Back
आवारा मवेशियों का आतंक: सीसीटीवी में कैद हुई भयानक बुल फाइट!
MDMahendra Dubey
FollowJul 23, 2025 01:00:14
Damoh, Madhya Pradesh
आवारा मवेशियों का आतंक, सीसीटीवी में कैद हुई बुल फाइट..
एंकर/ एमपी के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के गृह जिले में आवारा मवेशियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, बाजारों और गलियों में ये जानवर हादसो का कारण बन रहे हैं तो इनकी आपसी लड़ाइयां भी लोगो को नुकसान पहुंचा रही हैं। जिले के हटा से एक बुल फाइट का मामला सामने आया है जहां तीन बैलों की लड़ाई ने एक बाइक सवार की जान बाल बाल बची है लेकिन इस बुल फाइट में दर्जन भर बाइक्स को क्षति पहुंची है। पूरी फाइट का सीसीटीवी सामने आया है। मामला हटा शहर के श्रीराम मंदिर के पास का है ये इलाका रहवासी होने के साथ साथ दुकानों वाला क्षेत्र भी है। इस सड़क पर बड़ी संख्या ने आवारा जानवरो का बसेरा भी है और ये सांड हर दिन धमाचौकड़ी मचाते हैं। इसी जगह पर बैल एकदम शांत खड़े हुए थे, दुकानदार अपनी दुकान चला रहे थे कि अचानक एक बाइक सवार के आते ही दो बैल आपस मे भिड़ गए इन दो बैलों की फाइटिंग में तीसरे की भी एंट्री हो गई और महज 10 से 15 सेकेंड में पूरा बाजार तहस नहस हो गया। बाइक सवार के सामने तो जैसे मौत खड़ी हो लेकिन गनीमत रही कि बाइक सवार सम्भल गया और जब तक बैल उसे निशाना बनाते वो भाग खड़ा हुआ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 23, 2025 08:33:56Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी, हड़ताल के छठे दिन निकाली रैली, मंत्रालयिक ओर आशुलिपिक संवर्ग में कैडर पुनर्गठन नहीं करने का विरोध
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में जिला न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पिछले 6 दिन से हड़ताल पर है। हड़ताल के छठे दिन न्यायिक कार्मिकों ने आज शहर में रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वही सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांगो को जल्द पूरा करने की मांग की है। इधर हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है।
बॉडी- राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले न्यायिक कर्मचारियो की हड़ताल पर पिछले 6 दिन से जारी है। हड़ताल के तहत न्यायिक कार्मिक कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है। वही हड़ताल के छठे दिन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में आक्रोश रैली निकाली। रैली धरना स्थल से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी और तहसील चौराहे से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची कहा न्यायिक कार्मिकों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अधीनस्थ न्यायालयों ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थापित सामान्य संवर्ग ओर आशुलिपिक संवर्ग का कैडर पुनर्गठन राज्य सरकार की अधिसूचना 25 मई 2022 व 4 अक्टूबर 2022 के तहत किया जाना है। राजस्थान हाईकोर्ट से प्रस्ताव बनाकर उसे फूल बैंच से पास किया। संबंधित जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय संस्थापन नियम 1986 में भी संशोधित करवाकर 6 मई 2023 को राज्य सरकार को आदेश पारित करने के लिए भेजा गया है। लेकिन 2 साल बाद भी आज तक आदेश पारित नहीं हुए है। न्यायिक कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से कैडर पुनर्गठन का आदेश नहीं होने तक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। वही न्यायिक कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से न्यायालयों में कामकाज प्रभावित हो रहे है।
बाईट- पुनीत शर्मा न्यायिक कार्मिक
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 23, 2025 08:33:05Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। कलकत्ता की युवती को झांसे में देकर दूसरे समुदाय के युवक ने किया योन शोषण
शादी का वादा कर बुलाया बहेड़ी बनाये सम्बंध कराया गर्भपात
आरोपी बख्तावर ने युवती को धकेला देह व्यापार में
पीड़िता का आरोप 4 माह तक नशीला पदार्थ खिला कर बनाया बंधक
जबरन कराया धर्मपरिवर्तन जबरन गोमांस खिलाने के आरोप
हिन्दू महासभा ने उठाई आरोपियो पर कार्यवाही की माँग
