Back
पप्पू यादव ने किया बड़ा ऐलान, चुनाव आयोग के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन!
Patna, Bihar
कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ी घोषणा की है
पप्पू यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग जो कर रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम लोग एक बड़े आंदोलन की घोषणा करने जा रहे हैं हम लोग बिहार के गरीब जनता के लिए जान भी देना पड़े तो हम लोग जान देने को तैयार हैं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आरएसएस का दफ्तर हो चुका है और आज हमारी बातचीत कांग्रेस प्रभारी से भी इस मामले पर हुई है और हम लोग बड़ा फैसला इसको लेकर करने जा रहे हैं जो करना होगा करेंगे लेकिन किसी हालत में चुनाव आयोग उसको तुरंत रोके पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग भगवान नहीं है अलादीन का चिराग नहीं है अब आर पार की लड़ाई होगी
अरविंद केजरीवाल के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने पर कहा कि सबको अधिकार है लेकिन रस्सी जल गया ऐंठन नहीं गया
बाइट ----पप्पू यादव कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में खनन को फिर से शुरू किए जाने की तैयारियों को लेकर सियासत गरमा गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने अलवर स्थित फूलबाग निवास पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा, सरिस्का के आसपास खनन पर रोक लगाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने लिया था. लेकिन अब बीजेपी सरकार इन खानों को दोबारा चालू करने की तैयारी कर रही है. यह निर्णय सरासर गलत है और टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के खिलाफ है.
माफिया की नजर सरिस्का पर, मोटे पैसे से करवाई मंजूरी___.पूर्व मंत्री ने दावा किया कि खनन माफिया इस क्षेत्र पर गहरी नजर रखे हुए हैं. और सरकार की मिलीभगत से खनन की अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा, अधिकारियों ने आनन-फानन में रिपोर्ट तैयार कर सेंट्रल बोर्ड से अनुमति ले ली. इतना जल्दी सब कैसे हो गया. लगता है मोटा पैसा चला है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएगी. यह सिर्फ सरिस्का ही नहीं, देश के पर्यावरण और कानून व्यवस्था का भी सवाल है.कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इस मुद्दे की लड़ाई लड़ेगी, उन्होंने कहा
जहां खनन की तैयारी, वहीं है टाइगर की आबादी___जितेंद्र सिंह ने चेताया कि जिन इलाकों में खनन फिर से शुरू करने की योजना है. वे इलाके टाइगर की मौजूदा आबादी वाले क्षेत्र हैं. देश में किसी भी नेशनल पार्क के 30 किलोमीटर के दायरे में खनन की इजाजत नहीं होती. सरिस्का में यह नियम ताक पर रख दिया गया है.
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 15 साल पहले सरिस्का से टाइगर पूरी तरह खत्म हो गए थे.लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने हेलिकॉप्टर से टाइगर लाकर यहां फिर से बसाए थे. सरिस्का मॉडल आज देशभर में टाइगर रिलोकेशन के लिए मिसाल है.
byte__जितेंद्र सिंह ,पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस महासचिव असम प्रभारी
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के निर्मल फ्यूल्स की लापरवाही आई सामने
दर्जन भर गाड़ियों में पेट्रोल की जगह डाल दिया पानी
गाड़ी खराब होने की शिकायतों के बाद मामले का हुआ खुलासा
पेट्रोल डलवाकर निकलने के बाद गाड़ी बंद होने की आ रही शिकायतें
पंप संचालक ने वाहन स्वामियों को लौटाया पैसा
बारिश के वजह से रिसाव की लगाई जा रही आशंका
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के हरमाड़ा से खबर
हरमाड़ा इलाके में चला JDA का बुलडोजर
जॉन 12 के जाहोता जयरामपुरा, में तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जाहोता में दो बीघा ,जयरामपुरा में 8 बीघा पर विकसित की जा रही थी कॉलोनी
जेडीए के दस्ते ने ग्रेवल सड़के वॉल बाउंड्री को किया ध्वस्त
प्रवर्तन अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
DIG कैलाश विश्नोई के निर्देश पर हुई कार्रवाई
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0407 ZBJ MDब KIDNAPER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर मधुबनी पुलिस ने चिकित्सक पुत्र के अपहरण के प्रयास कांड का तीन दिनों के अंदर किया खुलासा।मामले में तीन अपहर्ता हुआ गिरफ्तार। सात बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण की बनाई थी योजना।विगत दिनों झंझारपुर थाना के डीएवी स्कूल के पास से प्रसिद्ध चिकित्सक के 10 वर्षीय पुत्र का अपहरण का असफल प्रयास किया गया।हालांकि अपहर्ताओं के मंसूबो पर चिकित्सक के कार चालक ने पानी फेर दिया। कार चालक की दिलेरी की वजह से छात्र का अपहरण नहीं हो सका। कार चालक अपहर्ता से भीड़ गए और छात्र को अपहर्ता से बचा लिया था। पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया है और उसके पास से पिस्टल कारतूस और बोलेरो वाहन बरामद किया है।अन्य अपराधियों की पहचान हो चुकी है गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपहर्ता झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र का ही निवासी है।एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा फिरौती के लिए चिकित्सक पुत्र का अपहरण किया जा रहा था।छात्र को स्कूल गेट से अपहर्ता ने उठा लिया था। जिसे कार चालक की दिलेरी ने टाल दिया।हालांकि इस दौरान चिकित्सक का कार चालक घायल हो गया था लेकिन बच्चे को अपहर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया । एसपी ने कहा सभी अपहर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी और फांसी के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। महज तीन दिनों में कांड के उद्भेदन करने वाले पुलिस टीम को पुरष्कृत किया जाएगा। उन्होंने कार चालक की दिलेरी की सराहना करते हुए उन्हें भी पुरष्कृत करने की बात कही।
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0307ZBJ_RAM_APDA MITRA_R
एंकर वीओ - रामगढ़ के टाउन हॉल में 10 दिवसीय फर्स्ट एड ट्रेनिंग की हुई शुरुआत, मौके पर उपायुक्त ने खुद प्रशिक्षक बनाकर स्कूली बच्चों को फर्स्ट एड की दी जानकारी, मौके पर कहा ढाई हजार मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग देकर पूरे जिले में करीब 2 लाख लोगों फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग देने का रखा गया है लक्ष्य।
वीओ - रामगढ़ जिले के टाउन हॉल में आज से दस दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण सह प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों के साथ आम जन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के आमजनों/विद्यार्थियों को आपदा मित्र के तहत प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देकर गांव-गांव में सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति करना ताकि आपदा के समय त्वरित सहायता प्रदान करते हुए बचाव, राहत, प्राथमिक उपचार और आपात स्थिति में जान-माल की क्षति को कम करने के लिए प्रशिक्षित आपदा मित्र तैयार करना है। साथ ही फर्स्ट एड ट्रेनिंग का उद्देश्य यह भी है कि आपात स्थिति में त्वरित सहायता देना सिखाना है। यह प्रशिक्षण किसी घायल या बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुँचने से पहले प्राथमिक उपचार प्रदान करने की क्षमता विकसित करता है। इसमें घाव की सफाई, पट्टी बाँधना, कृत्रिम श्वसन देना, हड्डी टूटने पर सहायता, और जलने या बेहोशी की स्थिति में जरूरी कदम सिखाए जाते हैं। यह जीवन बचाने, गंभीर स्थिति को नियंत्रित करने और रोगी को मानसिक सहारा देने में सहायक होता है। फर्स्ट एड ट्रेनिंग हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है, जिससे आपातकाल में सही निर्णय लेकर मदद की जा सके। मौके पर जिले के उपायुक्त ने बताया कि जिले के प्रत्येक घर में किसी न किसी को सीपीआर देना आना चाहिए क्योंकि किसी आपदा की स्थिति में शुरुआत के 10 मिनट ही गोल्डन टाइम होते हैं इस उद्देश्य से पहले मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग हो रही है जिनकी संख्या करीब ढाई हजार होगी अभी यह ट्रेनिंग 10 दिनों तक चलेगी उसके बाद उनके छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर हर पंचायत में यह ट्रेनिंग दी जाएगी और हमारा यह प्रयास रहेगा कि पूरे रामगढ़ में करीब 2 लाख लोगों को यह फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग दी जा सके.....बाईट....फैज अक अहमद मुमताज ( उपायुक्त रामगढ़ )
मौके पर ट्रेनिंग ले रही एक स्कूली छात्रा ने बताया कि अभी हम लोगों ने टाउन हॉल में सीपीआर के बारे में सीखा है जो बहुत जरूरी है.....बाईट....बैष्णवी रानी ( स्कूली छात्रा )
एक दूसरी स्कूली छात्रा ने बताया कि मैंने टाउन हॉल में फर्स्ट एड को लेकर सीपीआर के बारे में सीखा है कि आपदा विपदा की स्थिति में सीपीआर कैसे देना है....बाईट....रानी कुमारी ( स्कूली छात्रा )
0
Share
Report
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र के बाबूबांक से दो समुदाय के युवक और युवती के बीच ज़बरदस्ती खींच कर ले जाने और धर्म परिवर्तन का का मामला सामने आया है।पीड़िता के पिता ने अपने दिए आवेदन में बताया कि 28 जुलाई को संध्या सात बजे ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी तभी मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद गुड्डू अंसारी मेरी बेटी को पकड़कर रिलायंस टावर के पास खींचकर ले गया और छेड़छाड़ कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा और कहने लगा कि हिन्दू धर्म में कुछ नहीं रखा है तुम मुस्लिम धर्म अपनाओगी तभी जिंद रह पाओगी।जब मेरी बेटी चीखने चिल्लाने लगी तो वह मेरी बेटी को धमकी देने लगा कि यह बता अगर पुलिस को बताई तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।घर आकर पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताया।जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता के पिता ने आवेदन में यह भी बताया है कि उक्त युवक 25 फरवरी 2023 को भी गलत नियत से रात के 2 बजे मेरे घर में घुस आया था जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने सुलहनामा कर इस मामले को निष्पादन किया था।
हालांकि इस मामले में झाझा पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
(FIR COPY)
0
Share
Report
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे का नर्तकी के साथ का वीडियो हुआ वायरल जिलाध्यक्ष ने कहा साजिश के तहत किया गया वायरल
कैमूर जिले की सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे कई लोग धड़ा धड़ शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नर्तकी *मिसिर जी तू त बा ड़ बड़ा ठंडा* गाने पर डांस कर रही है और स्टेज से उतरकर अचानक सबसे आगे पंक्ति में बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे के गोद में जाकर बैठ जा रही है और तभी भाजपा नेता उस नर्तकी को पैसा देने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे को हाथ में देते दिख रहे हैं। इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बनाकर तेजी से वायरल कर दिया । इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। वही
