Back
सादुलपुर में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' शिविर ने 101 मरीजों को दिया स्वास्थ्य लाभ!
NPNavratan Prajapat
FollowJul 22, 2025 10:07:44
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
नगर पालिका और चिकित्सा विभाग की संयुक्त पहल,
101 मरीजों की नि:शुल्क जांच
सादुलपुर नगर पालिका और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य मानसून के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से आमजन को बचाव के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना था। इस शिविर में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 101 रोगियों की जांच की गई। जांच के बाद सभी रोगियों को नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर का आयोजन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार आरोड़ा की देखरेख और विशेष पहल पर किया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से PMO डॉ. हर्षिता राव के नेतृत्व में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने शिविर में सेवाएं दीं। शिविर में भाजपा नेता महावीर पूनिया ने भी पहुंचकर व्यवस्था का जायज़ा लिया और चिकित्सा विभाग तथा नगर पालिका की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बेहद जरूरी हैं। नगर पालिका की ओर से बताया गया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आगे भी समय-समय पर किया जाएगा ताकि हर व्यक्ति को इलाज और जानकारी सुलभ रूप से प्राप्त हो सके। साथ ही नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे अपने घरों और आसपास की स्वच्छता बनाए रखें ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। शिविर के दौरान उपस्थित चिकित्सा टीम ने भी लोगों को नियमित हाथ धोने, साफ पानी पीने और गंदगी से बचाव जैसे उपायों के बारे में जानकारी दी।टीम में डॉ. संजीव, डॉ. नीरज, लैब टेक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ के सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने मरीजों की जांच में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बाइट : राकेश कुमार आरोड़ा अधिशासी अधिकारी सादुलपुर (बिना चश्मा के जो है वो )
बाइट : महावीर पूनिया भाजपा नेता सादुलपुर
बाइट : डॉ. संजीव कुमार सादुलपुर (sky शर्ट में जो है वो )
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 22, 2025 17:03:59Shahdol, Madhya Pradesh:
रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगेहाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
शहडोल- भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लोकायुक्त पुलिस रीवा ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहडोल जिले के गोहपारू जनपद अंतर्गत खोहरी पंचायत में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव मंगल यादव को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में की गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम टेटकी निवासी धीरेन्द्र कुमार सिंह (उम्र 26 वर्ष) ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिव मंगल यादव ने दुकान में विद्युत कनेक्शन के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने के एवज में ₹1500 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच के दौरान यह पाया गया कि सचिव ने पहले ₹500 एडवांस में ले लिए थे और शेष ₹1000 मंगलवार को लेने की बात कही थी। लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव को ₹1000 लेते समय रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
विशेष बात यह है कि सचिव मंगल यादव पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार और गवन के मामले में धारा 92 के तहत कार्रवाई हो चुकी है, इसके बावजूद उन्हें खोहरी पंचायत जैसे महत्वपूर्ण पद पर पुनः नियुक्त कर दिया गया था। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि पूर्व में FIR के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
14
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 22, 2025 17:03:43Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी:-सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू का वायन, जब मेरे देवरानी को प्रसाव पीड़ा हुई तब एंबुलेंस वहान की हुई जरूरत लेकिन एम्बुलेंस आने से कर रही थी माना, जब उन्हें बताया गया कि नहीं है कचड़े वाली सड़क बन चुकी है टेंपरेरी सड़क तब आई है एंबुलेंस वाहन, उसे समय कुछ न्यूज़ वालों के कहने पर मैंने हेलीकॉप्टर उपलब्ध करने की थी माँग,उसके 1 घंटे बाद मेरे देवरानी को लेने पहुंची एंबुलेंस वहान
121
14
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 22, 2025 17:03:34Patna, Bihar:
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बैठक हमारा रूटीन वर्क है भारतीय जनता पार्टी के कोर कमेटी की बैठक लगातार होती है. सभी चीजों पर सकारात्मक चर्चा होती है. विजय सिन्हा ने आगे कहा कि राजद कांग्रेस के लोग नकारात्मक वातावरण बनाने का PHD लिए हुए हैं. उनके पिता लालू यादव जी भी बड़बोला पन के भाषा से बिहार को बदनाम किया उनका पुत्र भी उसी राह पर चल दिए
बाईट : विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री बिहार
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कोर कमेटी की बैठक को लेकर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी कोर कमेटी पार्टी के सर्वश्रेष्ठ संस्था है हमारा. जो पार्टी के गतिविधि पर समीक्षा करती है और आगे की रणनीति पर विचार करती है आज कोर कमेटी में चार मुख्य विषय थे.
पहला विषय था भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव अभी से लेकर के चुनाव तक की रणनीति हमारी क्या होगी दूसरा था कि एनडीए जो जिला में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन बहुत ही सफलता के साथ आयोजित किया था तो 15 अगस्त के बाद 25 दिन हम पूरे बिहार में विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता एवं मतदाता सम्मेलन करेंगे और प्रत्येक विधानसभा में हमारा यह सम्मेलन का आयोजन होगा पूरे एनडीए घटक दल के साथ. तीसरा विषय 8 अगस्त को माता सीता के मंदिर का निर्माण का शिलान्यास भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा संपन्न किया जाएगा. और पूरे बिहार के अंदर पूरे देश के अंदर जो भी साधु संत है सभी साधु संत को हम लोग आमंत्रित करेंगे और हमारा अहावन होगा चलो पुनौरा धाम और भगवान राम का जो भव्य मंदिर बना है अयोध्या में उसी तरह माता जानकी के मंदिर का शिलान्यास 8 अगस्त को पुनौरा धाम सीतामढ़ी में होगा इस पर पूरे बिहार और देश से साधु संत को जो बुलाया जाएगा इस पर आज चर्चा हुई और आगे की रणनीति तय हुई
बाईट : डॉ दिलीप जायसवाल,बिहार बीजेपी,प्रदेश अध्यक्ष
7
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 22, 2025 17:03:26Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date:22-07-2025
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
स्थान: गोरखपुर
एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में अशलहा मिलने से हड़कम्प
गोरखपुर एयरपोर्ट पर लगेज चेकिंग के दौरान स्कैनर मशीन में एक बैग में दिखा असलहा।
एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे हुए पुलिसकर्मियों ने मौके से ही यात्री को पकड़ लिया।
यात्री की पहचान सूर्य प्रकाश यादव निवासी देवरिया कोतवाली के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी स्पाइसजेट प्लेन से दिल्ली जाने के लिए लगेज व बोर्डिंग पास चेक करवा रहा था उसी दौरान ही स्कैनर मशीन में इस यात्री के बैग में रखा असलहा देख सुरक्षाकर्मी दंग रह गए।
बता दें कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना घटित हुई है, जहां एक यात्री के बैग से अवैध हथियार बरामद हुआ है। यह यात्री दिल्ली की यात्रा पर स्पाइसजेट के विमान से जाने वाला था। स्कैन मशीन में बैग की तलाशी के दौरान अवैध हथियार के रूप में कट्टा बरामद हुआ है।
आरोपी की पहचान सूर्य प्रकाश यादव निवासी देवरिया कोतवाली के रूप में हुई है। वह शाम 4:30 बजे की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का टिकट लेकर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए पहुंचा था। एयरपोर्ट प्रशासन की सतर्कता पर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया और पूछताछ के लिए उसे एम्स थाना पुलिस को सौंप दिया है ।
बाइट: रजनीश पराशर, निदेशक एयरपोर्ट, गोरखपुर।
बाईट: अभिनव त्यागी, SP सिटी गोरखपुर।
6
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 22, 2025 17:03:03Madhubani, Bihar:
2207 ZBJ MDB FIRING R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में अपराधियों का तांडव,युवक पर किया जानलेवा हमला की फायरिंग।घटना हरलाखी थाना के उमगांव गाछी टोल की है।बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते मे घेरकर एक युवक का सिर फोड़ दिया,वहीं युवक पर गोली चलाने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
बीच बचाव में दूसरा युवक भी जख्मी हो गया। दोनो का इलाज उमगांव सीएचसी में कराया गया। घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आधे दर्जन से अधिक बाइक पर करीब एक दर्जन बदमाश सवार थे और हाथों में हथियार लहराते हुए गांव से बाहर निकल गए।
घायल युवक की पहचान उमगांव गाछी टोल निवासी मो नौशाद और और बीच बचाव करने वाले युवक की पहचान उमगांव के मस्जिद टोल निवासी अफजल के तौर पर हुई है। घायल युवक मो नौशाद ने हरलाखी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मोहनपुर गांव निवासी सुभाष यादव, दीपेश यादव और बिटुहर गांव निवासी अंशु कुमार सहित दस से बारह लोगों के साथ घटना को अंजाम दिया है। सभी आपराधिक किस्म के लोग है और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। थाने में पहले से कई केस भी दर्ज है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है,जांचोंपरांत कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल अपराधियों के तांडव से इलाके में दहशत है और लोग डरे सहमे हैं।
5
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 22, 2025 17:02:57Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में करेंट लगने से एक मजदूर की हुई मौत।
