Back
रामगढ़ में शुरू हुआ 10 दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण, जानें कैसे बचाएं जीवन!
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0307ZBJ_RAM_APDA MITRA_R
एंकर वीओ - रामगढ़ के टाउन हॉल में 10 दिवसीय फर्स्ट एड ट्रेनिंग की हुई शुरुआत, मौके पर उपायुक्त ने खुद प्रशिक्षक बनाकर स्कूली बच्चों को फर्स्ट एड की दी जानकारी, मौके पर कहा ढाई हजार मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग देकर पूरे जिले में करीब 2 लाख लोगों फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग देने का रखा गया है लक्ष्य।
वीओ - रामगढ़ जिले के टाउन हॉल में आज से दस दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण सह प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों के साथ आम जन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के आमजनों/विद्यार्थियों को आपदा मित्र के तहत प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देकर गांव-गांव में सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति करना ताकि आपदा के समय त्वरित सहायता प्रदान करते हुए बचाव, राहत, प्राथमिक उपचार और आपात स्थिति में जान-माल की क्षति को कम करने के लिए प्रशिक्षित आपदा मित्र तैयार करना है। साथ ही फर्स्ट एड ट्रेनिंग का उद्देश्य यह भी है कि आपात स्थिति में त्वरित सहायता देना सिखाना है। यह प्रशिक्षण किसी घायल या बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुँचने से पहले प्राथमिक उपचार प्रदान करने की क्षमता विकसित करता है। इसमें घाव की सफाई, पट्टी बाँधना, कृत्रिम श्वसन देना, हड्डी टूटने पर सहायता, और जलने या बेहोशी की स्थिति में जरूरी कदम सिखाए जाते हैं। यह जीवन बचाने, गंभीर स्थिति को नियंत्रित करने और रोगी को मानसिक सहारा देने में सहायक होता है। फर्स्ट एड ट्रेनिंग हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है, जिससे आपातकाल में सही निर्णय लेकर मदद की जा सके। मौके पर जिले के उपायुक्त ने बताया कि जिले के प्रत्येक घर में किसी न किसी को सीपीआर देना आना चाहिए क्योंकि किसी आपदा की स्थिति में शुरुआत के 10 मिनट ही गोल्डन टाइम होते हैं इस उद्देश्य से पहले मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग हो रही है जिनकी संख्या करीब ढाई हजार होगी अभी यह ट्रेनिंग 10 दिनों तक चलेगी उसके बाद उनके छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर हर पंचायत में यह ट्रेनिंग दी जाएगी और हमारा यह प्रयास रहेगा कि पूरे रामगढ़ में करीब 2 लाख लोगों को यह फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग दी जा सके.....बाईट....फैज अक अहमद मुमताज ( उपायुक्त रामगढ़ )
मौके पर ट्रेनिंग ले रही एक स्कूली छात्रा ने बताया कि अभी हम लोगों ने टाउन हॉल में सीपीआर के बारे में सीखा है जो बहुत जरूरी है.....बाईट....बैष्णवी रानी ( स्कूली छात्रा )
एक दूसरी स्कूली छात्रा ने बताया कि मैंने टाउन हॉल में फर्स्ट एड को लेकर सीपीआर के बारे में सीखा है कि आपदा विपदा की स्थिति में सीपीआर कैसे देना है....बाईट....रानी कुमारी ( स्कूली छात्रा )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement