Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

मंदसौर में 4.5 करोड़ का लाल चंदन तस्करी: दो गिरफ्तार!

MPManish Purohit
Jul 17, 2025 11:32:10
Mandsaur, Madhya Pradesh
मनीष पुरोहित /मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ी मात्रा में लाल चंदन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ,जप्त किए गए लाल चंदन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4: 50 करोड रुपए आंकी गई है पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिल्मो से अभिप्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी करते चंदन तस्कर गिरफ्तार किए गए है ,, बीती रात वाहन चैकिंग के दौरान आयशर ट्रेक्टर क्र MP 44 AB 7371 से अवैध रक्त चंदन (लाल चंदन) की तस्करी करते हुये तस्करो को मय़ अवैध चंदन के पकड़ा गया है ,,इस कार्यवाही मे पुलिस के द्वारा कुल 180 चंदन के गठ्टे जिनका कुल वजन 2260 किलोग्राम जप्त किया है ,, इसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4.5 करोड रुपये है इस मामले में आरोपी यतिन्द्र राठोर उम्र 34 वर्ष और अजय भील उम्र 19 वर्ष निवासीगण दलपतपुरा को पकड़ा गया है ,, अन्य आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजु भाई उर्फ सलीम भाई पिता सालीग्राम पाटीदार निवासी गोगरपुरा के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5) BNS एवं म.प्र. वन उपज अधिनियम 2000 की धारा 21,22 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26,33,42 का अपराध पंजीबध्द कर विवेवचना जारी है । नाम गिरफ्तार आरोपीः 1. यतिन्द्र पिता विष्णुलाल राठोर जाति सरगरा उम्र 34 वर्ष एवं 2. अजय पिता श्यामलाल जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासीगण दलपतपुरा थाना जीरन नाम फरार आरोपी 1. राजेन्द्र उर्फ राजु भाई उर्फ सलीम भाई पिता सालीग्राम पाटीदार निवासी गोगरपुरा जप्तशूदा मश्रूकाः आयशर ट्रेक्टर क्र MP 44 AB 7371 से अवैध लाल रंग के चंदन कुल वजन 2260 किलोग्राम वजनी जिनकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4.5 करोड रुपये - रक्त चंदन भारत मे मुख्तः आंध प्रदेश मे दक्षिणी पूर्वी घाट की शेषाचलम वेलिगोडा लंकामला और पालकोडा पर्वत श्रृंखलाओ मे पाया जाता है यह एक स्थानिय प्रजाति है जो केवल इसी विशिष्ठ क्षेत्र मे पाई जाती है ।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top