Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

झारखंड सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन: क्या है सरकार की असली नीयत?

Kumar Chandan
Jul 07, 2025 13:13:37
Ranchi, Jharkhand
रांची Slag ZBJ_RNC_Finance_Pol_R & R1 बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा, इस सरकार की नीयत खर्च करने की नहीं है इस लिए कई विभागों के जीरो खर्च हैं । हेमंत सरकार पार्ट 2 के 6 महीने से ज्यादा बीत गए हैं, पिछले पांच साल भी लगभग यही स्थिति रही, वित्तीय कुप्रबंधन का शिकार है ये सरकार । एजी का रिपोर्ट कई विभाग के घोटाले उसी के उदाहरण हैं। इस सरकार की नियत विकास करने वाली नहीं है इस लिए नीतियां भी जमीन पर नहीं उतरती है। केंद्रीय योजनाओं के पैसे इस लिए इनको नहीं मिलता कि ये अपना राज्यांश नहीं दे पाते हैं, खर्च नहीं करते । कहते हैं केंद्र का पैसा नहीं मिलता और ये अपना कर्तव्य पूरा नहीं करते हैं। बाइट ...शिवपूजन पाठक, झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बताया पहले तिमाही में अप्रैल से लेकर जून तक राज्य के खर्च की स्थिति 15% है , पर कई ऐसे विभाग हैं ,जिसमें खर्च की स्थिति शून्य है , ऐसे तो नहीं चलेगा। बाइट ...राधाकृष्ण किशोर, वित्त मंत्री, झारखंड झारखंड सरकार के पहली तिमाही में कम खर्च या कई विभागों में शून्य खर्च को लेकर मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा, वित्त मंत्री की ये जिम्मेदारी है तो उनकी चिंता तो लाजिमी है , कई विभागों के काम में जिस प्रकार खर्च दिखना चाहिए नहीं है। अगर आप परेशानी को नहीं समझेंगे उस पर बात नहीं करेगें तो उसके समाधान को भी नहीं ढूंढ सकते हैं। बाइट ...दीपिका पाण्डेय सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री झामुमो केंद्रीय सदस्य डॉ.तनुज खत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 2019 में जब हेमंत सोरेन ने राज्य की बागडोर संभाला तब खजाना पूरी तरह खाली था, बीजेपी ने खजाने को लूटने और खत्म करने का काम किया था इसके बावजूद हेमंत सोरेन ने सुनिश्चित किया राज्य की जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। अब तो बीजेपी को इस पर भी मुंह खोलना चाहिए, कि राज्य का लाखों करोड़ रुपए का बकाया केंद्र सरकार के पास है, जिस पर केंद्र कुंडली मार कर बैठा है इस पर वो आवाज कब उठाएगें। बाइट ... डॉ तनुज खत्री, केंद्रीय सदस्य, झामुमो
6
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top