Back
एटा में मगरमच्छ का आतंक: ग्रामीणों में हड़कंप!
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 22, 2025 10:06:05
Etah, Uttar Pradesh
लोकेशन- एटा यूपी।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
एंकर- एटा में मगरमच्छों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव कुसवा का है जहां गांव में लगभग 7 फीट लंबा मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और 21 जुलाई दिन सोमवार कल शाम 7:30 बजे ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो नजर पड़ी है, मगरमच्छ से गांव में दहशत बनी हुई है और दो दिन से गांव में मगरमच्छ का वीडियो सामने आया है तभी से ग्रामीण और बच्चे खेतों और स्कूल जाने में डर बना हुआ है और ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दी है लेक न अभी तक मगरमच्छ बन विभाग की टीम की पकड़ से दूर है।
वी.ओ - आपको बता दें ये पूरा मामला एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव कुसवा का है जहां गांव कुशवाहा के ही रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि मगरमच्छ तीन दिन से गांव में देखा जा रहा है जिसकी शिकायत लगातार वन विभाग की टीम से की थी और बन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के लिए भी गई लेकिन अभी तक बन विभाग की टीम ने रेस्क्यू नहीं कर पाया है, टीम गांव में दिन में पहुंचती है उस दौरान मगरमच्छ झाड़ियां में कही जाकर छुप जाता है वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव की महिलाएं छोटे छोटे बच्चों को लेकर रात को छत पर सोती हैं गांव में मगरमच्छ को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है ये मगरमच्छ जब तक पकड़ नहीं जाता है तब तक बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे है।
बाइट - ग्रामीण।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 22, 2025 17:02:38Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में श्रवण मास का तीन दिवसीय मेला लगा है ओर कल महाशिवरात्रि है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए | चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स के साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है |
दरअसल आपको बता दें कि बागपत के पूरा गाबव में ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर है जहां श्रावण ओर फाल्गुन मास की शिवरात्रि पर एक तीन दिवसीय में आयोजित किया जाता है ओर यहाँ भगवान आशुतोष पर दिल्ली एनसीआर , हरियाणा, राजस्थान ओर उत्तर प्रदेश से लाखो शिवभक्त जलाभिषेक कार मनोकामना मांगते है | बताया जाता है कि भगवान परशुराम ने यहाँ जंगलो में कजरी वन में घोर तपस्या की थी ओर भगवान भोलेनाथ ने उन्हें वरदान दिया था कि अगर तुम हर की पौड़ी से जल लाकर यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक करोगे तो वरदान पुरे होंगे | ओर भगवान परशुराम हरिद्वार से पैदल यात्रा कार जल लेकर आए थे ओर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया था ओर तभी से यहाँ कांवड़ यात्रा चलती है ओर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है |
बाईट :--- पंडित जय भगवान शर्मा ( मुख्य पुजारी )
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह (एडिशनल एसपी बागपत)
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 22, 2025 17:02:00Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल की द्वितीय सवारी के दौरान भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ी एक वृद्ध महिला को उज्जैन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल उसके परिवार से मिलवाया। यह मानवीय पहल उज्जैन पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का प्रतीक बनी।
21 जुलाई 2025 को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान 60 वर्षीय सुमन बाई पति रामबाबू सिंह तोमर, निवासी ग्राम घुसियाना, थाना खेरागढ़, जिला आगर, भारी भीड़ के चलते अपने परिवार से बिछड़ गई थीं। शाम करीब 4 बजे वे महाकाल मंदिर क्षेत्र में भटकती हुई मिलीं। वह घबराई हुई थीं और रो रही थीं। एक जागरूक नागरिक ने उन्हें थाना महाकाल पहुंचाया।
थाना प्रभारी गगन बादल ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और सहायक उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह चौहान को महिला के परिजनों की तलाश का जिम्मा सौंपा। महिला से मिली जानकारी और गूगल सर्च के माध्यम से ग्राम घुसियाना के सरपंच और अन्य स्थानीय लोगों की मदद ली गई। सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई, जिसके बाद परिजनों का मोबाइल नंबर मिला।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने महिला की बेटी से संपर्क किया, जो तत्काल उज्जैन पहुंची। मां को सकुशल देखकर बेटी भावुक हो उठी और उज्जैन पुलिस का हृदय से आभार जताया।
इस सराहनीय कार्य ने न सिर्फ एक परिवार को राहत दी, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को भी और मजबूत किया। उज्जैन पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अपने बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
जिला पुलिस उज्जैन जन सेवा में सदैव तत्पर भाव से नागरिकों की सुरक्षा व सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
11
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा (महराजगंज)। पिपरिया निवासी शाहीन बेगम के खाते से ठगों ने फोन कॉल के जरिए 31 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कहने पर उसने कॉल करने वाले के निर्देश माने, जिसके बाद खाते से रकम कट गई। महिला ने थाने में तहरीर देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
4
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 22, 2025 17:00:54Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
जालोर : सांचोर-ब्लैकमेलिंग के मामलें में सांचौर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने अपने घर मे पूजा-पाठ व भूमि शुद्धिकरण के बहाने युवक को गुजरात से बुलाकर बनाया बंधक,पीड़ित युवक को बंधक बनाकर महिला को पास में खड़ा कर फोटो व वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल,ASI सुरेंद्रसिंह ने आरोपी भंवरलाल बिश्नोई निवासी सेवाड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश,कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के दिये आदेश
11
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 22, 2025 17:00:40Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस ब्रेकिंग
मजदूरों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा
ट्रैक्टर में सवार करीब 13 मजदूर हुए घायल
धान की पौध रखकर वापस आ रहे मजदूरों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा
स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची,
हादसे की सूचना मिले पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,घायलों में 12 महिला 1 पुरुष शामिल है
घायल मजदूर बोले ट्रैक्टर चालक शराब पीकर चला रहा था टैक्टर
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित प्रताप चौराहे के पास की घटना।
बाइट- घायल
11
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 22, 2025 17:00:33Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की इलाके में राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम एक्शन मोड में है। रुड़की इलाके के छापुर में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और उनकी टीम ने तीन फार्मा कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। जहां जांच में गंभीर खामियां मिलीं है जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए। लेकिन असली हैरानी तब हुई जब राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम एक हेल्थकेयर कंपनी पर पहुंची। बाहर कंपनी का कोई बोर्ड तक नहीं लगा था, और संदेह के चलते निरीक्षण की कोशिश की गई तो गेट के अंदर से ताले लगे मिले। तुरंत पुलिस बुलाई गई, ताले तुड़वाए गए और जैसे ही राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम अंदर पहुंची तो बड़ा खुलासा हुआ। प्लांट के अंदर न कोई योग्य केमिस्ट था, न गुणवत्ता नियंत्रण और न ही GMP के मानकों के अनुसार दवाओं का निर्माण किया जा रहा था। ISO और GMP सर्टिफिकेट होने के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से दवाओं का निर्माण किया जा रहा था। वही राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम ने मौके पर ही दवाओं की सप्लाई पर रोक लगा दी और कंपनी को तत्काल स्टॉप प्रोडक्शन का आदेश जारी कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती का कहना है कि दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और अगर कोई नियम तोड़ता पाया गया, तो सीधे लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
बाईट - अनीता भारती ( ड्रग इंस्पेक्टर )
3
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 22, 2025 17:00:23Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- अरविंद यादव हत्याकांड अपडेट
- दोपहर में वाराणसी ट्रामा सेंटर से पीएम के बाद मृतक के घर पहुंच शव
- एहतियात के तौर पर पांच स्थानों की फोर्स पीएससी के साथ पीडीडीयू नगर तहसील के सीओ और एसडीएम रहे मौजूद
- अरविंद का शव पहुंचने पर घर में मचा कोहराम, माहौल हुआ गमगीन
- मौके पर पहुंचे मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल पूर्व सपा सांसद रामकिशन यादव,
- घटना से आहत परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
- 2 करोड़ का मुआवजा सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ा मृतक अरविंद यादव का परिवार
- हत्या आरोपियों के एनकाउंटर की मांग पर अड़ा रहा परिवार
- भाजपा विधायक एसडीएम को ने परिवार को समझने का घंटा किया प्रयास
- कई घंटे के प्रयास के बाद जिला प्रशासन परिजनों को मनाने में हुआ सफल
- सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर सुविधाओं को पीड़ित परिवार को दिए जाने के एसडीम अनुपम मिश्रा के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत
- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाराणसी के रामनगर गंगा तट पर हुआ मृतक अरविंद यादव उर्फ बिंदु का अंतिम संस्कार.
Byte : कृष्ण मुरारी शर्मा, सीओ, पीडीडीयू नगर, चंदौली.
Byte : अनुपम मिश्रा, एसडीएम, पीडीडीयू नगर, चंदौली.
