Back
मुज़फ्फरनगर में एक रात में 9 बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ें हुईं!
AMAnkit Mittal
FollowJul 09, 2025 11:09:17
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
1 रात 2 मुठभेड़ 9 बदमाश गिरफ्तार
DATE =09-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर पुलिस बदमाशो पर कहर बनकर टूट रही है जिसके चलते एक रात मे दो अलग अलग थाना क्षेत्रो मे मुठभेड़ हुई जिसमे 5 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए वही उनके 4 अन्य साथी कॉम्बिग के बाद गिरफ्तार किये गए. पुलिस गिरफ्त में आये इन सभी 9 बदमाशों में से तीन अभियुक्तों पर 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है तो वहीं मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 6 अवैध तमंचे कारतूस, 4 चाकू ,एक बलेनो कार,एक हुंडई ईऑन कार, एक पिकअप गाड़ी और दो चोरी की भैंस भी बरामद की है।
दरसअल आपको बता दे कि देर रात पहली मुठभेड़ मीरापुर थाना पुलिस और एटीएम फ्रॉड गिरोह के बीच हुई जिसमें एक 25000 का इनामी बदमाश बिट्टू जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं इसके तीन अन्य साथी विक्रम विकास और रोहित को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने जहाँ एक बलेनो कार, तीन चाकू ,एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं तो वहीं दूसरी मुठभेड़ भौराकला थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई है जिसमें पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश वकील,शाहबाज़,दतु,सुहैल घायल हो गए तो वही इनके एक अन्य साथी गुलफाम को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच अवैध तमंचे कारतूस, एक टाटा पिकअप गाड़ी, एक ईऑन कार और दो जिंदा भैंस भी बरामद की।
बरहाल पुलिस ने गिरफ्त में आये इन सभी बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में कल जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों की मुठभेड़ हुई एक थाना मीरापुर में एक थाना भोराकला में दोनों पुलिस मुठभेड़ में टोटल 9 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से पांच अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए हैं और इन नो अभियुक्तों में से तीन अभियुक्त 25-25 हजार के इनामियां हैं जो मीरापुर में घायल हुआ यह 2024 से थाना मीरापुर से वांछित चल रहा था 25000 का इसके ऊपर इनाम था इसके ऊपर 82/83 की कुर्की की कार्रवाई हो चुकी थी फिर भी यह लगातार वांछित चल रहा था इसके ऊपर कई राज्यों में पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात यू पी में इसके ऊपर चोरी और एटीएम फ्रॉड करने के मुकदमे इसके ऊपर पंजीकृत हैं दूसरी मुठभेड़ हुई भोराकला में वो जनपद की एसओजी और भोराकला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी जनपद की एसओजी की इसमें टिपऑफ थी की कुछ लोग यह कुछ घटना करने को अंजाम दे रहे हैं जिसमे पुलिस द्वारा इनको इंटरसेप्ट किया गया चार जो बदमाश है घायल हुए हैं इनके पास से एक हुंडई ईऑन गाड़ी एक पिकअप वाहन दो चोरी की भैंस और अवैध असलाह और जिंदा और खोखा कारतूस इनके पास से बरामद हुए हैं इनमें से जो वकील नाम का व्यक्ति है वह थाना खतौली का हिस्ट्रीसीटर है यह थाना भोराकला से पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में वांछित चल रहा था इसके ऊपर 28 से 30 मुकदमे गोकशी भैंस चोरी अटेंप्ट टू मर्डर जैसे संगीन मामलों में दर्जनों मुकदमे इसके ऊपर दर्ज हैं इसके अलावा बाकी जो सब अभियुक्त हैं वह सब थाना खतौली क्षेत्र के रहने वाले हैं एक रिजवान जो है वह थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का रहने वाला है और इसमें जो एक अभियुक्त शाहाबाज है वह थाना खतौली में गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था उसके ऊपर भी 25000 का इनाम था इसका नाम वकील है।
बाइट - आदित्य बंसल ( एसपी ग्रामीण - मुजफ्फरनगर )
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement