Back
मुजफ्फरपुर का आथर पुल: उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा!
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 11:34:11
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- उद्घाटन से पहले दरकने लगा मुजफ्फरपुर का आथर पुल, सीएम नीतीश ने 2014 में किया था शिलान्यास, अब रेलिंग और पीलर में दिखने लगा सरिया
Anchor- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक और पुल इन दिनों सुर्खियों में हैं. मुजफ्फरपुर के मुशहरी और बोचहाँ प्रखंड को जोड़ने वाली नवनिर्मित आथर पुल निर्माण के महज 5 वर्षों में टूटने लगा हैं,अबतक पुल का विधिवत उद्घाटन भी नहीं हुआ हैं, लेकिन पुल के अप्रोच पथ टूटने लगे.वहीं पुल के रेलिंग और पीलर से सीमेंट बालू झड़ने लगे और सरिया दिखने लगा हैं. इस पुल का शिलान्यास सीएम नीतीश के हाथों 2014 में हुआ था,वहीं 2019-20 तक बनकर तैयार हो गया. लेकिन पुल में कई जगह दरारे भी आ गई हैं, जो हाथ से हटाने पर बालू सीमेंट निकल रहा हैं. जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.इस पुल का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने किया.लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और जांच की मांग की है।
इस पुल के निर्माण को लेकर मैसर्स गणेशराम डोकनिया को जिम्मेदारी दी गई थी. पुल बनने में 7-8 साल लग गए.अब जब पुल लगभग पूरा हो गया है, तो इसमें कमियां दिखने लगी हैं. पुल के किनारों से सीमेंट उखड़ रही है और सरिए दिख रहे हैं.
इस पुल के निर्माण को लेकर को वर्षों से आंदोलन हुआ, पुल के लिए वर्षों तक आंदोलन करने वाले ग्रामीण देवव्रत सहनी ने बताया कि पुल की स्थिति देखते हुए डर है कि भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी गुणवत्ता बेहद ख़राब हैं, इसपर जांच होनी चाहिए.
WT - मौके से पुरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement