Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

जिलाधिकारी ने कष्ठु रोगियों की समस्या का कराया निराकरण,जुड़वा दिया बिजली कनेक्शन

Jul 22, 2025 10:06:06
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली -बिजली कनेक्शन कट जाने व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर जय दुर्गे कुष्ठ सेवा आश्रम हनुमंतपुरम के दिव्यांग पहुंचे जिलाधिकारी की चौखट पर और बताई समस्या |जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने कुष्ठ रोगियों की समस्या को सुनते हुए निराकरण के निर्देश दिए वहीं जय दुर्गे कुष्ठ सेवा आश्रम की बिजली कनेक्शन जुड़वा दिया तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिये जिला अधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए हैं
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Jul 22, 2025 16:32:37
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-कावड़ यात्रा-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 22 जुलाई 2025 एंकर-श्रवण मास में हर कोई शिव की भक्ति में लीन है , शिव को रिझाने के लिए कोई बिल पत्र चढ़ा रहा है तो कोई जलाभिषेक कर रहा है ,तो कोई रुद्राभिषेक कर रहा है हर कोई शिव भक्त अपने अपने हिसाब से भोलेनाथ को रिझाने का प्रयास कर रहा है ,इसी कड़ी में कई लोग शिव को प्रसन्न करने के लिए अलग अलग नदियों और जलाषयों एंव सरोवर से कावड़ लेकर अपने आदिदेव महादेव को जल चढ़ा रहे है । इसी कड़ी में आज जिले के खिरणी कस्बे से पहली कावड़ यात्रा रवाना हुई जो गाजे बाजे के साथ बनास नदी पंहुँची और बनास नदी से जल लेकर वापस खिरणी कस्बा स्थित लक्ष्मीपति नाथ मंदिर पहुंची और भोलेनाथ को जल चढ़ाया । सबसे बड़ी बात यह है कि इस कावड़ यात्रा में पुरुषों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला कावड़ियों ने भाग लिया । कावड़ यात्रा से जुड़े शिंभू खिरणी में बताया कि कावड़ यात्रा में 101 कावड़ थी जिसमे बड़ी संख्या में महिला कावड़िया शामिल रही ।
17
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 22, 2025 16:32:25
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।दरोगा की मौत न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: हरनौत थाना में तैनात दरोगा रामपुकार यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दरोगा रामपुकार यादव मूल रूप से गया जिले के इसरपुर गांव निवासी रामपुकार यादव (42) पिछले दो वर्षों से डायल-112 में कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी, जो आर-पार हो गई। घटना के वक्त वह थाना परिसर में ही मौजूद थे।घटना की सूचना मिलते ही एसपी भारत सोनी सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल रामदुलार प्रसाद रंजन कुमार समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तत्परता दिखाते हुए थाने के गेट को तत्काल बंद कर दिया गया और पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।एसपी भारत सोनी ने पुष्टि करते हुए कहा, "हरनौत थाना में पदस्थापित एक दरोगा ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है।मामले की गहन जांच की जा रही है।"फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है। एसपी भारत सोनी ने बताया कि एक आवेदक के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था की ईआरएसएस के द्वारा 15 लाख गायब करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच चल रही थी कि इसी तरह की घटना घट गई। जानकारी या फिर मिल रही है कि पर यह पदाधिकारी के द्वारा इस मामले को लेकर दरोगा के साथ डांट फटकार की गई थी। हो सकता है इसी से तनाव में आकर दरोगा रामपुकार यादव ने खुदकुशी कर ली हो। या फिर पारिवारिक विवाद में दरोगा ने आत्महत्या की फिलहाल सभी पहलू पर जांच की जा रही है। बाइट।भारत सोनी एसपी नालंदा पीटीसी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
8
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 22, 2025 16:32:17
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू के गांव में पहली दफा पहुंची एंबुलेंस वाहन, लीला साहू की देवरानी उर्मिला साहू थी गर्भवती जिन्हें प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस वहांन से अब ले जाया गया है अस्पताल, गांव में पहली दफा एंबुलेंस वहां पहुंचने से लोगों में उत्सह, आजादी के बाद से खराब सड़क की वजह से इस गांव की बस्ती तक नहीं पहुँच पाती थी एंबुलेंस वहांन, पहली दफा गांव की बस्ती में एंबुलेंस वहां पहुंचने से लीला साहू समेत उनके परिवारजन आस पड़ोस के लोगों में उत्साह।।
4
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 22, 2025 16:32:10
Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन-समय पर एम्बुलेंस 108 नहीं मिलने से हुई महिला की मौत। खेत में धान लगाते समय दो महिलाओं को लगा था करंट। एक महिला की इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई दुखद मौत। एक अन्य महिला गंभीर रूप से हुई बहुत घायल। समय पर नहीं मिली एम्बुलेंस 108 तो डायल 100 से लाए अस्पताल। देवनगर स्वास्थ्य केंद्र में महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर। लेकिन रास्ते में में ही एक महिला ने तोड़ा दम तो एक अन्य महिला को थाना देवनगर की गाड़ी से भेजा गया अस्पताल। कई घंटों तक परिजन एम्बुलेंस 108 को लगाते काल। लेकिन अभी मिली एम्बुलेंस तो थाने की गाड़ियों से लाए दोनों महिलाओं को अस्पताल। परिजनों ने लगाए एम्बुलेंस 108 पर गंभीर आरोप। कहा समय पर मिलती एम्बुलेंस तो बच सकती थी महिला की जान। बाइट = दिनेश सक्सेना ड्रायवर डायल 100 बाइट = कमलेश अहिरवार
2
Report
HGHarish Gupta
Jul 22, 2025 16:32:05
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -कहा जाता है कि जब किस्मत के पन्ने पलटते हैं तो राजा को रंक और रंक को राजा बनने में समय नहीं लगता,यही हाल छतरपुर के छोटे से गाँव कटिया में रह रहे यादव परिवार के मजदूर दंपति हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव जो 5 साल से हीरे की तलाश में खदानों पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे, अचानक खुदाई के दौरान आठ हीरे जिसमें कुछ पक्के और कुछ कच्चे हीरे मिले, मजदूर के हाथों में छाले पड़े हुए थे जिसने दिन-रात मेहनत करके हीरे की तलाश में लगभग 5 साल बिता दिए पूर्व में छोटे भाई को एक हीरा मिला जिसकी कीमत लगभग ढाई से तीन लाख रुपए थी लेकिन जानकारी के अभाव के कारण उसे उस हीरे के दाम एक लाख रुपए केवल मिले थे अब आठ हीरो के मिलने से मजदूर की किस्मत भी बोल देगी और अंदाजा लगाया गया है कि उन हीरो की कीमत 10 से 12 लख रुपए तक हो सकती है मजदूर दंपति पन्ना हीरा संग्रहालय में यह हीरे जमा किया जाएगा और फिर हीरे की कीमत का आकलन होगा । बाईट-हरगोविंद यादव -मजदूर बाईट-पवन देवी यादव
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 16:31:52
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....22.7.2025 Name.... Neena jain location..... saharanpur anchor.....300 साल पुराने कोटेश्वर महादेव मंदिर में स्वर्ण कलश से होगा जलाभिषेक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सहारनपुर की मुस्लिम बहुल आबादी में स्थित प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर में इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान खास आयोजन किया जा रहा है। कांवड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक इस बार एक विशेष स्वर्ण कलश से करेंगे। जलाभिषेक के दौरान सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे।प्राचीन सिद्धपीठ कोटेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक अमित पंडित ने बताया कि यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है, और इसका निर्माण मराठा शासनकाल के दौरान हुआ था, जब दिल्ली पर मराठाओं का शासन था। उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर की ऐतिहासिकता की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। हाल ही में मंदिर प्रांगण में हुई कुएं की खुदाई के दौरान कुछ प्राचीन मूर्तियाँ भी प्राप्त हुईं, जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी गई है।मंदिर की स्थापत्य शैली नगर शैली की है, जिसमें तहखाने और शिखर के भीतर भी कमरे बने हुए हैं, जो इसे विशेष बनाते हैं। यह मंदिर वर्ष 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के प्रयासों से जनता के लिए खोला गया, जिसके बाद से नियमित रूप से पूजा-अर्चना हो रही है।इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान मंदिर समिति द्वारा ढाई सौ ग्राम वजन का एक स्वर्ण कलश मंगवाया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस स्वर्ण कलश के माध्यम से शिवभक्त कांवड़िए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के ठहरने और भोजन की भी विशेष व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।व्यवस्थापक अमित पंडित ने बताया कि “इस पावन अवसर पर स्वर्ण कलश से भगवान शिव का जलाभिषेक हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इससे कांवड़ियों को एक अद्वितीय अनुभव मिलेगा और हमारी समिति के लिए यह कार्य एक तीर्थ सेवा के समान होगा।” बाईट:-व्यवस्थापक अमित पंडित
2
Report
GSGovind Soni
Jul 22, 2025 16:31:41
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के तलावली गांव में कक्षा 7 वीं के छात्र की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों ने स्कूल के शिक्षिकों पर लगाए लापरवाही के आरोप राजगढ़ जिले ब्यावरा के समीप तलावली गांव में मंगलवार को स्कूल में पढ़ने गए एक कक्षा 7 वीं के छात्र 13 वर्षीय आकाश पिता बापूलाल वंशकार की स्कूल के समीप ही बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस पर परिजनों ने स्कूल के शिक्षिकों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि आकाश सुबह शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था। लेकिन इसी बीच वो तालाब में नहाने कैसे पहुंच गया। घटना के बाद ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बाइट राकेश दामले, सब इंस्पेक्टर सिटी थाना ब्यावरा
4
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 22, 2025 16:31:10
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - राइस मिल में लगी भीषड़ आग - राइस मिल में रखा वरदान जलाकर हुआ खाक - शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा - मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेट की गाड़ी - कुठला थाना क्षेत्र लमतारा स्थित महालक्ष्मी रईस मिल - आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
10
Report
HGHarish Gupta
Jul 22, 2025 16:31:03
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के राजनगर विकासखंड के झमटुली के झोला छाप डाँक्टर का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है इस बीडीओ मे वो तौलिया लपेट कर महिला के कूल्हे पर इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है। प्रतीश अधिकारी नाम का ये शख्स 25 साल से चांदसी अस्पताल के नाम पर प्रैक्टिस कर रहा है। इसके अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने तक की सुविधा के साथ मेडिकल स्टोर भी है,आसपास के क्षेत्र के लोग बीमार होने सै पर इसी चांदसी डाँक्टर से इलाज करवाने जाते है ,सोचने की बात है 25 साल से यह चांदसी अस्पताल चला रहा है
3
Report
OTOP TIWARI
Jul 22, 2025 16:30:55
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,, मानसिक रूप से विछिप्त युवती बीच नदी में फसी,, राहगीरों ने युवती को देख प्रशासन को दी सूचना,,, DDRF की टीम ने रेस्क्यू कर युवती को सुरक्षित निकाला बाहर,, बीच नदी में कैसे पहुंची युवती पातासाजी में जुटी पुलिस,, कोतवाली थाना क्षेत्र के डेडरी रेड नदी का मामल,,
1
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 22, 2025 16:30:46
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- बलिया जीआरपी ने साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस के एक यात्री से बरामद किए एक करोड़ 80 लाख रुपए रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-22-07-2025 एंकर- बलिया जीआरपी को मिली बड़ी सफलता । 19165 साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस के A2 कोच के सीट नंबर 44 पर बैठे एक यात्री के पास से एक करोड़ 80 लाख रुपए नगद बरामद किया है| ट्रेन में नियमित चेकिंग के दौरान ही रेलवे पुलिस ने जब स्लेटी कलर के दो ट्रॉली बैग लिए एक यात्री से पूछताछ की तो यात्री ने अपना नाम ओमप्रकाश चौधरी बताया। जो बिहार राज्य के सारण जिले का रहने वाला है। जीआरपी ने जब उसके ट्रॉली बैग को खोल तो उसमें एक करोड़ 80 लाख नगद रखा हुआ था। जीआरपी ने जब संदिग्ध व्यक्ति से रूपयों के संबंध में कागजात मांगे तो उसके द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही किया गया । वही संदिग्ध व्यक्ति ने बताया कि यह रकम उसे झांसी से छपरा तक लेकर जाना है। जीआरपी संदिग्ध व्यक्ति के जरिए इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार इतनी बड़ी रकम उसे कहां से मिली और किसे देना था।
6
Report
NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 16:30:35
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....22.7.2025 Name.... Neena jain location..... saharanpur anchor.....300 साल पुराने कोटेश्वर महादेव मंदिर में स्वर्ण कलश से होगा जलाभिषेक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सहारनपुर की मुस्लिम बहुल आबादी में स्थित प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर में इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान खास आयोजन किया जा रहा है। कांवड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक इस बार एक विशेष स्वर्ण कलश से करेंगे। जलाभिषेक के दौरान सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे।प्राचीन सिद्धपीठ कोटेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक अमित पंडित ने बताया कि यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है, और इसका निर्माण मराठा शासनकाल के दौरान हुआ था, जब दिल्ली पर मराठाओं का शासन था। उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर की ऐतिहासिकता की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। हाल ही में मंदिर प्रांगण में हुई कुएं की खुदाई के दौरान कुछ प्राचीन मूर्तियाँ भी प्राप्त हुईं, जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी गई है।मंदिर की स्थापत्य शैली नगर शैली की है, जिसमें तहखाने और शिखर के भीतर भी कमरे बने हुए हैं, जो इसे विशेष बनाते हैं। यह मंदिर वर्ष 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के प्रयासों से जनता के लिए खोला गया, जिसके बाद से नियमित रूप से पूजा-अर्चना हो रही है।इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान मंदिर समिति द्वारा ढाई सौ ग्राम वजन का एक स्वर्ण कलश मंगवाया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस स्वर्ण कलश के माध्यम से शिवभक्त कांवड़िए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के ठहरने और भोजन की भी विशेष व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।व्यवस्थापक अमित पंडित ने बताया कि “इस पावन अवसर पर स्वर्ण कलश से भगवान शिव का जलाभिषेक हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इससे कांवड़ियों को एक अद्वितीय अनुभव मिलेगा और हमारी समिति के लिए यह कार्य एक तीर्थ सेवा के समान होगा।” बाईट:-व्यवस्थापक अमित पंडित
3
Report
RKRohit Kumar
Jul 22, 2025 16:30:25
Sheikhpura, Bihar:
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिख रहा है।कदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं परीक्षा के एक दिन पूर्व जिले के सभी होटलों में पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा को लेकर होटल में चेकिंग अभियान चलाया। नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों होटल में पुलिस जवानों ने चेकिंग किया। इस दौरान होटल के सभी कमरों की तलाशी के साथ परीक्षार्थियों के कागजात सहित कई दस्तावेज की भी जांच की। इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए टाउन थाना के अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि कल 23 जुलाई को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित है।जिसको लेकर राज्य मुख्यालय और एसपी के निर्देश पर शहर के विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान होटल में रुकने वाले परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है ताकि जिला में शांति कदाचार मुक्त सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न कराया जा सके ।आपको बता दे कि जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वाईट - राजकुमार - उपर थानाध्यक्ष नगर थाना शेखपुरा
2
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jul 22, 2025 16:30:16
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - कांची नदी के किनारे झाड़ियों में मिला सड़ा-गला शव सिर-धड़ अलग बुण्डू में सनसनी, पुलिस जाँच में जुटी एंकर - राँची जिले के बुण्डू कांची नदी के बिलकुल किनारे झाड़ियों में एक सिरकटा धड़ अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा-गला हालत में मिला है। जिसका सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे। जिसे देख कर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। हालांकि अभी तक शव का पता नही चला है। जब ग्रामीणों ने नदी किनारे तेज दुर्गंध महसूस की जब पास जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच पानी से सटा हुआ ये शव मिला। और जैसे ही शव मिलने की जानकारी मिली तो सूचना मिलते ही बुंडू पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया गया है मृतक जींस और टी-शर्ट पहने हुए था लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी ओमप्रकाश ने आशंका जताई है कि शव बारिश में बहकर आया होगा और झाड़ियों में फंस गया होगा सिर और धड़ अलग होने की वजह बहाव या सड़न हो सकती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कल रिम्स भेजा जाएगा, पुलिस ने आसपास के थानों से अपील की है अगर कोई लापता हो तो बुंडू थाना से संपर्क करें। बाईट ‌- ओम प्रकाश, डीएसपी बुण्डू।
3
Report
Jul 22, 2025 16:23:56
Patran, Punjab:
हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री दुर्गा दल सेवा समिति पातडां की ओर से सावन माह में लगने वाले मां श्री नैणा देवी के पावन मेले में मां भगतों के लिए 53वा विशाल भंडारा लगाया जा रहा है। इस सेवा के लिए राशन से भरे ट्रक को आज समिति के प्रधान मदन लाल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर नैणा देवी के लिए रवाना किया। जो 24 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 तक चलेगा। भंडारे का आयोजन माता श्री नैना देवी जी मंदिर के पास ओम प्रकाश न्यू बिल्डिंग, गुफा के समीप किया जाएगा। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क लंगर सेवा, मेडिकल कैंप तथा वॉलंटियर ड्यूटी की सुविधा उपलब्ध होगी। समिति के प्रधान मदनलाल गोयल, चिमन लाल कलवानूं ने बताया 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले इस विशेष भंडारे में प्रतिदिन दाल, रोटी, चाय आदि की सेवा के साथ मैडीकल सेवा
17
Report
Advertisement
Back to top