Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udham Singh Nagar263149

खटीमा में बढ़ते मगरमच्छों से लोगों में दहशत, जानिए क्या कर रहा वन विभाग!

VAVijay Ahuja
Jul 22, 2025 03:30:10
Gauri Kala, Uttarakhand
स्लग - खटीमा आबादी क्षेत्र में बढ़ती जा रही है मगरमच्छ निकलने की घटनाएं स्थान- उधम सिंह नगर रिपोर्ट– विजय आहूजा एंकर - खटीमा आबादी क्षेत्र में जगह-जगह मगरमच्छ निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बरसात के मौसम में नदी नालों में पानी ऊफान पर है जिस कारण मगरमच्छ नदी नालों से निकल कर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।इस कारण लोगों में जनहानि का भय बना हुआ है । बरसात के चलते बीती शाम इस्लामनगर मे एक नाले में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। वहां के नगरपालिका सभासद ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर रेंज अधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती के निर्देश पर वन दरोगा उत्तम सिंह राणा ने गठित टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चला कर मगरमच्छ को बमुश्किल पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वन विभाग खटीमा की एसडीओ संचिता वर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में सांप और मगरमच्छ के आबादी क्षेत्र में निकलने की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसके चलते उनके द्वारा रेस्क्यू टीम में बनाई गई है जो आबादी में आने वाले मगरमच्छ और अन्य जानवरों को पकड़कर उनके प्राकृतिक स्थान पर छोड़कर आएंगे बाइट-1 सचिता वर्मा एसडीओ वन विभाग खटीमा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 22, 2025 10:20:05
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी।अमेठी के पुलिस लाइन मे रात करीब 9:30 बजे हेड कांस्टेबल राजन प्रताप वर्मा अपने कमरे में मौजूद थे. इसी बीच पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राकेश सिंह मौके पर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही हेड कांस्टेबल द्वारा राकेश से उसके परिवार का हाल-चाल पूछा और सिपाही की मां को भाभी कहकर हालचाल पूछा जिस पर सिपाही राकेश उत्तेजित हो गया और पास में ही रखे पुलिस के डंडे से राजन को पीट दिया।उसके बाद लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सिपाही राजन के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अमेठी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजन प्रताप वर्मा को लेकर अमेठी सीएचसी पहुंची, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया
4
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 22, 2025 10:07:44
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित नगर पालिका और चिकित्सा विभाग की संयुक्त पहल, 101 मरीजों की नि:शुल्क जांच सादुलपुर नगर पालिका और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य मानसून के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से आमजन को बचाव के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना था। इस शिविर में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 101 रोगियों की जांच की गई। जांच के बाद सभी रोगियों को नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर का आयोजन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार आरोड़ा की देखरेख और विशेष पहल पर किया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से PMO डॉ. हर्षिता राव के नेतृत्व में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने शिविर में सेवाएं दीं। शिविर में भाजपा नेता महावीर पूनिया ने भी पहुंचकर व्यवस्था का जायज़ा लिया और चिकित्सा विभाग तथा नगर पालिका की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बेहद जरूरी हैं। नगर पालिका की ओर से बताया गया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आगे भी समय-समय पर किया जाएगा ताकि हर व्यक्ति को इलाज और जानकारी सुलभ रूप से प्राप्त हो सके। साथ ही नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे अपने घरों और आसपास की स्वच्छता बनाए रखें ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। शिविर के दौरान उपस्थित चिकित्सा टीम ने भी लोगों को नियमित हाथ धोने, साफ पानी पीने और गंदगी से बचाव जैसे उपायों के बारे में जानकारी दी।टीम में डॉ. संजीव, डॉ. नीरज, लैब टेक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ के सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने मरीजों की जांच में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाइट : राकेश कुमार आरोड़ा अधिशासी अधिकारी सादुलपुर (बिना चश्मा के जो है वो ) बाइट : महावीर पूनिया भाजपा नेता सादुलपुर बाइट : डॉ. संजीव कुमार सादुलपुर (sky शर्ट में जो है वो )
1
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 22, 2025 10:07:18
Delhi, Delhi:
