Back
बच्चों का स्कूल सफर: नदियों के बीच खड़ी है जान का खतरा!
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर -- यमुनानगर जिले के छछरौली विधानसभा क्षेत्र के सडोरा उपक्षेत्र, खासकर राजपुरा, गोराबनी और जैतपुर जैसे गांवों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए नदियों को पार करना पड़ता है, जिससे बरसात के मौसम में भारी परेशानी होती है। इन बच्चों को पढ़ाई के लिए जैतपुर पहुंचना होता है, लेकिन बीच में पड़ने वाली नदियों में पानी बढ़ने से उनका सफर जोखिमभरा हो जाता है। कई बार बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने के लिए अभिभावक खुद नदी किनारे खड़े रहते हैं ताकि कोई हादसा न हो।
वीओ -- छछरौली क्षेत्र के घाड़ इलाके के दर्जनों गांव बरसाती नदियों से घिरे हुए हैं। मौहिंदीनपुर, सलेमपुर और इब्राहिमपुर से भी बच्चों को जैतपुर के स्कूल जाने के लिए पानी उतरने( कम होने ) का इंतजार करना पड़ता है। वहीं, इन गांवों के लोग बरसात के दिनों में पास के गांवों में किसी विवाह या अंतिम संस्कार जैसे आयोजनों में भी नहीं पहुंच पाते। गांवों की आपसी कनेक्टिविटी पूरी तरह टूट जाती है, जिससे सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियां बाधित होती हैं।
वीओ -- स्थानीय निवासियों की लंबे समय से मांग है कि इब्राहिमपुर से मौहिंदीनपुर, जैतपुर से नगला और राजपुरा से नगला के बीच नदियों पर स्थायी पुल बनाए जाएं। फिलहाल नगली गांव के पास एक पुराना पुल मौजूद है, जो पिरथीपुर की ओर से नगली, नगला और मोहियुद्दीनपुर को जोड़ता है, लेकिन यह पुल जर्जर हो चुका है और गांवों से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, जिससे रोज की आवागमन में कठिनाई होती है।
बाइट --
इस गंभीर जनसमस्या को लेकर साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणू बाला लगातार विधानसभा में आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने बताया कि जब वह 2019 में पहली बार विधायक बनी थीं, तभी पहले ही सत्र में इस मुद्दे को सदन में रखा था और तब से हर विधानसभा सत्र में इसे उठाती आ रही हैं। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष भी इस विषय पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी थी। रेणू बाला ने कहा है कि वे आगे भी पुलों की मांग को विधानसभा में जोर-शोर से उठाती रहेंगी, ताकि इन गांवों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके।
बाइट -- रेनू बाला विधायक, सढौरा
ग्रामीणों की यह आवाज अब धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है और स्थानीय मीडिया भी इस मुद्दे को प्रमुखता से दिखा रहा है, जिससे सरकार पर दबाव बन रहा है कि वे जल्द से जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाए।
wkt
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement