Back
जोधपुर में फार्म हाउस पर छापा: 50 जुआरी पकड़े गए!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 17:00:20
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर अयासी व जुआ सट्टा का बडा कारोबार संचालित किया जा रहा था जिसकी लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। शहर के कई बडे लोग यहा जुआ सट्टा खेलने का काम करते है जब पूरा शहर सोता है तब यहा सट्टे का बडा कारोबार संचालित होता है। बिती रात्रि को पुलिस को मुखबिर से इतला मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ,डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज एवं डीसीपी हैड क्वार्टर शैलेन्द्र सिंह के निर्देश में विवेक विहार थाना पुलिस ने बडी कारवाई को अंजाम देते हुए रोहित जांगिड नाम के व्यक्ति के फार्म हाउस पर रेड की कारवाई की। जहा बडी संख्या में जो कि करीब 50 लोग वहा जुआ सट्टा खेलते हुए पाये गए। थानाधिकार दिलीप खदाव के अनुसार मौके पर तीन लोग जिसमें संतोष लोहिया,अभिषेक असावा और शुभम जांगिड तीन लोगो से जुडे करीब 50 लोगो को मोके से पकडा है। जिनके पास से मौके से 559000 रूपए नकद, पांच लाख के कोइन जो कि जुए सट्टे में काम आते है। 63 मोबाइल,23 लग्जरी गाडी,09 हुक्का दो स्मार्ट वॉच 91 ग्राम अफीम 26 बीयर बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज किए है पहला जुआ सट्टा व शराब का और दूसरा एनडीपीएस का। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए लोगो से पूछताछ व अनुसंधान कर रही है कि यहा और क्या क्या कारोबार होता था शहर के ही लोग है या बाहर से भी यहा आते है।
बाइट दिलीप खदाव एसएचओ विवेक विहार
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVISHAL SINGH
FollowJul 14, 2025 00:30:21Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
लखनऊ में उदयगंज इलाके में बिजली के पोल पर लगे बिजली के तारों में लगी आग
फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर बुझाई आग
बिजली के पोल के ठीक बगल में स्तिथ है कई मकान
बड़ा हादसा होने से बचा
14
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 14, 2025 00:30:15Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
कलयुगी पोते की करतूत,दादी को उतारा मौत के घाट
निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली बुजुर्ग महिला की लाश
शरीर पर धारदार हथियार के घाव
रविवार रात ठेकेदार ने पुलिस को दी सूचना
मृतक महिला का नाम अतवारी गोंड उम्र 85 वर्ष
पोते कार्तिक गोंड ने दादी को उतारा मौत के घाट
आरोपी का पिता जीत गोंड करता था इस बिल्डिंग में चौकीदारी
लगभग 25 दिन पहले जीत गया था अपने गांव
पोता बहु ने दादी को रखने से किया था इंकार
दादी रह रही थी निर्माणाधीन बिल्डिंग में
गोविंदपुरा थाना पुलिस जुटी आरोपी पोते की तलाश में
9
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 14, 2025 00:30:08Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
आज सावन की पहली सोमवारी है ऐसे में देवघर में आस्था का जनशैलब उमड़ पड़ा है देवघर के मानसरोवर से होते हुए कांवरियों को कतार में लगने के लिए मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक ले जाया जा रहा है देवघर मानसरोवर के पास से कतार में लगने के लिए उत्साहित होते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
मानसरोवर से जानकारी दे रहे जी मिडिया संवाददाता विकाश
5
Share
Report
राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद बवाल, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर पूर्व प्रतिनिधि की छवि धूमिल करने का
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा के कतरारी गांव में राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद पूर्व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की फोटो पर कालिख पोतकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है।
14
Share
Report
Siswa Bazar, Uttar Pradesh:
स्थानीय क्षेत्र के कटहरी के जनता खाद भंडार पर सरकारी रेट 266.50 पर 150 बोरी किसानों में वितरित किया गया।
जागरण के औचक निरीक्षण में देखा गया किसानों की भीड़ लगी हुई है तो पूछने पर पता चला यूरिया वितरित किया जा रहा है
विवेक कुमार शर्मा प्रभारी राजकीय कृषि विभाग मिठौरा ने बताया कि जो यूरिया वितरित किया जा रहा है जिस किसान को नहीं मिल पा रहा है उन लोगों को रैक लग रहा है आते ही फिर वितरित किया जायेगा।
किसान राहुल गुप्ता सबया
सरकारी रेट पर यूरिया मिल रहा है जिससे खेत में पड़ सकेगा यूरिया
किसान बद्रीनारायण शर्मा
बीसोखोर
काफी दिनों से यूरिया के लिए काफी परेशान थे आज मिलने से खेत में यूरिया पड़ जायेगा।
14
Share
Report
उदयपुर:अडानी कंपनी पर छत्तीसगढ़ के साल्ही में आदिवासियों की फसल रौंदने का आरोप, फर्जी ग्राम सभा के द
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 13, 2025 19:29:02Udaipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के उदयपुर तहसील के ग्राम साल्ही में अडानी कंपनी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने रात 12 बजे बुलडोजर चलाकर उनकी खड़ी धान की फसल नष्ट कर दी। आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा कार्यवाही के आधार पर कंपनी ने जमीन अधिग्रहण का दावा किया, जबकि ग्राम पंचायत में ऐसी कोई बैठक हुई ही नहीं। आदिवासी किसानों ने जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध किया और मुआवजा भी ठुकराया। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग ने फर्जी दस्तावेजों का खुलासा किया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। आदि
14
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 13, 2025 18:52:36Raipur, Chhattisgarh:
बिलासपुर FIR: सरकंडा के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (केंद्र क्र. 1309) में पी.डब्लू.डी. भर्ती परीक्षा के दौरान नकल रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। अभ्यर्थी अन्नू सूर्या, कक्ष क्र. 07, को हिडन कैमरा और माइक्रोस्पीकर के साथ पकड़ा गया। उसकी बहन अनुराधा बाहर टैबलेट और वॉकी-टॉकी से नकल करा रही थी। उपकरण जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। व्यापम को सूचना दी गई है। पुलिस संगठित नकल गिरोह की जांच कर रही है। परीक्षार्थियों ने कड़ी कार्रवाई और परीक्षा रद्द करने की मांग की।
14
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 18:31:35Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के भरनी आवास पारा में सरकारी जमीन पर बने एक चर्च में गुपचुप तरीके से रात में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को दी तो इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर हिंदू संगठन के नेता राम सिंह के साथ सकरी पुलिस पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।भरनी आवास पारा में बने इस आलीशान चर्च को लेकर राम सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर बने इस चर्च में शराब छुड़वाने और अन्य प्रलोभनों के जरिए हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। राम सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर इस चर्च को बनाने के लिए इतना बड़ा फंड कहां से और किसके द्वारा दिया गया, इसकी प्रशासनिक जांच होनी चाहिए।सकरी पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और थाने में पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि चर्च में 10 से 15 हिंदू समाज के लोगों को प्रार्थना कराई जा रही थी और उन्हें बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है......
बाइट–राम सिंह
हिंदू संगठन (भगवा ब्रिगेड संस्थापक)
एक्सक्लूसिव खबर है केवल अपने पास
14
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 18:31:28Sirohi, Rajasthan:
एंकर - प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में कुछ दिन बाद एक बार फिर इंद्रदेव की मेहरबानी देखने को मिली है। वीकेंड के चलते दिनभर यहां पर्यटकों की आवाजाही बनी रही और शहर की वादियों में छाया कोहरा पर्यटकों को खूब भाया। लोग घने कोहरे और ठंडी हवाओं का आनंद लेते नजर आए।
VO - माउंट आबू का सुहावने मौसम के साथ पिछले करीब एक घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ी है तो कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है। सब्जी मंडी क्षेत्र में पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया है। दुकानदार अपनी दुकानों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं। स्थानीय युवाओं ने भी पानी की निकासी में हाथ बंटाया। लगातार बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
14
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 18:31:13Sirohi, Rajasthan:
एंकर: प्रदेश के सबसे ऊंचे पर्वतीय स्थल माउंट आबू में इन दिनों मौसम पूरी तरह से मनमोहक बना हुआ है। इसी खुशनुमा माहौल का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों का पहुंचना लगातार जारी है।
VO - पिछले तीन दिनों में ही माउंट आबू में करीब 8815 वाहन पहुंचे हैं, जिससे हजारों पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। चारों ओर हसीन वादियों में घूमते पर्यटक नजर आ रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से माउंट आबू नगर पालिका को भी अच्छा राजस्व मिला है। टोल नाके से पिछले तीन दिनों में ही 863200 रुपये की आय दर्ज हुई है।
VO - इस बीच स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन और तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया से शिकायत की थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग पर खुले में बैठकर शराब पी रहे पर्यटकों पर जुर्माना लगाया गया।
VO - इस कार्रवाई में पालिका से राजकिशोर शर्मा और माउंट आबू थाने से एएसआई राजाराम व कांस्टेबल ओमाराम शामिल रहे। टीम ने नियमों के अनुसार चालान काटकर जुर्माना वसूला और पर्यटकों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन न करने की सख्त हिदायत दी।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
14
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 13, 2025 18:31:08Jaipur, Rajasthan:
नटराज महोत्सव में दिखे रंगकर्म के विभिन्न रंग
सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक 'पुराने चावल' का मंचन
संवाद सत्र में अभिनेता कुमुद मिश्रा, गोपाल दत्त और शुभ्राज्योति बरत ने रखे विचार
अभिनेता आदिल हुसैन ने लिया एक्टर्स प्रोसेस सेशन
जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित नटराज महोत्सव रंगकर्म के विभिन्न रंगों से कला प्रेमियों को रूबरू करवा रहा है। आज महोत्सव का तीसरा दिन रहा। यहां सवाद सत्र में अभिनेता कुमुद मिश्रा, शुभ्रज्योति बरत और गोपाल दत्त ने रंगकर्म के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। अभिनेता आदिल हुसैन ने एक्टर्स प्रोसेस सेशन में एक्टिंग पर गहन चर्चा की। शाम को रंगायन सभागार में सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक 'पुराने चावल' खेला गया। सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक 'पुराने चावल' ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। यह नाटक नील साइमन के नाटक 'द सनशाइन बॉयज' का नाट्य रूपांतरण है। अभिनेता कुमुद मिश्रा, शुभ्रज्योति बरत और घनश्याम लालस के अभिनय ने प्रस्तुति को खास बनाया।
बाईट:- शुभ्रज्योति बरत, अभिनेता, नाटक पुराने चावल
4
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 13, 2025 18:30:55Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _हरदा जिले की सीमाएं सील,धारा 163 लागू हरदा में लगातार जारी विरोध और तनावपूर्ण माहौल के चलते प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है।हरदा शहर की सीमाओं को पुलिस द्वारा पूरी तरह सील कर दिया गया है शहर में आने-जाने वाली हर गाड़ी की सख्ती से जांच की जा रही है।जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है।किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैतूल और खंडवा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। प्रमुख चौराहों और सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
5
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 13, 2025 18:30:16Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के पिरान कलियर से उत्तराखंड STF ने बिहार की करोड़ों की ज्वेलरी लूट और राजनीतिक हत्या में वांछित मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड STF चीफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई में गैंग का सरगना मो. राहुल उर्फ शाकिब को दबोचा गया है। जो नाम बदलकर पिरान कलियर में महीनों से छिपा हुआ था। आपको बता दें, बिहार के पूर्णिया जिले में जुलाई 2024 में हुई 3.70 करोड़ की ज्वेलरी लूट और हत्या के मामले में यह आरोपी वांछित था। वही STF उत्तराखंड की इस कार्रवाई से बिहार पुलिस को भी बड़ी राहत मिली है। फिलहाल STF आरोपी से पूछताछ में जुटी है और उसके नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 13, 2025 18:30:09Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पहूज डैम पर तीन युवक आज शाम को पिकनिक मनाने गए थे। फोटो खिंचवाने के दौरान फिसल कर दोनों ममेरे भाई डैम के गहरे पानी में डूब गए। वहीं दोनों को पानी में डूबता देख साथी दोस्त और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की लेकिन पल भर में दोनों में ममेरे भाई डूबते ही गायब हो गए। इसके बाद साथ में गया दोस्त शिखर ने फोन से परिजनों और पुलिस को सूचना दी, तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से ऋषभ और अभिषेक की तलाश करने में जुटी गई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बाइट- शिखर.... पानी में डूबे युवकों का दोस्त
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली -कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ रायबरेली जिले का आबकारी विभाग ऐक्शन मोड में है. ताबड़तोड़ दबिश से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गयाहै.अवैध शराब के निर्माण,बिक्री, भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में जिले के ग्राम घाटमपुर, आसाराम का पुरवा एवं थाना खीरों के अंतर्गत ग्राम कलुआ खेड़ा में आबकारी टीम ने मय स्टाफ के आकस्मिक दबिश दी. दबिश के दौरान 85 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 550 किलो लहन बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट करते हुए पांच अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज कराए गए.
5
Share
Report