बहेड़ी थाना क्षेत्र के मण्डनपुर शुमाली गांव की घटना ।
ANCHOR...बरेली में एक बार फिर लवजिहाद का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, धर्म छिपाकर कलकत्ता की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने उसके साथ यौन शोषण किया। गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। उसे मांस खिलाया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर देह व्यापार में झोक दिया।
वीओ 01 कलकत्ता की रहने वाली एक युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह उत्तराखंड के रूद्रपुर में काम करती थी। इस दौरान गांव मंडनपुर शुमाली के रहनेवाले युवक से उसकी जान पहचान हो गई। युवक ने अपने आप को हिंदू बताया। जिसके बाद उससे फोन पर बात होने लगी। युवक ने उसके साथ कई बार शारिरिक संबंध भी बनाए। युवक ने शादी का झांसा देकर उसे अपने घर बुलाया और साथ में रखने लगा। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दी और कहा तुम मेरी पत्नी हो गई। इस दौरान युवती को पता चला कि युवक मुस्लिम है और उसका नाम बख्तावर है। युवती ने विरोध किया तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह डरकर गई। और उनके साथ रहने लगी। गर्भवती होने पर युवक की मां ने उसका गर्भपात करा दिया। युवक के घर वालों ने उसे जबरन मांस खिलाया। आरोप है कि युवक ने होटलों में ले जाकर उसे देह व्यापार में ढकेल दिया। और उसकी वीडियो क्लिप बना ली। युवती जब चंगुल से बचकर बाहर वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
बाइट पीड़ित युवती
बाइट समाजसेवी
0
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 23, 2025 08:32:42Jammu, :
*ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूंछ में सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, 27 जुलाई से शुरू होगी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा*
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
WALKTHROUGH INGESTED THROUGH TVU29
SHOTS OF DGP VISITING BUDHA AMARNATH MANDIR (IN 2C)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी खतरे के साये में इस बार पूंछ जिले की सबसे बड़ी वार्षिक धार्मिक यात्रा श्री बूढ़ा अमरनाथ जी यात्रा 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है। यह यात्रा सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी में सिविलियन इलाकों को निशाना बनाया गया था। ऐसे में इस बार यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के नए DGP नलिन प्रभात खुद दो दिवसीय दौरे पर पूंछ पहुंचे और यात्रा मार्ग सहित मंदिर परिसर में सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की, जिसमें राजौरी और पूंछ जिले के शीर्ष पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर जो प्लान सामने आया, उसमें मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा, संवेदनशील स्थानों की मैपिंग और वल्नरेबिलिटी असेसमेंट, हर स्तर पर इंटेलिजेंस शेयरिंग रियल-टाइम रिस्पॉन्स मैकेनिज्म और SOP के सख्त पालन जैसे अहम बिंदु शामिल हैं। यानि न केवल यात्रा मार्ग पर फोर्स की तैनाती की गई है, बल्कि संचार और निगरानी व्यवस्था को भी हाईटेक बनाया गया है।
यात्रा मार्ग पर CRPF, BSF और J&K पुलिस की संयुक्त तैनाती की गई है, जबकि अतिरिक्त सुरक्षा टुकड़ियां खासतौर पर संवेदनशील पॉइंट्स पर तैनात की जा रही हैं। साथ ही, सभी सेवा प्रदाताओं (लंगर, ट्रांसपोर्ट, टेंट ऑपरेटर्स) की पुलिस वेरिफिकेशन और ID टैगिंग अनिवार्य की गई है।
बता दें कि बूढ़ा अमरनाथ यात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सीमावर्ती क्षेत्र पूंछ के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और सामूहिक सहभागिता का भी प्रतीक मानी जाती है। प्रशासन का मकसद इस यात्रा को शांति, सुरक्षा और सम्मान के साथ सम्पन्न कराना है।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 23, 2025 08:31:46Noida, Uttar Pradesh:
आदरणीय अखिलेश यादव जी अगर अपने सांसद के बुलावे पर मस्जिद गए तो इसमें भाजपा को आपत्ति क्या है
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन की बाइट
