Back
भाजपा जिला अध्यक्ष का नर्तकी के साथ वायरल वीडियो, ओमप्रकाश ने कहा साजिश!
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे का नर्तकी के साथ का वीडियो हुआ वायरल जिलाध्यक्ष ने कहा साजिश के तहत किया गया वायरल
कैमूर जिले की सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे कई लोग धड़ा धड़ शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नर्तकी *मिसिर जी तू त बा ड़ बड़ा ठंडा* गाने पर डांस कर रही है और स्टेज से उतरकर अचानक सबसे आगे पंक्ति में बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे के गोद में जाकर बैठ जा रही है और तभी भाजपा नेता उस नर्तकी को पैसा देने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे को हाथ में देते दिख रहे हैं। इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बनाकर तेजी से वायरल कर दिया । इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। वही
दूरभाष पर बातचीत के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव में रविकांत तिवारी के दादी का श्राद्ध कार्यक्रम था। जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जनता को भी बुलाया गया था। कुछ नर्तकी भी डांस के लिए आई हुई थी। जनता से संपर्क में विलंब हो जाने के कारण एक जुलाई को शाम 3:30 बजे हम रविकांत तिवारी के दादी के श्राद्ध क्रम में पहुंचे हुए थे। तो मुझे सबसे आगे की पंक्ति में बुलाकर बैठाया गया और सम्मानित भी किया गया। तभी किसी ने स्टेज पर डांस कर रही नर्तकी को नीचे बुलाया और इशारे से भाजपा जिला अध्यक्ष की गोद में बैठने का संकेत दिया गया। जिसके बाद नर्तकी डांस करते-करते भाजपा जिला अध्यक्ष के गोद में बैठ जा रही है और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे को भाजपा के नेता के द्वारा ही हाथ में पैसा दिया जा रहा है नर्तकी को देने के लिए। उस पैसे को जिला अध्यक्ष नर्तकी को देकर हाथ भी जोड़ रहे हैं। किसी ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर मेरे छवि को गंदा करने के लिए वायरल कर दिया है । लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैं कई बार हाथ जोड़कर नर्तकी को जाने का इशारा कर रहा हूं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement