Back
छोटे भाइयों ने धर्म ग्रंथों में पाया अद्भुत ज्ञान!
NPNavratan Prajapat
Jul 13, 2025 10:34:31
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
छोटे बच्चों की अद्भुत प्रतिभा
7 और 10 साल के दो भाइयों को याद हैं हिंदु धर्म ग्रन्थ
लव्य और परीक्षित को है संपूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता अर्थ सहित कंठस्थ
रामचरितमानस की चौपाइयाँ, सुंदरकांड, श्रीमद्भागवतमहापुराण के जटिल संस्कृत श्लोक भी मधुर स्वर में गाते हैं दोनों भाई,
मोबाइट से हैं दूर धर्म ग्रंथो से है लगाव, इस लिए नहीं है तनाव
भारतीय संस्कृति के पुनः उत्थान हैं दोनों भाइयों का लक्ष्य
वर्तमान पीढ़ी के परिजनों के आदर्श हो सकते है दोनों भाइयों के मातापिता,
आध्यात्मिता हमे सिखाता है जीवन जीने की कला
आखिर कैसे संस्कार हो युवाओं के यह तय करना हैं हमे,
आधुनिकता के इस दौर में हम हमारी संस्कृति से कटते जा रहे हैं। जहां हम हमारे धर्म ग्रंथो को भूला रहे हैं तो वहीं विदेशी हमारे धर्म ग्रंथो पर बड़े बड़े रिसर्च कर रहें हैं, उन्हें अपना रहे हैं। हमारी आधिकुनिक पीढ़ी के बच्चे मोबाइल, वीडियो गेम और इंटरनेट की दुनिया में इतने उलझ गए हैं कि उन्हें अपने धर्म और परंपराओं की अहमियत का अदाजा ही नहीं हैं ओर ना ही बच्चों के माता पिता के पास समय हैं कि वो हमारे धर्म ग्रंथो से हमारे बच्चों को जोड़ सके, इसका नतीजा यह हो रहा है कि हम हमारे जीवनमूल्य को खो रहे हैं, विशेष रूप से हमारा हमारी संस्कृति से कटने का सबसे ज्यादा असर हमारी युवा पीढ़ी पर देखने को मिल रहा हैं, आज के बच्चे लगातार हिंसक होते जा रहे हैं, गुस्सा बढ़ने के साथ ही ओवरथिंकिंग का शिकार भी हो रहे है, तनाव भी बच्चों में बढ़ गया हैं, बच्चों में सहनशीलता भी घट गई हैं और यही वजह है कि आज के समय में आत्महत्या जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं।
वहीं सरदारशहर के 10 वर्षीय लव्य ओर 7 वर्षीय परीक्षित भारतीय संस्कृति के पुनः उत्थान के सपने देखते हैं। इस कम उम्र में जहां बच्चे खेल कूद में मोबाइल में खोए रहते हैं वहीं लव्य ओर उसका छोटा भाई परीक्षित इतनी कम उम्र में संपूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता अर्थ सहित कंठस्थ है। इसके अलावा दोनों भाई रामचरितमानस की चौपाइयाँ, सुंदरकांड, और श्रीमद् भागवत महापुराण के जटिल संस्कृत श्लोक भी मधुर स्वर में सुंदर ढंग से गाते हैं। लव्य ओर परीक्षित दोनों भाई आध्यात्म का भी अच्छा ज्ञान रखते हैं । जब लव्य ओर परीक्षित हिंदु धर्म ग्रंथो ओर अध्यात्म पर चर्चा करते हैं दो बड़े बड़े सुनने वाले उनकी बातों को सुनते ही रह जाते हैं। दोनों भाइयों का मानना हैं कि आज के समय में बड़ी विडंबना हैं यदि कोई हिन्दू सिर पर तिलक लगाता हैं या गले में माला पहनता है या फिर सिर पर चोटी रखता है तो उसका उपहास उड़ाया जाता हैं। जबकि अन्य धर्म में ऐसा नहीं होता हैं। हमें हमारे धर्म ग्रंथो पर गर्व करना चाहिए। हम यदि हमारे धर्म को जानेंगे समझेंगे तो हमारा नैतिक पतन नहीं होगा।
वहीं दोनों भाइयों के शिक्षक अनुराग मिश्र दोनों भाइयों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर कहते हैं कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। अनुराग मिश्र बताते हैं कि पहले जहां बच्चे दादी-नानी की कहानियों से भगवान, धर्म और संस्कृति से जुड़े रहते थे, वहीं अब टेक्नोलॉजी की वजह से वे इन बातों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में हर पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को बचपन से ही सनातन धर्म की जड़ों से जोड़ें ताकि उनके अंदर संस्कार, आस्था और धार्मिक सोच विकसित हो सक।
उन्होंने बताया कि लव्य ओर परीक्षित का रुझान धर्म ग्रंथो की ओर इस लिए हुआ क्योंकि बच्चों के घर में ऐसा माहौल हैं। आज के समय में हमारा तेजी से नैतिक पतन हो रहा हैं इसकी मुख्य वजह यही है कि हम हमारी भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं हर परिजन चाहता हैं कि उसका बेटा डॉक्टर बने इंजीनियर ओर इसी लिए उनपर उम्मीदों का बोझ लाद दिया जाता हैं, परिजन पैसे कमाने की अंधाधुंध दौड़ में शामिल होकर बच्चों को समय देना भूल जाते है परिणाम यह निकलता है कि बच्चों को हम संस्कार नहीं दे पाते हैं।