बताते चले कि बोकारो के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत रामडीह मोड़ स्थित मिथिलेश महतो नामक व्यक्ति के मकान में काम के दौरान करंट लगने से एक मजदूर लक्ष्मण मंडल की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मण मंडल पचौरा बस्ती का रहने वाला था। वह रामडीह मोड़ में ही किराए के मकान में रहकर आसपास के क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था।
मंगलवार को वह मिथिलेश महतो के आवास में सेंटरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान मकान के ऊपर से गुजरी बिजली की तार भिंगे लकड़ी के पटरे से सट गया। उसी लकड़ी के ऊपर वह खड़ा था। लेकिन जब भी उसे अचानक बिजली का झटका लगा और वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इधर मृतक के भतीजे ने कहा कि इस मामले में न्याय नहीं मिल रहा है। कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाया जाता है। ताकि इस मामले में मुकदमा दर्ज ना हो सके।
बाइट -- मृतक की पत्नी
बाइट -- मृतक का भतीजा
5
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 22, 2025 17:02:38Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में श्रवण मास का तीन दिवसीय मेला लगा है ओर कल महाशिवरात्रि है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए | चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स के साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है |
दरअसल आपको बता दें कि बागपत के पूरा गाबव में ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर है जहां श्रावण ओर फाल्गुन मास की शिवरात्रि पर एक तीन दिवसीय में आयोजित किया जाता है ओर यहाँ भगवान आशुतोष पर दिल्ली एनसीआर , हरियाणा, राजस्थान ओर उत्तर प्रदेश से लाखो शिवभक्त जलाभिषेक कार मनोकामना मांगते है | बताया जाता है कि भगवान परशुराम ने यहाँ जंगलो में कजरी वन में घोर तपस्या की थी ओर भगवान भोलेनाथ ने उन्हें वरदान दिया था कि अगर तुम हर की पौड़ी से जल लाकर यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक करोगे तो वरदान पुरे होंगे | ओर भगवान परशुराम हरिद्वार से पैदल यात्रा कार जल लेकर आए थे ओर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया था ओर तभी से यहाँ कांवड़ यात्रा चलती है ओर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है |
बाईट :--- पंडित जय भगवान शर्मा ( मुख्य पुजारी )
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह (एडिशनल एसपी बागपत)
6
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 22, 2025 17:02:00Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल की द्वितीय सवारी के दौरान भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ी एक वृद्ध महिला को उज्जैन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल उसके परिवार से मिलवाया। यह मानवीय पहल उज्जैन पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का प्रतीक बनी।
21 जुलाई 2025 को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान 60 वर्षीय सुमन बाई पति रामबाबू सिंह तोमर, निवासी ग्राम घुसियाना, थाना खेरागढ़, जिला आगर, भारी भीड़ के चलते अपने परिवार से बिछड़ गई थीं। शाम करीब 4 बजे वे महाकाल मंदिर क्षेत्र में भटकती हुई मिलीं। वह घबराई हुई थीं और रो रही थीं। एक जागरूक नागरिक ने उन्हें थाना महाकाल पहुंचाया।
थाना प्रभारी गगन बादल ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और सहायक उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह चौहान को महिला के परिजनों की तलाश का जिम्मा सौंपा। महिला से मिली जानकारी और गूगल सर्च के माध्यम से ग्राम घुसियाना के सरपंच और अन्य स्थानीय लोगों की मदद ली गई। सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई, जिसके बाद परिजनों का मोबाइल नंबर मिला।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने महिला की बेटी से संपर्क किया, जो तत्काल उज्जैन पहुंची। मां को सकुशल देखकर बेटी भावुक हो उठी और उज्जैन पुलिस का हृदय से आभार जताया।
इस सराहनीय कार्य ने न सिर्फ एक परिवार को राहत दी, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को भी और मजबूत किया। उज्जैन पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अपने बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
जिला पुलिस उज्जैन जन सेवा में सदैव तत्पर भाव से नागरिकों की सुरक्षा व सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
11
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा (महराजगंज)। पिपरिया निवासी शाहीन बेगम के खाते से ठगों ने फोन कॉल के जरिए 31 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कहने पर उसने कॉल करने वाले के निर्देश माने, जिसके बाद खाते से रकम कट गई। महिला ने थाने में तहरीर देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
4
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 22, 2025 17:00:54Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
जालोर : सांचोर-ब्लैकमेलिंग के मामलें में सांचौर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने अपने घर मे पूजा-पाठ व भूमि शुद्धिकरण के बहाने युवक को गुजरात से बुलाकर बनाया बंधक,पीड़ित युवक को बंधक बनाकर महिला को पास में खड़ा कर फोटो व वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल,ASI सुरेंद्रसिंह ने आरोपी भंवरलाल बिश्नोई निवासी सेवाड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश,कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के दिये आदेश
11
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 22, 2025 17:00:40Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस ब्रेकिंग
मजदूरों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा
ट्रैक्टर में सवार करीब 13 मजदूर हुए घायल
धान की पौध रखकर वापस आ रहे मजदूरों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा
स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची,
हादसे की सूचना मिले पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,घायलों में 12 महिला 1 पुरुष शामिल है
घायल मजदूर बोले ट्रैक्टर चालक शराब पीकर चला रहा था टैक्टर
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित प्रताप चौराहे के पास की घटना।
बाइट- घायल
11
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 22, 2025 17:00:33Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की इलाके में राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम एक्शन मोड में है। रुड़की इलाके के छापुर में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और उनकी टीम ने तीन फार्मा कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। जहां जांच में गंभीर खामियां मिलीं है जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए। लेकिन असली हैरानी तब हुई जब राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम एक हेल्थकेयर कंपनी पर पहुंची। बाहर कंपनी का कोई बोर्ड तक नहीं लगा था, और संदेह के चलते निरीक्षण की कोशिश की गई तो गेट के अंदर से ताले लगे मिले। तुरंत पुलिस बुलाई गई, ताले तुड़वाए गए और जैसे ही राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम अंदर पहुंची तो बड़ा खुलासा हुआ। प्लांट के अंदर न कोई योग्य केमिस्ट था, न गुणवत्ता नियंत्रण और न ही GMP के मानकों के अनुसार दवाओं का निर्माण किया जा रहा था। ISO और GMP सर्टिफिकेट होने के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से दवाओं का निर्माण किया जा रहा था। वही राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम ने मौके पर ही दवाओं की सप्लाई पर रोक लगा दी और कंपनी को तत्काल स्टॉप प्रोडक्शन का आदेश जारी कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती का कहना है कि दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और अगर कोई नियम तोड़ता पाया गया, तो सीधे लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
बाईट - अनीता भारती ( ड्रग इंस्पेक्टर )
3
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 22, 2025 17:00:23Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- अरविंद यादव हत्याकांड अपडेट
- दोपहर में वाराणसी ट्रामा सेंटर से पीएम के बाद मृतक के घर पहुंच शव
- एहतियात के तौर पर पांच स्थानों की फोर्स पीएससी के साथ पीडीडीयू नगर तहसील के सीओ और एसडीएम रहे मौजूद
- अरविंद का शव पहुंचने पर घर में मचा कोहराम, माहौल हुआ गमगीन
- मौके पर पहुंचे मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल पूर्व सपा सांसद रामकिशन यादव,
- घटना से आहत परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
- 2 करोड़ का मुआवजा सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ा मृतक अरविंद यादव का परिवार
- हत्या आरोपियों के एनकाउंटर की मांग पर अड़ा रहा परिवार
- भाजपा विधायक एसडीएम को ने परिवार को समझने का घंटा किया प्रयास
- कई घंटे के प्रयास के बाद जिला प्रशासन परिजनों को मनाने में हुआ सफल
- सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर सुविधाओं को पीड़ित परिवार को दिए जाने के एसडीम अनुपम मिश्रा के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत
- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाराणसी के रामनगर गंगा तट पर हुआ मृतक अरविंद यादव उर्फ बिंदु का अंतिम संस्कार.
