Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barabanki225001

बाराबंकी में स्टेशन मास्टर पर हमला, रेलवे व्यवस्था हुई प्रभावित!

NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 17, 2025 11:35:17
Barabanki, Uttar Pradesh
Barabanki Story- बाराबंकी में चौकाघाट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर पर हमला, रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंका, रेलवे व्यवस्था प्रभावित, 2 घंटे तक रुकी रहीं ट्रेनें -बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज वारदात ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पर हमला कर उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर स्टेशन के पीछे झाड़ियों में रस्सी से बांधकर फेंक दिया। जब घंटों तक स्टेशन मास्टर से संपर्क नहीं हो सका, तो अन्य रेलवे कर्मियों ने तलाश शुरू की और सुबह लगभग 5:30 बजे उन्हें बेहोशी की हालत में झाड़ियों से बरामद किया गया। घायल स्टेशन मास्टर को तत्काल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। -घटना के चलते रेलवे व्यवस्था भी चरमरा गई। चौकाघाट स्टेशन से लाइन क्लियर न मिलने के कारण मेल लाइन पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। चूंकि उस समय स्टेशन पर कोई प्वाइंट्समैन मौजूद नहीं था, इसलिए हालात का पता देर से चला। जब घाघरा घाट से प्वाइंट्समैन भेजा गया और सुभाष चंद्र से संपर्क नहीं हो सका, तब अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरी वारदात इतनी चुपचाप हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी। -घायल स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा के मुताबिक गोंडा जिले में उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी को लेकर उनपर यह हमला किया गया है। रेलवे बुढ़वल थाना प्रभारी अजमेर सिंह भी इस मामले में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके, जिससे जांच की गंभीरता पर भी सवाल उठ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे बेहोशी की हालत में घायल स्टेशन मास्टर को अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल रेलवे प्रशासन व पुलिस विभाग घटना की जांच में जुटे हुए हैं। इस हमले ने न केवल स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। बाइट- सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, स्टेशन मास्टर, चौका घाट।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top