Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
डॉ संदीप मावा Kashmir में लॉन्च करेंगे Peoples United Front, क्या बदलेगा स्थिति?
FWFAROOQ WANI
Sept 27, 2025 11:30:09
Srinagar,
Dr. Sandeep Mawa to Launch ‘Peoples United Front’ in Kashmir TVU 60 Server :- 51 Paid Promotional profile :- Exclsuive Dr. Sandeep Mawa, noted social activist and medical professional, will formally launch his political party, Peoples United Front, on October 1 in Kashmir. The party aims to highlight pressing social issues of Kashmiri people and address the core concerns of displaced Kashmiri people., particularly their dignified return to the Valley. Mawa’s journey has been shaped by conflict and resilience. In 1990, militants fired four bullets at his father, who miraculously survived. The family left the Valley soon after, but Mawa returned in 1993. A gold medalist in medicine and surgery from Jammu, he devoted himself to communal harmony and the rehabilitation of militancy victims. In 2004, he founded a social organization working on peace-building and launched adventure tourism to bring joy and normalcy during the peak of militancy. The family suffered repeated attacks on their livelihood—militants torched eight commercial buildings owned by his father, Roshan Lal Mawa. Urged by his father to rebuild, Mawa restored them, only for the structures to be set ablaze again by unidentified persons in 2020. He reconstructed them once more, symbolizing his commitment to remain rooted in Kashmir. In October 2021, tragedy struck when his brother-in-law, renowned pharmacist M.L. Bindroo, was killed by militants at his Lal Chowk chemist shop. Just weeks later, on November 8, militants targeted Mawa himself. Though he survived, his driver, Mohammad Ibrahim Khan, was killed in the attack. As a gesture of solidarity, Mawa provided financial assistance of ₹10 lakh to Khan’s family. Beyond personal loss, Dr. Mawa has consistently exposed land encroachment networks involving influential individuals, work that earned recognition from the Crime Branch in Kashmir. With the launch of Peoples United Front, Dr. Mawa pledges to continue his mission of bridging communities, tackling social grievances, and ensuring justice for Kashmiri —while striving for peace, prosperity, and dignity for all the people of the Valley.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Sept 27, 2025 15:45:31
Karauli, Rajasthan:संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने किया शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  हिण्डौन सिटी के जलसेन पार्क में वार्ड नंबर 21 और 22 के लिए आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण संभागीय आयुक्त डा. टीना सोनी और जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली और शिविर को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त डा. टीना सोनी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर राहत प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक कर अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाए।शिविर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जेवीवीएनएल, आंगनबाड़ी, चिकित्सा विभाग, आयोजन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व विभाग, सार्वजनिक वितरण विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप जिला कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त हेमराज गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने शिविर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शिविर के दौरान संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने पात्र व्यक्तियों को भूमि के पट्टे, मैरिज सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र आदि का वितरण भी किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने शिविर में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया और सरकार की इस पहल की सराहना की। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 27, 2025 15:45:18
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:-- कोटपूतली.....शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कोटपूतली के बाजार स्थित एक दुकान पर छापा मारा। टीम ने मौके से 25 पीपे मिलावटी घी, 3 गैस सिलेंडर व चूल्हे जब्त किए है। वहीं एक अन्य दुकान से तेल व मसालों के सैंपल लेकर जांच के लैब में भिजवाए है। टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंपच गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि मैसर्स कमल जनरल स्टोर पर छापे के दौरान मालिक कमलकान्त स्वामी मिलावटी घी बेचता हुआ पाया गया। जांच में मौके से 25 पीपे यानी करीब 375 किलो मिलावटी घी जब्त किया गया। साथ ही 3 गैस चूल्हे और 3 सिलेंडर भी मिले, जिनसे वनस्पति घी को गर्म कर मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था। पूछताछ में मालिक ने कबूला कि वह अलवर से वनस्पति और खुला घी लाकर एक पीपे शुद्ध घी में 4 पीपे वनस्पति घी मिलाकर 5 पीपे मिलावटी घी तैयार करता है और उन्हें 500 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में शुद्ध घी बताकर बेचता है। टीम ने मिलावटी घी का सैंपल लेकर शेष 375 किलो घी सीज कर दिया। वहीं गोयल जनरल स्टोर पर भी खुला तेल और मसाले बिकते पाए गए। यहां से खुली मिर्च और तेल का सैंपल एक्ट में तथा धनिया, हल्दी और मिर्च के सैंपल सर्विलांस में लिए गए। साथ ही शक के आधार पर 35 किलो धनिया, 25 किलो मिर्च और 15 किलो हल्दी को सीज किया गया। सभी सैंपल जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर FSSA एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा और नेहा शर्मा मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 27, 2025 15:45:07
Jaipur, Rajasthan:वीकली प्लान जयपुर क्या मेवाराम जैन की कांग्रेस वापसी गहलोत के कहने पर हुई? पायलट गुट को भी साधने की कोशिश पायलट गुट के बालेंदु सिंह शेखावत की भी घर वापसी क्या गहलोत और पायलट दोनों को साधना चाहती कांग्रेस? साथ ही जाट समुदाय पर भी कांग्रेस का फोकस! ANCHOR PART प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों घर वापसी की राजनीति गर्मा रही है। एक तरफ अशोक गहलोत के भरोसेमंद माने जाने वाले मेवाराम जैन की वापसी, दूसरी ओर पायलट खेमे से जुड़े बालेंदु शेखावत और नागौर के तेजपाल मिर्धा की एंट्री… इस बैलेंस घर वापसी की क्या है वजह देखिए ये खास रिपोर्ट VO 1 राजस्थान कांग्रेस में हाल ही में हुई “घर वापसी” ने नए राजनीतिक समीकरणों को जन्म दिया है। सबसे ज्यादा चर्चा बाड़मेर के दिग्गज नेता मेवाराम जैन की वापसी की हो रही है। सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी कांग्रेस में वापसी अशोक गहलोत की पहल पर हुई और क्यों मेवाराम गहलोत के लिए इतने अहम हैं? VO 2 बाड़मेर में मजबूत पकड़ रखने वाले मेवाराम जैन तीन बार विधायक, दो बार नगर परिषद चेयरमैन और दो बार सरपंच रह चुके हैं। जैन समाज में उनकी गहरी पैठ है। गहलोत-पायलट खींचतान के दौरान 2020 में मेवाराम ने बाड़मेर-जैसलमेर की 8 में से 5 सीटों पर विधायकों को गहलोत के पक्ष में साधा था। यही वजह है कि पश्चिमी राजस्थान में एंटी-गहलोत जाट नेताओं जैसे हेमाराम और हरीश चौधरी का मुकाबला करने के लिए गहलोत को मेवाराम जैसे गैर जाट लेकिन जमीन से जुड़े नेता की जरूरत है। VO 3 मेवाराम की वापसी ऐसे समय हुई है जब उनकी विवादित वीडियो के कारण पार्टी से निष्कासन हुआ था। हरीश चौधरी ने तब मंच से कहा था कि वे चरित्रहीन ताकतों से समझौता नहीं करेंगे। चौधरी की चुप्पी अब नए समीकरणों का संकेत दे रही है अब देखना होगा कि क्या वे दिल्ली के निर्देश को मान लेंगे या बाड़मेर कांग्रेस दो धड़ों में बंटेगी? VO 4 कांग्रेस ने बालेंदु सिंह शेखावत को भी वापस लिया है, जो सचिन पायलट खेमे से जुड़े माने जाते हैं। श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के बड़े राजपूत नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत के बेटे बालेंदु को गहलोत के बेटे के खिलाफ काम करने के कारण निकाला गया था। उनकी वापसी को पायलट को संतुष्ट करने की चाल माना जा रहा है। VO 5 नागौर के तेजपाल मिर्धा की वापसी भी रणनीति का हिस्सा है। ज्योति मिर्धा के भाजपा जाने और खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी जाट वोट बैंक बचाने के लिए मिर्धा परिवार को दोबारा साथ ला रही है। FINAL VO गहलोत खेमे के मेवाराम जैन को वापस लाकर कांग्रेस, गहलोत की राजनीतिक मजबूती का संदेश दे रही हैं और वहीं दूसरी तरफ पायलट गुट के बालेंदु सिंह शेखावत को लाकर कांग्रेस संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे है। सवाल यही है कि क्या कांग्रेस इन वापसीयों से गहलोत-पायलट खेमों में संतुलन बैठा पाएगी या नए सियासी टकराव को न्योता दे रही है? प्रीति सैनी जी मीडिया जयपुर नोट Pkg का एंड रिपोर्टर पीटीसी से करें।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:35:18
3
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 27, 2025 15:35:05
Varanasi, Uttar Pradesh: वाराणसी में हनुमान सेना द्वारा आयोजित सायंकालीन सामूहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम के दौरान आज काशी में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। 'आई लव मोहम्मद' के हालिया नारों और अभियान के खिलाफ हजारों हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में 'आई लव महादेव', 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी', 'आई लव यूपी पुलिस' और 'आई लव बुलडोजर' की तख्तियां लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह कार्यक्रम उस समय चर्चा का केंद्र बन गया जब श्रद्धालुओं ने 'आई लव मोहम्मद' के नारों को काशी में उन्माद फैलाने वाला जिहादी अभियान करार देते हुए उसका मुखर विरोध किया। हनुमान चालीसा के पाठ के साथ-साथ हजारों की संख्या में मौजूद हनुमान भक्तों ने 'आई लव महादेव', 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव यूपी पुलिस' के नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि वे किसी भी ऐसी गतिविधि का विरोध करते हैं जो शहर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करे। उनका यह कदम 'आई लव मोहम्मद' अभियान की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, जिसने हाल ही में शहर में कुछ तनाव पैदा किया था। तख्तियों पर 'आई लव महादेव' का नारा भगवान शिव की नगरी काशी की पहचान को दर्शाता है, तो वहीं 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी', 'आई लव यूपी पुलिस' और 'आई लव बुलडोजर' के नारे प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था के प्रति उनके समर्थन को प्रदर्शित करते हैं। हनुमान सेना के तत्वावधान में हुए इस आयोजन ने स्पष्ट संदेश दिया कि वे अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को लेकर सजग हैं और किसी भी प्रकार के वैचारिक अतिक्रमण का शांतिपूर्ण लेकिन मुखर विरोध करेंगे। इस अनूठे विरोध प्रदर्शन ने काशी में एक नई बहस को जन्म दे दिया है और यह सोशल मीडिया पर भी तेजी से प्रसारित हो रहा है। बाइट- सुधीर सिंह, संयोजक, हनुमान सेना
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:34:08
Bettiah, Bihar:Reporter ____ dhananjay dwivedi Anchor ________ बिहार के बेतिया से अच्छी खबर है बेतिया पुलिस ने ऐसी पहलकदमी की है जो बिहार पुलिस के लिए मिशाल बन गया है दुर्गा पूजा दीपावली और महापर्व छठ के अवसर पर बेतिया पुलिस ने रात्रि निःशुल्क बस सेवा की शुरुवात की है यह बस सेवा त्योहारों के बाद भी जारी रहेगा सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस ने बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया शहर में रात्रि में यात्रियों के निःशुल्क बस सेवा की सौगात दी है बेतिया शहर के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है रात्रि नौ बजे से सुबह 6 बजे तक रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पूजा पंडाल से यात्रियों को बस गंतव्य तक पहुंचाएगी बस में महिला पुलिस भी रहेंगी चालक खलासी सभी पुलिस के जवान रहेंगे पुलिस जवान हथियारों से लैस रहेंगे अब बेतिया में देर रात्रि किसी भी महिला युवती पुरुष को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब पुलिस उन्हें बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से उनको गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएगी शहर के सभी चौक चौराहे पर पुलिस की बस यात्रियों को उतार फिर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन चली जायेगी बता दे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन से लगातार शहर के प्रबुद्धजन मिलने के क्रम में महिलाओं की रात्रि में सुरक्षा उनके गंतव्य तक जाने का कई विचार आदान प्रदान करते थे देर रात्रि बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से यात्री गंतव्य तक जाने में असुरक्षा से सहमे रहते थे जिसकी चर्चा सिविल सोसाइटी में एसपी के पास होती थी बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने शहर के आमजनों के लिए कई विचार मिलने के बाद अनोखी पहल कर दी है जो बिहार पुलिस के लिए मिशाल बन गई है बेतिया शहरवासी पुलिस के द्वारा यह सुविधा मिलने पर पुलिस कप्तान को धन्यवाद दिया है एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है की पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया शहर में रात्रि सुरक्षा को ले यह कदम उठाए है दो बस से इसकी शुरुवात की गई है बस में पुलिस के जवान भी रहेंगे सेवा बिल्कुल निःशुल्क रहेगी पर्व त्योहार को लेकर भी इसे शहरवासी बेतिया पुलिस को धन्यवाद दे रही है रात्रि में पूजा पंडाल जाने के लिए भी यह बस उपलब्ध रहेगी बाइट__विवेक दीप _एसडीपीओ
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 27, 2025 15:33:55
Dhanbad, Jharkhand:एंकर ---धनबाद के रूबी सर्कुलर रोड स्थित यूथ क्लब सेवा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन शनिवार को राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री शुदिव्य सोनू ने किया। इस दौरान उन्होंने मां शारदा से राज्यवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इस वर्ष यूथ क्लब सेवा समिति के पूजा का 51वां वर्ष पूरा हुआ है। वही आयोजन को और खास बनाने के लिए पंडाल एवं प्रतिमा पर विशेष आकर्षण बनाया गया है। करीब 20 लाख की लागत से चंदन नगर, पश्चिम बंगाल से लाई गई आकर्षक विद्युत सज्जा रणधीर वर्मा चौक से लेकर सिटी सेंटर तक सड़कों को सजा रही है।वही पूजा पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता है मां शारदा की मोती से निर्मित प्रतिमा, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कार्यक्रम में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह इसके साथ बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा भी मौजूद रहीं। भारी भीड़ के बीच मंत्री ने स्विच दबाकर लाइट सज्जा का उद्घाटन किया और पूजा-अर्चना की। बाइट --- शुदिव्य सोनू, नगर विकास मंत्री बाइट --- सम्राट चौधरी, आयोजक समिति अध्यक्ष
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:32:54
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में आईजी तरुण गाबा ने मिशन शक्ति सेंटर का किया निरीक्षण,संवेदनशील स्थानों पर की पैदल गश्त हरदोई में आईजी लखनऊ जोन तरुण गाबा ने एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत संडीला कोतवाली में संचालित सेंटर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली और अभिलेखों की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद आईजी तरुण गाबा ने कस्बे के कई स्थानों पर पैदल गश्त किया।महिलाओं और आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।गश्त के दौरान व्यापारियों ने उनका स्वागत किया।आईजी ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं की समस्या का निदान होने तक पुलिस टीम उनके संपर्क में बनी रहेगी। साथ ही चेतावनी दी कि महिलाओं से अभद्रता करने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार,सीओ संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।आईजी का यह दौरा मिशन शक्ति अभियान को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बाइट - तरुण गाबा,आईजी लखनऊ जोन
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 27, 2025 15:32:44
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र (मीरजापुर,) थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास अभियोग से सम्बन्धित अब तक सभी अभियुक्त गिरफ्तार —* थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः21.09.2025 को वादी संस्कार गुप्ता पुत्र अशोक प्रसाद गुप्ता निवासी चेनारी जनपद रेहतास बिहार द्वारा नामजद अभियुक्तों द्वारा वादी व वादी के दोस्त के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-451/2025 धारा 110,351(3),352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 27.09.2025 को उप निरीक्षक राजेश रमण राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नागेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी सिरजन थाना गौरीबाजार जनपद देवरीया को अंतर्गत धारा 109(1),351(3),352 बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । byte परिजन
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 27, 2025 15:32:32
Chandigarh, Chandigarh:*हरियाणा में 10वें अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा आयोजन, मुख्य कार्यक्रम 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगे* *राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में ली केडीबी की बैठक* *सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और विदेशी प्रतिनिधियों एवं अतिथियों को हरियाणा की संस्कृति का हो अद्भुत अनुभव - राज्यपाल* *अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव बनेगा वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से विश्व को जोड़ने का माध्यम - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी* *गीता महोत्सव के दौरान धार्मिक, सामाजिक संगठनों और जन भागीदारी के साथ स्वच्छता पर दिया जाए विशेष ध्यान, कुरुक्षेत्र की पावन धरा को स्वच्छ और सुंदर बनाना लक्ष्य - नायब सिंह सैनी*
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 27, 2025 15:32:20
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर आज शाहजहांपुर पहुंचे यहां उन्होंने बरेली उपद्रव को लेकर बयान दिया है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पिछली सरकारों में देंगे कई दिनों तक चलते थे। लेकिन यह योगी सरकार है यहां दंगाइयों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों से बरेली को दंगे की आग में झोंका गया था। लेकिन अब योगी सरकार में कानून अपना काम करेगा और दंगाई और उपद्रवी किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे। जेपीएस राठौर जीएसटी की दरें कम होने पर सदर बाजार में व्यापारियों के बीच गए और उनसे बातचीत की। जीएसटी घटने से मोदी को धन्यवाद देने के नारों के साथ-साथ उन्होंने आम लोगों से भी बातचीत की। जेपीएस राठौर यहां के बहादुरगंज मार्केट में भी पहुंचे जहां उन्होंने जीएसटी घंटे पर व्यापारियों से बातचीत की। सहकारिता मंत्री का कहना है कि देश में जीएसटी की दरें कम होने से आम आदमी के जीवन में बदलाव आया है और लोगों को बड़ा फायदा हुआ है। वहीं बरेली के उपद्रव के सवाल पर उन्होंने कहा कि बरेली उपद्रव को लेकर बयान दिया है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पिछली सरकारों में देंगे कई दिनों तक चलते थे। लेकिन यह योगी सरकार है यहां दंगाइयों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों से बरेली को दंगे की आग में झोंका गया था। लेकिन अब योगी सरकार में कानून अपना काम करेगा और दंगाई और उपद्रवियो किसी भी कीमत पर बक्श नहीं जाएंगा। बाइट-जेपीएस राठौर, सहकारिता मंत्री, उत्तर प्रदेश
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top