Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326038

पनवाड़ मार्केट को निशाना बनाकर अज्ञात युवक ने उड़ाए रुपए

Jul 22, 2025 19:23:18
Panwar, Rajasthan
पनवाड़ कस्बे में एक अज्ञात युवक दुकानों के गल्लों से 500-500 रुपए के नोट उड़ाकर फरार हो गया। युवक ने मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, चाय होटल, कचौरी दुकान, मोबाइल शॉप समेत 6-7 दुकानों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि 23 से 25 वर्ष का युवक ग्राहक बनकर दुकानों पर आता और कीमत को लेकर बहस के दौरान गल्ले से रुपए निकाल लेता। दुकानों पर बैठे छोटे बच्चों और कर्मचारियों को बातों में उलझाकर वह रफूचक्कर हो जाता। मेडिकल स्टोर और किराना दुकान के सीसीटीवी में युवक की करतूत कैद हो गई है। पुलिस युवक की तलाश में
17
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 23, 2025 02:26:07
Patran, Punjab:
सावन का पवित्र महीना शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर सोमवार का दिन और भी अधिक शुभ और फलदायी माना जाता है। सावन माह के दूसरे सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर, पातडा़ं में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर जल चढ़ाया और मस्तक टेका। मंदिर के पुजारी सतीश शर्मा ने बताया कि सावन का प्रत्येक दिन शिवपूजन के लिए उत्तम होता है, लेकिन सोमवार को सूक्ष्म पूजा और व्रत का विशेष महत्व होता है। शिव पुराण में भी सावन सोमवार को अत्यंत पवित्र और कल्याणकारी बताया गया है। सुबह से ही शिवभक्तों का तांता मंदिर में लगा रहा। शिवालय को दुल्हन की तरह सजाया गया, वहीं पूरे शह
13
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jul 23, 2025 02:25:27
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में देशभक्ति का संदेश लेकर निकले कांवरिया, ब्रह्मोस मिसाइल से सजी काँवर बनी आकर्षण का केंद्र टेल्को के खड़ंगाझाड से निकाली कांवर यात्रा देवघर के लिए हुआ रवाना, भोलेनाथ के जयकारा से पूरा इलाका गुंजा उठा, केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के प्रति समर्थन और शौर्य को नमन करते हुए, टेल्को स्थित खड़ंगाझार मार्केट से भोले भक्तों का एक विशेष कांवरिया जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ। जत्थे का नेतृत्व कर रहे पंकज मिश्रा ने अपनी काँवर को देशभक्ति के रंग में रंगते हुए, उस पर ब्रह्मोस मिसाइल का आकर्षक मॉडल सजाया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कांवरियों ने ‘जय शिव शंकर’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ यात्रा शुरू की है। इस मौके पर कई प्रमुख नेता व सामाजिक कार्यकर्ता भी कांवर यात्रा में शामिल हुए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी तथा हिंदुवादी नेता चिंटू सिंह भी कांवरियों के साथ पदयात्रा में सहभागी बने। जत्थे में पुरुषों के साथ-साथ महिला कांवरिया की भी उत्साही भागीदारी देखने को मिली है। देशभक्ति और आस्था के अनोखे संगम ने इस कांवर यात्रा को खास बना दिया है। श्रद्धालुओं ने यह संदेश दिया कि भारत माता की रक्षा के लिए सेना के साथ देश का हर नागरिक खड़ा है। शिवभक्ति के साथ यह यात्रा राष्ट्रभक्ति का जीवंत प्रतीक बनकर निकल पड़ी है, बाईट.... दिनेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष, जमशेदपुर। बाईट..... अंकित आनंद, पूर्व प्रवक्ता, बीजेपी।
5
Report
AYAmit Yadav
Jul 23, 2025 02:25:10
Jaipur, Rajasthan:

.विराटनगर के मैड कस्बे के चांदोलिया धर्मशाला के पास भोजेरा सड़क मार्ग पर इन दिनों हो रही बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में यहां सड़क पर पानी भर जाता है जिससे आमजन परेशान है पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे आमजन व नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल जाते समय पानी में से गुजरकर जाते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारीयो को इस समस्या के बारे में बताया लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

14
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 23, 2025 02:24:18
Jamtara, Jharkhand:
एंकर: जामताड़ा जिले के लोगों के लिए बुरी खबर है। दक्षिणबहाल स्थित 44 साल पुराना पुल भारी बारिश की भेंट चढ़ गया है। ये वही पुल है जो जामताड़ा और देवघर के बीच लाइफलाइन की तरह काम करता था। अब इसकी हालत ऐसी है कि चार पिलर क्षतिग्रस्त चुके हैं जिसके कारण जिला प्रशासन ने इस पर आवागमन पर रोक लगा दी है। वीओ: गुरुवार सुबह हुई लगातार मूसलधार बारिश ने जिले की सबसे अहम कड़ी को तोड़ दिया। दक्षिणबहाल का यह पुल, जो पिछले 44 सालों से जामताड़ा और देवघर को जोड़ रहा था, अब जर्जर हालत में है। पुल के चार पिलर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और प्रशासन ने तत्काल आवाजाही पर रोक लगा दी है। वीओ: घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा विधायक एवं झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुल का निरीक्षण किया और कहा कि राज्य में इस बार औसत से कहीं अधिक बारिश हुई है, जिसकी वजह से कई पुलों को नुकसान हुआ है। बाइट (डॉ. इरफान अंसारी): यह पुल मेरे पिता के कार्यकाल में बनवाया गया था। यह हमारे क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैंने निरीक्षण किया है और आवाजाही बंद करा दी गई है। अब मैं रांची जाकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दूंगा और मुख्यमंत्री से मिलकर पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को तेज करूंगा। बाइट - दुर्गा चरण सरखेल, ग्रामीण
14
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 23, 2025 02:23:48
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --टीम पर हमला कर गाड़ी छीनकर ले गए लकड़ी माफिया रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बढ़ापुर साहूवाला वन रेंज में खैर की लकड़ी से भरी महिंद्रा पिकअप लकड़ी पकड़ने पर लकड़ी माफियाओ ने वन विभाग की टीम पर हमला कर पकड़ी गई गाड़ी को छीनकर ले गए। इस मामले में वन रक्षक विकास कुमार की तहरीर पर बढ़ापुर थाना पुलिस ने 10 नामजद व 50-60 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वीओ --रिपोर्ट में बताया कि कल देर शाम साहूवाला रेंज के डिप्टी रेंजर राकेश चंद मेंदोला, वन दरोगा राजू, अजय कुमार, मोहित व वन रक्षक नितिन एवं कपिल पर साहूवाला वन क्षेत्र मे फायरिंग भी की, वन रक्षक ने 10 को नामजद कर 50-60 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान खादर के ग्राम मदपुरी में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के समीप उन्होंने जंगल की ओर से आ रही एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया। गाड़ी में सवार लोगों ने वन विभाग की टीम पर फायर कर भागने लगे। पीछा करने परं माफिया एक स्थान पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। गाड़ी में प्रतिबंधित खैर की लकड़ियां भरी थीं। आरोप है कि वनकर्मियों ने गाड़ी को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्राम मदपुरी निवासी कृपाल सिंह, छिंदर, दीपक व सुखविंदर समेत 15-20 अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और वनकर्मियों की सूचना पर डायल 112 मारपीट कर गाड़ी छीनकर ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची। कृपाल सिंह, छिंदर, दीपक, रिंकू, पुलिस ने ग्राम मदपुरी निवासी सुखविंदर, रानौ कौर, गोल्डी, बलविंदर, कुलदीप, बलवंत व 50-60 अंज्ञात पुरुष महिलाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
10
Report
MSManish Singh
Jul 23, 2025 02:23:25
Mumbai, Maharashtra:

-एस०टी०एफ०, बिहार एवं भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बिहियाँ थानान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में 02 अपराधी जख्मी। > घटना/कार्रवाई का विवरण:- आज को सुबह करीब 05:00 बजे थानाध्यक्ष बिहियों, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल तथा एस०टी०एस० द्वारा कठिया रोड के पास अपराधी जो हथियार के साथ था उसे चिन्हित कर घेरा गया तथा पुलिस द्वारा अपराधी को आम्तसमर्पण करने के लिए बोला गया तब अपराधी द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग किया जाने लगा फिर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग 02 अपराधी (1) बलवन्त कुमार सिंह एवं (2) रविरंजन कुमार सिंह को हाथ पैर में गोली लगी है। जो पुलिस हिरासत में ईलाजरत है तथा (3) अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अपराधी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या के घटना में अन्य अपराधी के साथ ये लोग शामिल थे। बलवन्त कुमार सिंह, पित्ता जगबहादुर सिंह, सा० लिलाधरपुर, थाना चक्की, जिला-बक्सर। रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, सा० चकड़छी, थाना बिहियों, जिला-भोजपुर। अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद, सा० परसिया, थाना चक्की, जिला बक्सर। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।सभी घायलों को पुलिस अभिरक्षा में आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिस्टल-02: देशी कट्टा-01, मैग्जीन-02 कारतूस-04

2
Report
PSPramod Sharma
Jul 23, 2025 02:23:12
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के बुरहानपुर और इंदौर में धर्मांतरण का धंधा* - इंदौर के सुल्तान नागौरी का धर्मांतरण का शैतान रूप सामने आया...पहले तो धर्म बदलकर हिन्दू लड़की को साल 2018 से फंसाये हुआ था जब सच्चाई सामने आई तो अश्लील वीडियो के जरिये धमका रहा था...हैरत की बात तो यह है कि आरोपी सुल्तान का दोस्त आरिफ भी पीड़िता के साथ सम्बंध बनाने का दबाब बना रहा था...मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर हिन्दू युवती को फसाया.. और बनाया शादी का दबाव.. हिन्दू संगठन ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले... - इंदौर शहर की एक नामी इंफरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करने वाली हरियाणा की रहने वाली एक युवती लव जिहाद का शिकार हो गई... - युवती की शिकायत के बाद मामला सामने आया, शिकायत मिलने पर हिंदू जागरण मंच सक्रिय हुआ और आरोपी को पकड़कर लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। - हरियाणा की मूल निवासी पीड़िता इंदौर में प्रसिद्ध कंपनी में नौकरी कर रही है। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम हिंदू पहचान वाला बताया। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, लेकिन बाद में युवती को पता चला कि युवक ने उसे अपने धर्म और पहचान के बारे में झूठ बोला था। जब उसने युवक से दूरी बनानी चाही तो वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जिसके बाद युवती अपने घर हरियाणा चली गई थी। कुछ समय बाद युवती वापस नौकरी पर इंदौर पहुंची तो आरोपी ने युवती को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस मामले में युवती ने हिंदू जागरण मंच को जानकारी दी। जिसके बाद युवती की शिकायत पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सक्रिय हुए और आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद आरोपी युवक को लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह लव जिहाद का सुनियोजित मामला है, जिसमें मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया। इस मामले में लसूड़िया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। वहीं, युवती का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। बाइट - अमरेंद्र सिंह, एडिशनल डीसीपी जोन 2 इंदौर - बुरहानपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पालकों ने इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया नेशनल हाईवे के पास निजी स्कूल निमाड वैली इंटरनेशनल स्कूल में धर्मांतरण का आरोप लगाया... कुछ पालकों ने बताया उनकी बेटियों को सायबर जागरूकता के नाम पर बुलाया गया मोबाइल लेकर और उनका नाम बदलकर युवक कांग्रेस की चल रहे सदस्यता अभियान और निर्वाचन के लिए वोटिंग कर दी गई इस प्रक्रिया में वीडियो भी बनाए गए जब छात्राओं ने यह बात अपने पालको को बताई पालक इससे घबरा गए और पालकों ने धर्मांतरण या वीडियो का दुरूपयोग की आशंका जाहिर करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया पहले पालक और एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल पहुंच कर स्कूल प्रबंधन से समस्या का समाधान करने के लिए वार्तालाप किया इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता पालकों के साथ इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर धरना देकर बैठ गए काफी देर बाद पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेड एसडीएम मौके पर पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं व पालको को समझाईश देकर लिखित में शिकायत करने को बाइट- 01 प्रियांशु ठाकुर - एबीवीपी नगर मंत्री ( सफेद शर्ट पहने लाल तिलक लगाए ) बाईट 02 आशा सावले - पालक ( काली चुनरी ओढे) बाईट 03 राजेश पाटीदार - सिटी मजिस्ट्रेड ( सफेद शर्ट पहने खडे हुए )
