Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

नीमकाथाना में शहीद जेपी यादव की जयंती पर भावुक श्रद्धांजलि सभा!

ASAshok Singh Shekhawat
Jul 23, 2025 01:31:07
Sikar, Rajasthan
नीमकाथाना सीकर संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की जयंती मनाई एंकर सीकर के नीमकाथाना में संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की 55 वीं जयंती मनाई गई शहीद जेपी यादव पार्क में 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई,इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में विधायक सुरेश मोदी तहसीलदार अभिषेक सिंह, काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRajat Vohra
Jul 23, 2025 09:05:33
Jammu, :
पूंछ के सेरी ख्वाजा में लगातार हो रही बारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत, JCB की मदद से नाला पार करने पर मजबूर लोग.
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 23, 2025 09:05:19
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....23.7.2025 Name..... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर के बेहट और मिर्जापुर क्षेत्र के गांवों में अफवाहों के चलते ग्रामीण कर रहे रात्रि पहरेदारी, पुलिस ने बताई झूठी खबर सहारनपुर बेहट व मिर्जापुर क्षेत्र के कई गांवों में बीते कुछ दिनों से रात के समय चोरी की आशंका को लेकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी करते नजर आ रहे हैं।एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे मात्र अफवाह हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा संबंधित क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझाया जा रहा है कि ऐसी किसी भी बात पर विश्वास न करें।एसपी देहात ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें।बीते दो-तीन दिनों से थाना मिर्जापुर व थाना बेहट क्षेत्र के गांवों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि रात्रि में चोरों का कोई गिरोह सक्रिय है और ड्रोन से रैकी की जा रही है। इससे गांवों में भय का माहौल बन गया है।इस संबंध में थाना प्रभारियों ने गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी गांवों में रात्रि में पुलिस की गश्त प्रभावी रूप से जारी है। स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गश्त व चेकिंग की जा रही है।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। जो लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइट.... सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 23, 2025 09:04:37
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के लोकनिर्माण विभाग का मनमानी ओर तानाशाही भर कारनामा सामने आया है । कारनामा ये की जिले के ग्राम लफरा से हृदयनगर को जोड़ने वाली कटँगा टोला पुलिया व सड़क बीते 20 दिनों पूर्व हुई मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई थी, इस मार्ग से आवागमन खतरनाक हो गया है । बाढ़ के पानी के कटाव से सड़क खोखली हो गई है जो चौपहिया या भारी वाहनों के आवागमन से कभी भी धरासाई हो सकती है । ग्रामीण इस मार्ग व पूल की जल्द से जल्द निर्माण और मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन विभाग ने सुधार व निर्माण तो दूर उल्टा इस मार्ग को बेरिकेट लगाकर आवागमन के लिए पूर्णतः बंद कर दिया है । इन हालातों में दो पहिया - चौपहिया वाहन तो दूर लोगों का यंहा से पैदल निकलना भी बंद हो गया है । इस क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय मण्डला या उप तहसील बम्हनी आने जाने के लिए 25 से 30 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है । ऐसे में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग लम्बा सफर तय करने को मजबूर है । लोग मजबूरी में इस खतरनाक मार्ग से आवागमन भी कर रहे हैं । मार्ग सुधार और मरम्मत के लिए ग्रामीण जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से अनेक बार गुहार कर चुके है लेकिन न तो पीडब्लूडी विभाग न ही जिला प्रशासन 20 दिन बीत जाने के बाद कोई ध्यान नही दे रहे । बल्कि मार्ग को मनमाने तरीके से बंद कर दिया गया है । हालात ये है कि ग्रामीण परेशान है । हमने हालातों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की तो जाना कि स्थिति चिंताजनक तो लेकिन हम जब इस स्थिति के संबंध में जानने लोक निर्माण विभाग के दफ्तर पहुंचे तो कार्यपालन यंत्री हमेशा की तरह आज भी नदारद दिखे । फोन मिलाया तो अधिकारी ने फोन उठाना उचित नही समझा । इन हालातों में समझा जा सकता है कि जिम्मेदार विभाग का रवैया कैसा है ? और ऐसे में कैसे ग्रामीणों को इस समस्या से कबतक निजात मिल सकेगी ? WT & 121 ग्रामीण ।
0
Report
Jul 23, 2025 09:04:15
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल| भोपाल के भेल क्षेत्र में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई| इस अवसर पर श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि हम सब एकत्रित होकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और देशभक्ति की मिसाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" जैसे ओजस्वी नारे से देशवासियों में आज़ादी की अलख जगाई।उनका जीवन समर्पण, साहस और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है।
0
Report
SASHAKIL AHMAD
Jul 23, 2025 09:01:39
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा उत्तर प्रदेश के आगरा से सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। धर्मांतरण कांड की जांच के दौरान पुलिस ने हरियाणा की एक दलित बेटी को आरोपी अब्दुल रहमान के साथ बरामद किया है। युवती पिछले 8 महीने से बंधक बनाकर रखी गई थी और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया गया था। पुत्री से मिलने के बाद पिता ने बताया है कि उनकी बेटी का निकाह भी करवा दिया गया है... पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान उर्फ़ महेंद्र पाल सिंह के रूप में हुई है। रहमान मूल रूप से फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है। चौंकाने वाली बात यह है कि वह पहले हिंदू था, फिर ईसाई धर्म अपनाया और अंत में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। महेंद्र पाल सिंह उर्फ़ अब्दुल रहमान सन 1990 में अपना गांव छोड़कर चला गया था। गांववालों को उसके बाद से उसका कोई पता नहीं था। जांच में सामने आया कि रहमान ने हरियाणा की दलित बेटी को बहला-फुसलाकर बंधक बनाकर अपने पास रखा और उसका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन करवा डाला। पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने दबिश देकर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से युवती को सकुशल बरामद किया। बरामदगी के बाद युवती को आगरा लाया गया और हरियाणा के रोहतक जिले से उसके पिता को बुलाकर मुलाकात कराई गई। पिता की प्रतिक्रिया: युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 12 नवंबर को लापता हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने हरियाणा के नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महीनों की तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। बेटी से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि उसे जबरन निकाह के लिए भी मजबूर किया गया था। मुख्यमंत्री का आभार जताया बेटी को सुरक्षित पाकर पिता भावुक हो उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा – "हमारी बेटी को चंगुल से आज़ाद कराया गया, इसके लिए हम योगी जी और पुलिस के बड़े अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं। हमारी बेटी अब हमारे साथ घर जाना चाहती है।" अभियोजन अधिकारी बृजमोहन कुशवाहा का कथन पुलिस द्वारा जब अब्दुल रहमान को बरामद किया गया तो वहां से एक पीड़िता भी बरामद हुई उसको आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया... उसके 183 भारतीय न्याय सहायता में बयान कराया गया है...
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jul 23, 2025 09:01:26
Gulmarg, :
In the Kashmir Valley, the rains have been continuing for two days. Water levels in the Jhelum River along the river drains are constantly increasing Due to heavy rains the road in the Google Doora area of Tingmarg has been completely damaged And the rainfall continues Temperatures are also steadily decreasing B A Sagar GULMARG BARMULLA
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 23, 2025 09:00:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिले के वीर भांजी खेड़ा गांव में 5 फीट लंबा कोबरा मिलने से सनसनी, वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत ने सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ा,,,, राजसमंद। राजसमंद जिले के वीर भांजी खेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक घर के बाहर रखे पत्थरों के नीचे एक करीब 5 फीट लंबा कोबरा सांप छिपा मिला। सांप को देखकर गांव में दहशत फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गांववालों ने बिना देर किए इस बात की सूचना वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को दी। सूचना मिलते ही नवीन गहलोत मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक कोबरा को पकड़ा। उन्होंने उसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में सुरक्षित बंद कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
NANasim Ahmad
Jul 23, 2025 08:38:25
Delhi, Delhi:
Delhi Dehat story.... स्लग :- बुराड़ी के कमलपुर गांव में 41 फुटा रोड पर जलजमाव: एंकर  दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के कमालपुर गांव की एक ऐसी सड़क का हाल दिखाएंगे, जिसने स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। ये सड़क अब सड़क कम और एक जानलेवा नाला ज़्यादा नज़र आती है। बरसात के बाद आवाजाहि हो रही ठप वाहन चालक हो रहे हादसों के शिकार। वीओ 1 ये है बुराड़ी के कमलपुर गांव का वो 41 फुटा रोड, जहां मॉनसून की पहली बारिश ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। आप इन विजुअल्स में देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पर पानी भरा हुआ है, मानो यह कोई सड़क नहीं बल्कि विशालकाय नाला हो। इस सड़क के निर्माण के लिए की गई खुदाई और गहरे गड्ढे, अब यहां से गुज़रने वाले लोगों के लिए हादसे का सबब बन गए हैं। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ  स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्हें हर पल यह डर सताता रहता है कि कब कोई बच्चा, बुजुर्ग या राहगीर इन गड्ढों में गिरकर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए। दिन हो या रात, यहां से गुज़रना किसी चुनौती से कम नहीं। देख सकते हैं कि यहां कितना पानी भरा हुआ है। ये सिर्फ़ पानी नहीं, ये बीमारियों का घर है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, बीमार लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते। प्रशासन को बार-बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं, 41फुटा सड़क सालों से बन रही है। पता नहीं कब बनेगी। बारिश में तो ऐसा लगता है जैसे हम किसी दिल्ली में नहीं, बल्कि किसी दलदल में रह रहे हैं। रात में तो बिल्कुल अंधेरा होता है, कोई स्ट्रीट लाइट भी नहीं है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।" बाइट :- स्थानीय निवासी बाईट :- स्थानीय निवासी वीओ हैरानी की बात ये है कि वर्षों से चल रहे इस निर्माण कार्य को समय पर पूरा नहीं किया गया, जिसका खामियाजा अब यहां के लोग भुगत रहे हैं। मॉनसून में यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। जलभराव के कारण न सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि मच्छर और गंदगी से बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। प्रशासनिक तंत्र गहरी नींद में सोया हुआ प्रतीत होता है, जबकि जनता त्राहिमाम कर रही है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ हालांकि बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा और निगम पार्षद रूबी रावत के संयुक्त प्रतिनिधि धर्मेंद्र रावत ने बताया कि इस सड़क का टेंडर पास किया काफी समय बीत चुका है लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री द्वारा पैसा सेशन नहीं किया गया। जिसकी वजह से कमालपुर 41फुटा रोड  का काम अधर में अटका है। वहीं यहां जो जल जमाव था उसे प्रशासनिक अधिकारी और खुद निगम पार्षद ने मौके पर पहुंचकर जनरेटर द्वारा पानी को बाहर निकलवाया और आश्वासन दिया कि इस मानसून के बाद कमालपुर का ये 41 फुटा रोड को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। बाईट /धर्मेंद्र रावत , MLA व पार्षद प्रतिनिधि.. वीओ बुराड़ी के कमलपुर गांव के 41 फुटा रोड की हकीकत, जहां विकास की रफ्तार धीमी और जनता की परेशानियां तेज़ हैं। सवाल यह है कि आखिर कब जागेगा प्रशासन और कब मिलेगी कमलपुर के निवासियों को इस दलदल से मुक्ति? वाकथरु से क्लोजिंग काटे रिपोर्ट /नसीम अहमद Zee मीडिया कमालपुर गांव , बुराड़ी
9
Report
DPDharmendra Pathak
Jul 23, 2025 08:37:48
Chatra, Jharkhand:
Big breaking chatra चतरा : हाईवा की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत। मृतक पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र निवासी नंदलाल मोची के रूप में की गई है। टंडवा थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ स्थित नव निर्माणाधिन मकान में कोयला का राख भरने के दौरान घटी घटना। घटना के बाद चालक हाईवा लेकर हुआ फरार। पुलिस शव को कब्जा में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुवे मामले की छानबीन कर रही है।
8
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Jul 23, 2025 08:37:38
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर - जशपुर पुलिस को ऑपरेशन आघात के तहत मिली बड़ी सफलता, 121 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार, कार में गांजा भरकर उड़ीसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे तस्कर, दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार और गांजा किया जप्त, तपकरा पुलिस ने घेराबंदी कर लावाकेरा चेक पोस्ट पर दोनों आरोपियों को पकड़ा, तपकरा पुलिस की कारवाई। बाइट - एसएसपी शशि मोहन सिंह।
7
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 23, 2025 08:37:20
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट23/7/2025 संभल । डी एम राजेंद्र पेंसिया , एस पी कृष्ण विश्नोई ने सादात वाडी के प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर कांवड़ियों पर बरसाए फूल .. जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और कांवड़ियों पर ड्रोन से भी कराई पुष्प वर्षा . डीएम और एस पी ने मंदिर परिसर में लग रहे मेले में सुरक्षा प्रबंधों का भी जायजा लिया । शिवभक्तों की अटूट आस्था का केंद्र है सादात वाडी का प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर । बहजोई क्षेत्र के सादात वाडी गांव के प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर का मामला । फीड डिटेल खबर से संबंधित विजुअल बाइट राजेंद्र पेंसिया डीएम संभल बाइट ,कृष्ण विश्नोई sp संभल
8
Report
MMMohammad Muzammil
Jul 23, 2025 08:37:08
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर) स्लग :--- पोलिंग पार्टीया रवाना...सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम । एंकर :--- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली है.. कल पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के तीन ब्लॉक....कालसी, चकराता और विकासनगर के 514 पोलिंग बूथो पर पोलिंग पार्टियों के साथ साथ पुलिस पार्टिया भी रवाना हो चुकी है। पुलिस पार्टियों को रवाना करने से पहले उच्च अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा और कड़ी निगरानी रखने के दिशा निर्देश देते हुए चुनाव को सुरक्षित संपन्न कराने को लेकर अहम दिशा निर्देश भी दिए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पार्टियों को 14 जौन और 49 सेक्टर में बांटा गया है...जिसके लिए पुलिस की 44 पार्टी कल रवाना हो चुकी थी और 1000 से ज्यादा पुलिस पार्टी आज पोलिंग बूतों के लिए रवाना हो चुकी है...चुनाव के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी। बाईट:--- जया बलूनी ( SP ग्रामीण ) बाईट :--- विनोद कुमार ( उप जिलाधिकारी विकास नगर )
5
Report
DCDilip Chouhan
Jul 23, 2025 08:37:00
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। सतत विकास के लक्ष्य-2030 सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स एसडीसी के क्रियान्वयन और विभागीय समन्वय की दृष्टि से कलेक्ट्रेट सभागार के वीसी कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर एवं एसडीजी अध्यक्ष कमल राम मीना ने की। बैठक में सतत विकास के 17 लक्ष्यों की सामान्य जानकारी, जिले की स्टेटस रिपोर्ट के संकेतकों और लक्ष्यों को प्राप्त करने में विभिन्न विभागों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में एसडीजी के तीन मूल सिद्धांत कोई पीछे न रहे, सार्वभौमिकता और एकीकृत दृष्टिकोण फाइव पी पर बल देते हुए कहा कि अत्यधिक वंचित वर्ग जैसे गरीब, महिलाएं, बालिकाएं, एवं दिव्यांगजनों तक विकास की पहुंच प्राथमिकता में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सतत विकास के पांच स्तंभ - आमजन, पृथ्वी, समृद्धि, शांति और भागीदारी के आधार पर योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन आवश्यक है। जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से प्रत्येक इंडिकेटर को भली-भांति समझने व उसके अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक एवं सदस्य सचिव एसडीजी आर्थिक एवं सांख्खियकी विभाग फूलसिंह द्वारा जिलास्तर पर विभिन्न विभागों के योगदान और रिपोर्टिंग व्यवस्था की जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद, नगर निकायों के आयुक्त, अधिशासी अधिकारी, सीएमएचओ, डीएफओ, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, विद्युत, जिला उद्योग केन्द्र, कृषि, सामाजिक न्याय, माडा, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, बैंकिंग, रसद, आईटी, श्रम, एवं सांखिख्यकी विभाग सहित समस्त संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में पंच गौरव योजना से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में समर्पित भाव से कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया,सहायक सांख्यिकी अधिकारी मास्टर ट्रेनर यज्ञेश मिश्रा प्रभारी एसडीजी गुलशन मनवानी सांख्खियकी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
7
Report
MSManish Sharma
Jul 23, 2025 08:36:48
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग सपा सांसद इकरा हसन के ऊपर विवादित टिप्पणी करने का मामला, सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, विवादित बयान देने वाले योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सपा कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि योगेंद्र राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए, अगर योगेंद्र राणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, सपा सांसद इकरा हसन पर विवादित दिया बयान देने वाला योगेंद्र सिंह राणा करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताया जा रहा है, बाइट,लक्ष्मी धनगर, जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी अलीगढ़,
11
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 23, 2025 08:36:31
Nagaur, Rajasthan:
नागौर दीनदहाड़े कपड़े की दुकान से रूपए चोरी, घटना CCTV के हुई कैद खींवसर के मुख्य बाजार का मामला, रिपोर्ट दर्ज युवक दुकान में घुस गल्ले में रखे 15 हजार रूपए लेकर हुआ फरार दुकान मालिक किसी काम से गया था दुकान से बाहर खाली दुकान देखकर चोर को मिला मौका, किया गल्ले पर हाथ साफ एंकर नागौर जिले के खींवसर कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े की दुकान में अज्ञात चोर ने दीनदहाड़े गल्ले से 15 हजार रूपये लेकर फरार हो गया वहीं यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गईं। दुकान मालिक ने घटना की सुचना खींवसर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आपको बता दे की दुकान मालिक पंकज प्रजापत पडोसी दुकानदार को दुकान का ध्यान रखने का बोलकर बच्चे की स्कूल गया था पीछे से एक युवक दुकान पर आया पहले काफ़ी देर तक वह दुकान के बाहर बैठा रहा और मौका देखकर जल्दी से दुकान में गुसा और गल्ले में रखे 15 हजार रूपए निकाल कर फरार हो गया। पंकज ज़ब वापस दुकान लौटा और ग़ल्ला खुला हुआ मिलने पर उसने देखा की गल्ले में रखे पैसे गायब है जिसके बाद CCTV चेक करने पर उसे चोरी की घटना का पता चलने पर पीड़ित द्वारा खींवसर पुलिस को सुचना दी गईं।
5
Report
Advertisement
Back to top