दिल्ली नारायणा रिंग रोड कावड़ के रिज़र्व रास्ते पर रहड़ियों का कब्जा हुआ जी मीडिया के कमरे में प्रशासन की पोल खुली कावड़िया पैदल यात्रा के दौरान अगर निकलेंगे तो कहां से गाड़ी टकराई तो हो सकता है बडा बवाल प्रशासन ने कावड़िया यात्रा के दौरान कई जगह चिन्हित की हुई है उस जगह रेहड़ी वालों ने रस्सी तोड़कर रेहड़ी पर बाँधी दी और जगह पर रहड़ी खड़ी कर दी लोकेशन.... नारायण एंकर.... दिल्ली कैंट विधानसभा के क्षेत्र नारायण रिंग रोड पर प्रशासन ने कावड़ियों के यात्रा के दौरान चिन्हित जगह की हुई है और जगह को रिजर्व भी करवाया कावड़ियों के लिऐ प्रशासन ने यहाँ पर रास्ता दिया है लेकिन रेडी पटरी वालों का कब्जा किस तरीके से है कि कानून का मजाक बना कर रख दिया प्रशासन की रस्सी तोड़कर रेडी में बांध दी गई और रेडी को फुटपाथ पर चढ़कर कब्जा कर लिया रिंग रोड पर अगर कावड़िया चलेगा तो गाड़ी से टकरा सकता है और एक बड़ा बड़ा बवाल खड़ा हो सकता है लेकिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहां कांवरिया चलनी चाहिए वहां रेडी पटरी वाला का कब्जा हो गया है Z मीडिया के कमरे में कैद हुई प्रशासन की बड़ी लापरवाही पिटुसी.... शरद भारद्वाज
7
Report
Jul 22, 2025 10:07:12
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में हिंदू मुस्लिम सौहार्द की तस्वीरें सामने आई हैं। संभल में मुस्लिमों ने आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल करते हुए जिले के एस पी कृष्ण विश्नोई के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा की है ,मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों को फल भी वितरित किए । खास बात यह थी , कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थी , एस पी कृष्ण विश्नोई ने मुस्लिम समाज के लोगों की इस पहल की तारीफ की है ।
7
Report
MCManish Chaudary
Jul 22, 2025 10:06:45
Pithoragarh, Uttarakhand:
पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला डीडीहाट कानालीचीना के सभी भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतराष्ट्रीय झूला पुल बंद । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मध्यनजर सीमाओं को किया गया सील । 24 जुलाई तक बंद रहेगी सीमाएं । अगर कोई आपातकालीन स्थिति होती हैं तो इसके मद्देनजर दोनों देशो से वार्ता कर खुलेंगे झूला पुल । 72 घंटे बाद चुनाव सम्पन्न होने के बाद फिर से झूला पुल को पूर्व के भांति खोल दिया जाएगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 24 जुलाई को हैं
2
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 22, 2025 10:06:40
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2207zup_fzb_goundre_r ) Date--22/07/2025 मुस्लिम से की शादी और महेंद्र बना अब्दुल रहमान Anc -- यू पी के फिरोजाबाद में अवैध धर्मांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल रहमान मुस्लिम बनने से पहले रजावली क्षेत्र के गांव रामगढ़ का महेंद्र पाल था । 35 वर्ष पूर्व परिवार मुंबई चला गया था। महेंद्र और उसके भाई ने मुस्लिम बहनों से शादी की, ग्रामीणों उन्हें महेंद्र और पप्पू के नाम से जानते है । सोमवार सुबह पुलिस उसे लेकर गांव आई तो ग्रामीणों को उसका कृत्य पता चला। पुलिस ने ग्रामीणों से उसके परिवार के बारे में पूछताछ की, जहां रामगढ़ के लोगों के अनुसार धर्मांतरण से पहले महेंद्र का परिवार यही रहता था। उसके पिता प्रेमपाल सिंह के पास 90 बीघा खेत था। लेकिन शराब पीने का आदी होने के कारण पूरा खेत बिक गया। इसके बाद पिता पूरे परिवार सहित मुंबई चला गया। प्रेमपाल सिंह के तीन बेटे थे ! अवैध धर्मांतरण का आरोपी महेंद्र सबसे बड़ा है उसकी और दूसरे नंबर के भाई भूरा की शादी दो सगी मुस्लिम बहनों से हुई थी। वर्ष 2006 में भूरा की भूमि विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रेमपाल ने अपना मकान बेच दिया। उसके बाद से कोई गांव लौटकर नहीं आया। मकान खरीदने वाले दुष्यंत कुमार ने बताया कि महेंद्र का बचपन कानपुर में उसकी ननिहाल में बीता था। वहीं उसने पढ़ाई की वह दिल्ली कब और कैसे पहुंचा और उसने उसमें धर्मांतरण कब किया। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस को भी उन्होंने यही बताया। पुलिस टीम 10 मिनट रुकने के बाद वापस चली गई। Byte - दुष्यंत कुमार ( पड़ोसी) वही अवैध धर्मांतरण के आरोपी महेंद्र पाल उर्फ अब्दुल रहमान का मकान खरीदने वाली महिला का कहना है तो उसका यह मकान लगभग 30 साल पहले उसके ससुर ने खरीदा था तब से कभी भी अब्दुल रहमान या उसके परिवारी जनों को इस गांव में आते नहीं देखा है हालांकि सभी ग्रामीण उसके इस कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा कर रहे हैं Byte- महिला WT One to one Open PTC Close PTC Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,94564606603D
1
Report
VTVinit Tyagi
Jul 22, 2025 10:06:31
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में है और रुड़की में हाईवे पर डाक कांवड़ियों की रफ्तार देखते ही बन रही है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त तेज कदमों से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान हाईवे और मुख्य मार्गों पर लगातार डाक कांवड़ियों की भागमभाग बनी हुई है। कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में शिवभक्तों में आस्था और उत्साह की तस्वीरें हर जगह दिख रही हैं। ताकि डाक कांवड़िए अब अपने गंतव्य पर जल्द से जल्द पहुंचकर कल शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक कर सके। वही पुलिस ने भी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है ताकि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जा सके। बाईट - स्वपन किशोर सिंह ( एसपी सुपर जोनल कावड़ मेला )
5
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 22, 2025 10:06:14
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location:unnao स्लग: पटाखा बनाते समय विस्फोट एक की मौत। एंकर - उन्नाव से खबर है, यहां मौरावां थाना क्षेत्र में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया । जिसमें वहां काम कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई । घटना के बाद काफी दूर से धुंआ उठता दिखाई दिया । घटना की सूचना पर मौरावां थाना पुलिस, सीओ पुरवा अजय सिंह और एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे । अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की । पुलिस ने जांच की तो पता चला की नफीस नाम के व्यक्ति का पटाखा का लाइसेंस था, जिसके लिए खेतों में झोपड़ी में पटाखे बनाने का काम होता था । फिलहाल पुलिस ने मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है । वीओ - उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के पारा गांव में उस समय हड़कंप मच गया । जब खेतों में बनी झोपड़ी में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया । तेज धमाके की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । वहीं घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया । जिसमें काफी दूर से धुएं का गुब्बार देखा जा सकता है । वहीं घटना में पटाखा बना रहे लेबर शिवचरण प्रजापति की मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौरावां थाना पुलिस, सीओ पुरवा अजय सिंह और एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे । पुलिस ने जांच की तो पता चला की नफीस नाम के व्यक्ति के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है । जिसमें श्रमिक शिवचरण काम कर रहा था, शिवचरण की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया की मौरावां थाना क्षेत्र के पारागांव में घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है । एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया की घटनास्थल की जांच की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । बाइट - अखिलेश सिंह, एडिशनल एसपी, उन्नाव ।
6
Report
Jul 22, 2025 10:06:06
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली -बिजली कनेक्शन कट जाने व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर जय दुर्गे कुष्ठ सेवा आश्रम हनुमंतपुरम के दिव्यांग पहुंचे जिलाधिकारी की चौखट पर और बताई समस्या |जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने कुष्ठ रोगियों की समस्या को सुनते हुए निराकरण के निर्देश दिए वहीं जय दुर्गे कुष्ठ सेवा आश्रम की बिजली कनेक्शन जुड़वा दिया तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिये जिला अधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए हैं
4
Report
HDHARSH DWIVEDI
Jul 22, 2025 10:06:05
Etah, Uttar Pradesh:
लोकेशन- एटा यूपी। रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा। एंकर- एटा में मगरमच्छों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव कुसवा का है जहां गांव में लगभग 7 फीट लंबा मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और 21 जुलाई दिन सोमवार कल शाम 7:30 बजे ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो नजर पड़ी है, मगरमच्छ से गांव में दहशत बनी हुई है और दो दिन से गांव में मगरमच्छ का वीडियो सामने आया है तभी से ग्रामीण और बच्चे खेतों और स्कूल जाने में डर बना हुआ है और ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दी है लेक न अभी तक मगरमच्छ बन विभाग की टीम की पकड़ से दूर है। वी.ओ - आपको बता दें ये पूरा मामला एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव कुसवा का है जहां गांव कुशवाहा के ही रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि मगरमच्छ तीन दिन से गांव में देखा जा रहा है जिसकी शिकायत लगातार वन विभाग की टीम से की थी और बन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के लिए भी गई लेकिन अभी तक बन विभाग की टीम ने रेस्क्यू नहीं कर पाया है, टीम गांव में दिन में पहुंचती है उस दौरान मगरमच्छ झाड़ियां में कही जाकर छुप जाता है वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव की महिलाएं छोटे छोटे बच्चों को लेकर रात को छत पर सोती हैं गांव में मगरमच्छ को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है ये मगरमच्छ जब तक पकड़ नहीं जाता है तब तक बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे है। बाइट - ग्रामीण।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 22, 2025 10:05:46
Pali, Rajasthan:
अपडेट रोहट ( पाली ) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @BalaramHarawas थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत की कार्रवाई, पुलिस ने 59.44 gm MDMA ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा, नाकाबंदी के दौरान देर रात पैदल जाते वक्त पुलिस ने दस्तयाब कर तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से मिली ड्रग्स, रोहट SHO पाना चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात में कार्रवाई को दिया अंजाम, आरोपी तस्कर चाटेलाव निवासी जगदीश सीरवी पुत्र पुकाराम व बाबूलाल पुत्र जेठाराम मेघवाल के खिलाफ NDPS के तहत पुलिस ने मामला किया दर्ज ।
4
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jul 22, 2025 10:05:29
Banka, Bihar:
Script- Bihar desk-9931437813 Birendra banka-22-7-25 Slug-Bolbom seva Anchor-विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज 12दिन है ।सुल्तानगंज से देवघर बाबाधाम तक 105किलोमीटर दुरी कर लाखो लाखो शिवभक्त बोलबम का जयकारा लगाते जा रहे । Vo-बांका जिले मैं 55किलोमीटर कांवरिया पथ है ।जहां शिवभक्तो का सेवा नेता मंत्री व पुलिस अधिकारी शिवभक्तो का सेवा कर रहे हैं ।एसडीपीओ बिपीन बिहारी अपने सपरिवार बोलबम का सेवा कर बाबा भोले का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं ।बांका जिला प्रशासन शिवभक्तो कांवरिया बंधुओ की सेवा मैं 24घंटे लगे रहते हैं। Byite-SDPO -Rajkishor prasad Byite-Kawaria Report-Birendra banka
5
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jul 22, 2025 10:04:37
Barmer, Rajasthan:
ओडिशा दुष्कर्म प्रकरण पर ABVP का बाड़मेर में विरोध प्रदर्शन बाड़मेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने ओडिशा की एक इंजीनियरिंग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि ओडिशा में NSUI के अध्यक्ष उदित नारायण ने छात्रा को रात में खाने पर बुलाकर उसके कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाईं और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घिनौनी वारदात के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि NSUI जैसे छात्र संगठन के शीर्ष पदाधिकारी द्वारा ऐसा कृत्य करना अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। प्रदर्शन के बाद ABVP ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि दोषी को जल्द सजा नहीं मिली तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ABVP ने इसे छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया और न्याय की अपील की। बाइट : सुनीता जांगिड़ , विभाग छात्रा प्रमुख बाइट : कार्यकर्ता , ABVP Barmer
10
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 22, 2025 10:04:27
Bundi, Rajasthan:
बूंदी भजनेरी पंचायत के चिता की झोपड़िया स्कूल में कमरों की कमी को लेकर तालाबंदी, बच्चों की पढ़ाई बाधित नैनवा पंचायत समिति क्षेत्र के भजनेरी पंचायत स्थित चिता की झोपड़िया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी के चलते ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मंगलवार को स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में कक्षा कक्ष पर्याप्त नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मजबूरी में कई कक्षाओं के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे पढ़ाई का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। स्कूल में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बच्चों का स्कूल आना कम हो गया है और नामांकन भी घटने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले सत्र की तुलना में इस वर्ष नामांकन में गिरावट दर्ज की गई है। स्कूल स्टाफ ने भी समस्या स्वीकार करते हुए जल्द समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और स्कूल में दोबारा रौनक लौट सके। तालाबंदी के कारण स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह से ठप रही। बाइट 01 रामस्वरूप मीणा प्रधानाध्यापक
14
Report
GLGautam Lenin
Jul 22, 2025 10:04:18
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा के सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय हॉल में डालसा और ग्राम नियोजन केन्द्र के द्वारा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डालसा ऑफिस से जुड़े पारा लिगल वॉलेंटियर्स को भूमि से संबंधित उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। ‌साथ ही इन समस्याओं को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए इस संदर्भ में जानकारी दी गई। जमीन की वजह से परिवार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है ये भी बताया गया। साथ ही महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को दूर करने के लिए क्या क़दम उठाने चाहिए इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बाइट - शिप्रा देव, प्रशिक्षक लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
14
Report
Advertisement
Back to top