Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Budaun243601

बदायूं: बारिश में तिरपाल तानकर किया गया अंतिम संस्कार!

AAAMIT AGGRWAL
Jul 13, 2025 10:34:00
Budaun, Uttar Pradesh
बदायूं स्क्रिप्ट स्लग - तिरपाल तान कर अंतिम संस्कार एंकर - बदायूं में कैसा मामला सामने आया है जो पूरी मानवता को शर्मसार कर देने के लिए काफी है यहां एक बुजुर्ग की मृत्यु हो जाने के बाद उसके पर जैन उसकी अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तभी तेज बारिश शुरू हो गई अंत्येष्टि स्थल पर ना तो लेटर था और ना ही कोई टिनशेड था आखिर मे तिरपाल तान कर बुजुर्ग की चिता को भीगने से बचाया गया और बारिश रुकने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। V/o1- मामला इस्लामनगर ब्लॉक क्षेत्र के जगतुआ गाँव का है यहां के रहने वाले मुन्नालाल शर्मा का देहांत हो गया था और उनके परिजन गांव में बने अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को लेकर पहुंचे जहां अंतिम संस्कार से पहले तेज बारिश होना शुरू हो गई अंत्येष्टि स्थल पर ना तो कोई टिन शेड था और ना ही लेटर था आखिरकार परिजनों को तिरपाल तान कर चिता को भीगने से बचाना पड़ा।मृतक के पुत्र का कहना है ऐसे अंतयेष्टि स्थल का क्या फायदा जहाँ कोई व्यवस्था ही नहीं हैँ। बाइट - अजय शर्मा , मृतक का बेटा Amit agarwal Zee media badaun
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 31, 2025 10:27:40
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देने को मिला । मन की बात के 125 वें संस्करण को सुन रहे लोगों का लाइव प्रसारण किया गया जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । पीएम ने खिलाड़ियों, सोलर ऊर्जा, प्रतिभा सेतु पोर्टल, रूस में रामायण के चित्र ओर इटली में महर्षि बाल्मीकि जी की प्रतिमा का अनावरण होने के बाद कई प्रेरणास्रोत मन की बात कही । तो वही पीएम ने मन की बात करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट रस्मिता व मोहसिन से फोन पर बात कर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की क
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 31, 2025 10:20:15
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- जयकिशन सारण बने ब्लॉक अध्यक्ष एंकर -- राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा भोपालगढ के दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए जयकिशन सारण, चुनाव प्रभारी निंबाराम डुडी ने की घोषणा, शिक्षक बंधुओ की ओर से अध्यक्ष सारण का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही अन्य कार्यकर्णिका भी गठन किया गया।
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Aug 31, 2025 10:20:06
DMC, Chandigarh:
ALL Location Sultanpur Lodhi, Kapurthala Reporter Rohit Bansal 1st WKT Rohit Bansal इसमें जो बाड़ के हालत है और जो लोकल गांव के लोगो ने एक टेंट लगाया है लोगो की मदद की लिए जिस में गांव के लोगों के लिए राशन रखा जा रहा है साथ में लोग मदद के लिए अलग अलग जगह से आ रहे है मदद करने के लिए 2nd WKT इस में लंगर देखे जा सकते है जिस में जो लोग इस बाड़ के प्रभावित है उनके लिए और जो इनकी मदद करने के लिए आ रहे है उसके लिए लंगर के प्रबंध किए गए है 3rd WKT पानी के अंदर से जो कभी सड़क थी आज वह एक समंदर का रूप ले चुकी हे और हर जगह पर पानी ही पानी नजर आ रहा है चारों तरफ के घर गांव सभी पानी में चुके है 4th किश्ती के अंदर से इस में SGPC के प्रेसिडेंट और राज्य सभा संसद बलबीर सिंह सीचेवाल नजर आ रहे है और साथ में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है 5th WKT पानी के अंदर गुरुद्वारा कपूरथला के इस गांव का नाम है ब्यापुर इस गांव के अंदर जो गुरुद्वारा है उस के चारों तरफ और गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है लेकिन गुरुद्वारा के अंदर कीर्तन चल रहा है शरबत के भले की अरदास की जा रही है इसी जगह पर संत सीचेवाल राज्य सभा संसद और SGPC के प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह धामी वी साथ में थे 6th TT संत बलबीर सिंह सीचेवाल, राज्यसभा सांसद पिछले 20 दिनों से हम राहत कार्य कर रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले हालात वैसे ही हैं जैसे थे धीरे-धीरे पानी भरना शुरू हुआ और अब तकरीबन 15 से 16 गांव के अंदर पानी जा चुका है यह केवल इन्ही गांव की प्रॉब्लम नहीं है यह पूरे पंजाब इसी के साथ हिमाचल जम्मू कश्मीर राजस्थान और हरियाणा के कुछ एरिया की भी प्रॉब्लम हो चुकी है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और पंजाब के लिए पैसे फंड दिए जाएं
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Aug 31, 2025 10:20:01
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - शराबियों का एटीएम पर धावा, तोड़फोड़ कर पहुँचा लाखों का नुकसान एंकर...... धमतरी के महिमा सागर वार्ड में बीती रात एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई..... दो नशे में धुत शराबी लोहे के हथियार लेकर हिटाची एटीएम को तोड़ने पहुँच गए.... दोनों ने मशीन से कैश निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहे..... नाकाम होने पर आरोपियों ने एटीएम पर ताबड़तोड़ वार करते हुए भारी तोड़फोड़ कर दी.... वही सुबह जब एटीएम कर्मी ड्यूटी पर पहुँचे तो घटना की जानकारी हुई..... बताया गया कि मशीन में करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी मौजूद थी..... आरोपियों ने गैती से मशीन पर कई बार वार किया, जिससे एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया..... इस तोड़फोड़ से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का नुक़सान आँका जा रहा है..... इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है..... और उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है. बाईट - ज्ञानेंद्र एटीएम कस्टिड़ियन बाईट - मणि शंकर चंद्रा एएसपी धमतरी
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 31, 2025 10:19:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट शाम सात बजे के बुलेटिन के लिये है 3108ZUP_KNP_CHAPEMARI_R2 कानपुर एसएनके पान मसाला और कत्था प्रतिष्ठानों पर सीजीएसटी का छापा छापेमारी के दौरान करोड़ों की कर चोरी पकड़ी 50 से ज्यादा अफसरों की दो अलग-अलग टीमों ने पनकी स्थित पान मसाला और तंबाकू फैक्टरी में छापेमारी कर की कार्रवाई दो कत्था कारोबारियों की मंधना स्थित फैक्टरी और नयागंज स्थित गोदाम और कार्यालय पर भी हुई छापेमारी एसएनके ब्रांड पान मसाला के चार प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी इसके साथ दो कत्था कारोबारियों के पांच प्रतिष्ठानों हुई छापेमारी छापेमारी के दौरान जांच-पड़ताल में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है। बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को किया गया जब्त कच्चे और तैयार माल में मिला अंतर 30 अफसरों की एक अलग टीम ने एसएनके ब्रांड पान मसाला की पनकी स्थित तीन फैक्टरियों और पनकी में ही चल रही तंबाकू फैक्टरी पर की कार्रवाई सूत्रों की माने तो कंपनी बिना कर चुकाए धड़ल्ले से कर रही कारोबार । अफसरों ने रेकी की और फिर मारा छापा चारों प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर कर चोरी के मिले दस्तावेज शुरुआती जांच में 70-80 लाख की कर चोरी आई सामन फिलहाल छापा खत्म कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। वहीं करीब 20 अफसरों की दूसरी टीम ने हरिओम ग्रामोद्योग संस्थान और बिहारी लाल कृष्ण ट्रेडर्स के पांच अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। दोनों फर्म कत्था के कारोबार से जुड़ी हैं। मंधना स्थित फैक्टरी, नयागंज स्थित गोदाम, कार्यालय और पनकी स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई। यहां पर भी स्टाॅक में बड़े पैमाने पर अंतर मिला है। शुरुआती जांच में एक से दो करोड़ की कर चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं। यह रकम और बढ़ सकती है। प्रतिष्ठानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
2
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 10:19:23
Noida, Uttar Pradesh:
'ड्रोन स्टंट' के चक्कर में हो गया हादसा
1
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 31, 2025 10:19:18
Danapur, Bihar:
Headline सिगोड़ी में आपसी रंजिश में मारपीट,एक की इलाज के दौरान मौत। Anchor पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थानाक्षेत्र स्थित बहादुरगंज में आपसी रंजिश में दो गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान कुंदन पासवान के रूप में बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जूट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कल रात्रि में मृतक कुंदन पासवान बगल के गांव के कुछ दोस्तों के साथ था। अचानक किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसी विवाद में दोस्तों के बीच मारपीट हुई जिसमें कुंदन पासवान बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां सुबह में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में मातम छागया। बाद में परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले में एक दोस्त को हिरासत में लिया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं घटना को लेकर सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह सिंह ने बताया कि घटना कल रात्रि का है जहां सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव में किसी बात को लेकर दोस्तों के बीच हुई मारपीट में कुंदन पासवान नामक युवक घायल हो गया था। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चला था। आज सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।साथ इस मामले में एक दोस्त को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। बाइट सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह सिंह
3
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 31, 2025 10:19:04
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां नोखा में बस स्टैंड के पास एक पिकअप वैन का एक अन्य वाहन से टक्कर के बाद लोगों ने पिकअप वैन के ड्राइवर तथा सहचालक की पिटाई कर दी। जिससे पिकअप वैन का चालक पिंटू चौधरी और मुकेश कुमार घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। यह घटना नोखा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास के बताई जाती है। बताया जाता है कि यह लोग नोखा के पास पिकअप वैन से सामान उतार कर लौट रहे थे। इसी दौरान भीड़भाड़ के कारण एक वहां से हल्की टक्कर हो गई। जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। किसी तरह मौके पर पुलिस पहुंच कर उन लोगों की जान बचाई। हल्की सी धक्का लग जाने के बाद जिस तरह से पिकअप वैन के ड्राइवर तथा सहयोगी की पिटाई हुई है। यह कई सवाल खड़े करती है। सड़क पर चलने के दौरान थोड़ा बहुत छोटी मोटी घटनाएं हो जाती है। लेकिन ऐसे में ड्राइवर के साथ मारपीट किया गया। दोनों घायल गया के रहने वाले है। बाइट - मुकेश कुमार (घायल)
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Aug 31, 2025 10:18:54
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार क्षेत्र खूँटी स्लग - तेजी से बढ़ रहा मवेशियों में बढ़ रहा लम्पि नामक चर्म रोग। एंकर - खूँटी जिले में जानवरों को लम्पि नमक चर्म रोग होने लगा है जिसके कारण मवेशियों में इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह बीमारी गाय बैल बकरी आदि जानवरों में बरसात के मौसम में विशेष कर होती है। यह एक संक्रामक रोग है जिसके कारण एक जानवर से दूसरे जानवर मैं आसानी से फैल रहा है। यह एक वायरस बीमारी है इसका कोई इलाज नहीं निकला है। इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एक उपाय है। लेकिन वैक्सीन भी इस बीमारी के लिए नहीं निकला है। इसलिए इसका एक ऑप्सन वैक्सीन है जो बकरे में होने वाले ऐसी बीमारियों के लिए बना वैक्सीन को बीमारियों से ग्रसित मवेशियों को दिया जा रहा है। मवेशियों में होने वाली इस बीमारी का लक्षण विशेष कर उन्हें बुखार पर सूजन होना शरीर में फफोले पड़ना यह विशेष कर लक्षण है। यह बीमारी एक सप्ताह से 15 दिन तक का होता है इसलिए इन्हें इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए दवा दिया जाता है जिस रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कारण इस बीमारी से लड़ने की मवेशियों में क्षमता बढ़ जाती है। जिससे मवेशी पालक इस लम्पि नामक बीमारी के कारण काफी चिंतित और परेशान है। मवेशी पालक परिवार के सदस्य की तरह अपने मवेशियों को रखते हैं। और उनमें इस बीमारी के फैलने से चिंता का विषय बना हुआ है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु प्रसाद ने बताया कि खूँटी जिले में मवेशियों को लम्पि नामक चर्म रोग तेजी से फैल रहा है। इसके लिए हम लोग वैक्सीन चलाएं हैं और चला भी रहे हैं। हालांकि गाय बैल के लिए वैक्सीन का ईजाद नहीं हुआ है इसलिए बकरी में होने वाली चर्म रोग वाली वैक्सीन को देने के लिए निर्देशित किया गया है। यह लम्पि नामक चर्म रोग संक्रामक होने के कारण एक दूसरे में फैल रहा है। यह बीमारी एक सप्ताह से 15 दिन तक रहता है। इस रोग से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दवा दे रहे हैं। बाईट ‌- डॉ अभिमन्यु प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी खूँटी।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Aug 31, 2025 10:18:47
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कैबिनेट की बैठक कुछ देर में मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी कैबिनेट बैठक कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू विधानसभा सत्र से पहले भजनलाल सरकार अंदर कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा सत्र को लेकर विभिन्न मुद्दों पर केबिनेट मीटिंग की जाएगी चर्चा
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 31, 2025 10:18:21
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतारने के बाद पति फांसी के फंदे पर झूला... एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी और दिल दहला वाली घटना सामने आई है जब एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया है, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला जिले के बटियागढ़ थाने के आंजनी टपरिया गाँव का है जहां विजय लोधी नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद ये कदम उठाया है। विजय लोधी के पिता के मुताबिक रात के समय विजय उसकी पत्नी चंदा सो रहे थे तभी रात तीन बजे के आसपास बहु चन्दा के चिल्लाने की आवाज़ आई जिस पर विजय की मां उसके कमरे के पास गई आवाज़ लगाती रही लेकिन दरवाजा नही खुला जिसके बाद विजय का पिता वहाँ आया लेकिन तब भी दरवाजा नही खुला जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले नातेदारों ने सीढ़ियों के सहारे उसके कमरे तक पहुंचने की कोशिश की और देखा तो विजय अपनी पत्नी चन्दा ल गला दबाए हुए था और जब लोग पहुंचे तो महिला के अंदर जान नही बची थी। परिजनों के सामने से विजय घर से निकल गया और कहता गया कि वो भी मरेगा। कुछ देर बाद लोगों ने विजय की तलाश की तो घर के पीछे एक पेड़ से वो लटका हुआ था। ये घटना साफ कर गई कि विजय ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद सुसाइड किया। बटियागढ़ पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। थाना प्रभारी सुधीर बेगी के मुताबिक पति पत्नी की मौत की सूचना मिली थी औऱ पुलिस ने अपनी कार्यवाही की है, मौतों के बारे में।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बाईट- देवसिंह लोधी ( मृतक विजय का पिता) बाईट- सुधीर बेगी ( थाना प्रभारी बटियागढ़ दमोह)
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 31, 2025 10:18:08
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग नकली और अवैध दवाओं के मामले में ड्रग विभाग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष सचिव रेखा एस चौहान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस बंसल, हे मां, राधे, एम एस वी मेडिकल के ठिकानों पर मारा था छापा 23 अगस्त से अभी तक जारी है ड्रग विभाग की छापेमार कार्रवाई छापेमारी के दौरान ड्रग विभाग ने किया बड़ा खुलासा अभी तक इस मामले में ड्रग विभाग करवा चुका है 4 मुकदमे दर्ज ,अब तक 4 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी गैंग बनाकर होता था नकली और अवैध दवाई बेचने का काम आगरा समेत, लखनऊ, बरेली, कानपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ के भी दवा माफियाओं के नाम आए सामने छापेमारी के दौरान ड्रग विभाग ने हे मां मेडिकल के गोदाम की लगभग 60 करोड़ की दवाएं की है सीज राधे मेडिकल एजेंसी के गोदाम में छापेमारी के दौरान सीज की गई 10 करोड़ की दवाइयां जबकि नकली दवाओं में करीब साढ़े 5 करोड़ की दवाएं हुई है सीज डमी फर्म बनाकर खरीदी और बेची जाती थी नकली और अवैध दवाइयां 5 महाराष्ट्र की और 3 आगरा की डमी फर्म बनाई गई छापेमारी से पहले बनाई गई थी 3 टास्क फोर्स असली दवाइयों के बॉक्स मंगवा कर फिर बनाई जाती थी उसी की नकली दवाई छापेमारी के दौरान हे मां मेडिकल के मालिक हिमांशु अग्रवाल ने ड्रग विभाग को एक करोड़ की रिश्वत देने की करी थी पेशकश तीन मुकदमे कोतवाली और एक मुकदमा MM गेट थाने में करवाया गया दर्ज युनुस, वारिस, विक्की कुमार, सुभाष कुमार, हिमांशु अग्रवाल और फरहान के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा कई अन्य गोदाम और दुकानें ड्रग विभाग की रडार पर पांडिचेरी में बनाई जाती थी नकली और अवैध दवाइयां पांडिचेरी में नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री को भी ड्रग विभाग ने किया ट्रेस ड्रग विभाग की टीमें पांडिचेरी भी पहुंची, मालिक फैक्ट्री बंद कर हुआ फरार जिन कंपनियों के बैच नंबर की है मार्किट में दवाएं,उन्हें वापस मंगाने के लिए सभी कंपनियों को जारी किया गया पत्र हॉस्पिटलों में खुली मेडिकल की दुकानों का भी कराया जाएगा सर्वे और जांच बाइट विशेष सचिव रेखा एस चौहान कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 31, 2025 10:16:54
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा के थाना मनकापुर अंतर्गत मनकापुर रेलवे स्टेशन चौराहे पर अचानक कल शाम को दो सांड की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एक स्थानीय युवक ने बताया कि शाम 6 बजे दो सांड भिड़ गए जिससे काफी जाम हो गया था और मेरा एक दोस्त घायल हो गया है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिले में कुछ सप्ताह पूर्व बैंक का काम निपटाने के बाद घर लौट रही एक महिला को सांड के पटकने के बाद घटनास्थल पर ही मौत भी हो चुकी है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 31, 2025 10:16:52
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.... थाना अतरौली क्षेत्र में कल पुलिस और आर्मी जवानों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। मारपीट की सूचना मिलते ही आर्मी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। थाने के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण भी जुटे हैं और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वीओ...आरोप है कि पुलिस ने दो आर्मी जवानों के साथ मारपीट की है। इस दौरान बीच-बचाव में महिलाएं भी चोटिल हो गईं। दोनों सैनिक भाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है घटना की खबर लगते ही आर्मी अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह बसलों और लाठियों से हमला किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए थाने के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। अतरौली थाने का यह मामला अब पुलिस और सेना के बीच गंभीर विवाद का रूप लेता दिखाई दे रहा है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 31, 2025 10:16:39
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जितेंद्र नाम का युवक आमखेड़ा का रहने वाला था और शाहपुरा के पास बने पेट्रोल पंप पर काम करता था। सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहा था तभी आकाशी बिजली की चपेट में आ गया। स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। दरअसल सुबह बिजली की कड़कड़हाट के साथ मूसलाधार बारिश हुई। शहरी क्षेत्र में मोहल्लो की गलियों में पानी भर गया शहर के मोहल्ला भूरेखा में दीवार गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि नदियों का जलस्तर अभी कम है लेकिन लगातार हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। फिलहाल आकाशी बिजली गिरने से जिस युवक की मौत हुई है पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं जिला प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top