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 22, 2025 16:32:37Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-कावड़ यात्रा-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 22 जुलाई 2025
एंकर-श्रवण मास में हर कोई शिव की भक्ति में लीन है , शिव को रिझाने के लिए कोई बिल पत्र चढ़ा रहा है तो कोई जलाभिषेक कर रहा है ,तो कोई रुद्राभिषेक कर रहा है हर कोई शिव भक्त अपने अपने हिसाब से भोलेनाथ को रिझाने का प्रयास कर रहा है ,इसी कड़ी में कई लोग शिव को प्रसन्न करने के लिए अलग अलग नदियों और जलाषयों एंव सरोवर से कावड़ लेकर अपने आदिदेव महादेव को जल चढ़ा रहे है । इसी कड़ी में आज जिले के खिरणी कस्बे से पहली कावड़ यात्रा रवाना हुई जो गाजे बाजे के साथ बनास नदी पंहुँची और बनास नदी से जल लेकर वापस खिरणी कस्बा स्थित लक्ष्मीपति नाथ मंदिर पहुंची और भोलेनाथ को जल चढ़ाया । सबसे बड़ी बात यह है कि इस कावड़ यात्रा में पुरुषों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला कावड़ियों ने भाग लिया । कावड़ यात्रा से जुड़े शिंभू खिरणी में बताया कि कावड़ यात्रा में 101 कावड़ थी जिसमे बड़ी संख्या में महिला कावड़िया शामिल रही ।
17
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 22, 2025 16:32:25CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।दरोगा की मौत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: हरनौत थाना में तैनात दरोगा रामपुकार यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दरोगा रामपुकार यादव मूल रूप से गया जिले के इसरपुर गांव निवासी रामपुकार यादव (42) पिछले दो वर्षों से डायल-112 में कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी, जो आर-पार हो गई। घटना के वक्त वह थाना परिसर में ही मौजूद थे।घटना की सूचना मिलते ही एसपी भारत सोनी सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल रामदुलार प्रसाद रंजन कुमार समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तत्परता दिखाते हुए थाने के गेट को तत्काल बंद कर दिया गया और पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।एसपी भारत सोनी ने पुष्टि करते हुए कहा, "हरनौत थाना में पदस्थापित एक दरोगा ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है।मामले की गहन जांच की जा रही है।"फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है। एसपी भारत सोनी ने बताया कि एक आवेदक के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था की ईआरएसएस के द्वारा 15 लाख गायब करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच चल रही थी कि इसी तरह की घटना घट गई। जानकारी या फिर मिल रही है कि पर यह पदाधिकारी के द्वारा इस मामले को लेकर दरोगा के साथ डांट फटकार की गई थी। हो सकता है इसी से तनाव में आकर दरोगा रामपुकार यादव ने खुदकुशी कर ली हो। या फिर पारिवारिक विवाद में दरोगा ने आत्महत्या की फिलहाल सभी पहलू पर जांच की जा रही है।
बाइट।भारत सोनी एसपी नालंदा
पीटीसी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
15
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 22, 2025 16:32:17Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू के गांव में पहली दफा पहुंची एंबुलेंस वाहन, लीला साहू की देवरानी उर्मिला साहू थी गर्भवती जिन्हें प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस वहांन से अब ले जाया गया है अस्पताल, गांव में पहली दफा एंबुलेंस वहां पहुंचने से लोगों में उत्सह, आजादी के बाद से खराब सड़क की वजह से इस गांव की बस्ती तक नहीं पहुँच पाती थी एंबुलेंस वहांन, पहली दफा गांव की बस्ती में एंबुलेंस वहां पहुंचने से लीला साहू समेत उनके परिवारजन आस पड़ोस के लोगों में उत्साह।।
14
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 22, 2025 16:32:10Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन-समय पर एम्बुलेंस 108 नहीं मिलने से हुई महिला की मौत।
खेत में धान लगाते समय दो महिलाओं को लगा था करंट।
एक महिला की इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई दुखद मौत।
एक अन्य महिला गंभीर रूप से हुई बहुत घायल।
समय पर नहीं मिली एम्बुलेंस 108 तो डायल 100 से लाए अस्पताल।
देवनगर स्वास्थ्य केंद्र में महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर।
लेकिन रास्ते में में ही एक महिला ने तोड़ा दम तो एक अन्य महिला को थाना देवनगर की गाड़ी से भेजा गया अस्पताल।
कई घंटों तक परिजन एम्बुलेंस 108 को लगाते काल।
लेकिन अभी मिली एम्बुलेंस तो थाने की गाड़ियों से लाए दोनों महिलाओं को अस्पताल।
परिजनों ने लगाए एम्बुलेंस 108 पर गंभीर आरोप।
कहा समय पर मिलती एम्बुलेंस तो बच सकती थी महिला की जान।
बाइट = दिनेश सक्सेना ड्रायवर डायल 100
बाइट = कमलेश अहिरवार
5
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 22, 2025 16:32:05Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -कहा जाता है कि जब किस्मत के पन्ने पलटते हैं तो राजा को रंक और रंक को राजा बनने में समय नहीं लगता,यही हाल छतरपुर के छोटे से गाँव कटिया में रह रहे यादव परिवार के मजदूर दंपति हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव जो 5 साल से हीरे की तलाश में खदानों पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे, अचानक खुदाई के दौरान आठ हीरे जिसमें कुछ पक्के और कुछ कच्चे हीरे मिले, मजदूर के हाथों में छाले पड़े हुए थे जिसने दिन-रात मेहनत करके हीरे की तलाश में लगभग 5 साल बिता दिए पूर्व में छोटे भाई को एक हीरा मिला जिसकी कीमत लगभग ढाई से तीन लाख रुपए थी लेकिन जानकारी के अभाव के कारण उसे उस हीरे के दाम एक लाख रुपए केवल मिले थे अब आठ हीरो के मिलने से मजदूर की किस्मत भी बोल देगी और अंदाजा लगाया गया है कि उन हीरो की कीमत 10 से 12 लख रुपए तक हो सकती है मजदूर दंपति पन्ना हीरा संग्रहालय में यह हीरे जमा किया जाएगा और फिर हीरे की कीमत का आकलन होगा ।
बाईट-हरगोविंद यादव -मजदूर
बाईट-पवन देवी यादव
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 22, 2025 16:31:52Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....22.7.2025
Name.... Neena jain
location..... saharanpur
anchor.....300 साल पुराने कोटेश्वर महादेव मंदिर में स्वर्ण कलश से होगा जलाभिषेक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सहारनपुर की मुस्लिम बहुल आबादी में स्थित प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर में इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान खास आयोजन किया जा रहा है। कांवड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक इस बार एक विशेष स्वर्ण कलश से करेंगे। जलाभिषेक के दौरान सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे।प्राचीन सिद्धपीठ कोटेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक अमित पंडित ने बताया कि यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है, और इसका निर्माण मराठा शासनकाल के दौरान हुआ था, जब दिल्ली पर मराठाओं का शासन था। उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर की ऐतिहासिकता की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। हाल ही में मंदिर प्रांगण में हुई कुएं की खुदाई के दौरान कुछ प्राचीन मूर्तियाँ भी प्राप्त हुईं, जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी गई है।मंदिर की स्थापत्य शैली नगर शैली की है, जिसमें तहखाने और शिखर के भीतर भी कमरे बने हुए हैं, जो इसे विशेष बनाते हैं। यह मंदिर वर्ष 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के प्रयासों से जनता के लिए खोला गया, जिसके बाद से नियमित रूप से पूजा-अर्चना हो रही है।इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान मंदिर समिति द्वारा ढाई सौ ग्राम वजन का एक स्वर्ण कलश मंगवाया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस स्वर्ण कलश के माध्यम से शिवभक्त कांवड़िए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के ठहरने और भोजन की भी विशेष व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।व्यवस्थापक अमित पंडित ने बताया कि “इस पावन अवसर पर स्वर्ण कलश से भगवान शिव का जलाभिषेक हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इससे कांवड़ियों को एक अद्वितीय अनुभव मिलेगा और हमारी समिति के लिए यह कार्य एक तीर्थ सेवा के समान होगा।”
बाईट:-व्यवस्थापक अमित पंडित
2
Report
GSGovind Soni
FollowJul 22, 2025 16:31:41Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के तलावली गांव में कक्षा 7 वीं के छात्र की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों ने स्कूल के शिक्षिकों पर लगाए लापरवाही के आरोप
राजगढ़ जिले ब्यावरा के समीप तलावली गांव में मंगलवार को स्कूल में पढ़ने गए एक कक्षा 7 वीं के छात्र 13 वर्षीय आकाश पिता बापूलाल वंशकार की स्कूल के समीप ही बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस पर परिजनों ने स्कूल के शिक्षिकों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि आकाश सुबह शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था। लेकिन इसी बीच वो तालाब में नहाने कैसे पहुंच गया। घटना के बाद ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
बाइट
राकेश दामले, सब इंस्पेक्टर सिटी थाना ब्यावरा
4
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 22, 2025 16:31:10Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- राइस मिल में लगी भीषड़ आग
- राइस मिल में रखा वरदान जलाकर हुआ खाक
- शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा
- मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेट की गाड़ी
- कुठला थाना क्षेत्र लमतारा स्थित महालक्ष्मी रईस मिल
- आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
10
Report