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowJul 23, 2025 08:31:320
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 23, 2025 08:31:18Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - आईपीएस मनीष कुमार ने संभाला एसपी का कार्यभार, कहा अपराधियों का डॉक्टर बनकर करेंगे पक्का इलाज
एंकर इंट्रो - भारतीय पुलिस सेवा के 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार ने आज बुधवार को डूंगरपुर जिले के 75वे एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया। मनीष कुमार उदयपुर जिले के मावली एडिशनल एसपी के पद पर प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद ट्रांसफर होकर डूंगरपुर आए है। कार्यभार संभालने के बाद एसपी मनीष कुमार ने मीडिया से कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग की है लेकिन एक डॉक्टर बनते हुए जिले में अपराधियों का पक्का ईलाज करेंगे।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के नए पुलिस कप्तान मनीष कुमार आज बुधवार को डूंगरपुर पहुंचे। एसपी ऑफिस पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एएसपी अशोक मीणा ओर एएसपी रतन चावला सहित वृत्ताधिकारियों ओर थानाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपी मनीष कुमार ने एएसपी अशोक कुमार से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी मनीष कुमार ने कहा की आमजन में विश्वास ओर अपराधियो में डर यही पुलिस का मुख्य ध्येय है। जिले में अपराधो को रोकने के साथ ही अपराधियो के खिलाफ सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने कहा की जिले में होने वाले अपराधो की समीक्षा करने के लिए उनकी रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। एसपी मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग कर रखी है लेकिन अपराधियों के मामले में वे डॉक्टर बनकर उनका पक्का इलाज करेंगे । वही साइबर क्राइम तथा पत्थरबाजी और लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा।
बाइट : मनीष कुमार, नव नियुक्त एसपी डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SDShankar Dan
FollowJul 23, 2025 08:31:02Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोटर-शंकर दान
मोबाइल नंबर-9799069952
जैसलमेर के सम में बड़ा हादसा – जीप सफारी के दौरान पलटी गाड़ी, एक महिला की मौत, 3 घायल, लापरवाही की खुली पोल"
जैसलमेर
जैसलमेर के सबसे बड़े टूरिस्ट हॉटस्पॉट सम सैंड ड्यून्स में जीप सफारी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। रेत के ऊंचे-नीचे धोरों पर तेज रफ्तार में दौड़ रही जीप अचानक स्लाइड होते हुए पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय एक महिला पर्यटक की मौत हो गई, जबकि जीप में सवार 9 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन-फानन में जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह पर्यटक दल महाराष्ट्र के नासिक से राजस्थान घूमने आया था। पहले जैसलमेर शहर और तनोट माता मंदिर का भ्रमण किया गया और उसके बाद वे सम पहुंचे थे। सम में कैंपिंग और जीप सफारी के दौरान ये बड़ा हादसा घटित हुआ। बताया जा रहा है कि यह दल एक निजी कैंप द्वारा बुक की गई जीप में सफारी कर रहा था। जीप पर क्षमता से ज्यादा – करीब 9 पर्यटकों को एक साथ बैठाकर सफारी करवाई जा रही थी। हादसा उस समय हुआ जब जीप सम के एक ऊंचे रेतीले टीलों पर तेज रफ्तार में चढ़ रही थी और उसी दौरान संतुलन बिगड़ गया। जीप पीछे की तरफ फिसली और तेजी से पलट गई। सफारी का रोमांच कब भय में बदल गया, किसी को समझने का मौका तक नहीं मिला। पल भर में चीख-पुकार मच गई और पर्यटक जीप के नीचे दब गए।
घटना में जिस महिला की मौत हुई है, उनका नाम आशा नेवरा पुत्री बसंत नेवरा बताया गया है, जो नासिक की निवासी थीं। हादसे में महिला जीप के नीचे बुरी तरह दब गई थीं, जिन्हें बाहर निकालने में समय लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को स्थानीय लोगों और कैंप स्टाफ की मदद से बाहर निकाला गया और तुरंत एंबुलेंस के ज़रिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद पर्यटकों के पूरे दल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर चीखें, रोते-बिलखते लोग और घबराए चेहरों का मंजर देख हर कोई सहम गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जीप ड्राइवर की लापरवाही और अति आत्मविश्वास ने यह हादसा करवाया। पर्यटकों ने उसे कई बार धीमे और संतुलित चलाने की बात कही थी, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी। उल्टा रफ्तार और स्टंट दिखाने की कोशिश में जान से खेल बैठा।
