उसकी अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तभी तेज बारिश शुरू हो गई अंत्येष्टि स्थल पर ना तो लेटर था और ना ही कोई टिनशेड था आखिर मे तिरपाल तान कर बुजुर्ग की चिता को भीगने से बचाया गया और बारिश रुकने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
V/o1- मामला इस्लामनगर ब्लॉक क्षेत्र के जगतुआ गाँव का है यहां के रहने वाले मुन्नालाल शर्मा का देहांत हो गया था और उनके परिजन गांव में बने अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को लेकर पहुंचे जहां अंतिम संस्कार से पहले तेज बारिश होना शुरू हो गई अंत्येष्टि स्थल पर ना तो कोई टिन शेड था और ना ही लेटर था आखिरकार परिजनों को तिरपाल तान कर चिता को भीगने से बचाना पड़ा।मृतक के पुत्र का कहना है ऐसे अंतयेष्टि स्थल का क्या फायदा जहाँ कोई व्यवस्था ही नहीं हैँ।
बाइट - अजय शर्मा , मृतक का बेटा
Amit agarwal
Zee media badaun
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 13, 2025 10:33:53Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत स्वाट टीम ओर खेकड़ा थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां हरियाणा से तस्करी कर लाइ जा रही अंग्रेजी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है पकड़े गए तस्कर हरियाणा क्रेन नुमा बोलेरो पिकअप में छिपाकर शराब को बिहार ले रहे थे |
दरअसल आपको बता दें कि स्वाट टीम ओर खेकड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी जिसके चलते ही पुलिस दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी ओर पुलिस ने क्रेन नुमा बोलेरो पिकअप को चेक किया तो उसमे चंदिग्ध मार्का अवैध शराब की 60 पेटियां बरामद हुई ओर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत निवासी शराब तस्कर संदीप ओर सतीश को भी गिरफ्तार कर लिया है | पकड़े गए शराब तस्कर शातिर किस्म के तस्कर है जो क्रेन नुमा बोलेरो पिकअप में छिपाकर शराब की खेप की तस्करी बिहार राज्य में कर रहे थे | फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्करो को जेल भेज दिया है ओर गैंग के अन्य तस्करो की तलाश में जुटी है |
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह ( एडिशनल एसपी बागपत )
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 10:33:100
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 10:33:02Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। एएनए कॉलेज में बीएससी नर्सिंग छात्रों के बीच हुआ झगड़ा।
छुट्टी के बाद छात्रों में हुए आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप।
रामपुर और बरेली के छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट।
तीन छात्र फैजल, अकरान और कमल घायल हुए।
एक छात्रा को लेकर हुआ आपसी विवाद
झगड़े से पहले शुक्रवार को फोन पर हुआ था कहासुनी।
घायल छात्रों का CHC पर कराया गया मेडिकल।
आरोपी छात्र नितिन, उसका भाई, विकेश, अमन राठौर और शेखर घटना के बाद से हुए फरार।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एएनए कॉलेज की घटना ।
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 13, 2025 10:32:53Noida, Uttar Pradesh:
DEWAS
- इंदौर-बैतूल हाईवे पर मोखा पिपलिया के पास पुलिया से कालीसिंध नदी में गिरी कार...
- कार में सवार थे 4 पुरुष...
ग्रामीणों की मदद से कमलापुर पुलिस ने दो को रेस्क्यू कर निकाला...
- दो की मौके पर दर्दनाक मौत...