खुद आचरण से उदाहरण बनें
लव्य ओर परीक्षित की इस उपलब्धि के पीछे दोनों के माता पिता की भी अहम भूमिका रही हैं। क्योंकि दोनों ने ही बच्चों को ना सिर्फ समय दिया बल्कि बाल मन में ही भारतीय धर्म ग्रंथो के प्रति बच्चों में रुचि पैदा की। लव्य ओर परीक्षित के पिता सुनील हारित बताते हैं कि आज के माता पिता की जीवन की सबसे बड़ी चिंता है कि उनके बच्चे हर वक्त स्क्रीन पर ही रहते हैं। बच्चों में गुस्सा बढ़ गया है, लेकिन इसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं हम स्वयं भी हैं। बच्चे अपने माता-पिता को देखकर सबसे ज्यादा सीखते हैं। अगर आप खुद रोज पूजा करेंगे, भगवान का नाम लेंगे, धार्मिक ग्रंथ पढ़ेंगे तो बच्चे भी आपको देखकर वैसा ही करेंगे। इसलिए उनका सबसे बड़ा रोल मॉडल पहले आप खुद बनें। आज की मॉडर्न लाइफ में बच्चों को धर्म से जोड़ना आसान नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं। बस जरूरत है थोड़ा सा समय देने की और उन्हें प्यार से समझाने की। अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही धर्म, संस्कार और भगवान के करीब लाएं ताकि वे बड़े होकर भी अपनी संस्कृति और परंपरा को याद रखें। बच्चे घर पर जैसा महौल देखते हैं वैसे ही वो खुद बनने लगते हैं। अगर वो देखेंगे कि घर पर हमेशा लड़ाई, झगड़ा और टॉक्सिक बातें हो रही हैं तो ये सारी खराब आदतें बच्चों में भी आने लगेंगी। आज के समय में आध्यात्मिक माहौल बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। अगर हमारा आध्यात्मिक पतन हुआ तो समझो हमारा सामाजिक पतन होना भी तय हैं।
लव्य ओर परीक्षित रोज करते हैं धर्म ग्रंथो का अध्ययन
लव्य ओर परीक्षित मोबाइल से दूर रहकर हर दिन सनातन धर्म ग्रंथो के पाठ करते हैं। हाल ही में हुई सेंट्रल यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता ओलंपियाड में दोनो ने विश्व स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा इन दोनों भाइयों की प्रतिभा का एक और प्रमाण तब मिला जब उन्होंने अयोध्या पब्लिकशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड हनुमान चैंपियशिप अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
लव्य ओर परीक्षित बताते हैं कि उन्हें यह सब पढ़ने की प्रेरणा अपने पिता से मिली हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हम काम करना चाहते हैं। आज के समय में धर्म के नाम पर भी कुछ लोग व्यापार करने लग गए हैं इसके चलते भी हमारा नुकसान हुआ हैं। सनातन धर्म हमेशा अच्छे इंसान बनाने की प्रेरणा देता हैं। वाकई में इस छोटी उम्र में भी लव्य ओर परीक्षित हमारे समाज को आईना दिखा रहे हैं। हमारे नैतिक पतन होने का मूल कारण यही है कि हम हमारे संस्कारों और हमारी संस्कृति से दूर हो रहे हैं। जी मीडिया के लिए चूरू के सरदारशहर से मनोज कुमार प्रजापत की रिपोर्ट
बाइट- सुनील कुमार हारीत, बच्चो का पिता
स्काई ब्लू कलर का चोला पहन रखा है।
बाइट- अर्चना, बच्चो की माता
बाइट- लव्य हारीत, 10 वर्षीय बच्चा
शर्ट पर फूल पत्ती बनी हुई है।
बाइट- परीक्षित हारित, 7 वर्षीय बच्चा
सफेद शर्ट पहन रखा है।
बाइट- अनुराग मिश्र, बच्चो के अध्यापक
चश्मा लगा रखा है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी मुसहर टोला से रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 5 वर्षीय बालक प्रिंस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जानकारी के मुताबिक प्रिंस अपनी नानी के घर आया हुआ था। सुबह करीब 9 बजे वह घर के बाहर चकरोड किनारे बैठकर अपनी मां का मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान अचानक वह गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में तलाशी शुरू कर दी, जगह जगह लगे सीसीटीवी फुटेज़ खंगाल रही पुलिस। स्थानीय लोग भी खोजबीन में लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के
11
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 19:00:19Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में शादी की रिसेप्शनपार्टी में चोरी 3 महिलाओं के पर्स ले उड़ा शातिर