Byte : कृष्ण मुरारी शर्मा, सीओ, पीडीडीयू नगर, चंदौली.
Byte : अनुपम मिश्रा, एसडीएम, पीडीडीयू नगर, चंदौली.
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 22, 2025 16:32:37Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-कावड़ यात्रा-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 22 जुलाई 2025
एंकर-श्रवण मास में हर कोई शिव की भक्ति में लीन है , शिव को रिझाने के लिए कोई बिल पत्र चढ़ा रहा है तो कोई जलाभिषेक कर रहा है ,तो कोई रुद्राभिषेक कर रहा है हर कोई शिव भक्त अपने अपने हिसाब से भोलेनाथ को रिझाने का प्रयास कर रहा है ,इसी कड़ी में कई लोग शिव को प्रसन्न करने के लिए अलग अलग नदियों और जलाषयों एंव सरोवर से कावड़ लेकर अपने आदिदेव महादेव को जल चढ़ा रहे है । इसी कड़ी में आज जिले के खिरणी कस्बे से पहली कावड़ यात्रा रवाना हुई जो गाजे बाजे के साथ बनास नदी पंहुँची और बनास नदी से जल लेकर वापस खिरणी कस्बा स्थित लक्ष्मीपति नाथ मंदिर पहुंची और भोलेनाथ को जल चढ़ाया । सबसे बड़ी बात यह है कि इस कावड़ यात्रा में पुरुषों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला कावड़ियों ने भाग लिया । कावड़ यात्रा से जुड़े शिंभू खिरणी में बताया कि कावड़ यात्रा में 101 कावड़ थी जिसमे बड़ी संख्या में महिला कावड़िया शामिल रही ।
17
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 22, 2025 16:32:25CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।दरोगा की मौत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: हरनौत थाना में तैनात दरोगा रामपुकार यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दरोगा रामपुकार यादव मूल रूप से गया जिले के इसरपुर गांव निवासी रामपुकार यादव (42) पिछले दो वर्षों से डायल-112 में कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी, जो आर-पार हो गई। घटना के वक्त वह थाना परिसर में ही मौजूद थे।घटना की सूचना मिलते ही एसपी भारत सोनी सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल रामदुलार प्रसाद रंजन कुमार समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तत्परता दिखाते हुए थाने के गेट को तत्काल बंद कर दिया गया और पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।एसपी भारत सोनी ने पुष्टि करते हुए कहा, "हरनौत थाना में पदस्थापित एक दरोगा ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है।मामले की गहन जांच की जा रही है।"फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है। एसपी भारत सोनी ने बताया कि एक आवेदक के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था की ईआरएसएस के द्वारा 15 लाख गायब करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच चल रही थी कि इसी तरह की घटना घट गई। जानकारी या फिर मिल रही है कि पर यह पदाधिकारी के द्वारा इस मामले को लेकर दरोगा के साथ डांट फटकार की गई थी। हो सकता है इसी से तनाव में आकर दरोगा रामपुकार यादव ने खुदकुशी कर ली हो। या फिर पारिवारिक विवाद में दरोगा ने आत्महत्या की फिलहाल सभी पहलू पर जांच की जा रही है।
बाइट।भारत सोनी एसपी नालंदा
पीटीसी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
15
Report