4
Report
Jul 23, 2025 02:18:46
Noida, Uttar Pradesh:

ऑल टाइम हाई पर है सोना और चांदी...24 कैरैट सोना 99 हजार 508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया...वहीं चांदी की कीमत 1 लाख 14 हजार 493 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है...हाल के महीनों में चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय तेजी आई है...2025 में ही चांदी की कीमतों में 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है...विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 तक चांदी की कीमत 2 लाख रुपये तक पहुँचने की संभावना है...आज दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में चांदी की कीमत 118 रुपये प्रति ग्राम रही...वहीं चेन्नई, कोच्चि और हैदराबाद में चांदी की कीमत 128 रुपये प्रति ग्राम देखने को मिली...पिछले कुछ सालों में चांदी की कीमतों में देखा गया उछाल

15
Report
MDMahendra Dubey
Jul 23, 2025 02:01:53
Damoh, Madhya Pradesh:
बच्चो को स्कूल और बीमार लोगो को अस्प्ताल जाने में अड़चन पैदा कर रहा रेत का अवैध स्टॉक.. एंकर/ दमोह जिले में खनिज माफिया के हौसले बुलंद है जिले का अलग अलग इलाको में मुरम की खुदाई धड़ल्ले से चल रही है तो रेत माफिया भी नियमो को ताक पर रखकर प्रशासन को खुली चुनोती दे रहे हैं। जिले के तेंदुखेड़ा में रेत माफिया के इन्ही बड़े हौसलों की वजह से हालात बिगड़ गए है। यहाँ बड़े पैमाने पर रेत का स्टॉक है सैकड़ो ट्रक रेत का अवैध भंडारण है और इस स्टॉक की वजह से रहवासी इलाको में लोगो का जीना दूभर है। बारिश की वजह से गलियों की सड़कें दलदल में तब्दीली है और बाकी बचे रास्तों में रेत बिखरी पड़ी है और आलम ये है कि बच्चे स्कूल तक नही जा पा रहे और यदि इन इलाकों में कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्प्ताल ले जाना किसी जंग के जीतने से कम नही है। जगह जगह बनाये गए इन स्टॉक को लेकर रेत माफिया को डर भय नही है, स्थानीय लोगो के मुताबिक सब कुछ अधिकारियो की देखरेख में हो रहा है और कोई शिकायत करता है तो दबंग रेत सप्लायर जान से मारने की धमकी देते है। ऐसा नही है कि प्रशासन की नजर में ये सब नही है बल्कि कई लोगो ने शिकायत की और तेंदुखेड़ा के तहसीलदार ने मामले को संज्ञान में भी लिया है। उनके मूताबिक पूरे तेंदुखेड़ा शहर में रेत के अवैध स्टॉक लगे हुये है और इसे लेकर खनिज अधिकारी को पत्र लिखा गया है अभी तक माइनिंग ने कोई एक्शन नही लिया और अब समस्या बढ़ती जा रही है लिहाजा प्रशासन अब कड़े कदम उठाएगा। बाईट- पीडित जन तेंदुखेड़ा बाईट- विवेक व्यास ( तहसीलदार तेंदुखेड़ा दमोह)
2
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 23, 2025 02:01:36
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-जनपद में 14 गंभीर गर्भवती महिलाओं का अभी तक कराया गया सुरक्षित प्रसव रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को गंभीर जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए निर्देश दिए।जो धरातल पर भी नजर आ रहे हैं।जुलाई माह में जनपद के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में 14 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में जिन महिलाओं का प्रसव होना है उनको हम मानसून सीजन में सुरक्षा प्रदान कर सकें और महिलाओं का सकुशल प्रसव किया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं।जनपद में गंभीर जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को सभी जरूरी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएं मानसून और आपदा को देखते हुए ऐसी महिलाओं को सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्रों पर शिफ्ट किया जाए।ताकि महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हो सके। बाइट-01प्रशांत कुमार आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी बाइट-02गर्भवती महिला
1
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jul 23, 2025 02:01:27
