Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262901

लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े 4 लाख की लूट, पुलिस की दावों की खुली पोल!

DMDILEEP MISHRA
Jul 22, 2025 18:30:11
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh
Name _Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े बैंक मित्र से 4 लाख की लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इंडियन बैंक का बैंक मित्र अपने घर से जैसे ही पैसे लेकर बैंक की तरफ निकला वैसे ही घात लगाए दो बाइक सवार 4 लुटेरों ने शख्स का पीछा करते हुए पीड़ित को टक्कर मार दी और उसके पास मौजूद नगदी को लूट कर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक में पूरे मामले की जानकारी लेते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है । वही दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस के दावों की हवा निकलती हुई दिखाई दी है। जिसमें बेहतर कानून व्यवस्था का दावा पुलिस द्वारा लगातार किया जाता है। बाइट_पवन गौतम (अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 23, 2025 01:47:08
Sikar, Rajasthan:
सीकर पुलिस ने जुए के बड़े अड्डे का किया पर्दाफाश 38 जुआरी गिरफ़्तार सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में पुलिस ने जुए के बड़े अड्डे का पर्दाफाश करतें हुए 38 जुआरियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने फतेहपुर में एक मकान पर छापा मारकर 38 जुआरी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने जुआरियों से 14 लाख 50 हजारी बरामद किए गए हैं। बड़ी बात यह है कि यहां पर चुरु झुन्झनू मंडावा नवलगढ़ सहित कई इलाकों से लोग आकर जुआ खेल रहे थे और बड़ा अड्डा चल रहा था। रात करीब 12:00 बजे तक पुलिस की कार्रवाई चलती रही। देर रात सभी को कोतवाली पुलिस थाने ले जाया गया। शहर कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि फतेहपुर शहर के लाल बिहानी के घर पर बड़े स्तर पर जुए का अड्डा चलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने दलबल के साथ दबिश दी। यहां एक पुराने मकान में जुआ खेलने का बड़ा काम चल रहा था जहां पर पुलिस को मौके पर 38 लोग जुआ खेलते हुए मिले। इसके साथ-साथ इनसे 14 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद हुए है। मकान मालिक पुलिस कार्रवाई से पहले ही मौके से फरार हो गया जिसको पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि कई सालों से यहां पर यह काम चल रहा था जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी और दूर-दूर से लोग यहां पर जुआ खेलने के लिए आ रहे थे। बाइट सुरेंद्र सिंह देगड़ा कोतवाली प्रभारी फतेहपुर
15
Report
MDMahendra Dubey
Jul 23, 2025 01:46:03
Damoh, Madhya Pradesh:
एंकर/ एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए जब सीएम भोपाल के न्यू मार्केट में फल खरीदते नजर आए , सूबे के इन दो दिग्गज नेताओं का अंदाज पार्टी के दूसरे नेताओं को भी बहुत भा रहा है और अब प्रदेश सरकार के मंत्री भी कुछ ऐसा ही करते दिखाई दे रहे हैं। दमोह से सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब मंत्री सडक किनारे खड़े भुट्टे (कार्न) लेते और खाते नजर आए हैं। दरअसल संस्कृति मंत्री अपने लाव लश्कर के साथ अपने क्षेत्र के दौरे पर थे और इसी दौरान उनकी नजर एक हाँथ ठेले पर सेंके जा रहे भुट्टे पर पड़ी, मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई तो पूरा काफिला रुक गया और तमाम लोग भुट्टे के ठेले के पास पहुंच गए, मंत्री ने रेट पूछे और फिर 25 से ज्यादा लोगो के साथ मंत्री लोधी ने वहीं बैठकर कार्न पार्टी भी की। इस दौरान मंत्री ने भुट्टे वाले को ऑनलाइन पेमेंट किया और देश की डिजिटल क्रांति को लेकर लोगों से चर्चा भी की। मंत्री के ये वीडियो अब वायरल हो रहे हैं।
15
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 23, 2025 01:32:45
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-रेस्क्यू टीम ने लापता कावड़ यात्री के शव को किया बरामद रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी नागदेवता के पास एक कावड़ यात्री गंगोत्री से आते हुए अचानक 250 मीटर नीचे खाई भागीरथी नदी में गिर गया लगातार रेस्क्यू टीम के द्वारा कावड़ यात्री की खोज की गई और रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार तलाश करने के बाद कावड़ यात्री का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद किया गया। रेस्क्यू टीम में SDRF,NDRF,पुलिस, आपदा प्रबंधन,राजस्व विभाग की मौजूद रही बाइट-राजेश आपदा स्वयं सेवक
14
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 23, 2025 01:31:26
Sikar, Rajasthan:
खाटू श्यामजी सीकर 6 बदमाशों को गिरफ्तार एंकर सीकर की खाटू श्याम जी सदर थाना पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिले और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल और एक गाड़ी भी जप्त की है।
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 23, 2025 01:31:07
Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की जयंती मनाई एंकर सीकर के नीमकाथाना में संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की 55 वीं जयंती मनाई गई शहीद जेपी यादव पार्क में 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई,इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में विधायक सुरेश मोदी तहसीलदार अभिषेक सिंह, काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
2
Report
MDMahendra Dubey
Jul 23, 2025 01:30:57
Damoh, Madhya Pradesh:
बीती रात फिर चली चाकू, युवक घायल.. एंकर/ दमोह में बीती रात फिर एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जब उधारी के पैसे मांगने गए एक युवक को कर्जदार ने चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। जबलपुर नाका चोकी के तहत आने वाले परशुराम टेकरी इलाके के रात के समय कल्ला बसोर नाम का युवक अरमान नाम के शख्स से उधार दिए हुए पेसे मांगने गया था, पेसो के लेनदेन की बात बात में दोनो में कहासुनी हुई औऱ अरमान ने कल्ला पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के युवक घायल हुआ है जिसे जिला अस्प्ताल में इलाज दिया जा रहा है वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। बाईट- कल्ला बसोर ( पीड़ित दमोह) बाईट- प्रशीता कुर्मी ( प्रभारी जबलपुर नाका चोकी दमोह)
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 23, 2025 01:00:36
Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर पुलिस पर जानलेवा हमलें का आरोपी गिरफ्तार एंकरः सीकर श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम पर जानलेवा हमले करने व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मुख्य आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। डालावाली ढाणी में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी दीपक उर्फ धोलू जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
18
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 23, 2025 01:00:21
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के ट्रामा सेंटर का गिर रहा सीलिंग एक हफ्ते के अंदर खाली कर तोड़ने का मिला आदेश । वियो - जर्जर अवस्था में कार्यरत अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग अगले एक हफ्ते बाद टूटना शुरू हो जाएगा। क्योंकि यह बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो गई है और ऊपर का सीलिंग भी टूट कर गिर रहा है। कोई बड़ी अनहोनी ना हो जिसके देखते हुए विभाग से मिले पत्र के आलोक में अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के ट्रामा सेंटर को एक हफ्ते के बाद तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, और फिलहाल बिल्डिंग खाली होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं ओपीडी बिल्डिंग में जारी रहेगी। इस ट्रामा सेंटर में ही एक्सीडेंटल सहित सभी प्रकार की गंभीर मरीजों का इलाज होता रहा है। गनिमत अच्छा था कि मरीज के ऊपर छज्जा टूट कर नहीं गिरा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया अनुमंडल अस्पताल मोहनिया का ट्रामा सेंटर का दो मंजिला बिल्डिंग जर्जर अवस्था में हो गया है। मंगलवार को सुबह में ही इसके छत का सीलिंग गिर गया है कोई घायल नहीं है। जिसको देखते हुए विभाग से मिली सूचना के आलोक में एक हफ्ते के अंदर पूरे ट्रॉमा सेंटर को खाली कर लिया जाएगा और ट्रॉमा सेंटर ओपीडी भवन में स्विफ्ट करके मरीजों का उपचार जारी रहेगा और खाली होते ही दो मंजिला बिल्डिंग तोड़ने का कार्य शुरू हो जाएगा। कोई अनहोनी ना हो उसको देखते हुए फैसला लिया गया है। बाइट - डॉक्टर विजय कुमार - उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल मोहनिया
11
Report
MDMahendra Dubey
Jul 23, 2025 01:00:14
Damoh, Madhya Pradesh:
आवारा मवेशियों का आतंक, सीसीटीवी में कैद हुई बुल फाइट.. एंकर/ एमपी के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के गृह जिले में आवारा मवेशियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, बाजारों और गलियों में ये जानवर हादसो का कारण बन रहे हैं तो इनकी आपसी लड़ाइयां भी लोगो को नुकसान पहुंचा रही हैं। जिले के हटा से एक बुल फाइट का मामला सामने आया है जहां तीन बैलों की लड़ाई ने एक बाइक सवार की जान बाल बाल बची है लेकिन इस बुल फाइट में दर्जन भर बाइक्स को क्षति पहुंची है। पूरी फाइट का सीसीटीवी सामने आया है। मामला हटा शहर के श्रीराम मंदिर के पास का है ये इलाका रहवासी होने के साथ साथ दुकानों वाला क्षेत्र भी है। इस सड़क पर बड़ी संख्या ने आवारा जानवरो का बसेरा भी है और ये सांड हर दिन धमाचौकड़ी मचाते हैं। इसी जगह पर बैल एकदम शांत खड़े हुए थे, दुकानदार अपनी दुकान चला रहे थे कि अचानक एक बाइक सवार के आते ही दो बैल आपस मे भिड़ गए इन दो बैलों की फाइटिंग में तीसरे की भी एंट्री हो गई और महज 10 से 15 सेकेंड में पूरा बाजार तहस नहस हो गया। बाइक सवार के सामने तो जैसे मौत खड़ी हो लेकिन गनीमत रही कि बाइक सवार सम्भल गया और जब तक बैल उसे निशाना बनाते वो भाग खड़ा हुआ।
9
Report
Jul 23, 2025 00:49:02
Nichlaul, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जिले के पिपराइच से अगवा की गई एक नाबालिक लड़की के मामले में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है जांच में सामने आया की लड़की की शादी के लिए नहीं बल्कि उसे जबरन मां बनाने यानी सरोगेट मदर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए सौदा किया गया था वही इस मामले का मास्टरमाइंड मोहर्रम जिसका बीते 12 जुलाई को पिपराइच में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से अगवा की गई युवती को भी बरामद किया गया था । आरोपी मोहर्रम महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बूढाड़ीह गांव का रहने वाला है । जब ज़ी मीडिया की टीम गांव पर पहुची तो ग्रामीणों ने बताया कि मुठभेड़ में मोहर्रम के गिरफ्तारी के बाद से उसके घर वाले गांव से फरार हैं और उन लोगो को इसकी जानकारी पहले नही थी कि मोहर्रम इस तरह का मास्टरमाइंड ।
17
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 23, 2025 00:30:17
Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर बीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में हुई चोरी एंकर सीकर के नीमकाथाना में बीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में 75 लाख रुपए की बड़ी चोरी की घटना सामने आई है कार्यालय में खाना बनाने वाले युवक ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया कैमरे में युवक द्वारा रुपए को एक कट्टे में डालकर ऑटो में लेकर फरार हो गया घटना 20 जुलाई की बताई जा रहा है,। पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
17
Report
Jul 22, 2025 19:23:18
Panwar, Rajasthan:
पनवाड़ कस्बे में एक अज्ञात युवक दुकानों के गल्लों से 500-500 रुपए के नोट उड़ाकर फरार हो गया। युवक ने मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, चाय होटल, कचौरी दुकान, मोबाइल शॉप समेत 6-7 दुकानों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि 23 से 25 वर्ष का युवक ग्राहक बनकर दुकानों पर आता और कीमत को लेकर बहस के दौरान गल्ले से रुपए निकाल लेता। दुकानों पर बैठे छोटे बच्चों और कर्मचारियों को बातों में उलझाकर वह रफूचक्कर हो जाता। मेडिकल स्टोर और किराना दुकान के सीसीटीवी में युवक की करतूत कैद हो गई है। पुलिस युवक की तलाश में
17
Report
APAMOL PEDNEKAR
Jul 22, 2025 19:00:55
Mumbai, Maharashtra:
ब्रेक भांडुप खिंडी पाडा विभागात संरक्षण भित कोसळली घटना स्थळी अग्निशमन दल आणि मुंबई पोलीस दाखल संरक्षण भित कोसळल्या मुळे काही घरचे नुकसान
19
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 22, 2025 19:00:36
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर 7 लाख की लूट, एसएसपी ने बताया मामला संदिग्ध, छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा आमदाढ़ी ओवरब्रिज के पास सोमवार को दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पीयूष पेट्रोलियम, मैरवा सिवान में कार्यरत कर्मी लाला जी से 7 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित कर्मी के अनुसार, वे छपरा जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों से कैश कलेक्शन कर सिवान लौट रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज पर पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी बाइक को पैर मारकर गिरा दिया। गिरते ही एक बदमाश ने उठाने का बहाना किया, जबकि दूसरा बैग लेकर फरार हो गया। पेट्रोल पंप मालिक व्यास कुमार यादव ने बताया कि लाला जी उनके यहां लंबे समय से काम कर रहे हैं और पैसे की कलेक्शन कर सिवान लौट रहे थे। लूट की घटना के बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पीड़ित स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि पैसा कहां-कहां से लिया और कहां ले जा रहा था। एसएसपी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही पीड़ित का बयान भी लिया गया है। पुलिस ने लूट की इस वारदात का जल्द खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने का भरोसा जताया है। BYTE: डॉ कुमार आशीष एसएसपी
14
Report
PKPrashant Kumar
Jul 22, 2025 19:00:30
Munger, Bihar:
देश के लिए दिखा अनोखी भक्ति ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर ब्रह्मोस कांवड़ लेकर चला बाबा बैधनाथ मुंगेर: सावन माह के पवित्र माह में कच्ची कावरिया पथ पर भोले बाबा के भक्तो के अलग अलग महिमा है।कोई भक्त अपने परिवार की सुख समृद्धि को लेकर जाते है या किसी की मन्नत पूरी होने पर लेकिन असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर एक ऐसे भोले भक्त दिखे जो देश के सुख समृद्धि के लिए भारत के सेना के लिए ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर ब्रह्मोस कांवड़ लेकर चला बाबा बैधनाथ धाम जा रहे है।झारखंड  के कांवरिया ऑपरेशन सिंदूर रॉकेट कृति का कांवड़ लेकर भारत माता की जय का नारे लगाते हुए कांवरिया  पथ से पैदल यात्रा कर 51 लोगों के जत्थे में जा रहे हैं। कां झारखंड टाटानगर के पंकज कुमार मिश्रा ने बताया हमलोग लोग 1992 से कांवड़ यात्रा कर बाबा बैधनाथ धाम जा  रहे हैं। इस कावड़ को बनाने में लगभग 1 महीना लगा। पिछले साल हम लोग शिव और पार्वती आकृति का कावड़ लेकर बाबा धाम गए थे। आगे उन्होंने बताया कि ब्रह्मोस ऑपरेशन सिंदूर आकृति का कावड़  देश के सैना के लिए समर्पित करते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी मां के सिंदूर की ताकत दुश्मनों को बता दिया और लड़ाई में दुश्मनों को करारा जवाब दिया। बाबा बैजनाथ से अपने देश की सुख समृद्धि  कामना करते हैं। कांवड़ यात्रा में किरण सिंह पंकज मिश्रा संतोष कुमार निरज पांडे विनय सिंह प्रकाश सोनी सहित 51 लोग थे। बाइट कांवरिया  बाइट कांवरिया
16
Report
Advertisement
Back to top