Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

अलवर बैठक में हंगामा: नेता प्रतिपक्ष का बहिष्कार, अधिकारी अनुपस्थित!

SKSwadesh Kapil
Jul 09, 2025 11:08:43
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर की अध्यक्षता में शुरू की गई. लेकिन कुछ देर बाद ही सरिस्का के सीटीएच मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष व उनके साथ कई पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए. उससे पहले बैठक में एसपी व कलेक्टर सहित अन्य अफसरों के नहीं आने पर विरोध जताया गया. मीटिंग का बहिष्कार करने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सीटीएच का सबने विरोध किया है. इसमें बड़े माफिया है. उनकी मिलीभगत के कारण सीटीएच को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. इसका दिल्ली तक विरोध होगा. यह जन आंदोलन बनेगा. विधायक ललित यादव और मांगीलाल ने कहा कि बड़े लोगों के दबाव में आकर सीटीएच बदलना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.मीटिंग में कलेक्टर एसपी तक नहीं आ रहे. सबने मीटिंग का बहिष्कार किया__ जूली ने कहा कि पांच जनों को छोड़कर सबने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. यहां 49 पार्षद, 11 विधायक, तीन सांसद व प्रधान हैं. लेकिन अधिकतर नहीं है. सरिस्का का नाश करने पर तुले हुए हैं. उसके विरोध में विधायक, प्रधान व पार्षद बहिष्कार कर बाहर आ गए. 53 अधिकारियों को बुलाया, आधे भी नहीं पहुंचे. बैठक में जिला पार्षद जगदीश जाटव ने कहा कि बैठक के लिए 53 अधिकारियों को बुलाया गया था. लेकिन इनमें से आधे भी नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा, न कलेक्टर न एसपी और न ही कोई वरिष्ठ अधिकारी है. यदि यही स्थिति रही तो मैं अगली बैठक में अपना इस्तीफा लेकर आऊंगा. अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं. तो पार्षद बने रहने का कोई फायदा नहीं है. सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं रहे__ नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा, लगता है जैसे यह बैठक जयपुर में ही आयोजित कर लेनी चाहिए थी.क्योंकि ज्यादातर अधिकारी वही बहाना बना रहे हैं. जो अधिकारी आए भी हैं. वे सभी जूनियर हैं. कोई भी सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं है. इस पर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर और नेता प्रतिपक्ष जूली ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने उपस्थित अधिकारियों की हाजिरी भी दर्ज करवाई. बैठक में जिला राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के एमएलए मांगी लाल सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. बाइट__टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष बाइट__मांगे लाल मीणा ,विधायक राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ (गले में स्वपी) बाइट__ललित यादव ,विधायक मुंडावर (हरे कुर्ते में)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top