पनवाड़ मार्केट को निशाना बनाकर अज्ञात युवक ने उड़ाए रुपए
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
.विराटनगर के मैड कस्बे के चांदोलिया धर्मशाला के पास भोजेरा सड़क मार्ग पर इन दिनों हो रही बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में यहां सड़क पर पानी भर जाता है जिससे आमजन परेशान है पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे आमजन व नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल जाते समय पानी में से गुजरकर जाते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारीयो को इस समस्या के बारे में बताया लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
-एस०टी०एफ०, बिहार एवं भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बिहियाँ थानान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में 02 अपराधी जख्मी। > घटना/कार्रवाई का विवरण:- आज को सुबह करीब 05:00 बजे थानाध्यक्ष बिहियों, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल तथा एस०टी०एस० द्वारा कठिया रोड के पास अपराधी जो हथियार के साथ था उसे चिन्हित कर घेरा गया तथा पुलिस द्वारा अपराधी को आम्तसमर्पण करने के लिए बोला गया तब अपराधी द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग किया जाने लगा फिर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग 02 अपराधी (1) बलवन्त कुमार सिंह एवं (2) रविरंजन कुमार सिंह को हाथ पैर में गोली लगी है। जो पुलिस हिरासत में ईलाजरत है तथा (3) अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अपराधी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या के घटना में अन्य अपराधी के साथ ये लोग शामिल थे। बलवन्त कुमार सिंह, पित्ता जगबहादुर सिंह, सा० लिलाधरपुर, थाना चक्की, जिला-बक्सर। रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, सा० चकड़छी, थाना बिहियों, जिला-भोजपुर। अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद, सा० परसिया, थाना चक्की, जिला बक्सर। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।सभी घायलों को पुलिस अभिरक्षा में आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिस्टल-02: देशी कट्टा-01, मैग्जीन-02 कारतूस-04
ऑल टाइम हाई पर है सोना और चांदी...24 कैरैट सोना 99 हजार 508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया...वहीं चांदी की कीमत 1 लाख 14 हजार 493 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है...हाल के महीनों में चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय तेजी आई है...2025 में ही चांदी की कीमतों में 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है...विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 तक चांदी की कीमत 2 लाख रुपये तक पहुँचने की संभावना है...आज दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में चांदी की कीमत 118 रुपये प्रति ग्राम रही...वहीं चेन्नई, कोच्चि और हैदराबाद में चांदी की कीमत 128 रुपये प्रति ग्राम देखने को मिली...पिछले कुछ सालों में चांदी की कीमतों में देखा गया उछाल