Back
राज्य में बारिश ने मचाई तबाही, मंत्री अंसारी ने दी राहत की उम्मीद!
Jamtara, Jharkhand
आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य में औसत से अधिक बारिश हुई है, जिससे कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों (DC) को नुकसान के आकलन का निर्देश दिया गया है। मंत्री ने बताया कि वे स्वयं भी क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का निरीक्षण कर रहे हैं और विभिन्न जिलों से लगातार जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक नुकसान जमशेदपुर जिले में हुआ है, जबकि खूंटी जिले में भी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आकलन रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित जिलों को राहत और सहायता प्रदान की जाएगी। विशेष रूप से जमशेदपुर के लिए एक विशेष राहत पैकेज की योजना भी बनाई जा रही है।
मंत्री अंसारी ने आश्वस्त किया कि बारिश से जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें राज्य सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
बाइट: इरफान अंसारी, मंत्री - आपदा प्रबंधन विभाग
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement