Back
जूती कारीगर की हत्या: अवैध संबंध के शक में आरोपी ने किया हत्या का खुलासा!
SKSandeep Kumar
FollowJul 17, 2025 06:05:33
Hamirpur, Himachal Pradesh
हमीरपुर।जूती कारीगर की हत्या का खुलासा,
अवैध संबंध के शक में हुई थी जूती कारीगर की हत्या,
आरोपी ने ईंट से कूचकर उतारा था मौत के घाट,
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला,
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ईट की बरामद,
बीती 11 जुलाई को घर के बाहर मिला था जूती कारीगर का शव,
घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का किया था गठन,
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा,
सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 17, 2025 11:35:17Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी में चौकाघाट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर पर हमला, रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंका, रेलवे व्यवस्था प्रभावित, 2 घंटे तक रुकी रहीं ट्रेनें
-बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज वारदात ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पर हमला कर उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर स्टेशन के पीछे झाड़ियों में रस्सी से बांधकर फेंक दिया। जब घंटों तक स्टेशन मास्टर से संपर्क नहीं हो सका, तो अन्य रेलवे कर्मियों ने तलाश शुरू की और सुबह लगभग 5:30 बजे उन्हें बेहोशी की हालत में झाड़ियों से बरामद किया गया। घायल स्टेशन मास्टर को तत्काल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
-घटना के चलते रेलवे व्यवस्था भी चरमरा गई। चौकाघाट स्टेशन से लाइन क्लियर न मिलने के कारण मेल लाइन पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। चूंकि उस समय स्टेशन पर कोई प्वाइंट्समैन मौजूद नहीं था, इसलिए हालात का पता देर से चला। जब घाघरा घाट से प्वाइंट्समैन भेजा गया और सुभाष चंद्र से संपर्क नहीं हो सका, तब अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरी वारदात इतनी चुपचाप हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
-घायल स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा के मुताबिक गोंडा जिले में उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी को लेकर उनपर यह हमला किया गया है। रेलवे बुढ़वल थाना प्रभारी अजमेर सिंह भी इस मामले में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके, जिससे जांच की गंभीरता पर भी सवाल उठ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे बेहोशी की हालत में घायल स्टेशन मास्टर को अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल रेलवे प्रशासन व पुलिस विभाग घटना की जांच में जुटे हुए हैं। इस हमले ने न केवल स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।
बाइट- सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, स्टेशन मास्टर, चौका घाट।
1
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 17, 2025 11:35:09Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने वाली है। जिले में केंद्रीय विद्यालय के लिये भूमि का चयन शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय के समीप की गई है।केंद्रीय विद्यालय संगठन के केंद्रीय टीम और नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया । इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन, एडीएम हरिन्द्र पासवान ,डीडीसी संजय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां दो केंद्रीय विद्यालय बनने जा रहा है।उन्होंने कहा कि चौमुखी विकास के तहत सभी क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है। रेल ,शिक्षा,स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र में लगातार संसदीय क्षेत्र प्रगति की राह पर है। सांसद ने कहा कि नवादा न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर अध्ययन हो रहा है और सब कुछ ठीक ठाक रहा तो साढ़े पांच हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो सकती है। सांसद ने सीएम के 125 यूनिट फ्री बिजली के सवाल पर कहा कि यह बड़ी घोषणा इससे बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपयुक्त अनुराग भटनागर ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के लिए पांच एकड़ भूमि की जरूरत है। जिला प्रशासन की ओर से यहां 6 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। इसकी रिपोर्ट जकड़ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन को सौंप दी जाएगी। शेखोपुर सराय में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा।
वाईट - विवेक ठाकुर - सांसद नवादा संसदीय क्षेत्र
वाईट - अनुराग भटनागर - उपयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली
0
Share
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 17, 2025 11:34:59Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग
चोरी की बाइक से साथ शातिर चोर को पब्लिक ने पकड़ा। पब्लिक ने चोर की बीच सड़क पर कर दी बेदम पिटाई। चोरी की बाइक से शहर में घूम रहा था चोर। पब्लिक ने चोर को दौड़ाकर पकड़ा। जिला न्यायालय के पास से दो दिन पूर्व बाइक की चोर ने की थी चोरी। गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के सामने चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया चोर।सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। चोर की बेदम की गई पिटाई।
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 17, 2025 11:34:47Giridih, Jharkhand:
एभीबी : राजीव कुमार हत्याकांड ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है. समस्तीपुर निवासी राजीव कुमार का शव कल यानि बुधवार गिरिडीह के ताराटांड थाना क्षेत्र स्थित उसरी नदी से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी ने पहले ही अपने पति के लापता होने की शिकायत समस्तीपुर थाना में दर्ज कराई थी, जिसमें कई लोगों पर अपहरण कर हत्या की आशंका जताई गई थी. मिली जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई की रात करीब 9. 30 बजे राजीव कुमार को प्रकाश मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा ने फोन कर अपनी पत्नी की तबीयत खराब बताते हुए तत्काल गाड़ी लेकर बुलाया था. राजीव ने काफी प्रयास के बाद सुनिल महतो के साथ जाने की बात कही और घर से निकल पड़े. इसके बाद से वे लापता हो गए. 13 जुलाई को राजीव ने अंतिम बार अपने ससुर से बात की थी और बताया था कि वे कुछ लोगों के साथ कटिहार के एक रिश्तेदार के घर पैसा लेने गए हैं और सुबह तक लौट आएंगे. लेकिन उसी दिन शाम से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा और अगले दिन भी संपर्क नहीं हो सका. राजीव की पत्नी मीरा कुमारी ने प्रकाश मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा, संतोष मिश्रा, चंदन कुमार, सुनिल महतो समेत कई अन्य लोगों पर साजिशन अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इन सभी ने मिलकर एक साजिश के तहत उनके पति की पहले अपहरण किया ओर फिर उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और सभी आरोपितों की भूमिका की जांच कर रही है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि जाँच जारी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजीव कुछ लोगों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गिरिडीह आया हुआ था ओर उसी के बाद ये हादसा हुआ है. फिलहाल बिहार की समस्तीपुर की थाना की एक टीम भी गिरिडीह आकर मामले की पूरी जांच - पड़ताल करने में जुटी हुई है. समस्तीपुर पुलिस को गिरिडीह पुलिस का सहयोग भी मिल रहा है. इधर मृतक की पत्नी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज़ भी उपलब्ध कराया गया हु जिसमें उनके साथ उन्हें ले जाने वाले लोगों की तस्वीर कैद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच - पड़ताल में जुटी हुई है.
बाईट : मृतक का भाई
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 17, 2025 11:34:40Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ जर्जर सड़क और जलजमाव के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शहर के पॉलिटेक्निक स्थित मुख्य बाय पास सड़क को जामकर दिया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर घण्टों सड़क जाम रहने से मुख्य पास रोड में वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि शहर के मुख्य बाय पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है सड़क के बीचों बीच बड़े बड़े गड्ढे हो गए है ऊपर से जलजमाव के कारण वाहन चालकों को दिखता नही है जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है, लोगों का कहना है कि आज भी कई ई रिक्सा दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिनपर सवार महिलाएं और बच्चे घायल हो गए बावजूद इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है. आपको बताते चलें कि इस मुख्य बाय पास सड़क का निर्माण RCD द्वारा कराया गया था जिसपर करोड़ों की राशि खर्च हुई थी. सड़क का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन नाले का निर्माण यहां नही कराया गया जिसके वजह से हल्की सी बारिश के बाद सड़क जलमग्न हो जाता है लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. मौके से जायजा लिया जी मिडिया संवाददाता विशाल ने.
WT - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA....
0
Share
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 17, 2025 11:34:21Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - धमतरी में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, ट्रक जब्त – दस्तावेज नहीं मिले
एंकर...... धमतरी जिले में कृषि विभाग ने पहली बार रासायनिक खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की है.... विभाग को लंबे समय से यूरिया और डीएपी खाद की अवैध खरीदी-बिक्री की सूचना मिल रही थी..... इसी कड़ी में बिरनासिल्ली चेकपोस्ट पर एक ट्रक को संदिग्ध मानते हुए रोका गया..... जांच में सामने आया कि ट्रक में 500 बैग यूरिया और 10 बैग डीएपी लोड है..... टीम ने जब ट्रक ड्राइवर से दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका..... इसके बाद खाद से भरे ट्रक को पुलिस की अभिरक्षा में ले लिया गया और मालिक को दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया..... वही मामले में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राजस्व व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी..... कृषि उप संचालक ने कहा कि जांच के बाद खाद को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी...... मामला गंभीर है और अब पूरी नजर प्रशासन की निष्पक्ष जांच पर है।
बाईट - मोनेश साहू उपसंचालक कृषि विभाग धमतरी
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 11:34:11Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- उद्घाटन से पहले दरकने लगा मुजफ्फरपुर का आथर पुल, सीएम नीतीश ने 2014 में किया था शिलान्यास, अब रेलिंग और पीलर में दिखने लगा सरिया
Anchor- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक और पुल इन दिनों सुर्खियों में हैं. मुजफ्फरपुर के मुशहरी और बोचहाँ प्रखंड को जोड़ने वाली नवनिर्मित आथर पुल निर्माण के महज 5 वर्षों में टूटने लगा हैं,अबतक पुल का विधिवत उद्घाटन भी नहीं हुआ हैं, लेकिन पुल के अप्रोच पथ टूटने लगे.वहीं पुल के रेलिंग और पीलर से सीमेंट बालू झड़ने लगे और सरिया दिखने लगा हैं. इस पुल का शिलान्यास सीएम नीतीश के हाथों 2014 में हुआ था,वहीं 2019-20 तक बनकर तैयार हो गया. लेकिन पुल में कई जगह दरारे भी आ गई हैं, जो हाथ से हटाने पर बालू सीमेंट निकल रहा हैं. जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.इस पुल का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने किया.लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और जांच की मांग की है।
इस पुल के निर्माण को लेकर मैसर्स गणेशराम डोकनिया को जिम्मेदारी दी गई थी. पुल बनने में 7-8 साल लग गए.अब जब पुल लगभग पूरा हो गया है, तो इसमें कमियां दिखने लगी हैं. पुल के किनारों से सीमेंट उखड़ रही है और सरिए दिख रहे हैं.
इस पुल के निर्माण को लेकर को वर्षों से आंदोलन हुआ, पुल के लिए वर्षों तक आंदोलन करने वाले ग्रामीण देवव्रत सहनी ने बताया कि पुल की स्थिति देखते हुए डर है कि भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी गुणवत्ता बेहद ख़राब हैं, इसपर जांच होनी चाहिए.
WT - मौके से पुरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 17, 2025 11:33:34Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर ब्यावर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ का भव्य आयोजन अंबेडकर भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने की, जबकि पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, पंचायत समिति जवाजा की प्रधान गणपतसिंह रावत, पूर्व सभापति शशिबाला सोलंकी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हीरालाल सहित विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान चयनित 34 युवाओं को वेलकम किट प्रदान की गई तथा विभिन्न विभागों के 126 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नियुक्तियों में सूचना प्रौद्योगिकी, आयुर्वेद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल विकास परियोजना से संबंधित अभ्यर्थी शामिल रहे। इनमें से 66 नियुक्तियां वेतन आधारित तथा 60 मानदेय आधारित थीं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीना ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को जनहित में सेवाभाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवा शासन-प्रशासन को अधिक प्रभावी एवं जनोन्मुखी बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में जयपुर के दादिया (वाटिका) में आयोजित राज्य स्तरीय ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ समारोह का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसे उपस्थित प्रतिभागियों ने देखा। राज्य स्तरीय समारोह में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा अन्य गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे। समारोह में विश्व की वृहत अन्न भंडारण योजना के अंतर्गत निर्मित 24 अन्न भंडारण गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया गया, जिसमें ब्यावर के दो श्री अन्न उत्पाद विक्रय केंद्र भी सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत जिला कलेक्टर मीना ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पौधों का वितरण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, राजीविका द्वारा लगाए गए स्टॉल में स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का मंच मिला।
सहकारिता की अवधारणा को जनसहभागिता, सामूहिक प्रयास और समर्पण के साथ जोड़ते हुए जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने कहा कि आज के समय में सहकारिता ही वह माध्यम है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, बेरोजगारी को कम करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में सबसे प्रभावी भूमिका निभा सकती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, एसीईओ गोपाललाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
BITE_ कमल राम मीना जिला कलेक्टर
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 17, 2025 11:33:22Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया
मोबाइल नंबर 7976014148
रायला
रायला में 5 दिन में 4 चोरियां, दहशत में लोग
चोरी की वारदातों नहीं ले रही रुकने का नाम
खिड़की को कटर से काटकर घर में घुस चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
अलमारी तोड़कर 90 हजार नगद, दो तोला सोना, आभूषण चोरी
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
गुसेद खान कायमखानी के घर को बनाया चोरों ने निशाना
रायला पुलिस मौके पर पहुंची
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 17, 2025 11:32:49Noida, Uttar Pradesh:
*सरकारी शिक्षक शकील निकला कट्टरपंथी सरकारी स्कूल को बनाना चाहता था मदरसा*
- एमपी के उज्जैन में सरकार टीचर शकील सरकारी स्कूल में शरिया लागू करना छठा था ... उज्जैन में स्कूल टीचर की शर्मनाक हरकत ... भारत माता की तस्वीरें जलाईं, कुरान पढ़ने का दबाव बना रहा था...
- सरकारी स्कूल में शिक्षक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप ...
- उज्जैन जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर भारत माता और देवी-देवताओं की तस्वीरें जलाने और छात्रों पर धार्मिक दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है ... यह मामला उज्जैन के झारड़ा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागपुरा का है, जहां पदस्थ शिक्षक शकील मोहम्मद की हरकतों से इलाके में तनाव फैल गया है।
- शिकायत के अनुसार शिक्षक शकील मोहम्मद ने कक्षा के दौरान भारत माता और अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरों को जला दिया और तोड़ दिया। आरोप लगाया है कि शिक्षक उन पर कुरान पढ़ने का दबाव बनाता था और नमाज सिखाने की बात भी कहता था।
आरोपी शिक्षक उनके माता-पिता के प्रति भी अपमानजनक बातें करता था और परंपरागत धार्मिक मूल्यों के खिलाफ टिप्पणियां करता था। बच्चों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद शिक्षक ने उन्हें किसी को भी इस बारे में न बताने की धमकी दी थी।
(आरोपी के शॉट्स)
(ज्ञापन के शॉट्स)
बाइट - मयूर खंडेलवाल ASP उज्जैन
0
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 17, 2025 11:32:10Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित /मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ी मात्रा में लाल चंदन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ,जप्त किए गए लाल चंदन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4: 50 करोड रुपए आंकी गई है
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिल्मो से अभिप्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी करते चंदन तस्कर गिरफ्तार किए गए है ,, बीती रात वाहन चैकिंग के दौरान आयशर ट्रेक्टर क्र MP 44 AB 7371 से अवैध रक्त चंदन (लाल चंदन) की तस्करी करते हुये तस्करो को मय़ अवैध चंदन के पकड़ा गया है ,,इस कार्यवाही मे पुलिस के द्वारा कुल 180 चंदन के गठ्टे जिनका कुल वजन 2260 किलोग्राम जप्त किया है ,, इसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4.5 करोड रुपये है इस मामले में आरोपी यतिन्द्र राठोर उम्र 34 वर्ष और अजय भील उम्र 19 वर्ष निवासीगण दलपतपुरा को पकड़ा गया है ,, अन्य आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजु भाई उर्फ सलीम भाई पिता सालीग्राम पाटीदार निवासी गोगरपुरा के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5) BNS एवं म.प्र. वन उपज अधिनियम 2000 की धारा 21,22 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26,33,42 का अपराध पंजीबध्द कर विवेवचना जारी है ।
नाम गिरफ्तार आरोपीः
1. यतिन्द्र पिता विष्णुलाल राठोर जाति सरगरा उम्र 34 वर्ष एवं
2. अजय पिता श्यामलाल जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासीगण दलपतपुरा थाना जीरन
नाम फरार आरोपी
1. राजेन्द्र उर्फ राजु भाई उर्फ सलीम भाई पिता सालीग्राम पाटीदार निवासी गोगरपुरा
जप्तशूदा मश्रूकाः
आयशर ट्रेक्टर क्र MP 44 AB 7371 से अवैध लाल रंग के चंदन कुल वजन 2260 किलोग्राम वजनी जिनकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4.5 करोड रुपये
- रक्त चंदन भारत मे मुख्तः आंध प्रदेश मे दक्षिणी पूर्वी घाट की शेषाचलम वेलिगोडा लंकामला और पालकोडा पर्वत श्रृंखलाओ मे पाया जाता है यह एक स्थानिय प्रजाति है जो केवल इसी विशिष्ठ क्षेत्र मे पाई जाती है ।
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 17, 2025 11:32:03Nawada, Bihar:
नवादा जिले को पहला केंद्रीय विद्यालय बहुत जल्द ही मिलने वाला है।और उसको लेकर नवादा जिला प्रशासन के तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है। आज नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय के जमीन का दौरा किया।नवादा शहर से सटे सोभिया मंदिर के पास केंद्रीय विद्यालय की जमीन कृषि विभाग से दी जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर भटनागर भी मौजूद रहे।सांसद सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एडीएम, एसडीएम एवं सीओ ने केंद्रीय विद्यालय को मिलने वाली जमीन का दौरा कराया।जहां लगभग 5 एकड़ से अधिक जमीन केंद्रीय विद्यालय को कृषि विभाग के तरफ से आवंटित की गई है और उसी जमीन पर बहुत जल्द केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होना है। पिछले 16 साल से केंद्रीय विद्यालय के निर्माण का कार्य अटका हुआ था। मगर इस बार सांसद ने जिले वासियों को अस्वस्थ कराया है कि इस बार केंद्रीय विद्यालय नवादा में जरूर बन कर रहेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह गारंटी है कि जिस योजना का वह सालान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं।बहुत जल्द एक कार्यक्रम का आयोजन कर देश के 16 केंद्रीय विद्यालय के निर्माण का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाएगा जिसमें नवादा जिला का भी एक केंद्रीय विद्यालय होगा।
बाइट----- विवेक ठाकुर,सांसद नवादा।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 17, 2025 11:31:56Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
दिलशाद खान
9784859773
भीलवाड़ा। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में गुरूवार को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले के नगर निगम सभागार से किया गया।
जिला मुख्यालय से कार्यक्रम में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी, उप रजिस्ट्रार अरविंद ओझा, अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी आशुतोष मेहता, मुख्य प्रबंधक नीरज शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पवन, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चैक वितरण किया। मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार उत्सवों के माध्यम से निरंतर नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम मेंयुवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के 54, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 40, चिकित्सा शिक्षा विभाग के 10, कॉलेज शिक्षा विभाग के 10, आयुर्वेद के 22, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के 05, नगर निगम के 03, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के 4, पुलिस के 2 व सहकारिता, पीएचईडी व सांख्यिकी विभाग के एक-एक नवनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला कलक्टर ने नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें शुभकामनाएं दी। जिला कलक्टर ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत जिले के 6 लाभार्थियों को एक-एक लाख रूपये की राशि के ब्याज मुक्त ऋण का चैक सौंपा।
बाईट - जसमीत सिंह सिधू जिला कलेक्टर भीलवाड़ा
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 17, 2025 11:31:47Karauli, Rajasthan:
हिण्डौन में विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी बिजली चोरी, लगाया जुर्माना
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हिण्डौन शहर में विद्युत निगम ने गुरुवार को बड़ी छापेमारी कर बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही की।
शहर के बड़ी बाखर, शाहगंज और जाट की सराय इलाकों में अंजाम दी गई इस कार्रवाई के दौरान 250 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। निगम ने बड़ी मात्रा में अवैध विद्युत केबल और मीटर जब्त किए। साथ ही 22 बिजली चोरों के खिलाफ बीसीआर दर्ज कर करीब 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
सुबह से दोपहर तक चली इस कार्रवाई में विद्युत निगम की 5 टीमें शामिल थीं, जिनमें 2 XEN, 3 AEN और 60 कर्मचारी शामिल रहे।
कार्रवाई को करौली के विद्युत चोरी निरोधक थाने और हिण्डौन कोतवाली पुलिस का जाब्ता भी सहयोग दे रहा था।
विजिलेंस जयपुर के ASP महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व करौली विजिलेंस XEN एन.आर. बैरवा और हिण्डौन XEN मुकेश गुप्ता ने किया। हिण्डौन शहर AEN अरविंद गुप्ता, हिण्डौन ग्रामीण AEN सीताराम मीणा और श्रीमहावीरजी AEN हेमंत मीणा भी इस अभियान में शामिल रहे।
निगम की इस अचानक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में कार्रवाई निर्बाध रूप से पूरी हुई।
विद्युत निगम ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व भी विद्युत निगम की टीम ने हिंडौन के कई इलाकों में छापेमारी कर 250 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और लाखों रुपए का जुर्माना किया था।
ज्ञात रहे कि गत दिनों ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एवं डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा ने करौली जिले का दौरा किया एवं विद्युत निगम के अधिकारियों को बिजली चोरी रोकने एवं लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके बाद विद्युत निगम के अधिकारी हरकत में आए और कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
बाईट - एन. आर बैरवा, XEN, विजिलेन्स, करौली।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
1
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 17, 2025 11:31:38Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा किशनगढ़
स्थानीय संवाददाता पदम् कोठरी 9829070420
जिला संवाददाता अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - किशनगढ़ में लंपी रोग की फिर से दस्तक, कांजी हाउस और सड़कों पर बेसहारा मवेशियों में दिखे लक्षण, प्रशासन बेखबर
2022 के बाद एक बार फिर से लंपी स्किन डिज़ीज़ ने किशनगढ़ में दस्तक दी है। कांजी हाउस और सड़कों पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों में लंपी के लक्षण साफ तौर पर देखे जा रहे हैं। बीमारी की वापसी ने पशुप्रेमियों और जागरूक नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है, मगर पशु चिकित्सा विभाग और नगर परिषद अभी तक बेखबर नजर आ रहे हैं।
पशु चिकित्सालय का दावा और हकीकत में फर्क
किशनगढ़ पशु चिकित्सालय के अधिकारी डॉ. मुकेश मारोठिया का कहना है कि कांजी हाउस में हर महीने दो बार पशुओं का चेकअप किया जाता है और वहां एक अलग मेडिकल स्टाफ भी तैनात है। मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो हकीकत कुछ और ही निकली। न तो वहां पर्याप्त संसाधन हैं, न साफ-सफाई की व्यवस्था। मवेशियों के शरीर पर फोड़े, गांठें और बुखार जैसे लंपी के लक्षण खुलेआम नजर आ रहे हैं।
प्रशासन की लापरवाही, जनता में रोष
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2022 में जब लंपी फैला था, तब भी प्रशासन की नींद देरी से खुली थी और अब 2025 में वही कहानी दोहराई जा रही है। न टीकाकरण की कोई योजना है, न बचाव की कोई तैयारी। कांजी हाउस की हालत बद से बदतर होती जा रही है और नगर परिषद राम का नाम लेकर आंखें मूंदे बैठी है।
अब देखना होगा कि कब प्रशासन जागेगा और इन बेजुबान जानवरों के लिए सही कदम उठाएगा। वरना लंपी फिर से विकराल रूप ले सकता है और इसकी कीमत पूरे शहर को चुकानी पड़ सकती है।
बाइट - मुकेश मरोठिया, पशु चिकित्सा अधिकारी
1
Share
Report