दूरभाष पर बातचीत के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव में रविकांत तिवारी के दादी का श्राद्ध कार्यक्रम था। जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जनता को भी बुलाया गया था। कुछ नर्तकी भी डांस के लिए आई हुई थी। जनता से संपर्क में विलंब हो जाने के कारण एक जुलाई को शाम 3:30 बजे हम रविकांत तिवारी के दादी के श्राद्ध क्रम में पहुंचे हुए थे। तो मुझे सबसे आगे की पंक्ति में बुलाकर बैठाया गया और सम्मानित भी किया गया। तभी किसी ने स्टेज पर डांस कर रही नर्तकी को नीचे बुलाया और इशारे से भाजपा जिला अध्यक्ष की गोद में बैठने का संकेत दिया गया। जिसके बाद नर्तकी डांस करते-करते भाजपा जिला अध्यक्ष के गोद में बैठ जा रही है और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे को भाजपा के नेता के द्वारा ही हाथ में पैसा दिया जा रहा है नर्तकी को देने के लिए। उस पैसे को जिला अध्यक्ष नर्तकी को देकर हाथ भी जोड़ रहे हैं। किसी ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर मेरे छवि को गंदा करने के लिए वायरल कर दिया है । लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैं कई बार हाथ जोड़कर नर्तकी को जाने का इशारा कर रहा हूं।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने इस साल अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े दर्ज किए हैं। विभाग के अनुसार 2025 के सिर्फ पहले छह महीनों में ही भ्रष्टाचार में लिप्त 46 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है, जो कि पिछले दो वर्षों की औसत कार्रवाई से दोगुनी है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि यह सारी कार्रवाई राज्य सरकार के स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन की नीति के तहत ‘जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन’ की रणनीति के अनुरूप की गई है।
डीजी गंगवार ने कहा, “निगरानी विभाग तीन प्रकार के मामलों पर कार्रवाई करता है— रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारी, आय से अधिक संपत्ति जब्ती और लोकसेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर एफआईआर।”
आंकड़ों पर एक नजर
2022 में 72 कांड दर्ज हुए थे
2023 में घटकर 36 कांड हुए
2024 में केवल 15 कांड ही दर्ज हुए
पिछले दो वर्षों (2023–2024) में औसतन 25 केस प्रति वर्ष दर्ज हुए, जबकि 2025 में जून तक ही 46 कांड दर्ज किए गए हैं, यानी दोगुनी कार्रवाई आधे से कम समय में हुई है।
रंगे हाथ गिरफ्तारी में भी रिकॉर्ड
2023 में 29 रिश्वत कांड दर्ज हुए
2024 में केवल 8 मामले सामने आए
औसत: 18 कांड/वर्ष
2025 में अब तक 36 कांड – यानी औसत से दोगुना
गिरफ्तारियों में भी तेजी
2023 में 37 अभियुक्त गिरफ्तार
2024 में 12 अभियुक्त
2025 में जून तक 46 अभियुक्त रंगे हाथ पकड़े गए
डीजी गंगवार ने कहा कि ये आंकड़े यह दिखाते हैं कि विभाग अब केवल एफआईआर और जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि तेज गिरफ्तारी और सजा तक की प्रक्रिया पर भी फोकस कर रहा है।
सरकार की मंशा साफ
सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं होगा। यही कारण है कि निगरानी विभाग की कार्रवाई तेज हुई है और अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो चुका है।
बाइट--जितेंद्र सिंह गंगवार डीजी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो
0
Share
Report
Baghamari, Odisha:
BBSR MP APARAJITA SARANGI BYTE REGARDING BBSR MADHYA BJP MLA CANDIDATE JAGANNATH PRADHAN@ JAGA PRADHAN ARREST.
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
सुबह हुई वर्षा के बाद जी का जंजाल बन गया हैं। 50 मीटर तक सड़क जलमग्न हो गई है। मोडेश्वर महादेव मंदिर के निकट बनी रपट पर भारी मात्रा में करीबन 3 फ़ीट तक पानी का भराव होने से मार्ग पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालको का सफर खतरे में है। टेम्पू, छोटे चार पहिया वाहन व दुपहिया वाहन इस पानी से नही निकल पा रहे हैं। अगर कोई मजबूरी में वाहन को इस पानी मे से निकालने का प्रयास करता है तो पानी इंजन में चला जाता है एवं खराब। हो जाता हैं जिससे वाहन चालको का आर्थिक नुकसान हो रहा हैं। गत चार वर्ष पूर्व नारणावास बागरा सड़क मार्ग नया 18 फ़ीट चौड़ाई का बना था लेकिन जहां अभी पानी का भराव हो रहा है उस जगह डीप में रपट बनी हुई हैं एवं आगे पानी की निकासी नही होने से इस जगह लंबे समय तक भारी मात्रा में पानी भरा
0
Share
Report