स्थानीय पुलिस को हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की। ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है, और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, कैंप प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं, जिन्होंने क्षमता से ज्यादा पर्यटकों को जीप में बैठा दिया और उचित सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए।
सम के धोरों में हर साल सर्दी के मौसम में हजारों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी आते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं, जिनमें तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग, और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण जानें जा रही हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग ने समय-समय पर दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं – जैसे प्रत्येक जीप में अधिकतम 6 पर्यटकों की अनुमति, सीट बेल्ट का उपयोग और प्रशिक्षित ड्राइवर की तैनाती। लेकिन इन निर्देशों को शायद ही ज़मीन पर ईमानदारी से लागू किया जाता है।यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर टूरिज़्म के नाम पर पर्यटकों की जान क्यों दांव पर लगाई जा रही है? क्या केवल मनोरंजन और कमाई के लिए नियमों को ताक पर रखा जा सकता है? फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रशासन ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सूचना भेज दी है। इस हादसे के बाद सम क्षेत्र में पर्यटकों और कैम्प संचालकों में खलबली मच गई है, और कुछ स्थानों पर सफारी संचालन को अस्थायी रूप से रोका गया है।सवाल यह है कि क्या अब प्रशासन इस दर्दनाक हादसे के बाद जागेगा? क्या अब नियमों की सख्ती से पालना करवाई जाएगी? या फिर अगले हादसे तक सिर्फ कागज़ों में जांच चलती रहेगी?
बाइट - महिला पर्यटक 1-2
बाइट - राजकुमार HC, पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 23, 2025 08:30:49Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालाखों गांव में आम रास्ता इतना खराब है कि वहां से पैदल भी आवाजाही नहीं हो सकती ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम बंशीवाल और सांसद मुरारी लाल मीणा को रास्ते की स्थिति से अवगत करवाया लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी ऐसे में अब गांव के ही कुछ युवा मिलकर इस रास्ते को अपने खर्चे से दुरुस्त करने में लगे हुए हैं ताकि आवाजाही सुगम हो सके ।
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 23, 2025 08:30:40Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन ( पाली )
संदीप राठौड़, पाली
सुरेश पंवार, इन्फॉर्मर मारवाड़
@Palisandeep_
@Sureshpava81319
अज्ञात बदमाशों ने मुक्तिधाम को भी नही बख्शा,
मारवाड़ के हिन्दू सेवा समिति मुक्तिधाम से लोहे के सरिये गायब,
लगभग 500 किलो लोहे के सरिये ले उड़े अज्ञात बदमाश,
अंतिम संस्कार के चैनल भट्टी से चुराये है सरिये,
इससे पूर्व भी हो चुकी है चोरी की वारदात,
मारवाड़ थाना पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर ली जानकारी,
मुक्तिधाम कमेटी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दी रिपोर्ट।
0
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर हापुड से है। जहां चलती हुई कार आग का गोला बन गई। आपको बता दे जैसे ही कार जैसे ही हापुड सिटी कोतवाली के मेरठ रोड स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंची। तभी अचानक चलती हुई कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई कार सवार तीनों लोगों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। वही शॉर्ट सर्किट के चलते गाड़ी में लगी आग ने अपना विकराल रूप ले लिया और गाड़ी जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी में कार में लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया।
