Back
बृहस्पति कुंड में सुरक्षा बढ़ाई गई, जानें क्यों है यह जरूरी!
Panna, Madhya Pradesh
ZEE MEDIA की खबर का असर
जिला प्रशासन की टीम बृहस्पति कुंड पहुंची और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर दौरा किया
sp ने कहा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस लाइन पन्ना से अतिरिक्त पुलिस बल दिया जाएगा
SDM , ASP , SDOP की संयुक्त टीम ने बृहस्पति कुंड में जाकर जायजा लिया
एंकर -- पन्ना जिले में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण सभी जल स्रोतों में पर्याप्त मात्रा में जल की आवक हो रही है। छोटे-छोटे नाले झरने प्रकृति की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं ।बीते दिनों ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड में तीन सैलानियों की डूब कर मौत हो जाने के बाद प्रशासन ने कडाई कर पर्यटकों को जलप्रपात के पास जाने को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही बहुत नजदीक जाकर सेल्फी लेना भी प्रतिबंधित किया है ।जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम संजय नागवंशी और पुलिस विभाग की ओर से एडिशनल एसपी वंदना चौहान एसडीओपी पन्ना एवं एसडीओपी अजयगढ़ ने संयुक्त रूप से बृहस्पति कुंड का आज निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया गया कि जाली लगाकर सैलानियों को जलप्रपात के पास जाने से रोका जाएगा। सुंदर जलप्रपात का दर्शन पर्यटक दूर से ही करें जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बाइट -- संजय नागवंशी एसडीएम पन्ना
वॉइस ओवर-- वही पन्ना एसपी साइ कृष्णा थोटा ने बताया कि पन्ना जिले के बृहस्पति कुंड में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । इसके लिए आवश्यकतानुसार पुलिस लाइन पन्ना से अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित सभी थानों को भी सूचित किया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर शांति समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों की मदद से पर्यटकों के आवागमन और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करें ।
बाइट -- साइ कृष्ण थोटा एसपी पन्ना
पीटीसी भी शामिल है सर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement