Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पुलिस रोकना चाहती है लेकिन विरोध थमेगा नहीं: वोट चोरों का अंत होगा
SKSantosh Kumar
Sept 11, 2025 02:15:08
Noida, Uttar Pradesh
kashikirai पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा। कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा मोदी, वोट चोरी बंद करो लखनऊ
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Sept 11, 2025 05:32:01
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य कोटडा कस्बे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन निकाला। आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में निकले पथ संचालन में बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवकों का पथ संचलन डॉक्टर विजय आप्टे माध्यमिक विद्या मंदिर से शुरू हुआ। जो प्रजापत मोहल्ला, सोनी बाजार, लखारा बाजार, कोतवाली, शीतला माता मंदिर होते हुए वनवासी कल्याण परिषद प्रांगण में पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान जगह-जगह कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर पथ संचालन का स्वागत किया। स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 05:31:43
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_RSS_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : धरियावद में संघ शताब्दी वर्ष पर विराट पथ संचलन, पुष्पवर्षा के बीच गूंजे भारत माता के जयघोष एंकर/इंट्रो : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष अवसर पर धरियावद नगर में भव्य विराट शताब्दी पथ संचलन का आयोजन किया गया। कस्बे के चन्द्रप्रभु उद्यान से प्रारंभ हुआ यह संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर और भारत माता के जयघोष के साथ स्वयं सेवकों का स्वागत किया। संचलन में वाद्य यंत्रों – अनक, प्रणव और शंख की धुन पर कदम से कदम मिलाकर चलते बाल स्वयं सेवक आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। उनके अनुशासन और उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने जनमानस को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजित बौद्धिक सत्र में संघ के 100 वर्षों की साधना को सफल बनाने के लिए पंच परिवर्तन पर विशेष बल दिया गया। वक्ताओं ने प्रत्येक स्वयं सेवक से समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 11, 2025 05:31:26
Jaipur, Rajasthan:
  दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर— पर्यटन नगरी आमेर में प्राचीन धरोहर पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है,,,,, अवध गार्डन के सामने खसरा नंबर 5097 स्थित प्राचीन परकोटे को तोड़कर रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है,,,,, स्थानीय लोगों का आरोप है कि अतिक्रमणी लगातार परकोटे की दीवार से सटी मिट्टी को निकालकर बेच रहे है, जिससे धरोहर को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है,,,,,, स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी वे इस अवैध गतिविधि का विरोध करते हैं तो अतिक्रमणी उनसे मारपीट पर उतारू हो जाते है,,,,, यही नहीं, अतिक्रमणी JDA की जमीन पर भी कब्जे की नीयत से परकोटे से सटी मिट्टी हटाने का काम कर रहे है,,,,, इस संबंध में स्थानीय लोगों ने जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त को शिकायत पत्र के माध्यम से हस्तक्षेप की मांग की है,,,,, शिकायत में कहा गया है कि परकोटे को बचाने और प्राचीन धरोहर की सुरक्षा करने के लिए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए,,,,, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए तो यह प्राचीन धरोहर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती है,,,,,लोगों ने JDA प्रशासन से अवैध कब्जे को हटाने, परकोटे की मरम्मत कराने और अतिक्रमणियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है,,,,,
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 11, 2025 05:31:15
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर चौमूं इलाके के तीर्थ यात्री फंसे काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए थे तीर्थ यात्री दौलतपुरा के चोंप और हस्तेड़ा गांव से गए थे तीर्थ यात्री परिजनों की बुधवार के बाद नहीं हो पाई बातचीत तीर्थ यात्रियों के नेपाल में फंसे होने की परिजनों को मिली सूचना पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के पास पहुंचे परिजन रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर और प्रशासन से की बातचीत काठमांडू से सकुशल वापस लाने के किये जा रहे है प्रयास यात्रियों ने बस पर पथराव होने की कही बात नानूराम शर्मा, कस्तूरी देवी, गोपाल शर्मा ,मोहनी देवी ,गेंदी लाल शर्मा, मंजू देवी फंसे है काठमांडू
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 11, 2025 05:31:07
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--मैड(कोटपूतली-बहरोड़).....मैड़ कस्बे में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय छात्रावास और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र पींगोलिया ने बताया कि रैली छात्रावास से रवाना होकर बस स्टैंड व प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न वार्ड-मोहल्लों तक पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि नशे की लत गंभीर बीमारियों और सामाजिक समस्याओं का कारण बनती है विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण की और लोगों से नशे से बचने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 05:30:51
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : लोकनाट्य गवरी नृत्य का मंचन देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ एंकर/इंट्रो : राजस्थान की लोकसंस्कृति का जीवंत उदाहरण माने जाने वाले गवरी नृत्य का आयोजन छोटे-छोटे गांवों में आज भी उसी उत्साह और परंपरा के साथ होता है। यह नृत्य न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि इसमें पौराणिक कथाओं और सामाजिक संदेशों का भी समावेश होता है। बुधवार को छोटीसादड़ी उपखंड के हड़मतिया जागीर गांव में हुए गवरी नृत्य आयोजन ने यही परंपरा दोहराई। छोटीसादड़ी उपखंड के बंबोरी पंचायत के हड़मतिया जागीर गांव स्थित रामदेव जी मंदिर चौक पर भील समुदाय के कलाकारों द्वारा पारंपरिक गवरी नृत्य का मंचन किया गया। सुबह से ही आस-पास के गांवों के ग्रामीणों का मंदिर चौक पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने देर शाम तक चले इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया। गांव के प्रहलाद जनवा ने बताया कि बाहर से आए भील कलाकारों ने गवरी के पारंपरिक खेलों का जीवंत मंचन किया। इनमें खेतुड़ी, कालुकीर, हटिया, खडुलिया भूत, कालबेलिया खेल, भोल्या भूत, कानगुजरी, शंकरिया ईडोणी, कुट कड़िया, वरजु, काजंरी देवी अंबा, मियावड़ नाहर, राजा का शीश लेना, दाणी-चोर और लाखी बिंजारा जैसे विविध किरदारों को बखूबी निभाया। पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और गीतों की गूंज के बीच प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के रोमांच, महिलाओं के उत्साह और बुजुर्गों की तालियों के बीच गवरी नृत्य आयोजन गांव की सांस्कृतिक एकता और परंपरा का सजीव प्रतीक बन गया।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 05:30:41
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_BLOOD_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी जणवा विकास संस्थान की ओर से क्षेत्र के गोठड़ा गांव में आयोजित 16वें रक्तदान शिविर में समाजसेवियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजित इस शिविर में कुल 92 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर का शुभारंभ गांव के पटेल गणपत लाल सहित विभिन्न अतिथियों ने किया।
0
comment0
Report
RMRaghuvir Makwana
Sept 11, 2025 05:30:23
Botad, Gujarat:
DATE-11-09-2025 SLUG-1109 ZK BTD DEM NO DARVAJO KHOLAYO FORMET-AVB SEND-FTP REPORTER-RAGHUVIR MAKWANA-9724305108 APPROVAL-VISHAL BHAI બોટાદ ગઢડા તાલુકાના જીવાદોરી સમાન લીંબાળી સિંચાઈ યોજના ડેમના એક દરવાજો ખોલવામાં આવ્યો. લીંબાળી ડેમમા પાણી ની આવક થતાં પૂર્ણ સપાટીએ ભરાતા રૂરલ લેવલ જાળવવા ડેમનો એક દરવાજો 0.10 મી. ખોલાયો. લીંબાળી ડેમ નિચે આવતા બોટાદના અડતાળા, ગઢડા, માંડવધાર, રામપરા, કેરાળા, પીપળ, તતાણા ગામોને એલર્ટ કરાયા. લીંબાળી ડેમ નિચે આવતા ભાવનગરના દરેડ, મેલાણા, લોલીયાણા, હળમતીયા, પચછેગામ, ખેતાટીબી, વલ્લભીપુર ને કરાયા એલર્ટ. બાઈટ-એસ.જે.સિકોતરા નાયબ કાર્યપલ ઈજનેર
0
comment0
Report
Nitin ShuklaNitin Shukla
Sept 11, 2025 05:25:54
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया -बेला थाना क्षेत्र के याक़ूबपुर चौकी क्षेत्र में नहीं थम रहा फ़ोन छीनैति के मामला। बुधवार दोपहर किराना की दुकान पर सफ़ेद अपाचे बाइक से दो युवकों ने दुकनदार से मांगा किराने का सामान। दुकानदार दुकान से सामान निकालन जैस ही अंदर गया तो उसी समय उसका फ़ोन उठाकर दोनों युवक फरार हो गए।दुकानदार दीपू शुक्ला द्वारा बेला थाने में तहरीर तहरीर देकर पूरी घटना को पुलिस को बताया कि मै जैसे ही दुकान के अंदर समान लेने गया इतने में बाइक सवार दो युवकों ने मेरा फोन उठाकर फरार हो गए ।
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 11, 2025 05:18:38
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में मानवता शर्मशार, ,शव वाहन नहीं मिला तो बाइक से ले गए आठ साल के मासूम का शव.. एंकर/ एमपी के सागर से खबर है जहां एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है यहां आठ साल के मासूम का शव परिजनों को बाइक से ले जाना पड़ा है। दरअसल सागर जिले के राहतगढ़ के आठ साल के अब्दुल्ला को सांप ने काट लिया जिसके बाद उसे राहतगढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया लेकिन इलाज से पहले ही मासूम अब्दुल्ला ने दम तोड़ दिया, शव का पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस ने अपनी कार्यवाही की और शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव को ले जाने के लिए एक शव वाहन की जरूरत थी, परिजनों ने कोशिशें भी की लेकिन प्रशासन शव वाहन उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके बाद मजबूरी में परिजनों को बाइक में रखकर शव को ले जाना पड़ा। ये दृश्य कैमरे के कैद हुए हैं और जिन्हें देखकर फिर सरकारी दावों की पोल खुली हे। बाइट/ मोहसिन ( मृतक के मामा राहतगढ़ सागर)
1
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 11, 2025 05:18:27
Noida, Uttar Pradesh:
इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @BalaramHarawas गरवलिया बांध की चादर क्षतिग्रस्त, गरवलिया बांध के टूटने का खतरा बढ़ा, बांध के टूटने की आशंका से कई गांवों को है खतरा, बांध की चादर की दीवार में हुए बड़े - बड़े सुराक, सुराकों से बांध से निकल रहा है पानी, 10 फीट भराव क्षमता वाला गरवलिया बांध हो रहा है खाली, रोहट उपखंड प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारी सो रहे हैं कुंभकरणी नींद में ।
4
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 11, 2025 05:18:15
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर थाने के अंदर युवक ने फांसी लगाकर दी जान थाने के अंदर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी थाने के बाहर भारी फोर्स व पीएसी तैनात युवक को मारपीट के मामले में पुलिस लाई थी थाने पुलिस अधिकारी मौके पर जांच-पड़ताल में जुटे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया रावतपुर थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 11, 2025 05:18:03
Jasa, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - बिजली करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत #भगवानपुर थाना के पास टहल रही थी तभी बिजली का तार टूटकर शरीर पर गिरा जिससे हुई घटना वियो - कैमूर जिले के भगवानपुर थाना के पास टहल रही 50 वर्षीय महिला के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया जिससे महिला छटपटाने लगी। घटना की जानकारी परिजनों को ग्रामीणों ने दिया। महिला को उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया। मृत महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के छोटका जैतपुर गांव के संतोष शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है। मृत महिला का पति सूरत में मजदूरी का काम करता है। इसके तीन पुत्र और एक बेटी है। जिसमें बेटी की शादी हो गई थी। अभी पुत्र अविवाहित है। मृत महिला के चचेरा ससुर रामकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया मेरी पतोह सीमा देवी भगवानपुर थाना के पास टहल रही थी तभी बिजली का तार टूट कर इसके ऊपर गिर गया जिससे इसकी मौत हो गई है। हम लोग सदर अस्पताल भभुआ लेकर आए जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया है। इनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाइट - रामकृष्ण - चचेरा ससुर
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 11, 2025 05:17:51
Jaisalmer, Rajasthan:
पोकरण,जैसलमेरपोकरण कस्बे के पास प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या 19 वर्षीय अनीश की प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या बदमाशो ने अल सुबह घर पर धावा बोलकर की मारपीट मारपीट के बाद युवक अनीश की हो गई मौत पोकरण अस्पताल में रखा गया मृतक का शव, सूचना के बाद CO पोकरण भवानी सिंह व SHO छतरसिंह पहुचे राजकीय अस्पताल, कासम खा की ढाणी पँचपीपली का है मामला अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ हुई जमा
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 11, 2025 05:17:42
Jhajjar, Haryana:
सैक्टर 6 की टूटी हुई सड़कों से बढ़ी मुसीबत हरियाणा का पहला रिहायशी सैक्टर है बहादुरगढ़ का सैक्टर 6 बारिस का पानी भरने से टूट गई सभी सड़कंे, सड़कों के गडड्ों से हो रहे हादसे, गाड़िया भी हो रही खराब गडड्ों के कारण गाड़ी तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल लोगों ने की सड़क सुधार की मांग, तारकोल की बजाए सीमेंटिड सड़क बनाने की मांग एंकरः- हरियाणा का सबसे पहला रिहायशी सैक्टर बहादुरगढ़ का सैक्टर 6 इन दिनों बदहाल सड़कों के कारण परेशान है। भारी बारिस के कारण हर सड़क पर जमकर जलभराव हुआ जिसके कारण तारकोल की सड़कें टूट गई है। सड़को में 1 से ढाई फीट तक गहरे गड्डे बने हुए हैं। कुछ गड्डों को रोड़े डालकर भरा गया लेकिन वहीं रोड़े गाड़ियों के नीचे आकर, उछलते हैं और राह चलते लोगों को घायल कर रहे हैं। लोगों ने पार्षद को और अधिकारियों को कई बार सड़कों का सुधार करने की गुहार लगाई है लेकिन समाधान पूरा हुआ नही है। पार्षद सत्यप्रकाश का कहना है कि सैक्टर में जलनिकासी के लिए बने नालों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसके कारण नालों की सफाई नही होती और सड़क पर जलभराव हो जाता है। जलजमाव के कारण सड़क टूट जाती है। पार्षद ने सड़कों के सुधार के लिए प्रशासन से टैंडर लगाने की मांग की है। वहीं लोगों का कहना है कि हर साल बारिस के बाद सड़कों पर गड्डे बड़े हो जाते हैं। इसलिए उनकी मांग है कि सैक्टर की सड़के तारकोल की बनाने की बजाए सीमेंटिड बनाई जाए ताकि जलजमाव के बाद भी सड़कों की हालत सही रह सके। फिलहाल सड़क सुधार की दिशा में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर परिषद की तरफ से कोई पहल नही की गई है। बाईट नरेश कुमार, सतबीर , नरेश मित्तल और सत्यप्रकाश छिकारा पार्षद झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top