Back
जबलपुर मुक्तिधाम में बारिश ने बढ़ाई अंतिम संस्कार की परेशानी!
KBKuldeep Babele
FollowJul 09, 2025 05:34:19
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर मध्य प्रदेश मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में आ रहीपरेशानी
एंकर।जबलपुर की गौरी घाट मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार करने में भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यहां पर मुक्तिधाम में लगी टीन शेड जर्जर हो चुके हैं जिसके चलते बारिश में अंतिम संस्कार में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने यहां का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें यहां की बदहाली बताई गई है कि किस तरह से अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे बारिश के दौरान अंतिम संस्कार करने आए लोग खुले आसमान के नीचे खड़े हैं जल्दी चिता के बीच कुछ लोग छात्र लिए खड़े हैं तो कुछ पानी से बचने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं गौरी घाट मुक्तिधाम मानवता के तट पर स्थित है और यही जबलपुर का सबसे बड़ा श्मशान घाट भी है यहां रोजाना 10 से 15 अंतिम संस्कार होते हैं लेकिन बारिश में हालत इतनी खराब हो जाते हैं की चिता के पास खड़े होना भी मुश्किल हो जाता है वीडियो में चारों टपकती जर्जर तीन सेट फर्श पर जमा पानी और सिर पर टपकती बारिश की बूंदे साफ दिखाई दे रही हैं स्थानीय नागरिक आशीष मिश्रा ने बताया कि वर्षों से मुक्ति धाम की हालत सुधरी नहीं है चारों शेड जर्जर हैं गर्मी और ठंड तो लोग किसी तरह झेल लेते हैं लेकिन बारिश में हालत बेकार हो जाते हैं उन्होंने कहा कभी-कभी तो तेज बारिश में चिता की राख तक बह जाती है और परिजन भीगी लड़कियों से जैसे तैसे अंतिम संस्कार करते हैं वहीं नगर निगम मामले में जल्द कार्रवाई की बात कर रहा है
बाइट आशीष मिश्रा स्थानीय नागरिक
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowJul 09, 2025 11:32:59Bhilwara, Rajasthan:
\\B
\\B
\\Bप्रशांत बैरवा की बाइट नहीं चलेगी\\B
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के दो साल का कार्यकाल पूरा होने और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर आगमी चुनावों में संगठन की मजबूती को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई।
पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभी से कमर कस लेने और पूरी मेहनत व लगन से काम करने का आह्वान किया। जाट ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और समर्पण ही संगठन को मजबूती प्रदान करेगा, जिससे सकारात्मक चुनावी परिणाम सामने आएंगे। इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार साझा किए. इनमें मधु जाजू, मंजू पोखरना, हगामीलाल मेवाड़ा, और अनिल राठी शामिल थे। सभी ने आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं में जोश भरना और उन्हें आगामी चुनावी रण के लिए तैयार करना था।
बाइट - रामलाल जाट, पूर्व मंत्री
बाइट - अक्षय त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 09, 2025 11:32:31Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ प्रदेश सरकार द्वारा अंगदान जागरूकता को बढ़ाने के लिए जुलाई महीने को जन जागरूकता महीना मनाने के लिए सभी मुख्यालयों को आदेशित किया गया है। जिसको देखते हुए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की अंगदान टीम तथा मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षो की एक मीटिंग आज आयोजित की गई। जिसमे पुरे जुलाई महीने में एस.आर.जी हॉस्पिटल तथा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में मौजूद सभी मेडिकल कार्मिकों ने अंगदान की शपथ भी ली।
इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रामसेवक योगी, डॉ. विशाल नैनीवाल, केशव गौत्तम, सहित अंगदान टीम के सभी सदस्यों ने प्रण लिया कि इस वर्ष झालावाड़ जिले को अंगदान संकल्प में राजस्थान में प्रथम स्थान पर लेकर आएँगे।
गौरतलब है कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में अभी तक 2 ब्रेन डेड दिवंगतों के 13 अंगों का दान किया जा चुका है।
राजस्थान का पहला लंग्स ट्रांसप्लांट झालावाड़ से हुआ है जिसमें अंगदान में पहली बार ऑर्गन को एयरलिफ्ट किया गया।
तुम के प्रयासों से जिले के 661 लोगो ने अंगदान का संकल्प किया है।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को ट्रांसप्लांट सेंटर बनाना चाहिए।
बाइट_ डॉ. रामसेवक योगी,
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 09, 2025 11:31:36Jagdalpur, Chhattisgarh:
बस्तर जिले में मानसून की बारिश के साथ ही खेती-किसानी के काम में तेजी देखी जा रही है, खाद बीज के दुकानों में किसानों की भीड़ बनी हुई है, किसानों को नकली खाद बीज से बचाने का दावा कृषि विभाग कर रहा है लेकिन कृषि विभाग की कार्यवाही के बावजूद कई विक्रेता बिना लाइसेंस के खाद बेच रहे हैं, वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा तय दर से अधिक कीमतों में किसानों को खाद बेचने में लगे हुए हैं। जिले में संचालित 18 दुकानों पर कृषि विभाग ने कार्यवाही को अंजाम दिया है, कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक तीन खाद दुकानों पर कार्रवाई की गई है, जबकि चार दुकानों को सील किया गया है। वहीं, बीज की पांच दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दो अन्य दुकानों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। बिना लाइसेंस खाद बेचते पाए गए दुकानदारों के खिलाफ लेबर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बस्तर में खाद की कोई कमी नहीं है, विभाग को 11 टन अतिरिक्त खाद प्राप्त हो चुका है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि यदि किसी को बिना बिल के खाद मिल रही हो तो इसकी शिकायत करें। विभाग ऐसे सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
बाइट - राजीव श्रीवास्तव , कृषि अधिकारी बस्तर।
3
Share
Report
AKAtul Kumar
FollowJul 09, 2025 11:30:34Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - मैनपुरी में धर्मान्तरण का मामला, विश्व हिन्दू परिषद ने किया हंगामा
रिपोर्ट - अतुल सक्सेना
जिला - मैनपुरी
दि. 09/07/2025
एंकर - मैनपुरी में धर्मान्तरण का मामला सामने आया है, जहां प्रजापति समाज के एक व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन करने और अन्य लोगों पर धर्मान्तरण का दवाब बनाने का आरोप लगा है। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद ने लोगों ने पहुंचकर हंगामा काटा है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में जाकर देखा तो घर के अंदर 2 मजार बनी मिली हैं वहीं घर में मुस्लिम समाज की चादर भी बरामद हुई हैं। वहीं आरोपी की मुस्लिम भेष की टोपी में फोटो भी बरामद हुई है। आरोपी व्यक्ति द्वारा 6 वर्ष पूर्व पत्नी के देहांत पर घर में मजार बनाकर दफन किया गया था तो वहीं दूसरी मजार पहले से ही खुद के मरने पर दफन करने के लिए बना रखी है। ग्रामीणों का आरोप है कि घर में नवाज पढ़ी जाती है और बाहरी मुस्लिम समाज के लोगों का आना-जाना भी होता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बीओ- पूरा मामला मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर से जुडा है। गदनपुर निवासी निवाजीलाल ने एक हिन्दू परिवार में जन्म लिया था लेकिन निवाजीलाल ने पिछले आठ वर्ष पूर्व इस्लाम धर्म परिवर्तन कर लिया। निवाजी लाल पर आरोप है कि वह आए दिन गांव के ही लोगों को इस्लाम धर्म में शामिल होने के लिए तमाम तरह के प्रलोभन देकर दबाव बनाते हैं। जिसकी शिकायत निवाजीलाल के ही परिवार के लोगों ने पुलिस में की और मामले कि जानकारी विश्व हिन्दू परिषद को भी लग गई। विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा काटा है और पुलिस से कार्यवाही कि मांग कि है। आरोपी निवाजी लाल ने अपने ही घर में 6 वर्ष पूर्व देहावसान के बाद अपनी पत्नी की मजार बना दी और पत्नी को कब्र में ही दफना दिया गया। हद तो तब हो गई जब नवाजी लाल ने जीवित होते हुए ही अपनी भी कब्र अपनी पत्नी की कब्र के बराबर में पहले से ही बनवा रखी है। निवासी लाल के घर से निवासी लाल की मुस्लिम भेष की फोटो भी बरामद हुई है।
मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले ग्रामीण हसन खां ने बताया है कि निवाजी लाल ने काफी लंबे समय से इस्लाम धर्म को अपना लिया है शुक्रवार को जुमे के दिन भी नवाज पढ़ते हैं साथ ही हसन खां ने यह भी बताया है कि इनके परिवार के सभी सदस्य नवाज पढ़ने का काम करते हैं।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रधिकारी सच्चिदानंद दुबे द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और मामले में जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की बात भी कही गई है।
बाईट 1 - मानसिंह, आरोपी के परिजन
बाईट 2 - हसन खां, ग्रामवासी
बाईट 3 - पप्पू, ग्रामवासी
बाईट 4 - सिद्धनाथ पाण्डेय, जिलाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद
वाइट 5 - सच्चिदानंद सिंह, CO
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 09, 2025 11:30:13Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
करोड़ों की GST चोरी का खुलासा!
राज्य कर विभाग की बड़ी
कार्रवाई
दो फर्जी फर्मों के जरिए सरकार को 14.83 करोड़ का नुकसान!
दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच जारी!
पहला मामला – मेरठ निवासी विवेक पर आरोप!
आरोपी ने "वीके इंटरप्राइजेज" नाम से फर्म रजिस्टर कराई
फर्म का पता उन्नाव के प्रियदर्शनी नगर में दिखाया गया – जांच में निकला फर्जी!
फर्जी ITC क्लेम –वर्ष 2024-25 में ₹2.28 करोड़!
वर्ष 2025-26 में ₹1.81 करोड़
कुल टैक्स चोरी – ₹4.1 करोड़
दूसरा मामला – उन्नाव निवासी दीपक हरिपाल यादव पर आरोप
श्री श्याम सप्लायर" के नाम से फर्म बनाई
गंगा घाट, उन्नाव में फर्म का पता बताया – जांच में नहीं मिला कोई कारोबार
फर्जी ITC क्लेम – ₹5.12 करोड़
फर्जी टैक्स देनदारी – ₹5.60 करोड़
कुल धोखाधड़ी – ₹10.73 करोड़
राज्य कर अधिकारी गोपाल कृष्ण सारस्वत की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
दोनों मामलों में गहन जांच जारी!
बाइट-जी पी सिंह - जॉइंट कमिश्नर
अन्य कड़ियों की तलाश में जुटी पुलिस और विभागीय टीमें!
0
Share
Report
Patran, Punjab:
कई दिनों से पड़ रही तीखी गर्मी से आज लोगों को उस वक्त राहत मिली जब दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो कुछ ही देर में झमाझम बारिश में तब्दील हो गई।
शहर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। बारिश के कारण सड़कें भीगीं, लेकिन लोगों के चेहरों पर राहत के भाव नजर आए। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए यह बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं रही।
1
Share
Report
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। एंकर। भाकपा नेता रामप्रकाश, रामकृष्ण हेगड़े की अगुवाई में बढ़ती बेतहाशा महंगाई,बिजली कर्मचारियों के निजीकरण ,सहित विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम अभिनीत कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
1
Share
Report
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम बहिया बहरामपुर के मजरा टॉपरपुरवा में लगातार तेंदुआ के देखे जाने से दहशतजदा ग्रामीणों से, वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार सिंह,वन दरोगा अरविन्द कुमार व वन विभाग की टीम ने वार्ता कर प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पद चिन्हों की तलाश की और ग्रामीणों से हिंसक वन्य जीव को लेकर जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को सजग रहने के लिए जागरूक किया। समाजसेवी रामजी शुक्ला ने तेंदुए की समस्या को लेकर रेंजर को जानकारी दी,और उन्होंने समस्या से निदान के लिए मांग की।
5
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 09, 2025 11:10:24Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़ ब्रेकिंग*
चिट फंड कंपनियों के ठगी पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट में किया अनोखा प्रदर्शन
ढोल नगाड़े और थाली चम्मच पीटकर किया प्रदर्शन
ठगी पीड़ितों ने कंपनियों में डूबा पैसा दिलाने की की मांग
31 जुलाई तक समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
31 जुलाई तक समाधान न होने पर मथुरा में होगा रेलवे को आंदोलन
प्रदर्शन कर ACM को दिया गया पीएम को सम्बोधित ज्ञापन
ढ़ोल बाजे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
10
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 09, 2025 11:10:18Delhi, Delhi:
बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित बालाजी एक्शन हॉस्पिटल में हुई बड़ी घटना.
अस्पताल में काम करने के दौरान दो मजदूरों की हुई मौत.
मजदूरों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल.
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ दिखाया आक्रोश.
परिजनों के आक्रोश को देख मौके पर पुलिस बल को किया गया तैनात.
अस्पताल के गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद.
परिजन अस्पताल प्रशासन और पुलिस के खिलाफ दिखाई नाराजगी.
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप.
अस्पताल में एक टैंक की सफाई के लिए उतरे थे मजदूर.
अभी कुछ दिन पहले ही मजदूर यहां पर काम करने के लिए आए थे.
बाइट : चश्मदीद
बाइट : प्रदर्शकारी परिजन
बाइट : करनैल सिंह, विधायक, शकूरबस्ती विधानसभा
10
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 09, 2025 11:09:41Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
सदर बाजार के पास अतिक्रमण पर चला पीला पजा
बाज नहीं आ रहे हैं अतिक्रमणकारी
लगातार डीटीपी आर.एस बाठ कर रहे कारवाई
अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी
वी.ओ 1-साइबर सिटी गुरुग्राम में अतिक्रमण करने वालों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। लगातार अतिक्रमण को खत्म करने के लिए नोडल अधिकारी डीटीपी आर.एस बाठ कार्रवाई कर रहे हैं। सदर बाजार की बात करें तो लगातार वहां पर दुकानदारों और रेहड़ी वालों से कई बार वार्तालाप कर अतिक्रमण ना करने के लिए कहा गया है लेकिन उसके बावजूद भी जो लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं उनके खिलाफ आज अपने अंदाज में नोडल अधिकारी आरएस बाठ नजर आए और तमाम जो अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी से जमींदोज किया गया।
बाइट- डीटीपी आर.एस बाठ, नोडल अधिकारी, गुरुग्राम
वी.ओ 2-जहां अतिक्रमण करने वालों में दहशत है तो शहर की जनता अतिक्रमण हटाने से राहत महसूस कर रही है और नोडल अधिकारी का यह कदम सराहनीय बता रही है। गुरुग्राम के सोहना चौक और सदर बाजार में बढ़ते अतिक्रमणों को ध्यान में रखते हुए, डीटीपी आरएस बाठ ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अवैध रूप से लगे ठेले और दुकान के बाहर अतिक्रमण को हटाने के लिए निरंतर प्रयास किये हैं। इन प्रयासों से न केवल शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित होती है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बेहद जरूरी है।
8
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 09, 2025 11:09:17Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
1 रात 2 मुठभेड़ 9 बदमाश गिरफ्तार
DATE =09-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर पुलिस बदमाशो पर कहर बनकर टूट रही है जिसके चलते एक रात मे दो अलग अलग थाना क्षेत्रो मे मुठभेड़ हुई जिसमे 5 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए वही उनके 4 अन्य साथी कॉम्बिग के बाद गिरफ्तार किये गए. पुलिस गिरफ्त में आये इन सभी 9 बदमाशों में से तीन अभियुक्तों पर 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है तो वहीं मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 6 अवैध तमंचे कारतूस, 4 चाकू ,एक बलेनो कार,एक हुंडई ईऑन कार, एक पिकअप गाड़ी और दो चोरी की भैंस भी बरामद की है।
दरसअल आपको बता दे कि देर रात पहली मुठभेड़ मीरापुर थाना पुलिस और एटीएम फ्रॉड गिरोह के बीच हुई जिसमें एक 25000 का इनामी बदमाश बिट्टू जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं इसके तीन अन्य साथी विक्रम विकास और रोहित को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने जहाँ एक बलेनो कार, तीन चाकू ,एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं तो वहीं दूसरी मुठभेड़ भौराकला थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई है जिसमें पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश वकील,शाहबाज़,दतु,सुहैल घायल हो गए तो वही इनके एक अन्य साथी गुलफाम को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच अवैध तमंचे कारतूस, एक टाटा पिकअप गाड़ी, एक ईऑन कार और दो जिंदा भैंस भी बरामद की।
बरहाल पुलिस ने गिरफ्त में आये इन सभी बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में कल जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों की मुठभेड़ हुई एक थाना मीरापुर में एक थाना भोराकला में दोनों पुलिस मुठभेड़ में टोटल 9 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से पांच अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए हैं और इन नो अभियुक्तों में से तीन अभियुक्त 25-25 हजार के इनामियां हैं जो मीरापुर में घायल हुआ यह 2024 से थाना मीरापुर से वांछित चल रहा था 25000 का इसके ऊपर इनाम था इसके ऊपर 82/83 की कुर्की की कार्रवाई हो चुकी थी फिर भी यह लगातार वांछित चल रहा था इसके ऊपर कई राज्यों में पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात यू पी में इसके ऊपर चोरी और एटीएम फ्रॉड करने के मुकदमे इसके ऊपर पंजीकृत हैं दूसरी मुठभेड़ हुई भोराकला में वो जनपद की एसओजी और भोराकला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी जनपद की एसओजी की इसमें टिपऑफ थी की कुछ लोग यह कुछ घटना करने को अंजाम दे रहे हैं जिसमे पुलिस द्वारा इनको इंटरसेप्ट किया गया चार जो बदमाश है घायल हुए हैं इनके पास से एक हुंडई ईऑन गाड़ी एक पिकअप वाहन दो चोरी की भैंस और अवैध असलाह और जिंदा और खोखा कारतूस इनके पास से बरामद हुए हैं इनमें से जो वकील नाम का व्यक्ति है वह थाना खतौली का हिस्ट्रीसीटर है यह थाना भोराकला से पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में वांछित चल रहा था इसके ऊपर 28 से 30 मुकदमे गोकशी भैंस चोरी अटेंप्ट टू मर्डर जैसे संगीन मामलों में दर्जनों मुकदमे इसके ऊपर दर्ज हैं इसके अलावा बाकी जो सब अभियुक्त हैं वह सब थाना खतौली क्षेत्र के रहने वाले हैं एक रिजवान जो है वह थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का रहने वाला है और इसमें जो एक अभियुक्त शाहाबाज है वह थाना खतौली में गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था उसके ऊपर भी 25000 का इनाम था इसका नाम वकील है।
बाइट - आदित्य बंसल ( एसपी ग्रामीण - मुजफ्फरनगर )
7
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 09, 2025 11:09:04Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई के महमूदपुर सरैया गांव में फिर भड़की रंजिश, मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल
एंकर -- हरदोई में पिहानी थाना क्षेत्र के महमूदपुर सरैया गांव में को एक बार फिर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दिनदहाड़े जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक और लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हमलावर खुलेआम डंडों और पत्थरों से हमला करते नजर आ रहे हैं।
वीओ -- बताया जा रहा है कि झगड़े की शुरुआत बच्चों के मामूली विवाद से हुई, जो देखते ही देखते दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव में बदल गया। वीडियो में एक पक्ष के दबंग बुल्ले के छह बेटे — बब्बे, समर, वसीम सहित अन्य लोगों को पथराव और मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है। वहीं दूसरे पक्ष से आदुल पुत्र अताउ का नाम सामने आया है।
वीओ -- दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है और सोमवार को हुए फायरिंग व हमले की घटना के बाद आज का यह दूसरा बड़ा टकराव है। लगातार दो दिनों से हो रही हिंसक घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच जारी है।
8
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 09, 2025 11:08:50Kota, Rajasthan:
एन्कर: कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यो को लेकर रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की। एक कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने विकास कार्यो को लेकर कहा कि कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशन जिसका नाम न्यू कोटा रेलवे स्टेशन रखा जा रहा है। दोनों स्टेशनों पर विकास कार्य तेजी से लगातार जारी है। कोटा रेलवे स्टेशन का विकास कार्य अगले साल पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा था कि देश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियो को पूरी सुविधा मिले। ये सपना पूरा होने जा रहा है। कोटा रेलवे स्टेशन विश्व स्तरिय रेलवे स्टेशन होगा जहां पर यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी। कोटा में पीट लाइन भी स्वीकृत हुई जिसका काम एक साल में पूरा हो जाएगा। इसके बनने के बाद नई ट्रेन चलाने में जो परेशानी आती वो दूर हो जाएगी। अभी भी कई क्षेत्र ऐसे जहां जाने के लिए कोटा से ट्रेनें नहीं है। आने वाले समय में नई रेल सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेगी। कोटा से डेली अप डाउन करते है उन यात्रियों की सुविधा देने के लिए मेमू ट्रेन के कोच बढाएं जाएगें। आने वाले समय मंे कोटा से चित्तौड़, सवाई माधोपुर के आगे, कोटा से बीना के लिए ओर मेमू ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है।
बाइट: ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
4
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 09, 2025 11:08:43Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर की अध्यक्षता में शुरू की गई. लेकिन कुछ देर बाद ही सरिस्का के सीटीएच मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष व उनके साथ कई पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए. उससे पहले बैठक में एसपी व कलेक्टर सहित अन्य अफसरों के नहीं आने पर विरोध जताया गया.
मीटिंग का बहिष्कार करने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सीटीएच का सबने विरोध किया है. इसमें बड़े माफिया है. उनकी मिलीभगत के कारण सीटीएच को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. इसका दिल्ली तक विरोध होगा. यह जन आंदोलन बनेगा.
विधायक ललित यादव और मांगीलाल ने कहा कि बड़े लोगों के दबाव में आकर सीटीएच बदलना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.मीटिंग में कलेक्टर एसपी तक नहीं आ रहे.
सबने मीटिंग का बहिष्कार किया__
जूली ने कहा कि पांच जनों को छोड़कर सबने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. यहां 49 पार्षद, 11 विधायक, तीन सांसद व प्रधान हैं. लेकिन अधिकतर नहीं है. सरिस्का का नाश करने पर तुले हुए हैं. उसके विरोध में विधायक, प्रधान व पार्षद बहिष्कार कर बाहर आ गए.
53 अधिकारियों को बुलाया, आधे भी नहीं पहुंचे. बैठक में जिला पार्षद जगदीश जाटव ने कहा कि बैठक के लिए 53 अधिकारियों को बुलाया गया था. लेकिन इनमें से आधे भी नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा, न कलेक्टर न एसपी और न ही कोई वरिष्ठ अधिकारी है. यदि यही स्थिति रही तो मैं अगली बैठक में अपना इस्तीफा लेकर आऊंगा. अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं. तो पार्षद बने रहने का कोई फायदा नहीं है.
सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं रहे__
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा, लगता है जैसे यह बैठक जयपुर में ही आयोजित कर लेनी चाहिए थी.क्योंकि ज्यादातर अधिकारी वही बहाना बना रहे हैं. जो अधिकारी आए भी हैं. वे सभी जूनियर हैं. कोई भी सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं है.
इस पर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर और नेता प्रतिपक्ष जूली ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने उपस्थित अधिकारियों की हाजिरी भी दर्ज करवाई. बैठक में जिला राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के एमएलए मांगी लाल सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
बाइट__टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष
बाइट__मांगे लाल मीणा ,विधायक राजगढ़ लक्ष्मणगढ़
(गले में स्वपी)
बाइट__ललित यादव ,विधायक मुंडावर
(हरे कुर्ते में)
3
Share
Report