छपरा में 7 लाख की लूट: क्या है असली कहानी?
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर 7 लाख की लूट, एसएसपी ने बताया मामला संदिग्ध, छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा आमदाढ़ी ओवरब्रिज के पास सोमवार को दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पीयूष पेट्रोलियम, मैरवा सिवान में कार्यरत कर्मी लाला जी से 7 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित कर्मी के अनुसार, वे छपरा जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों से कैश कलेक्शन कर सिवान लौट रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज पर पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी बाइक को पैर मारकर गिरा दिया। गिरते ही एक बदमाश ने उठाने का बहाना किया, जबकि दूसरा बैग लेकर फरार हो गया। पेट्रोल पंप मालिक व्यास कुमार यादव ने बताया कि लाला जी उनके यहां लंबे समय से काम कर रहे हैं और पैसे की कलेक्शन कर सिवान लौट रहे थे। लूट की घटना के बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पीड़ित स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि पैसा कहां-कहां से लिया और कहां ले जा रहा था। एसएसपी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही पीड़ित का बयान भी लिया गया है। पुलिस ने लूट की इस वारदात का जल्द खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने का भरोसा जताया है। BYTE: डॉ कुमार आशीष एसएसपी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|