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई में एक बालिका की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज गेट पर शव रखकर हंगामा,चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप -बच्ची का शव सड़क पर रखकर परिजनों ने किया सड़क जाम -मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सहित आला अधिकारी परिजनों को समझाया -बच्ची के परिजनों का आरोप बच्ची को डॉक्टरों ने भर्ती नहीं किया जिससे उसकी मौत हो गई -परिजन कर रहे थे डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे हंगामा -बिलग्राम थाना क्षेत्र के पसनेर की रहने वाली 8 साल की बच्ची की सर्पदंश से मौत के बाद हंगामा एंकर--हरदोई में सर्पदंश से बालिका की मौत के बाद चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा काटा।गांव में एक बालिका को सांप के काटने पर परिजन इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे।परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टरों ने इलाज मे लापरवाही की और देर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया।रास्ते में एंबुलेंस चालक की लापरवाही से उनकी बेटी सड़क पर गिर गई,मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ ने काफी देर तक उसका इलाज नहीं किया जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई।बेटी की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया।फिलहाल पुलिस मृतक बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ इलाज में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की बात कर रही है। Vo--हरदोई में बीच सड़क पर शव रखकर जाम और हंगामा करने की यह तस्वीरे मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर की हैं।यहां पर उस समय अफरातफरी फैल गई जब कुछ लोगों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर एक बच्ची का शव सड़क पर रखकर रोते बिलखते हुए जाम लगा दिया।दरअसल बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के पसनेर गांव के रहने वाले जितेंद्र की 8 साल बेटी क्षमा को घर के सामने बाग में सांप ने काट लिया था।परिजनो के मुताबिक उसको इलाज के लिए आनन फानन सीएचसी बिलग्राम ले गए जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन तो लगाया लेकिन काफी देर तक वही रोक कर रखा और इलाज में लापरवाही की।काफी देर बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया,रास्ते में एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस रोककर अचानक एंबुलेंस को भगाया जिससे एंबुलेंस का दरवाजा खुल गया और उनकी बेटी सड़क पर गिर गई।जिसके बाद उन्होंने बेटी को उठाया और फिर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बालिका के पिता जितेंद्र का आरोप है कि काफी देर तक मेडिकल में डॉक्टरों ने उसका इलाज नहीं किया जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई।आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया और रोने बिलखने लगे,जिससे दोनों और लम्बा जाम लग गया।सूचना के बाद सीओ सिटी अंकित मिश्रा तहसीलदार और तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।करीब 1 घंटे तक परिजनों को समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक पक्ष के आरोपों की जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बाइट --जितेंद्र मृतक बालिका का पिता बाईट--अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई
2
Report
VKVINOD KANDPAL
Jul 23, 2025 02:01:09
Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR: अमृत भारत योजना के तहत लालकुआं से लेकर काठगोदाम तक रेलवे के विस्तारीकरण की योजना है जिसको लेकर रेलवे पटरी के किनारे किनारे अतिक्रमण को हटाया जाना है, जिसके तहत रेलवे और तहसील प्रशासन की टीम ने अपने अपने नक्सन के आधार पर सर्वे का काम शुरू कर दिया है, रेलवे विभाग के अनुरोध पर पर रेलवे एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में रेलवे भूमि का सीमांकन एवं सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है, किदवई नगर क्षेत्र में किए गए सर्वे के दौरान 7 नेपाली मूल के परिवारों द्वारा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति पाई गई है, सर्वे टीम द्वारा मौके पर सरकारी अभिलेखों जैसे खसरा, नक्शा एवं सीमांकन दस्तावेजों के आधार पर भूमि की पहचान कर अतिक्रमण की स्थिति का परीक्षण किया गया। इस दौरान अतिक्रमण से संबंधित विवरण जैसे कब्जाधारी का नाम, कब्जे का स्वरूप, प्रयुक्त क्षेत्रफल आदि एक प्रारंभिक सूची में दर्ज किए गए हैं। सर्वेक्षण के दौरान अतिक्रमणित स्थलों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग की जानकारी भी सामने आयी है, संयुक्त टीम द्वारा तैयार की जा रही सीमांकन एवं अतिक्रमण स्थिति की रिपोर्ट रेलवे प्रशासन एवं ज़िला प्रशासन को प्रेषित की जाएगी ताकि आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बाइट : शैलेन्द्र नेगी, ADM नैनीताल
3
Report
MVManish Vani
Jul 23, 2025 02:00:56
Alirajpur, Madhya Pradesh:
मरीज को दरवाजा बंद कर छत से कूद कर भागने वाले झोलाछाप डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, आजाद नगर थाने में हुआ मामला दर्ज मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर मरीज को क्लीनिक में बंद कर छत से कूद कर भागने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है, झोलाछाप डॉक्टर की हरकत से करीब 1 घंटे तक मरीज कमरे में बंद रहे, प्रशासन के अधिकारियों को क्लीनिक के बाहर डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर पंकज चौहान दुधारू पशुओं को इंजेक्शन लगाकर दूध बढ़ाने का काम करता है, अब यह झोलाछाप डॉक्टर इंसानों का इलाज करने लग गया, इस डॉक्टर के यहां से प्रशासन ने बड़ी मात्रा में एलोपैथिक की दवाई गोलियां जप्त की है, फिलहाल यह डॉक्टर फरार है
0
Report
AMANIL MOHANIA
Jul 23, 2025 02:00:49
Nuh, Haryana:
Story :- कावड़ शिवरात्रि को लेकर नलेश्वर मंदिर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। :- हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आए शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक । :- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय की जय घोष से गूंजा शिवालय। नूंह के महाभारत काल के प्राचीन नलेश्वर शिव मंदिर में सावन शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भोले बाबा का श्रृंगार कर महा आरती की गई। सावन शिवरात्रि पर भोले के भक्तों ने नलेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। सुबह 4:00 बजे से ही भोले के भक्ति जल अभिषेक करने के लिए शिवालय पहुंचे। वही हर की पौड़ी हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर पहुंचे भोले के भक्तों ने भी महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। wkt :- अनिल मोहनियां नूंह
1
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jul 23, 2025 01:55:24
Jodhpur, Rajasthan:
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस–2025 की तैयारियां जारी, 14 अगस्त को होने वाले ऐट होम की तैयारियों को लेकर मेहरानगढ़ दुर्ग पहुंचकर लिया जायजा समारोह प्रभारी शिल्पा सिंह के सतह संबंधित अधिकारी रहे उपस्थित जोधपुर, राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह–2025 के अंतर्गत 14 अगस्त को मेहरानगढ़ दुर्ग में आयोजित होने वाले ऐट होम कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी एवं सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की कुलसचिव शिल्पा सिंह द्वारा आयोजन स्थल का सघन निरीक्षण किया गया। सिंह ने संबंधितों से कहा कि यह आयोजन राज्य स्तर का गरिमामय और प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, अतः इसकी समस्त व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं समन्वित प्रारूप में सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिथियों के स्वागत, सुरक्षा, आवागमन, बैठने की व्यवस्था और मीडिया कवरेज सहित सभी पहलुओं पर बारीकी से कार्ययोजना अनुसार कार्य किया जाए । निरीक्षण के दौरान सिंह ने मुख्य अतिथि के आगमन व प्रस्थान मार्ग, मंच की स्थिति, विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए चिन्हित स्थान, स्वागत-सज्जा एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समन्वयपूर्ण ढंग से सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
14
Report
Advertisement
Back to top