(शॉट्स गुड है)
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 13, 2025 10:32:43Deoghar, Jharkhand:
देवघर।
एंकर। श्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर देवघर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। देशभर से लाखों कांवरिये बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि कांवरियों को देवघर यात्रा एक सुखद अनुभव के रूप में याद रहे। देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को सभी दंडाधिकारियों और संबंधित विभागों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बाबा मंदिर परिसर, कांवड़िया पथ और शिवगंगा सहित पूरे मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल, दंडाधिकारी, एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से भीड़ की निगरानी होगी और कंट्रोल रूम से लगातार नजर रखी जाएगी। देवघर सदर अस्पताल सहित कांवरिया पथ पर कई स्वास्थ्य केंद्रों और मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। देवघर के कांवरिया पथ से जानकारी दे रहे जी मीडिया संवाददाता विकास।
देवघर के कांवरिया पथ से जानकारी दे रहे जी मीडिया संवाददाता विकास।
0
Share
Report
Prajapatipur, Uttar Pradesh:
*शिक्षा प्रेरकों की बैठक में बकाया मानदेय की मांग*
चील्ह मिर्जापुर के कोन ब्लाक मुख्यालय पर शिक्षा प्रेरकों की बैठक हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षा प्रेरक शामिल हुए। इस बैठक में शिक्षा प्रेरकों ने अपने 18 माह के बकाया मानदेय की मांग की।
*हलिया ब्लॉक का उदाहरण*
- *हाई कोर्ट के आदेश*: हलिया ब्लॉक में हाई कोर्ट के आदेश पर 107 शिक्षा प्रेरकों का बकाया मानदेय डीएम के आदेश से प्रथम किस्त के रूप में ₹30000 प्राप्त हो चुका है।
- *कोन ब्लॉक के शिक्षा प्रेरकों की मांग*: कोन ब्लॉक के शिक्षा प्रेरकों ने भी अपने बकाया मानदेय की मांग की है और कहा है कि अगर उनका मानदेय नहीं मिलता है तो वे भी हाई कोर्ट के शरण में जाएंगे।
*बैठक में लिए गए निर्णय*
- *डीएम से मुलाकात*: शिक्षा प्रेरक 16 जुलाई को डीएम से मुलाकात करेंगे
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 10:32:25Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : अवैध शराब की रोकथाम हेतु खुनखुना पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
अग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के 226 पव्वें, 12 बोतल देशी शराब व 480 देशी पव्वे जप्त
अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप को किया जप्त।
आरोपी सुरेन्द्र सिंह व मंगतीलाल को किया गिरफ्तार।
एंकर_डीडवाना उपखंड के खुनखुना थाना पुलिस ने अवैध शराब के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने अवैध शराब खरीदने व बेचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन सहित विभिन्न ब्रांड की देशी व अग्रेजी शराब को जप्त कर शराब परिवहन करने वालें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी अनुसार थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने मुखबिर की सुचना पर टीम के साथ
अवैध शराब तस्करों के खिलाफ करते हुए लोरोली कलां गांव की सरहद से आरोपी सुरेन्द सिंह व मंगतीलाल को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से एक पिकअप गाडी भरी हुई अवैध अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के 226 पव्वें, 12 बोतल देशी शराब व 480 देशी पव्वे जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 10:32:16Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : मेगा हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया
एंकर - डीडवाना शहर के मेगा हाईवे पर रहमान गेट के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार विष्णु पुत्र मोतीराम ओर फैसल पुत्र मोहम्मद सलीम अपनी बाइक से मेगा हाईवे से अपने गांव दौलतपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे विष्णु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं फैसल घायल हो गया। जिन्हें निजी वाहन की सहायता से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लाया गया।जहां पर चिकित्सकों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया। जबकि फैसल का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 13, 2025 10:32:09Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर में कावड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने रोड मैप तैयार कर लिया है। यमुनानगर के साथ लगते पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है। कावड़ यात्रा को लेकर जिले में कुल 19 नाके लगाए गए है तो वही जिला पुलिस ने शिव भक्तों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की है।
वीओ -- सावन का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही आस्था की सबसे बड़ी पदयात्राओं में से एक कांवड़ यात्रा का दौर भी शुरू हो गया है। यमुनानगर पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़ा रोडमैप तैयार किया है। 23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर 22 बाइक राइडर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। साथ ही 19 नाके भी लगाए गए है।
वीओ -- डीएसपी कवलजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई तक कावड़ यात्रा चलेंगी। यमुनानगर की सीमा के साथ लगते उत्तरप्रदेश के 8 जिलों से श्रद्धालु यमुनानगर होकर गुजरते है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसको लेकर रूट मैप तैयार किया है। 22 बाइक राइडर को इन रूटों पर लगाया गया है। 19 नाके लगाए गए है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त अपने साथ अपनी id जरूर रखें। कावड़ को लंबाई 10 फुट और चौड़ाई 12 फुट से ज्यादा ना हो। डीजे के साथ चलने वाले कांवड़िए डीजे की आवाज को धीमी रखे इसके साथ ही धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रख कर ही यात्रा करे ताकि किसी को कोई असुविधा ना हो।
बाइट : कवलजीत सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर
वीओ -- बम बम भोले के जयकारों की गूंज अब सुनने लगी हैं। शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को तय कर रहे है। शिव भक्त ने बताया कि वो दूसरी बार कावड़ यात्रा कर रहा है। हरिद्वार से कावड़ लेकर सिरसा जाएंगे। रस्ते में पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है।
शिव भक्त ने बताता कि 12 दिन के बाद वो जल लेकर घर पहुंचेंगे। रस्ते में कोई सुविधा नहीं है। कावड़ भी खंडित हो रही है। चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है।
बाइट : परम, कांवड़िए
बाइट : साहिल, कांवड़िए
लास्ट वीओ -- आपको बता दे कि हरियाणा यूपी कलानौर बॉर्डर पर हरियाणा और उत्तरप्रदेश के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसका उच्च अधिकारियों ने जायजा भी लिया। पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर हर इंतजाम पूर्ण कर लिए है।
0
Share
Report