Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
MOHIT GAUTAM
Ghaziabad201009

गौरव बंसल ने रक्तदान से बचाई वृद्धा की जान!

MGMOHIT GAUTAMDec 14, 2025 13:16:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh:रक्तदान महादान ग्रुप से जुड़े विमल सागर ने बचाई वृद्धा की जान 15 जनवरी को भी विमल ने वृद्धा को दिया था रक्त गाजियाबाद। गुरुवार को रक्तदान महादान ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति ने फरिश्ता बनकर एक वृद्धा को रक्तदान कर जीवनदान दिया है। इस बारे में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी गौरव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया 15 जनवरी 2025 को भी गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के आरडब्लूए के पूर्व महासचिव आर के गर्ग की 72 वर्षीय पत्नी शशि गर्ग घर पर ही गिर गईं थीं जिसके कारण उनके पैर की हड्डी टूट गई। जब उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने उनके पैर में रॉड डालने का परामर्श दिया। लेकिन शशि गर्ग का ब्लड ग्रुप "ओ" नेगेटिव होने के कारण रक्त का इंतज़ाम नहीं हो पा रहा था। तभी किसी ने राजन
0
comment0
Report
Ghaziabad201010

गाजियाबाद में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

MOHIT GAUTAMMOHIT GAUTAMSept 30, 2025 02:14:50
0
comment0
Report
Ghaziabad201010

ग़ाज़ियाबाद में पुलिस वीरता को सलाम, महापौर सुनीता दयाल व नगर आयुक्त ने स्वाट टीम को किया सम्मानित

MOHIT GAUTAMMOHIT GAUTAMSept 28, 2025 04:28:03
Ghaziabad, Uttar Pradesh:ग़ाज़ियाबाद। नगर निगम ग़ाज़ियाबाद की ओर से वीरता और समर्पण की मिसाल पेश करने वाले स्वाट टीम के जाँबाज़ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह और महापौर सुनीता दयाल ने स्वाट टीम को सम्मान पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। बीते दिनों स्वाट टीम ने बुलंदशहर निवासी 50 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी बलराम जो कि कुख्यात अनिल दुजाना गैंग से सदस्य था,मुठभेड़ में बदमाश को ढेर कर दिया था। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे, लेकिन टीम ने साहस और अदम्य हिम्मत का परिचय देकर अपराधी को ढेर कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की मिसाल कायम की।सम्मान समारोह में स्वाट टीम प्रभारी अनिल राजपूत, उप निरीक्षक सुमित मलिक, मनोज कुमार, विशाल राठी और वरुण सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top