लुधियाना शहर के फिरोजपुर रोड स्थित होटल ली-बैरन में शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान दो महिलाओं के पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार बीआरएस नगर निवासी नरिंदर कुमार ने बताया कि उनकी बेटी वंदना बादल की शादी करीब एक माह पहले साइप्रस निवासी कुलविंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन शनिवार रात पीएयू गेट नंबर-2 के सामने होटल ली-बैरन में किया गया था। इसी दौरान उनकी पत्नी और भाभी चंचल और नेहा के पर्स एक अज्ञात युवक ने चोरी कर लिए। पर्स में नकदी और गहने रखे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि काले रंग का कोट-पैंट पहने युवक पहले होटल के अंदर काफी देर तक घूमता रहा और फिर मौका देखकर दोनों पर्स कोट के नीचे छिपाकर ले गया। परिजनों ने पार्टी में ही काफी देर तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस को सूचना दी गई।
13
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 31, 2025 18:47:19Noida, Uttar Pradesh:
*मध्यप्रदेश में बना कुत्ते का आधार कार्ड*
- एमपी के ग्वालियर जिले के डबरा नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल में एक कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है...
- बताया जा रहा है कि यह कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल पालनकर्ता कैलाश जैसवाल वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश पिन कोड 475110 है...
- आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते की जन्मतिथि 25/12/2010 है...
- आधार कार्ड का नंबर 070001051580 है...
- अजब एमपी में गजब कारनामा कुत्ते का आधार वायरल...
14
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 31, 2025 18:47:04Bharatpur, Rajasthan:
बयाना(भरतपुर)
बयाना में मूसलाधार बरसात के बाद बांध और एनीकट हुए लबालब,
तेज बरसात के बाद कैर एनीकट टूटने से कलसाड़ा बल्लभगढ़ मार्ग हुआ बंद,
वहीं एनीकट के तेज बहाव में बह गए दो बाइक सवार युवक,
गनीमत रही की मौके पर मौजूद युवाओं की मुस्तैदी से बच गई दोनों बाइक सवार युवकों की जान,
घटना के चलते तेज बहाव में दो बाइक पानी में बह गई,
हादसे कि सूचना मिलते ही बयाना की कलसाड़ा एवं भुसावर थाना क्षेत्र की बल्लभगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर,
पुलिस जवानों ने दोनों तरफ से यातायात किया बंद,
बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत कैर में स्थित एनीकट के टूटने का है मामला।
14
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 31, 2025 18:46:54Dausa, Rajasthan:
फोनो - लक्ष्मीवतार शर्मा
दौसा
लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने किया पानी पानी
पपलाज माता जाने वाले रास्ते में नाले उफान पर
जिसके चलते बड़ी तादाद में फंसे श्रद्धालु
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस कर रही रेस्क्यू
रस्से के सहारे एहतियात बरतते निकाला जा रहा लोगो को
पपलाज माता के मेले के चलते पहुंचे श्रद्धालु
माता का मंदिर है पहाड़ी क्षेत्र में
ऐसे में बारिश का पानी वेग के साथ आ रहा नाले में
दिन में एक युवक बहा हालांकि लोगों ने बचाया उसे
पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे लोग
पुलिस के मना करने के बाद भी तेज पानी के भाव से गुजरा युवक
पपलाज माता कुटक्यां नदी के दोनों और लोगों की लगी भीड़
14
Report
VSVishnu Sharma
FollowAug 31, 2025 18:46:46Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त
कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर बनी रणनीति
विपक्ष की ओ से उठाए जाने वाले मुद्दों का दिया जाएगा जवाब
सदन शांतिपूर्ण चले इसके किए जाएंगे विशेष प्रयास
सदन के नियम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए रखेंगे बात
15
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 31, 2025 18:46:38Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा ज़िले के सुसनेर थाना क्षेत्र में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ अज्ञात व्यक्ति ने हनुमान प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की और मंदिर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया।
वीओ- जानकारी के अनुसार, यह घटना सुसनेर के समीप खेड़ा की है। देर शाम जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो देखा कि हनुमान प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई है और मंदिर का सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
वीओ- घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठन और समिति के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही थाने पर शिकायती आवेदन भी सौंपा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट - प्रदीप राठौर, शिकायतकर्ता
13
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:46:2614
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:46:1914
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:46:1014
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:46:0314
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:45:5714
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:45:4914
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 31, 2025 18:45:38DMC, Chandigarh:
इंटरव्यू…..
पंजाब सरकार के वॉटर रिसोर्स मिनिस्टर वरिंदर गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार CISF की तैनाती नहीं होने देगी इसको लेकर विधानसभा की ओर से भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है । उन्होंने बताया कि फ़िलहाल जो जानकारी मिली हैं उसके तहत हिमाचल के एरिया में CISF तैनाती की जा रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर तैनाती का विरोध किया गया है ।
-उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसका हम स्वागत करते हैं लेकिन सुनील जाखड़ प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात करें और पूरे पंजाब की हालत के बारे में उन्हें अवगत कराएं और पंजाब के लिए स्पेशल पैकेज लाये ।
-उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ हमेशा डिजास्टर मैनेजमेंट फंड की बात करते हैं कि सरकार के पास करोड़ों का फंड पड़ा है मगर केंद्र सरकार ने ऐसे नियम बनाए हैं ऐसी शर्तें लगायी है कि पंजाब सरकार इस फंड को केंद्र की अनुमति के बिना कहे ही ख़ास नहीं कर सकती।
-उन्होंने कहा कि माधोपुर डैम को लेकर कंपनी को नोटिस भेज दिया गया है और जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । यह बहुत दुखदायी घटना है । हमारा एक इंजिनियर भी शहीद हुआ है।
-उन्होंने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की और से पंजाब सरकार की मदद के लिये पत्र लिखा है लेकिन साथ हैं दूसरा पत्र लिखा हैं की हरियाणा मे पानी काम छोड़े ।
-उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बारिश हो रही है ये एक क़ुदरती आफ़त हैं ये सिर्फ़ डैमो का पानी नहीं है उन्होंने कहा कि बहुत सी पहाड़ी नदियां भी दरियाओं का रूप धारण कर चुकी है ।
-
14
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 31, 2025 18:45:26Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
दलित दम्पति से मारपीट के मामले में कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया
29 अगस्त को दिहौली थाना क्षेत्र के ग्राम मढाबुजुर्ग में मुन्नालाल धोबी और उनकी पत्नी आशा खेत की जुताई कर रहे थे, खेत के विवाद को लेकर गाँव के रामअवतार ने उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने दर्ज fir में बताया कि घटना में केवल मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि आरोपी ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धमकी भी दी। यह सब कुछ एक वीडियो में कैद हो गया और जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर आरोपी रामअवतार को पकड़ लिया। 30 अगस्त को पीड़ित दम्पति ने थाना दिहौली में लिखित तहरीर दी। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कई धाराएँ शामिल हैं, जैसे कि एससी/एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराएँ
इस मामले की जांच मनियां सीओ राजेश कुमार शर्मा कर रहे हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
Byte- राजेश कुमार शर्मा, सीओ मनियां
14
Report