Back
धर्म परिवर्तन का दबाव: झाझा में युवती का अपहरण!
Jamui, Bihar
जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र के बाबूबांक से दो समुदाय के युवक और युवती के बीच ज़बरदस्ती खींच कर ले जाने और धर्म परिवर्तन का का मामला सामने आया है।पीड़िता के पिता ने अपने दिए आवेदन में बताया कि 28 जुलाई को संध्या सात बजे ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी तभी मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद गुड्डू अंसारी मेरी बेटी को पकड़कर रिलायंस टावर के पास खींचकर ले गया और छेड़छाड़ कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा और कहने लगा कि हिन्दू धर्म में कुछ नहीं रखा है तुम मुस्लिम धर्म अपनाओगी तभी जिंद रह पाओगी।जब मेरी बेटी चीखने चिल्लाने लगी तो वह मेरी बेटी को धमकी देने लगा कि यह बता अगर पुलिस को बताई तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।घर आकर पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताया।जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता के पिता ने आवेदन में यह भी बताया है कि उक्त युवक 25 फरवरी 2023 को भी गलत नियत से रात के 2 बजे मेरे घर में घुस आया था जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने सुलहनामा कर इस मामले को निष्पादन किया था।
हालांकि इस मामले में झाझा पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
(FIR COPY)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement