Back
राजीव कुमार हत्याकांड: पत्नी ने दर्ज की अपहरण की शिकायत!
MSMrinal Sinha
FollowJul 17, 2025 11:34:47
Giridih, Jharkhand
एभीबी : राजीव कुमार हत्याकांड ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है. समस्तीपुर निवासी राजीव कुमार का शव कल यानि बुधवार गिरिडीह के ताराटांड थाना क्षेत्र स्थित उसरी नदी से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी ने पहले ही अपने पति के लापता होने की शिकायत समस्तीपुर थाना में दर्ज कराई थी, जिसमें कई लोगों पर अपहरण कर हत्या की आशंका जताई गई थी. मिली जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई की रात करीब 9. 30 बजे राजीव कुमार को प्रकाश मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा ने फोन कर अपनी पत्नी की तबीयत खराब बताते हुए तत्काल गाड़ी लेकर बुलाया था. राजीव ने काफी प्रयास के बाद सुनिल महतो के साथ जाने की बात कही और घर से निकल पड़े. इसके बाद से वे लापता हो गए. 13 जुलाई को राजीव ने अंतिम बार अपने ससुर से बात की थी और बताया था कि वे कुछ लोगों के साथ कटिहार के एक रिश्तेदार के घर पैसा लेने गए हैं और सुबह तक लौट आएंगे. लेकिन उसी दिन शाम से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा और अगले दिन भी संपर्क नहीं हो सका. राजीव की पत्नी मीरा कुमारी ने प्रकाश मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा, संतोष मिश्रा, चंदन कुमार, सुनिल महतो समेत कई अन्य लोगों पर साजिशन अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इन सभी ने मिलकर एक साजिश के तहत उनके पति की पहले अपहरण किया ओर फिर उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और सभी आरोपितों की भूमिका की जांच कर रही है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि जाँच जारी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजीव कुछ लोगों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गिरिडीह आया हुआ था ओर उसी के बाद ये हादसा हुआ है. फिलहाल बिहार की समस्तीपुर की थाना की एक टीम भी गिरिडीह आकर मामले की पूरी जांच - पड़ताल करने में जुटी हुई है. समस्तीपुर पुलिस को गिरिडीह पुलिस का सहयोग भी मिल रहा है. इधर मृतक की पत्नी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज़ भी उपलब्ध कराया गया हु जिसमें उनके साथ उन्हें ले जाने वाले लोगों की तस्वीर कैद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच - पड़ताल में जुटी हुई है.
बाईट : मृतक का भाई
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement