Back
सैलून संचालक ने पुलिस कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप!
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल, बाइट
एनईबी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी एक सैलून संचालक ने पुलिस कांस्टेबल पर बार-बार जबरन सेवाएं लेने और भुगतान नहीं करने पर धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में पीड़ित दिनेश सैन, जो पूर्व में पुलिस मित्र भी रह चुके हैं. दिनेश ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित दिनेश सैन ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में वर्षों से सैलून संचालित कर रहे हैं. शिकायत में उन्होंने कहा है कि एनईबी थाना में तैनात कांस्टेबल नरेश बार-बार उनके सैलून पर आकर कटिंग, मसाज, फेशियल जैसी सेवाएं लेते हैं. लेकिन इसके बदले भुगतान नहीं करते. विरोध करने पर पुलिसिया रौब दिखाकर धमकी देने लगते हैं.
दिनेश के अनुसार, रविवार 6 जुलाई 2025 को सुबह कांस्टेबल नरेश उनके सैलून पर पहुंचे और जब उन्होंने व्यस्तता के चलते सेवा देने में असमर्थता जताई. तो कांस्टेबल ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की और धमकाया कि तू पुलिस में बंद हो जाएगा.
पीड़ित ने बताया कि यह पूरी घटना सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है. और यदि आवश्यक हो तो वे संबंधित वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवा सकते हैं. उनका कहना है कि वे वर्ष 2020 से व्यवसाय कर रहे हैं. और अब तक कभी किसी विवाद में नहीं पड़े हैं.परंतु अब खुद को और अपने व्यवसाय को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
पूर्व पुलिस मित्र होने के नाते उन्होंने हमेशा पुलिस की छवि को सम्मानजनक बनाए रखने में सहयोग किया है. लेकिन ऐसी घटनाएं आमजन का पुलिस पर से विश्वास कम करती हैं.
दिनेश सैन ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है. कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि कानून व्यवस्था में आमजन का विश्वास बढ़े ना कि प्रश्न चिन्ह लगे.
बाईट __ दिनेश कुमार सेन,पीड़ित सेलून संचालक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement