Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

हिण्डौन में बिजली चोरी पर विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख का जुर्माना!

ACAshish Chaturvedi
Jul 17, 2025 11:31:47
Karauli, Rajasthan
हिण्डौन में विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी बिजली चोरी, लगाया जुर्माना जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  हिण्डौन शहर में विद्युत निगम ने गुरुवार को बड़ी छापेमारी कर  बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही की। शहर के बड़ी बाखर, शाहगंज और जाट की सराय इलाकों में अंजाम दी गई इस कार्रवाई के दौरान 250 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। निगम ने बड़ी मात्रा में अवैध विद्युत केबल और मीटर जब्त किए। साथ ही 22 बिजली चोरों के खिलाफ बीसीआर दर्ज कर करीब 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। सुबह से दोपहर तक चली इस कार्रवाई में विद्युत निगम की 5 टीमें शामिल थीं, जिनमें 2 XEN, 3 AEN और 60 कर्मचारी शामिल रहे। कार्रवाई को करौली के विद्युत चोरी निरोधक थाने और हिण्डौन कोतवाली पुलिस का जाब्ता भी सहयोग दे रहा था। विजिलेंस जयपुर के ASP महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व करौली विजिलेंस XEN एन.आर. बैरवा और हिण्डौन XEN मुकेश गुप्ता ने किया। हिण्डौन शहर AEN अरविंद गुप्ता, हिण्डौन ग्रामीण AEN सीताराम मीणा और श्रीमहावीरजी AEN हेमंत मीणा भी इस अभियान में शामिल रहे। निगम की इस अचानक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में कार्रवाई निर्बाध रूप से पूरी हुई। विद्युत निगम ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व भी विद्युत निगम की टीम ने हिंडौन के कई इलाकों में छापेमारी कर 250 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और लाखों रुपए का जुर्माना किया था। ज्ञात रहे कि गत दिनों ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एवं डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा ने करौली जिले का दौरा किया एवं विद्युत निगम के अधिकारियों को बिजली चोरी रोकने एवं लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके बाद विद्युत निगम के अधिकारी हरकत में आए और कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।   बाईट - एन. आर बैरवा, XEN, विजिलेन्स, करौली। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top