1
Report
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
बहादुरपुर ब्लॉक के एकसड़ा चौराहे पर 22 जुलाई 2025 को जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (सपा) अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के तहत की गई, जिसमें बंजर जमीन पर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश था। कार्रवाई के दौरान इरशाद और उनका परिवार अजमेर में था, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इरशाद अहमद ने प्रशासन पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है। उनका दावा है कि यह कार्रवाई उनकी सपा से संबद्धता के कारण राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित थी।
3
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में हापुड़ पुलिस ने दो शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है पुलिस से बचने के लिए दोनों बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया था मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए ।इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 21 जुलाई को इन बदमाशों द्वारा 9 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
4
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowJul 23, 2025 08:08:42Noida, Uttar Pradesh:
राजधानी दिल्ली में हुई लगातार बारिश ने शिर्क एजेंसियों के साथ ही सरकारी अदाओं की भी कॉल खोल कर दी है लगातार बारिश के बाद दिल की ज्यादातर सड़के जल मग्न हो गई है लोगों को भारी जल भराव का सामना करना पड़ रहा है
लगातार बारिश के बाद पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में चल भराव देखने को मिला विधानसभा के nh नाइन का सर्विस रोड हो या फिर वह सुंदर एंक्लेव जैसी पास कालोनी के साथ ही पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर भी सड़के जलमग्न हो गई पूर्व दिल्ली में हुए इसे चल भराव से आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा दुपहिया वाहन जहां पानी में अटकते दिखाई दिए कार के साथ-साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन को भी जल भराव में गाड़ी बन होने जैसी समस्या से जूझ ना पढ़ा काम जनता का कहना है कि सरकार जरूर बदल गई है लेकिन स्थिति वैसी की वैसी ही है
8
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 23, 2025 08:08:14Patna, Bihar:
बिहार विधानमंडल के मामसून सत्र का आज तीसरा दिन है तीसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के भेंट चढ़ती दिख रही है बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन के बाहर विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से मतदाता सूची पुनरीक्षण को वापस लेने की मांग की है
बाइट--- अब्दुल बारी सिद्दीकी विधान पार्षद RJD
तो वहीं सदन के अंदर भी विरोध लगातार विपक्ष जाता रहा था विपक्ष के तमाम सदस्य वेल में आ गये लगातार नारे लगा रहे थे हंगामा के बीच सदन की कार्रवाई सभापति ने 2:30 तक स्थगित कर दी गई
बाइट--- अब्दुल बारी सिद्दीकी विधान पार्षद RJD
7
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 23, 2025 08:08:05Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित इलाइट चौराहे पर युवक और युवती में जमकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर युवती ने युवक को लातें मारी और दांत से हाथ चबाकर घायल कर दिया। पिट रहा शख्स युवती का पति बताया जा रहा है। उसने गैर मर्द के साथ अपनी पत्नी को देख लिया, इसके बाद चौराहे पर दोनों में विवाद होने लगा। जिसे देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। पति ने पत्नी पर आरोप लगाया कि वह उसके साथ धोखा कर रही है। वी/ओ.2- वहीं गुस्से में आकर युवती ने युवक को लातें मारी और दांत से हाथ चबाकर जख्मी कर दिया। युवक बार बार लोगों से पुलिस को बुलाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन काफी देर तक चले हंगामे के बावजूद पुलिस नहीं दिखाई दी। इस दौरान हंगामे को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह नहीं मान रही थी।
7
Report