Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावर में सहकारिता उत्सव: युवाओं को मिले 126 नियुक्ति पत्र!

DCDilip Chouhan
Jul 17, 2025 11:33:34
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर ब्यावर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ का भव्य आयोजन अंबेडकर भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने की, जबकि पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, पंचायत समिति जवाजा की प्रधान गणपतसिंह रावत, पूर्व सभापति शशिबाला सोलंकी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हीरालाल सहित विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान चयनित 34 युवाओं को वेलकम किट प्रदान की गई तथा विभिन्न विभागों के 126 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नियुक्तियों में सूचना प्रौद्योगिकी, आयुर्वेद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल विकास परियोजना से संबंधित अभ्यर्थी शामिल रहे। इनमें से 66 नियुक्तियां वेतन आधारित तथा 60 मानदेय आधारित थीं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीना ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को जनहित में सेवाभाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवा शासन-प्रशासन को अधिक प्रभावी एवं जनोन्मुखी बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस कार्यक्रम में जयपुर के दादिया (वाटिका) में आयोजित राज्य स्तरीय ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ समारोह का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसे उपस्थित प्रतिभागियों ने देखा। राज्य स्तरीय समारोह में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा अन्य गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे। समारोह में विश्व की वृहत अन्न भंडारण योजना के अंतर्गत निर्मित 24 अन्न भंडारण गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया गया, जिसमें ब्यावर के दो श्री अन्न उत्पाद विक्रय केंद्र भी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम स्थल पर ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत जिला कलेक्टर मीना ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पौधों का वितरण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, राजीविका द्वारा लगाए गए स्टॉल में स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का मंच मिला। सहकारिता की अवधारणा को जनसहभागिता, सामूहिक प्रयास और समर्पण के साथ जोड़ते हुए जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने कहा कि आज के समय में सहकारिता ही वह माध्यम है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, बेरोजगारी को कम करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में सबसे प्रभावी भूमिका निभा सकती है।  इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी  दिव्यांश सिंह, एसीईओ गोपाललाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। BITE_ कमल राम मीना  जिला कलेक्टर 
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top