Back
मैनपुरी में धर्मान्तरण का हंगामा, विश्व हिन्दू परिषद ने किया प्रदर्शन!
AKAtul Kumar
FollowJul 09, 2025 11:30:34
Mainpuri, Uttar Pradesh
स्लग - मैनपुरी में धर्मान्तरण का मामला, विश्व हिन्दू परिषद ने किया हंगामा
रिपोर्ट - अतुल सक्सेना
जिला - मैनपुरी
दि. 09/07/2025
एंकर - मैनपुरी में धर्मान्तरण का मामला सामने आया है, जहां प्रजापति समाज के एक व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन करने और अन्य लोगों पर धर्मान्तरण का दवाब बनाने का आरोप लगा है। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद ने लोगों ने पहुंचकर हंगामा काटा है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में जाकर देखा तो घर के अंदर 2 मजार बनी मिली हैं वहीं घर में मुस्लिम समाज की चादर भी बरामद हुई हैं। वहीं आरोपी की मुस्लिम भेष की टोपी में फोटो भी बरामद हुई है। आरोपी व्यक्ति द्वारा 6 वर्ष पूर्व पत्नी के देहांत पर घर में मजार बनाकर दफन किया गया था तो वहीं दूसरी मजार पहले से ही खुद के मरने पर दफन करने के लिए बना रखी है। ग्रामीणों का आरोप है कि घर में नवाज पढ़ी जाती है और बाहरी मुस्लिम समाज के लोगों का आना-जाना भी होता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बीओ- पूरा मामला मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर से जुडा है। गदनपुर निवासी निवाजीलाल ने एक हिन्दू परिवार में जन्म लिया था लेकिन निवाजीलाल ने पिछले आठ वर्ष पूर्व इस्लाम धर्म परिवर्तन कर लिया। निवाजी लाल पर आरोप है कि वह आए दिन गांव के ही लोगों को इस्लाम धर्म में शामिल होने के लिए तमाम तरह के प्रलोभन देकर दबाव बनाते हैं। जिसकी शिकायत निवाजीलाल के ही परिवार के लोगों ने पुलिस में की और मामले कि जानकारी विश्व हिन्दू परिषद को भी लग गई। विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा काटा है और पुलिस से कार्यवाही कि मांग कि है। आरोपी निवाजी लाल ने अपने ही घर में 6 वर्ष पूर्व देहावसान के बाद अपनी पत्नी की मजार बना दी और पत्नी को कब्र में ही दफना दिया गया। हद तो तब हो गई जब नवाजी लाल ने जीवित होते हुए ही अपनी भी कब्र अपनी पत्नी की कब्र के बराबर में पहले से ही बनवा रखी है। निवासी लाल के घर से निवासी लाल की मुस्लिम भेष की फोटो भी बरामद हुई है।
मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले ग्रामीण हसन खां ने बताया है कि निवाजी लाल ने काफी लंबे समय से इस्लाम धर्म को अपना लिया है शुक्रवार को जुमे के दिन भी नवाज पढ़ते हैं साथ ही हसन खां ने यह भी बताया है कि इनके परिवार के सभी सदस्य नवाज पढ़ने का काम करते हैं।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रधिकारी सच्चिदानंद दुबे द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और मामले में जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की बात भी कही गई है।
बाईट 1 - मानसिंह, आरोपी के परिजन
बाईट 2 - हसन खां, ग्रामवासी
बाईट 3 - पप्पू, ग्रामवासी
बाईट 4 - सिद्धनाथ पाण्डेय, जिलाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद
वाइट 5 - सच्चिदानंद सिंह, CO
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement