Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राजस्थान ने अंगदान में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा, जानें कैसे!

APAvaj PANCHAL
Jul 18, 2025 17:02:56
Jaipur, Rajasthan
एवज पांचाल note -पैकेज स्टोरी विजुअल बाइट अटैच है जयपुर अंगदान अभियान में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर जागरूकता फैलाओ, जीवन बचाओ IMA जयपुर साउथ की मुहिम लाई रंग। अब तक 47,112 लोगों ने भरे अंगदान शपथ पत्र महाराष्ट्र पहले, राजस्थान दूसरे स्थान पर आज IMA जयपुर साउथ के जरिए 128 लोगों ने ली अंगदान की शपथ सचिव डॉ. लोकेंद्र शर्मा का संकल्प राजस्थान को पहला स्थान दिलाना बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना शर्मा ने भी की अंगदान की अपील एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है IMA टीम ने जिलों में फैला रखा है अवेयरनेस नेटवर्क अध्यक्ष डॉ. सुधीर सचदेवा व पूरी मेडिकल टीम का सराहनीय योगदान अंगदान - सिर्फ संकल्प नहीं, जीवनदान है एंकर जागरूकता फैलाओ, जीवन बचाओ इसी मूलमंत्र के साथ राजस्थान अंगदान को लेकर देशभर में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान दूसरे स्थान पर है, जहां लोगों ने दिल खोलकर अंगदान के लिए शपथ ली है। इस मुहिम में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है IMA जयपुर साउथ की टीम ने। देखिए ये खास रिपोर्ट— वीओ राजस्थान अब अंगदान के क्षेत्र में देश में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुका है। जहां महाराष्ट्र में अब तक कुल 60,188 अंगदान शपथ पत्र भरे गए हैं, वहीं राजस्थान ने 47,112 शपथ पत्रों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के पीछे है IMA जयपुर साउथ की सक्रिय भूमिका। आज आयोजित एक विशेष जागरूकता अभियान में 128 लोगों ने अंगदान की शपथ ली। इस मौके पर IMA जयपुर साउथ के सचिव डॉ. लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि— हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान अंगदान के क्षेत्र में पूरे देश में पहले नंबर पर आए। हमारी टीम हर जिले में इस पर काम कर रही है।" बाइट - डॉ. लोकेंद्र शर्मा, सचिव, IMA साउथ इस अभियान में IMA जयपुर साउथ के अध्यक्ष डॉ. सुधीर सचदेवा, डॉ. अलका, डॉ. सुशील, डॉ. जया, डॉ. पूनम, और डॉ. राजवीर सहित पूरी डॉक्टर्स टीम ने समर्पित भाव से काम किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना शर्मा ने भी इस अभियान में अपना समर्थन देते हुए कहा एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है। जाते-जाते किसी की दुनिया रोशन करना सबसे बड़ा पुण्य है। बाइट - लीना शर्मा, बॉलीवुड एक्टर एंकर आउट अंगदान—सिर्फ एक शपथ नहीं, बल्कि किसी को नई ज़िंदगी देने का माध्यम है। ये अभियान ना केवल ज़िंदगियाँ बचा रहा है, बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना को भी जीवित रखता है। यदि आपने अभी तक अंगदान के लिए पंजीकरण नहीं किया है, तो आज ही जुड़िए इस जीवनदायिनी मुहिम से। एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top