
गाजियाबाद – साईं बाबा मंदिर पार्क के जंगल में अधेड़ का शव मिला
UP- रेस्टोरेंट पर हमला, दो गिरफ्तार
UP News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में युवक की हत्या का खुलासा, आरोपी रणजीत गिरफ्तार
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई युवक गैंडलाल (36) की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रणजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गैंडलाल की हत्या उसके परिचित रणजीत ने 3 मई को सिर पर डंडा मारकर कर दी थी। इस संबंध में मृतक के भाई दीपेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। किसी निजी विवाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें गुस्से में आकर रणजीत ने गैंडलाल के सिर पर डंडा मार दिया और मौके से फरार हो गया था। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
UP News: गाजियाबाद में हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
गाजियाबाद में एक होटल साझेदारी विवाद में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। स्वाट टीम नगर जोन और थाना नंदग्राम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई 32 बोर की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है। 2 जून को हापुड़ निवासी अविनाश सिरोही ने पुलिस को बताया था कि होटल के विवाद को लेकर उसके साले राहुल डागर पर हमला किया गया। हमले में राहुल को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि बचाव करने आए आशीष डागर को भी गोली लगी जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थीं। पुलिस की मेहनत से अब इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हो गया है।
UP News: गाजियाबाद में ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से की जा रही निगरानी
गाजियाबाद में शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज 742 मस्जिदों और 47 ईदगाहों में अदा की जाएगी। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले को 16 जोनों में बांटा गया है और सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल व पीएसी तैनात रहेगी। धार्मिक स्थलों के बाहर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
नंदग्राम एसीपी पूनम मिश्रा ने सिहानी गांव की ईदगाह के पास पुलिस बल के साथ क्षेत्र का ड्रोन से निरीक्षण किया। ड्रोन के जरिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है, ताकि किसी भी स्थिति पर नजर रखी जा सके।